Personal Loan

यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | Yes Bank Personal Loan Details In Hindi | Yes Bank Personal Loan Kaise Le?

इस लेख में यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (Yes Bank Personal Loan Kaise Le) की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है। Yes Bank Personal Loan  Details In Hindi –  Features, Loan Amount, Interest Rate, Loan Tenure, Eigibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number समस्त जानकारी इस पोस्ट में पायें।

Yes Bank Personal Loan Kaise Le

यस बैंक भारत के निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 2004 में की गई थी। वर्ष 2020 से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंक का संचालन किया जा रहा है।

यस बैंक व्यक्तिगत या आकस्मिक आवश्यकता के लिए पर्सनल लोन ऑफर करता है। विवाह, चिकित्सा, शिक्षा, टूर संबंधी, घर के नवीनीकरण खर्चों के लिए पूंजी की कमी हो, तो पर्सनल लोन लेकर वह कमी पूरी की जा सकती है और आसान ईएम्आई में लोन चुकाया जा सकता है।

इस लेख में Yes Bank Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं Yes Bank Personal Loan In Hindi के बारे में :

Yes Bank Personal Loan Kaise Le

यस बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Yes Bank Personal Loan Details

यस बैंक व्यक्तिगत ऋण (Yes Bank Personal Loan) एक unsecured loan होता है, जो किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत और आकस्मिक आवश्यकता के लिए बैंक से लिया जा सकता है। विवाह खर्च, स्कूल/ट्यूशन फीस, मेडिकल बिल, घर की मरम्मत/नवीनीकरण, टूर प्रोग्राम आदि के लिए यस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर फण्ड प्राप्त किया जा सकता है।

यस बैंक मासिक ईएमआई पर आकर्षक ब्याज दर पर ₹50,00,000 तक का व्यक्तिगत लोन प्रदान करता है। लोन की प्रक्रिया बेहद सरल है, जहाँ Yes Bank के प्रतिनिधि हर चरण पर सहायता के लिए उपलब्ध रहते हैं।

Yes Bank Personal Loan In Hindi की विस्तार में जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

यस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार | Yes Bank Personal Loan Types

यस बैंक के द्वारा कई प्रकार के पर्सनल लोन के ऑफर दिए जाते हैं, जिससे आप अपनी विभिन्न प्रकार की ज़रूरतों के लिए फण्ड प्राप्त कर सके। नीचे यस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार की जानकारी दी जा रही है :   

1. अवकाश ऋण  (Holiday Loan) : यदि आप कहीं घुमने जाने के लिए प्लान कर रहे हैं, तो यस बैंक का हॉलीडे पर्सनल लोन हॉलीडे टूर लोन ले सकते हैं। यस बैंक हॉलिडे टूर से संबंधित सभी प्रकार के खर्च कवर करता है, जैसे – फ्लाइट या ट्रेन टिकट, होटल का किराया आदि।

2. विवाह ऋण (Wedding Loan) : Yes Bank Wedding Loan शादी के आयोजन के लिए फण्ड प्रदान करता है, जिसमें ड्रेस, ज्वेलरी व अन्य आवश्यक सामानों की खरीददारी, कैटरिंग, डेकोरेशन आदि से संबंधित खर्च शामिल हैं।

3. गृह नवीनीकरण ऋण (Home Renovation Loan) :  यस बैंक घर के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए Yes Bank Home Renovation Loan प्रदान कर आपको फाइनेंस करता है। यदि आप होम रेनोवेशन प्लान कर रहे हैं, तो Yes Bank Home Renovation Loan लेकर अपनी धन संबंधी ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं।

पढ़ें : बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

यस बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Yes Bank Personal Loan Features & Benefits

यस बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹50 लाख तक का पर्सनल लोन

Yes Bank पर्सनल लोन के अंतर्गत यस बैंक द्वारा ₹50,00,000 तक का पर्सनल लोन दिया जाता है। विवाह, घर के नवीनीकरण, उच्च शिक्षा, चिकिसा, टूर प्रोग्राम, खरीददारी आदि के खर्चों के लिए धन की कमी होने पर Yes Bank Personal Loan लेकर अपनी ज़रूरतें पूरी की जा सकती है।

2. लंबी भुगतान अवधि

यस बैंक से लिए गए पर्सनल लोन के भगतान के लिए 72 माह की लंबी भुगतान अवधि मिलती है, जिसमें आसानी से लोन का भुगतान मासिक किश्तों में किया जा सकता है।

3. आकर्षक ब्याज दर

यस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.99% वार्षिक से प्रारंभ है और अधिकतम 20% वार्षिक तक है। अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर होने पर तथा कस्टमर प्रोफाइल अच्छा होने पर न्यूनतम दर पर पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।

4. आवेदन की सरल प्रक्रिया

यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल है, जिसमें बैंक के प्रतिनिधि हर चरण पर सहायता प्रदान करते हैं। डोर स्टेप सर्विस की रिक्वेस्ट भी बैंक से की जा सकती है।

5. शीघ्र अप्रूवल

यस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता जाँच मात्र ६० सेकंड में होती है और आवेदन पत्र तथा समस्त दस्तावेज सही पाए जाने शीघ्र लोन अप्रूव हो जाता है।

6. प्री-पेमेंट की सुविधा

यदि आप लोन का प्री-पेमेंट करना चाहते हैं, तो 12 ईएमआई के बाद आप सारे लोन का भुगतान कर सकते हैं।

7. अन्य बैंक्स से लोन ट्रांसफर

उच्च ब्याज दर पर अन्य बैंक्स से लिए गए पर्सनल लों यस बैंक में ट्रान्सफर किये जा सकते हैं। इस लोन पर टॉप अप लों की सुविधा भी ऑफर की जाती है।

8. कोई कॉलेटरल नहीं

यस बैंक पर्सनल लोन एक अन-सिक्योर्ड लोन है, अतः इसमें किसी कॉलेटरल की ज़रूरत नहीं रहती। लोन लेते समय आपको कोई प्रॉपर्टी या वस्तु गारंटी के रूप में नहीं देनी होगी।

9. डोर स्टेप सर्विस

यस बैंक अपने कस्टमर्स को डोर स्टेप सर्विस भी ऑफर करता है। यस बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय बैंक का प्रतिनिधि आवेदन और कागज़ात कलेक्ट करने आपके घर या कार्यालय में विजिट करेगा।

Yes Bank Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount  ₹50,000 – ₹50,00 ,000
Loan Tenure 12 to 72 Months
Interest Rate Start from 10.99% PA
Processing Fees upto 2% of loan amount
Age Above  years
Documents  Aadhar Card, Pan Card, Salary Slip

 यस बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Yes Bank Personal Loan Amount

यस बैंक पर्सनल लोन/व्यक्तिगत ऋण की राशि ₹50,000 से लेकर अधिकतम ₹50,00,000 तक है। ग्राहक अपनी आवश्यकता अनुसार मेडिकल बिल, ट्यूशन फीस, घर की मरम्मत, टूर आदि के लिए Yes Bank Website पर अपनी पात्रता (eligibilty) चेक कर ₹50,00,000 तक का लोन ले सकते हैं। किसी ग्राहक को कितना लोन मिल सकता है, इसके लिए ग्राहक की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, आय, एंप्लॉयमेंट हिस्ट्री आदि कारक काफ़ी महत्वपूर्ण हैं, जो बैंक एक समक्ष ग्राहक की विश्वसनीयता दर्शाते हैं।

Yes Bank Personal Loan Amount Min. Amount Max. Amount
₹50,000 ₹50,00,000

 

यस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी होती है? | Yes Bank Personal Loan Interest Rate

Yes Bank Personal Loan की ब्याज दर 10.99% वार्षिक से लेकर 20% तक है। भिन्न कस्टमर के लिए ब्याज दर भिन्न हो सकता है, क्योंकि किसी भी कस्टमर के लिए ब्याज दर निर्धारित करते समय उसका रिस्क प्रोफाइल एक महत्वपूर्ण आधार होता है। अच्छी रोजगार की स्थिति, अच्छी कंपनी, अच्छा वेतन, अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर आपका प्रोफाइल बेहतर बनाते हैं और बैंक द्वारा कम ब्याज द्र पर लोन प्राप्त करने में मददगार होते हैं।  

Yes Bank Personal Loan Interest Rate Interest Rate
10.99% PA – 20% PA

यस बैंक पर्सनल लोन  कितने समय के लिए मिलता है? |       Yes Bank Personal Loan Tenure

Yes Bank Personal Loan के भुगतान के लिए 12 महीने से लेकर 72 महीने तक की लंबी अवधि प्राप्त होती है। अपने मासिक बजट और भुगतान क्षमता के आधार पर आप लोन की भुगतान अवधि तय कर मासिक ईएमआई निर्धारित कर सकते हैं। ध्यान रहे कि लोन का समय पर भुगतान करें। इससे आपकी क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा।

Yes Bank Personal  Loan Tenure Min. Time Period Max. Time Period
  12 months  72 months

यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Yes Bank Personal Loan Eligibility Criterion

किसी भी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यता शर्तें निर्धारित होती हैं। लोन प्राप्त करने के लिए उन पात्रता शर्तों की पूर्ण करना आवश्यक है। Yes Bank Personal Loan करने के लिए निम्न पात्रता शर्तों को पूर्ण करना होगा :

  1. आवेदक भारत का नागरिक हो।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
  3. आवेदक के पास आय का नियमित स्रोत हो।

 

यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | Yes Bank Personal Loan Documents Required

Yes Bank Personal Loan के लिए आवेदन करते समय बैंक आपसे उन दस्तावेजों की मांग करेगा, जो उन्होंने पर्सनल लोन देने के लिए निर्धारित किये हैं। अतः लोन के लिए अवेदाव करने के पहले सभी दस्तावेज तैयार रखें। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान का प्रमाण की तौर यस बैंक आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट स्वीकार करता है।
  2. पते का प्रमाण ( Address Proof) – पते के परमं के तौर पर यस बैंक आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल्स (1 साल से पुराने नहीं) स्वीकार करता है।
  3. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण स्वरूप यस बैंक बैंक स्टेटमेंट स्वीकार करता है। बैंक स्टेटमेंट 3 माह से पुराना नहीं होना चाहिए।

Yes Bank Personal Loan प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज | Yes Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charge

Yes Bank Personal Loan लेते समय लिए जाने वाले शुल्क और चार्ज की जानकारी नीचे दी जा रही है :

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Yes Bank Personal Loan के लिए मूल लोन राशि की 2% प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी।  

पूर्वभुगतान शुल्क (Fore-closer Charge) : यस बैंक से लिए गए व्यज्तिगत ऋण का पूर्ण भुगतान निर्धारित कालावधि के पहले करने के लिए पूर्वभुगतान शुल्क देय (foreclosure charge) होगा, जो शेष मूल राशि का 4% निर्दाह्रित है।

जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी का भुगतान करना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% निर्धारित है।

विलंब से जमा ईएमआई चार्ज (Overdue EMI Charges) : Yes Bank Personal Loan की ईएमआई का भुगतान करने में विलंब होने पर शेष राशि का 24% overdue EMI charge के तौर पर देना होगा।

चेक बाउंस चार्ज (Cheque Bounce Charge) : चेक बाउंस होने पर ₹750 प्रति बाउंस देने होंगे।

चेक स्वैंपिंग चार्ज (Cheque Swamping Charge) : यदि आप लोन रिपेमेंट के लिए अलग अकाउंट इस्तेमाल करना चाहें (co-borrowers या अन्य) तो आपको चेक स्वैंपिंग चार्ज के तौर पर ₹750 (टैक्स पृथक से) देना होगा।

स्टैंड ड्यूटी (Stamp Duty) : स्टाम्प ड्यूटी शासन द्वारा निर्धारित दर पर देय होगी।

लोन कैंसल शुल्क (Loan Cancellation Charge) : लोन कैंसिलकरवाने की स्थिति में ₹1000 शुल्क + टैक्स देय है। लोन जारी होने के 15 दिन के बहेतर ही लोन कैंसिल करवाया जा सकता है।

वैधानिक शुल्क (Legal Charge) : वास्तविक मूल्य

डुप्लीकेट नो ड्यूज सर्फिकेट शुल्क (Duplicate No Dues Certificate Charge) : ₹250 per event

स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट चार्ज ( Statement of account charge) : ₹750

डुप्लीकेट रिपेमेंट शेड्यूल चार्ज (Duplicate Repayment Schedule Charge) : ₹750

यस बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Yes Bank Personal Loan

Yes Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए यस बैंक की निकटतम शाखा पर जायें और आवेदन प्राप्त कर सही रीति से आवेदन भरकर, समस्त दस्तावजों के साथ जमा कर दें। बैंक प्रतिनिधि आवेदन भरने से लेकर हर चरण पर आपकी सहायता करेंगे। यस बैंक पर्सनल लोन के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें  :   

  1. सबसे पहले आप यह निर्धारित कर लें कि आपको कितना लोन लेना है। लोन राशि का निर्धारण करते समय अपनी आवशयकता, मासिक आय, मासिक बजट, भुगतान क्षमता का आंकलन अवश्य कर लें। ये भी तय कर लें कि आप लोन कितनी अवधि में चुकाने में समर्थ हैं। उसके बाद लोन राशि और भुगतान अवधि को ईएमआई कैलकुलेटर में डालकर ईएमआई की गणना कर लें।
  2. आप यस बैंक से पर्सनल लोन लेने केलिए पात्र हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए यस बैंक eligibility checker का इस्तेमाल करें। आपकी पात्रता निर्धारण में नागरिकता, आयु, निवास, नियोक्ता, कार्यानुभव, मासिक आय आदि महत्वपूर्ण बिंदु हैं।
  3. लोन राशि निर्धारण और पात्रता की जाँच के बाद यस बैंक का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा। लोन के लिए आवश्यक सारे कागजात तैयार रखें। यस बैंक के प्रतिनिधि आगे की प्रक्रिया के संबंध में अपको जानकारी देंगे।

यस बैंक के प्रतिनिधि से आप डोर स्टेप विजिट रिक्वेस्ट कर आवेदन भरने और डॉक्यूमेंट जमा करने की सर्विस भी प्राप्त कर सकते हैं।

यस बैंक कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Yes Bank Customer Care Number & Contact Details

Customer Service Email

[email protected]

Website

www.yesbank.in/contact-us

आशा है आपको Yes Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही Finance और Loan से संबंधी जानकारी के लिए वेबसाइट subscribe अवश्य करें। धन्यवाद।

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

mPocket App से पर्सनल कैसे लें?

LIC Credit Card क्या है?

Leave a Comment