Cricket

भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है? | Bharat Cricket World Cup Kitni Baar Jita Hai Winner

इंडिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है? Bharat Cricket World Cup Kitni Baar Jita Hai, India Cricket World Cup Kitni Bar Jita Hai, India Cricket World Cup Winner In Hindi, India Ne Kitne World Cup Jite पूरी जानकारी पढ़ें इस पोस्ट में।

Bharat Cricket World Cup Kitni Baar Jita Hai

क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ 5 अक्टूबर को भारत में हो रहा है। 19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच होंगे। Cricket World Cup की शुरुवात इंग्लैंड में को हुई थी और उसके बाद अब तक कुल बाद Cricket World Cup Tournament हो चुकें हैं।

सबसे पहला वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज ने जीता था। भारत को उस वर्ल्ड कप में पहले ही दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। वैसे क्रिकेट के कई टूर्नामेंट भारत ने जीते हैं, जिसमें क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी वर्ल्ड कप भी शामिल है। 

क्या आप जानते हैं कि भारत ने कितनी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है? इस पोस्ट में हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं।

Bharat Cricket World Cup Kitni Baar Jita Hai

भारत ने कितने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते हैं? (India Cricket World Cup Win In Hindi)

भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप कुल मिलाकर दो बार जीता है। भारत पहली बार 1983 में कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट विश्व कप चैंपियन बना था। उसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी भारत ने क्रिकेट विश्व कप में विजय पाई थी। 2007 में भारत ने T 20 Cricket World Cup भी जीता था।

India Cricket World Cup Winner List In Hindi 

क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट  वर्ष  हराया
आईसीसी वर्ल्ड कप 1983 1983 वेस्ट इंडीज 
आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 2011 श्रीलंका 
आईसीसी T 20 वर्ल्ड कप 2007 2007 पाकिस्तान 

1983 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट  (India World Cup Win 1983)

1983 में कपिल देव की अगुआई में भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

सबसे पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 में इंग्लैंड में गया था। उसके बाद 1979 का दूसरा वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड में ही खेला गया था। 1975 और 1979 के विश्व कप में भारत ने कुल मिलाकर 6 मैच खेले थे। दोनों ही विश्व कप में उसे पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था।

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में 9 जून से 25 जून 1983 तक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 8 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था। कपिल देव की अगुवाई में भारत की टीम जब इस टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंची, तो उसके पूर्व प्रदर्शन को देखते हुए उसे एक कमज़ोर टीम माना गया। 

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि भारत की टीम क्रिकेट विश्व कप चैंपियन बन सकती है। इसलिए उसे शुरुवाती दौर में हल्के में ही लिया जाता रहा। लेकिन धीरे धीरे भारत ने अपनी लय प्राप्त कर ली। कपिल देव ने अपनी धुंआधार नाबाद 175 रन की पारी से भारत को लगभग हारे हुए मैच में जीत दिलाई और इस प्रहार भारत की टीम छह मैचों में चार जीत और 16 अंकों के साथ ग्रुप बी की अंक तालिका में वेस्टइंडीज के बाद दूसरे स्थान पर रही। 

भारत का सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से सामना हुआ और उसे हराकर उसने फाइनल में प्रवेश किया, जहां सामने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज की टीम थी। लेकिन तब तक भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ चुका था। शानदार खेल दिखाते हुए वेस्ट इंडीज को 43 रन से हारकर आखिर भारत ने पहली बार आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल मैच में मोहिंदर अमरनाथ की हरफनमौला प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (India World Cup Win 2011)

2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में 19 फरवरी 2011 से 2 अप्रैल 2011 तक आयोजित किया गया था, जिसमें 14 टीमें शामिल थीं। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे।

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बंगलादेश के खिलाफ जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 29 रन से जीत हासिल कर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, जहां उसका सामना श्रीलंका से हुआ।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की और 2011 आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

2007 आईसीसी T 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (India T20 World Cup Win 2007)

2007 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप एक 20-20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया था। इस फॉर्मेट में विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार हुआ था।

11 सितंबर से 24 सितंबर 2007 के बीच 2007 ICC T20 World Cup Cricket Tournament में आयोजित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य T20 क्रिकेट का प्रमोशन करना था, जिसमें क्रिकेट के खेल को तेज, आक्रमक और रोमांचक बना दिया था।

इस टूर्नामेंट में 12 टीमों ने भाग लिया था। भारत की टीम महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में शामिल हुई। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। यह मैच 24 सितंबर 2007 को खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर पहला टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट जीत लिया था।

इस टूर्नामेंट बाद T20 क्रिकेट की लोकप्रियता में बड़ा इज़ाफा हुआ।

आशा है आपको India Cricket World Cup Win In Hindi जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही Cricket World Cup 2023 संबंधी जानकारी के लिए हमें subscribe करना न भूलें।

क्रिक्रेट के बारे में रोचक तथ्य 

आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?

Leave a Comment