दुबई के बारे में 65 रोचक तथ्य | 65 Interesting Facts About Dubai In Hindi

इस पोस्ट में Interesting Dubai Facts In Hindi, Dubai Ke Bare Mein Rochak Tathya, Dubai Ke Bare Mein Jankari  शेयर की जा रही है।

फारस की खाड़ी के दक्षिण में अरब प्रायद्वीप पर स्थित दुबई (Dubai) संयुक्त अरब अमीरात (United State Of Emirates) के 7 अमीरातों में से एक है. एक संघीय ढांचे के अंतर्गत यह अन्य अमीरातों के साथ कानून, राजनीतिक, सैन्य और आर्थिक कार्यों को साझा करता है.

संयुक्त अरब अमीरात (United State Of Emirates) का सबसे घनी आबादी वाला यह अमीरात आज एक वैश्विक शहर और व्यवसायिक केंद्र के रूप में उभरा है. यह एक अमीर और बेहद ख़ूबसूरत शहर है. यहाँ की गगनचुंबी इमारतें, दर्शनीय पर्यटक स्थल और लक्ज़री लाइफस्टाइल संपूर्ण विश्व के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसे ‘मिडिल ईस्ट का पेरिस’ (Paris Of Middle East) भी कहा जाता है.

आज इस लेख में हम दुबई (Dubai) के बारे में 65 रोचक तथ्य आपसे साझा कर रहे हैं, जिन्हें जानकार आप कुछ अचंभित भी अवश्य होंगे. तो आइये जानते हैं 65 Interesting facts about Dubai In Hindi :

Interesting facts about Dubai In Hindi
Interesting facts about Dubai In hindi

01-10 Interesting Facts About Dubai In Hindi


1. दुबई का विकास 1960 के बाद तब प्रारंभ हुआ, जब यहाँ तेल की खोज हुई. उसके पहले यहाँ कुछ भी नहीं था. लेकिन मात्र 50 वर्षों में इसने इतनी उन्नति कर ली कि आज यह विश्व के शानदार शहरों में गिना जाता है.

2. दुबई के मूल निवासियों को ‘अमीराती’ (Emiratis) कहा जाता है. ये दुबई की कुल जनसंख्या का मात्र 15% हैं. शेष आबादी विदेशी है, जिसमें अधिकांश भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और फ़िलिपीन्स से आकर दुबई में बसे हैं.

3. दुबई की आबादी लगभग 28 लाख है, जिसमें से 43.4 % लोग भारतीय मूल के हैं.

4. दुबई संयुक्त अरब अमीरात के उन दो अमीरातों में शामिल है, जिसे देश की विधायिका अनुसार राष्ट्रीय महत्त्व के महत्त्वपूर्ण विषयों पर वीटो पॉवर प्राप्त है. दुबई के अतिरिक्त वीटो पॉवर वाला दूसरा अमीरात अबुधाबी है.

5. यहाँ की official language अरेबिक (arabic) है. पर अधिक इस्तेमाल की जाने वाली भाषा अंग्रेजी (English) है.

6. दुबई (Dubai) को विश्व का सबसे सुरक्षित शहर कहा जाता है. यहाँ क्राइम रेट 0% है. ऐसा यहाँ लागू शरिया कानून के कारण है.

7. लोगों को ये गलतफ़हमी रहती है कि दुबई की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा हिस्सा तेल का होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. यहाँ की अर्थ्वावस्था में तेल का योगदान मात्र 6% हैं. यहाँ राजस्व का मुख्य श्रोत टूरिज्म बिज़नस और रियल एस्टेट है.

8. दुबई में किसी प्रकार की कर प्रणाली (Taxation System) नहीं है. कम समय में अधिक धन बचाने की चाह भी विदेशियों को दुबई की ओर आकर्षित करती है.

9. दुनिया के सबसे महंगे शहरों में दुबई 22वें स्थान पर आता है.

10. दुबई में ‘एड्रेस सिस्टम’ नहीं है. इसका अर्थ ये हुआ कि यहाँ किसी क्षेत्र का पिन कोड या ज़िप कोड नहीं होता. किसी स्थान पर पहुँचना हो, तो उसके करीब स्थित बिल्डिंग के नाम से वहाँ पहुँचा जा सकता है.


11-20 Interesting Dubai Facts In Hindi


11. दुबई में शराब पर प्रतिबंध है. बिना लाइसेंस न यहाँ शराब खरीदी जा सकती है और न ही घर पर रखी जा सकती है. शराब पीने पर प्रतिबंध मुस्लिमों पर लागू है. विदेशियों और अन्य धर्मों के अनुयायियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं है.

12. दुबई के लोग शेर और चीते जैसे जानवर पालने के शौक़ीन हैं.

13. शुक्रवार को ज़ुम्मे की नमाज़ होने के कारण वर्ष 2006 से दुबई में week-end शनिवार और रविवार के स्थान पर शुक्रवार और शनिवार कर दिया गया.

14. विश्व की 24% क्रेन दुबई में स्थित है. ऐसा यहाँ बढ़ते real estate के कारोबार के कारण है.

15. 1990 में दुबई में एक मात्र गगनचुंबी इमारत ‘वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर’ (World Trade Center) थी. लेकिन आज दुबई में 156 गगनचुंबी इमारतें है. यहाँ कुल 911 ऊंची इमारतें हैं. शेष निर्माणाधीन हैं.

16. विश्व की सबसे ऊँची इमारत ‘बुर्ज़ खलीफा’ (Burj Khalifa) दुबई में स्थित है. इस इमारत का निर्माण वर्ष २०१० में पूर्ण हुआ और तब से लेकर अब तक यह विश्व की सबसे ऊँची इमारत है. इसकी ऊँचाई 828 मीटर है. इसमें 160 फ्लोर है. 90 किलोमीटर दूर से भी इस इमारत को देखा जा सकता है.

17. विश्व की सबसे तेज लिफ्ट दुबई (Dubai) की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज़ खलीफा (Burj Khalifa) में है.

18. दुबई की ‘बुर्ज़ ख़लीफा’ (Burj Khalifa) इमारत की ऊँचाई इतनी है कि इसके 80वें फ्लोर पर रहने वाले लोग अपना रोज़ा ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों के २ मिनट बाद खोलते है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन्हें सूर्य 2 मिनट ज्यादा दिखाई पड़ता है.

19. बुर्ज़ खलीफा में 24 कैरेट गोल्ड का इंटीरियर है. इस इमारत में इस्तेमाल किये गए सोने से मोनालिसा की पेंटिंग 46265 बार ढकी जा सकती है.

20. दुबई में ‘दुबई लैंड’ (Dubai Land) amusment park निर्माणाधीन है, जो वर्ष 2020 में पूर्णतः तैयार हो जायेगा. यह आकार में ‘डिज्नी लैंड’ (Disney Land) से दुगुना होगा. निर्मित होने के उपरांत यह दुनिया का सबसे बड़ा ‘टूरिस्ट अट्रैक्शन’ होगा.


21-30 Interesting Facts About Dubai In Hindi


21. दुबई में स्थित दुबई मॉल (Dubai Mall) विश्व का सबसे बड़ा मॉल है. यहाँ का रिटेल एरिया 502000 वर्ग मीटर (5400000 वर्ग फीट) है, जो 4 फ्लोर में विस्तृत है और इसमें 1200 स्टोर्स हैं.

22. दुबई मरूस्थल में बसा देश है. फिर भी दुबई माल (Dubai Mall) में indore snow sking का आनंद उठाया जा सकता है.

23. दुबई में 70 से भी ज्यादा शॉपिंग सेण्टर हैं. इसलिये इसे ‘शॉपिंग सेण्टर ऑफ़ मिडिल ईस्ट’ (Shopping Centre Of Middle East) भी कहा जाता है.

24. दुबई को ‘सोने का शहर’ (City Of Gold) भी कहा जाता है. सोने का व्यापार यहाँ बड़े पैमाने पर किया जाता है. यहाँ सोने की लगभग ३०० दुकानें हैं और इन दुकानों में हर वक़्त १० टन सोना मौजूद रहता है. वर्ष २०१३ में विश्व के सोने का व्यापार का ४०% दुबई में हुआ था. उस वर्ष बिके सोने को यदि हाथियों से तौला जाए, तो वह ३९६ हाथियों के वजन के बराबर होगा.

25. दुबई में सबसे पहले 2009 में ऑटोमेटेड मेट्रो ट्रेन (Automated Metro Train) चलाई गई थी, यह विश्व की सबसे लंबी ऑटोमेटेड मेट्रो है, जो 74.6 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसका निर्माण मात्र 18 माह में पूरा कर लिया गया था. 18 माह में ही यहाँ 42 मेट्रो स्टेशन बना दिए गये थे.

26. दुबई (Dubai) में एक घूमने वाली बिल्डिंग निर्माणाधीन है, जो 2020 में बनकर तैयार होगी. इस बिल्डिंग की ऊंचाई 1075 फीट होगी. ये दुनिया की पहली ऐसी घूमनी वाली बिल्डिंग होगी. इसकी एक   ख़ासियत यह भी होगी कि ये जितनी एनर्जी खर्च करेगी, उसकी 10 गुना ज्यादा स्वयं पैदा कर देगी.

27. विश्व का एकमात्र 7 स्टार होटल दुबई का ‘बुर्ज़-अल-अरब जुमीराह’ (Burj Al Arab Jumeirah) है. इसकी गिनती विश्व के तीसरे सबसे ऊँचे होटल के रूप में की जाती है. इसकी ऊँचाई 1053 फीट है. यहाँ एक दिन का अधिकतम किराया 13 लाख रुपये है.

28. विश्व का सबसे बड़ा इंसानों द्वारा निर्मित द्वीप (World’s Largest Man-made Island) दुबई का The Palms Jumeriah Island है. इसके निर्माण में 94 मिलियन क्यूबिक मीटर रेत इस्तेमाल हुई थी. यह Island अंतरिक्ष से भी दिखाई पड़ता है.

29. दुबई में ऐसे भी ATM हैं, जिससे सोने के सिक्के निकलते हैं. जर्मन कंपनी के द्वारा यह Gold ATM बनाया गया था और सबसे पहले ‘दुबई माल’ में लगाया गया. यह ऐसी पहली मशीन है, जिससे सोने के बिस्कुट, सिक्के और गहने जैसे 320 अलग-अलग चीज़ें निकलती हैं. ग्राहक इसका प्रयोग cash या credit card के माध्यम से कर सकते हैं. यहाँ से चीज़ें काले पैकेट में निकलती हैं.

30. दुबई में एक ऐसा गोल्फ कोर्स है, जिसमें रोज़ाना चार लाख गैलन पानी की आवशयकता पड़ती है.


31-40 Interesting Dubai Facts In Hindi


31. दुबई में Tower Of Creek Hoover निर्माणाधीन है, जो बुर्ज खलीफा से भी ऊंचा होगा. यह वर्ष 2020 में तैयार हो जायेगा और लगभग 1000 मीटर ऊंचा होगा. विश्व के सबसे ऊंचे टावर (Tallest Tower In the world) में वर्तमान में टोकियो के Tokyo Skytree का नाम आता है. लेकिन निर्मित हो जाने के बाद Tower Of Creek Hoover विश्व का सबसे ऊंचा टावर होने के साथ-साथ बुर्ज खलीफा को पीछे छोड़ विश्व का सबसे ऊंचा स्ट्रक्चर भी होगा.

32. विश्व की दूसरी सबसे ऊंची रिहायशी इमारत दुबई में स्थित प्रिंसेस टावर (Princess Tower) है, जो दुबई के मरीना डिस्ट्रिक्ट में स्थित है. यह 2012 से 2015 तक विश्व की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत (Tallest Residential Building In The World) थी. लेकिन 2015 में यह स्थान New York की 432 PARK Avenue Building ने ले लिया.

33. विश्व का सबसे बड़ा Flower Garden दुबई का Miracle Garden है. यहाँ 50 मिलियन फूल और 250 मिलियन पौधे हैं. यह गार्डन 72000 वर्ग मीटर (780000 वर्ग फीट) क्षेत्र में विस्तृत है. यह दुबई का सबसे बड़ा Tourist Attraction है.

34. दुबई में एक Climate Controlled City निर्माणाधीन है, जो Monaco देश से 2.25 गुना बड़ी होगी. इसका क्षेत्रफल 4.45 किलोमीटर होगा और यहाँ के broadway भी air conditioned होंगे.

35. विश्व का सबसे बड़ा रोलर कोस्टर (Roller Coaster) दुबई के अबू धाबी (Abu Dhabi) के फ़रारी वर्ल्ड (Ferrari World) में है. इसकी रफ़्तार 240 किलोमीटर/घंटा तक होती है. फ़रारी वर्ल्ड विश्व का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क (Indore Theme Park) है.

36. विश्व की सबसे लंबी सोने की चेन दुबई (Dubai) में है. इस चेन की लंबाई 4.2 किलोमीटर है. इसका वजन 22 किलो है और इसे 9600  लोगों ने मिलकर खरीदा हैं.

37. दुबई के लोग Luxurious Cars के शौक़ीन हैं. दुनिया की एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें यहाँ देखने को मिल जाती है.

38. दुबई में स्पोर्ट्स कार की भरमार है. यहाँ तक कि दुबई पुलिस भी Lamborghini, Ferrari, Bentley जैसी sports cars/super cars पर चलती हैं. ताकि वे क्रिमिनल्स को आसानी से पकड़ सकें क्योंकि वहाँ क्रिमिनल्स भी sports cars/ super cars पर ही होते हैं.

39. १९६८ में दुबई में मात्र 13 कारें पंजीयत थीं, जो आज बढ़कर 2 मिलियन से भी अधिक हो चुकी हैं.

40. दुबई में ट्रैफिक नियम सख्त है. यहाँ हर वाहन चालक नियम तोड़ने से डरता है. यहाँ यातायात पुलिस सड़कों पर नज़र नहीं आती. जगह-जगह पर कैमरे लगे हुए है. नियम तोड़ने पर फोटो, नियम तोड़ने के समय और तोड़े गए नियम के विवरण सहित चालान कार मालिक के घर पहुँच जाता है. ऐसे चालानों का वर्ष के अंत तक भुगतान करना पड़ता है, अन्यथा वाहन चलाने के लिए NOC नहीं मिलती. चालान की राशि बड़ी होती है, जो माध्यम आय वर्ग के लोगों की कई महीनों के वेतन तक हो सकती है.


41-50 Interesting facts about Dubai In Hindi


41. दुबई (Dubai) में गाड़ी चलाते समय हॉर्न बजाना आगे चल रहे वाहन चालक को अपशब्द के समान लगता है. इसलिए यहाँ सामान्यतः लोग गाड़ी का हॉर्न नहीं बजाते. सभी इतने व्यवस्थित रूप से गाड़ी चलाते हैं कि हॉर्न बजाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती.

42. दुबई में हर गाड़ी पर प्री पेड टोल टैक्स कार्ड होना आवश्यक है. जब गाड़ी उन रास्तों से गुजरती है, जहाँ टोल टैक्स बार लगे होते हैं. तो प्री पेड टोल टैक्स कार्ड से स्वतः ही 2 या 4 दीनार कम हो जाता हहै. यदि किसी वाहन पर प्री पेड टोल टैक्स कार्ड नहीं आगा हुआ है, तो वाहन मालिक को टोल टैक्स का50 गुना चालान पटाना पड़ता है.

43. सड़कों पर गाड़ी की स्पीड निर्धारित होती है. हर गाड़ी कैमरे की नज़र में रहते है. निर्धारित स्पीड से तेज गाड़ी चलाने पर चालान भरना पड़ता है.

44. दुबई (Dubai) में ड्राइविंग लाइसेंस मिलना आसान नहीं होता. पहली बार लाइसेंस लेने में टेस्ट के कई चरणों से गुजरना पड़ता है. यहाँ हर ३ साल में गाड़ी का लाइसेंस रि-न्यू करवाना पड़ता है. गाड़ी ख़रीदते समय भी ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक होता है. लाइसेंस नहीं होने पर गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी नहीं मिलती.

45. दुबई में पैदल चलने वाले बहुत कम है. फिर भी यहाँ पैदल यात्रियों के लिए ट्रैफिक नियम आसान है. यहाँ हर ज़ेब्रा क्रासिंग पर एक स्विच लगा होता है, जिसे दबाकर ट्रैफिक को रोका जा सकता है और रास्ता पार करने के बाद स्विच दबाकर ग्रीन सिग्नल दिया जा सकता है.

46. दुबई (Dubai) में गंदी कार नहीं चलाई जा सकती. ऐसा करने पर कार के मालिक को 200 दीनार का जुर्माना लगता है. दुबई में खुले में कार धोना भी वर्जित है. कार स्पेशल कार वाशिंग सेण्टर में ही धुलावाई जा सकती है.

47. यहाँ के अरबपतियों और उनके बच्चों का अमीरी प्रदर्शित करने का तरीका भी अनोखा है. वे अपनी कार में सोने की परत चढ़ाकर घूमते हैं.

48. दुबई में पेट्रोल गैलन में मिलता है.

49. दुबई की सड़कों पर ज्यादातर कार ही देखने को मिलती है. बाइक पर यह तो फ़ूड डिलीवरी बॉय होते हैं या अखबार बांटने वाले.

50. दुबई में सार्वजानिक प्याऊ देखने को नहीं मिलते. यहाँ पानी ख़रीदना पड़ता है. हर जगह पानी का मूल्य एक जैसा भी नहीं रहता. कई-कई जगह पानी के लिए 200 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं.


51-66 Interesting Facts About Dubai In Hindi


51. दुबई में सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल और क्रिकेट हैं.

52. दुबई में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या अधिक है.

53. United Arab Emirates का राष्ट्रीय पशु Arabian oryx है. इस प्रकार यह दुबई का भी राष्ट्रीय पशु (National Animal) हुआ.

54. दुबई में औसत वर्षा 3.71 इंच/वर्ष है.

55. दुबई एक गर्म स्थान है. यहाँ घरों और कार्यालयों में ही नहीं, बल्कि बस स्टॉप जैसी जगहों पर भी एयरकंडीशनर लगे हुए होते हैं.

56. दुबई (Dubai) में पानी से सस्ता कोल्ड ड्रिंक होता है.

57. तेल उत्पादन में अग्रणी होने के बावजूद दुबई सोलर एनर्जी पर बहुत ज्यादा निवेश करता है.

58. दुबई का सबसे बड़ा व्यवसायिक साझेदार चीन (China) है. उसके बाद भारत (India) और अमरीका (Amrica) का स्थान है.

59. दुबई के पुलिस स्टेशन मॉडर्न और हाईटेक है यदि आपको यहाँ शिकायत दर्ज करवानी है, तो आप खुद ही शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

60. दुबई (Dubai) में विवाह पूर्व संबंध वर्जित है. ऐसा करने पर गिरफ़्तारी के साथ ही निर्वासन की सजा भी है. सार्वजनिक प्रेम प्रदर्शन भी यहाँ अपराध है.

61. दुबई (Dubai) में आप बालकनी पर कपड़े नहीं सुखा सकते. यहाँ बालकनी में कपड़े सुखाने पर चालान बन जाता है.

62. दुबई में पुरूषों के लिए ‘शेख़’ और स्त्रियों के लिए ‘शेखा ‘ शब्द का उपयोग उनके नाम के पहले किया जाता है.

63. सबसे बड़ी आतिशबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड दुबई के नाम है.

64. दुबई एयरपोर्ट का अपना बैगपाइप बैंड है.

65. जब से दुबई में तेल की ख़ोज हुई है. जमीन को सम्मान देने के लिए कोई जमीन पर नहीं थूकता या जमीन गंदी नहीं करता.


Friends, आशा है आपको ‘Interesting Dubai Facts and information In Hindi‘ रुचिकर लाही होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Tiger Facts’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

2 thoughts on “दुबई के बारे में 65 रोचक तथ्य | 65 Interesting Facts About Dubai In Hindi”

  1. Agr aap number ko english me likhenge toh aur bhi achcha hoga jaise 2020, 11, 12 yeh sab english me likhe kyuni bohat log ko numbers hindi me padhna nahi aata hai.. mujhe bhi nahi aata hai..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top