Biography In Hindi

गदर 2 के हीरो उत्कर्ष शर्मा का जीवन परिचय | Gadar 2 Actor Utkarsh Sharma Biography In Hindi

इस पोस्ट में उत्कर्ष शर्मा की जीवनी, Utkarsh Sharma Biography In Hindi, Utkarsh Sharma Ki Jivani, Utkarsh Sharma Ka Jivan Parichay शेयर की जा रही है।

Utkarsh Sharma Biography In Hindi

“गदर – एक प्रेम कथा” फिल्म वर्ष 2001 में सिने पर्दे पर रिलीज़ हुई थी और सफलता के झंडे गाड़ दिए। फिल्म का हर किरदार लोकप्रिय हुआ था, चाहे वह सन्नी देओल द्वारा निभाया गया “तारा सिंह” का किरदार हो या अमीषा पटेल द्वारा निभाया गया “सकीना” का किरदार या फिर स्व. अमरीश पुरी के द्वारा निभाया गया “अशरफ अली” का किरदार। उन्हीं किरदारों के बीच एक किरदार था तारा सिंह और सकीना के बेटे “चरणजीत उर्फ़ जीते” का किरदार, जिसे फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था। वह किरदार एक बाल कलाकार के रूप में था और अब आने वाली फिल्म “गदर 2” में यही “जीते” का किरदार बड़ा हो गया और उत्कर्ष शर्मा फिल्म के हीरो के रूप में ये किरदार निभा रहे हैं।

आइए जानते हैं उत्कर्ष शर्मा के जन्म, परिवार, शादी, पति, करियर, फिल्में, पुरुस्कार (Utkarsh Sharma Date Of Birth, Family, Career, Films, Unknown Facts In Hindi)

Utkarsh Sharma Biography In Hindi 

Utkarsh Sharma Short Biography In Hindi 

नाम  उत्कर्ष शर्मा 
जन्मतिथि 23 मई 1994
जन्म स्थान  मुंबई , महाराष्ट्र
पिता का नाम अनिल शर्मा
माता का नाम सुमन शर्मा
बहन का नाम कैरवीना शर्मा
नागरिकता भारतीयता 
कार्य अभिनेता

Utkarsh Sharma Appearance 

उंचाई  175 सेमी

 

1.75 मी.

5′ 9″

वजन 70 किलोग्राम
154 पाउंड 
शारीरिक माप सीना – 40 इंच

 

कमर – 32 इंच

बाइसेप्स – 13 इंच

आंखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला 

उत्कर्ष शर्मा का जन्म, प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Utkarsh Sharma Date Of Birth, Early Life And Education 

उत्कर्ष शर्मा का जन्म 22.05.1994 को मुंबई (महाराष्ट्र) में एक फिल्म परिवार में हुआ था। उनके पिता अनिल शर्मा और माता सुमन शर्मा हैं। अनिल शर्मा बॉलीवुड सिनेमा उद्योग के प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता निर्देशक हैं। उनकी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नर्सरी स्कूल से हुई। 

उत्कर्ष शर्मा को बचपन से ही फिल्मी वातावरण मिला, जिससे फिल्म और अभिनय की ओर रुचि होना स्वाभाविक था। इसलिए स्कूल के बाद उन्होंने इसी क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने का इरादा किया और कैलिफोर्निया के “चैपमैन विश्वविद्यालय” से प्रोडक्शन और डायरेक्शन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री और “ली स्ट्रॉसवर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट” से मैथड एक्टिंग की शिक्षा प्राप्त की।

पढ़ें : पूजा भट्ट की जीवनी

उत्कर्ष शर्मा का परिवार | Utkarsh Sharma Family 

उत्कर्ष शर्मा का परिवार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिष्ठित परिवार है। उनके पिता अनिल शर्मा हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक हैं, जो गदर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसे देशभक्ति फिल्म निर्माण के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। उत्कर्ष की माता सुमन शर्मा हैं और उनकी एक छोटी बहन हैं, जिसका नाम कैरवीना शर्मा है। कैरवीना शर्मा एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं। उत्कर्ष शर्मा अभी अविवाहित हैं।

उत्कर्ष शर्मा का करियर | Utkarsh Sharma Career 

उत्कर्ष शर्मा का ताल्लुक एक फिल्मी परिवार से है। बचपन से ही वे फिल्मी माहौल का हिस्सा रहे हैं। इसलिए फिल्मों और अभिनय के प्रति रुझान उनमें बचपन से थी। उनकी रुचि को ध्यान में रखते हुए उनके पिता अनिल शर्मा ने उन्हें वर्ष 2001 में अपनी फिल्म “ग़दर: एक प्रेम कथा” में बाल कलाकार के रूप में लॉन्च किया। इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया। इसके बाद बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने 2004 की फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और 2007 की फिल्म अपने में भी काम किया, जिसमें उन्होंने क्रमश: कुणाल जीत सिंह और अंगद सिंह चौधरी का किरदार निभाया। 

अपनी स्कूली शिक्षा समाप्त करने के बाद वे फिल्म निर्माण और एक्टिंग का कोर्स करने यूएस चले गए। वापस लौटकर वर्ष 2015 में उन्होंने निर्माता व निर्देशक के रूप में “पर्पज” नामक फिल्म बनाई। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2016 में “स्टिल लाइफ ” नामक फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी।

हीरो के तौर पर भी उनके पिता अनिल शर्मा ने ही उन्हें वर्ष 2018 में लॉन्च किया। फिल्म थी – “जीनियस”, जिसमें वे इशिता शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती और नवाबुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आए थे। फिल्म 24 अगस्त 2018 को रिलीज हुई। जीनियस फिल्म में उन्होंने वासु नाम के अनाथ लड़के का किरदार निभाया, जो मथुरा, वृंदावन में पुजारियों के साथ रहता है। फिल्म फ्लॉप रही। उनकी आने वाली फिल्म वर्ष 2001 की फिल्म “गदर – एक प्रेम कथा” का सीक्वल “गदर 2” है।

पढ़ें : भूपेन हजारिका की जीवनी 

उत्कर्ष शर्मा की फिल्में| Utkarsh Sharma Films 

वर्ष  फिल्म भूमिका
2001 गदर एक प्रेमकथा बाल कलाकार 
2004 अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों  बाल कलाकार 
2007 अपने बाल कलाकार 
2015 पर्पज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
2016 स्टिल लाइफ  लेखक
2018 जीनियस  अभिनेता
2023 गदर 2 अभिनेता

उत्कर्ष शर्मा के बारे में रोचक तथ्य | Unknown Facts About Utkarsh Sharma In Hindi 

1. बाल कलाकार के रूप में उत्कर्ष शर्मा ने बॉलीवुड में फिल्म गदर एक प्रेम कथा से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया था।

2. हीरो के रूप में उत्कर्ष शर्मा की डेब्यू फिल्म “जीनियस” थी, जिसे उनके पिता अनिल शर्मा के ही प्रोड्यूस किया था।

3. उत्कर्ष एक ट्रेंड डांसर हैं और फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं।

4. उत्कर्ष शर्मा मशहूर कॉमेडियन किंग चार्ली चैप्लिन के fan हैं।

5. पोपेय और टॉम एंड जेरी उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर हैं।

6. फुटबॉल उनका पसंदीदा खेल है और वे ‘आर्सेनल’ और ‘रियल मैड्रिड’ फुटबॉल क्लब के फॉलोअर हैं।

7. उत्कर्ष शर्मा का पसंदीदा फैशन ब्रांड अरमानी, केल्विन क्लेन, एड हार्डी है।

8. खाने में उत्कर्ष शर्मा को चाइनीज फूड बहुत पसंद हैं।

9. उनकी पसंदीदा हिंदी फिल्म गाइड, गंगा जमुना, कागज़ के फूल, प्यासा और पान सिंह तोमर है।

10. उनके पसंदीदा अभिनेता आमिर ख़ान, रणवीर सिंह, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, टॉम हैंक्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैड पिट्ट हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

उत्कर्ष शर्मा किसका बेटा है?

उत्कर्ष शर्मा निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा का बेटा है।

उत्कर्ष शर्मा की पत्नी कौन है?

उत्कर्ष शर्मा अभी अविवाहित हैं।

उत्कर्ष शर्मा अभी क्या कर रहे हैं?

उत्कर्ष शर्मा अभी फिल्मों में अभिनेता के तौर पर काम कर रहे हैं।

जीनियस मूवी कौन से सन में आई थी?

जीनियस मूवी 24 अगस्त 2018 को आई थी।

Leave a Comment