Amazing Facts

डॉल्फ़िन के बारे में ६५ रोचक तथ्य | Dolphin In Hindi (65 Interesting Facts And Information)

Interesting Dolphin Facts In Hindi

About Dolphin In Hindi | About Dolphin In Hindi

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम डॉल्फिन के बारे में रोचक तथ्य/जानकारी (Interesting Facts/Information About Dolphin In Hindi) शेयर कर रहे हैं. डॉल्फ़िन एक जलीय स्तनपायी जीव हैं. इसे समुद्री जीवों में सबसे बुद्धिमान, स्मार्ट और मित्रवत माना जाता है. इस कारण ये मनुष्यों के बीच, ख़ासकर बच्चों में अत्यंत लोकप्रिय हैं.

डॉल्फिन के बारे में कई रोचक तथ्य है, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. मसलन, क्या आप जानते हैं कि डॉल्फ़िन सोते समय अपनी एक आँख खुली रखती है? क्या आप जानते हैं कि डॉल्फ़िन हर २ घंटे में अपनी बाह्य त्वचा झड़ा देती है? डॉल्फिन शीशे में ख़ुद को पहचान सकती हैं? या ये एक-दूसरे को नाम देती हैं?

ऐसी ही कई रोचक जानकारियाँ हम इस लेख में शेयर कर रहे हैं. आइए डालते हैं डॉल्फिन के बारे में दिलचस्प तथ्यों पर एक नजर:


Top 10 Fun Facts About Dolphin In Hindi

१.  डॉल्फ़िन अपनी एक आँख खोलकर सोती हैं. नींद में भी वे सचेत रहती हैं और शार्क जैसे शिकारी जीवों से अपनी रक्षा कर पाती हैं.

२. सांस लेने के लिए डॉल्फिन को सचेत रहना पड़ता है. इसका मतलब है कि वे पूरी तरह से सो नहीं सकती. डॉल्फ़िन अपने दिमाग के आधे हिस्से को एक बार में सोने देती हैं, ताकि आधा हिस्सा हमेशा जागता रहे. यह डॉल्फिन पर ईईजी अध्ययन करके निर्धारित किया गया है.

३. अधिकांश जीव प्रजनन के लिए संभोग करते हैं. लेकिन डॉल्फिन ऐसे जीव हैं, जो इंसानों की तरह अपने आनंद के लिए भी संभोग करते है.

४. डॉल्फ़िन में सेवा भावना भी पाई जाती हैं. वे लंबे समय तक बीमार और घायल साथियों के साथ रहती हैं और उनकी देखभाल करती हैं.

५. अधिकारिक रिकॉर्ड अनुसार सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली डॉल्फिन ‘नेली’ थी, जिसे फ्लोरिडा के मारिनलैंड के डॉल्फिन एडवेंचर में रखा गया था. वह ६१ वर्ष तक जीवित रही थी.

६. सबसे कम समय तक जीवित रहने वाली डॉल्फिन ‘नाना’ थी. वह 42 वर्ष तक जीवित रही थीं.

७. डॉल्फिन एक-दूसरे को नाम देती हैं तथा अन्य डॉल्फिन को नाम से पहचानती हैं.

८. डॉल्फिन के बारे में एक विशेष बात यह है कि वे स्वयं को शीशे में देखकर पहचान सकती हैं.

९. डॉल्फिन टेलीफोन पर एक-दूसरे से बात कर सकती हैं. यहाँ तक कि वे आवाज़ से पहचान जाती हैं कि फ़ोन में दूसरी ओर कौन है? (जैसे उनका बेटा या अन्य कोई अपरिचित)

१०. ब्रिटेन के अधिकारक्षेत्र में आने वाली सभी डॉल्फिन पर ब्रिटेन की महारानी का अधिकार है.


आगे पढ़ें डॉल्फिन के बारे में ६५ रोचक जानकारियाँ और तथ्य


01-10 Interesting Facts About Dolphin In Hindi


१. डॉल्फ़िन एक चार-पैर वाले स्थलीय जानवर से विकसित हुई हैं, जिसने लगभग 50 मिलियन साल पहले पानी में अधिक समय बिताना शुरू कर दिया था.

२. “डॉल्फ़िन” (dolphin) नाम ग्रीक शब्दों “डेल्फ़िस” (delphis) और “डेल्फ़स” (delphus) से आया है, जिसका अर्थ है : fish with a womb.

३. दुनिया में डॉल्फ़िन की लगभग 40 विभिन्न प्रजातियाँ हैं, जिनमें से सागरीय डॉल्फ़िन (oceanic dolphin) की सबसे ज्यादा ३८, पर्पोइज़ डॉलफिन (porpoise dolphin) की ७ तथा नदी में रहने वाली डॉल्फिन (river dolphin) की ४ विभिन्न प्रजातियाँ हैं.

४. डॉल्फ़िन और पर्पोइज़ (porpoises) के बीच अंतर उनके शरीर के आकार, पंख और चेहरे में देखकर किया जा सकता है.

५. मादा डॉल्फ़िन को “cows“, नर डॉल्फ़िन को “bulls” और डॉल्फ़िन के बच्चों को “calves” कहा जाता है.

६. डॉल्फ़िन के समूह को “school” कहा जाता है.

७. डॉल्फ़िन का आकार 6 फीट (1.7 मीटर) से लेकर 31 फीट की लंबाई तक हो सकता है. उसका वजन 110 lbs (50 किलोग्राम) और 10 टन के बीच होता है, जो उसकी प्रजातियों के प्रकार पर निर्भर करता है.

८. समुद्री डॉल्फिन परिवार की सबसे बड़ी सदस्य किलर व्हेल (killer whale) है. नर किलर व्हेल (male killer whale) की लंबाई ६-८ मीटर और वजन ३६००-५४०० kg होता है. मादा किलर व्हेल (female killer whale) की लंबाई ५-७ मीटर और वजन १४००-२७०० kg होता है.

९. आमतौर पर डॉल्फ़िन अपेक्षाकृत उथले पानी में रहती हैं. लेकिन वे 900 फीट गहराई तक गोता लगा सकती हैं.

१०. डॉल्फ़िन मत्स्यभक्षी (piscivores) हैं और हर दिन लगभग 35 पाउंड मछली खा जाते हैं.


11-20 Interesting Dolphin Facts In Hindi


११. डॉल्फ़िन समंदर का पानी नहीं पीती. ये अपने द्वारा खाए गए भोजन से पानी की आपूर्ति कर लेती हैं.

१२. डॉल्फ़िन की सबसे आम प्रजाति – बॉटलनोज़ डॉल्फ़िन (bottlenose dolphin) – अंटार्कटिक और आर्कटिक महासागरों को छोड़कर दुनिया के सभी क्षेत्रों में पाई जाती हैं.

१३. डॉल्फ़िन के दो पेट होते हैं – एक भोजन के भंडारण के लिए और दूसरा पाचन के लिए.

१४. डॉल्फ़िन में न गंध की संवेदना होती है न ही स्वाद की.

१५. डॉल्फ़िन की नाक मजबूत और मोटी हड्डी से बनी होती है. इसलिए ये इसका उपयोग शार्क को मारने के लिए करती हैं. इसके द्वारा शार्क के पेट के नीचे किया गया प्रहार शार्क के लिए घातक सिद्ध होता है.

१६. डॉल्फ़िन में जमीन के जानवरों की तुलना में हल्की और अत्यधिक लचीली हड्डियाँ होती है. इसकी हड्डियाँ जमीनी जानवरों की तुलना में कमज़ोर होती है.

१७. पशु साम्राज्य में डॉल्फ़िन की स्मृति सबसे अच्छी मानी जाती है.

१८. डॉल्फ़िन की श्रवण प्रणाली इतनी परिष्कृत और उन्नत है कि एक अंधी डॉल्फ़िन भी आसानी से लंबे समय तक जीवित रह जाती है.

१९. डॉल्फ़िन की त्वचा बहुत चिकनी होती है, जो तैरते समय खिंचाव को कम करने में सहायक है.

२०. डॉल्फ़िन की अपनी त्वचा की बाहरी परत दिन में १२ बार (हर २ घंटे में) झड़ा देती हैं.


21-30 Interesting Facts About Dolphin In Hindi


२१. डॉल्फिन की त्वचा बहुत नाजुक होती है और इसे किसी भी तेज/धार वाली चीज़ों से से आसानी से नुकसान पहुँच सकता है.

२२. डॉल्फ़िन में फेफड़े होते हैं और वे मनुष्यों की तरह सांस लेती हैं. लेकिन वे जमीन पर नहीं रह सकती. डॉल्फ़िन अपना शारीरिक तापमान रेगुलेट नहीं कर पाती. ऐसे में पानी के बाहर वे निर्जलित (dehydrated) हो जाती हैं और अत्यधिक गर्म (overheat) हो जाती हैं और उनकी जान जाने का ख़तरा रहता है.

२३. डॉल्फ़िन प्रति दिन 8 घंटे सोती हैं, और बाकी दिन तैरती रहती है.

२४. सभी डॉल्फिन सांस लेती हैं. वे साँस लेने के लिए ब्लोहोल्स का इस्तेमाल करती हैं, जो उनके सिर में स्थित होता है.

२५. डॉल्फिन के श्वास लेने का अंतराल अलग-अलग होता हैं. कुछ को सांस लेने के लिए हर 20 सेकंड में सतह पर जाने की आवश्यकता होती है, जबकि अन्य को केवल हर 30 मिनट में इसकी आवश्यकता होती है.

२६. डॉल्फिन के मुंह में लगभग 100 दांत होते हैं. वे अपने शिकार को पकड़ने में दांतों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वे इससे चबाते नहीं हैं. वे अपने शिकार को साबुत निगल जाते हैं.

२७. सांस लेने के लिए डॉल्फिन को सचेत रहना पड़ता है. इसका मतलब है कि वे पूरी तरह से सो नहीं सकती. डॉल्फ़िन अपने दिमाग के आधे हिस्से को एक बार में सोने देती हैं, ताकि आधा हिस्सा हमेशा जागता रहे. यह डॉल्फिन पर ईईजी अध्ययन करके निर्धारित किया गया है.

२८. डॉल्फ़िन अपनी एक आँख खोलकर सोती हैं. नींद में भी वे सचेत रहती हैं और शार्क जैसे शिकारी जीवों से अपनी रक्षा कर पाती हैं.

२९. अधिकांश जीव प्रजनन के लिए संभोग करते हैं. लेकिन डॉल्फिन ऐसे जीव हैं, जो इंसानों की तरह अपने आनंद के लिए भी संभोग करते है.

३०.. डॉल्फिन में संभोग नाभि के द्वारा होता है.


31-40 Interesting Dolphin Facts In Hindi


३१. डॉल्फ़िन का गर्भकाल प्रजातियों के अनुसार भिन्न हो सकता है. छोटी प्रजातियों जैसे कि टक्सीक्सी डॉल्फिन (Tucuxi dolphin) के लिए यह अवधि लगभग 11 से 12 महीने है, जबकि ऑर्का (orca) जैसी बड़ी प्रजाति के लिए लगभग 17 महीने है.

३२. सामान्यतः मादा डॉल्फ़िन एक बार में एक बच्चे को जन्म देती हैं. लेकिन कभी-कभी वे जुड़वा बच्चों को भी जन्म देती हैं.

३३. डॉल्फिन एकमात्र स्तनधारी है, जिसमें जन्म देते समय सिर के बजाय पूंछ पहले बाहर आता है.

३४. जन्म देने के बाद मादा डॉल्फिन अपने बच्चों को 11 से 18 महीने तक अपने साथ रखती हैं और उनका पालन-पोषण करती हैं.

३५. मादा डॉल्फिन अपने बच्चों को प्रचुर मात्रा में वसा युक्त दूध पिलाती हैं.

३६. डॉल्फिन की औसत जीवन प्रत्याशा 25 वर्ष है. लेकिन वे अधिकतम 50 तक रह जीवित सकती हैं.

३७. डॉल्फ़िन अत्यधिक बुद्धिमान समुद्री जीव हैं. वे इंसानों की तरह ही सीख सकती हैं, खेल सकती हैं, दूसरों के साथ घुल-मिल सकती हैं और दुःखी भी हो सकती हैं.

३८. डॉल्फ़िन में सेवा भावना भी पाई जाती हैं. वे लंबे समय तक बीमार और घायल साथियों के साथ रहती हैं और उनकी देखभाल करती हैं.

३९. डॉल्फ़िन आमतौर पर 3 से 8 मील/घंटे की गति से तैरती हैं. लेकिन उनकी सबसे तेज गति लगभग 25 मील/घंटे की होती है.

४०. डॉल्फिन एक दिन में 60 मील की दूरी तय कर सकती है.


41-50 Interesting Facts About Dolphin In Hindi


४१. डॉल्फ़िन मोनोगैमस (monogamous) नहीं होते. वे आपने जीवनकाल में कई सहचर बनाते हैं और उनसे संभोग करते हैं.

४२. डॉल्फ़िन के द्वारा निकाले जाने वाली ध्वनि की रेंज बहुत विस्तृत है. इनकी ध्वनियों को मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में बांटा जाता है : आवृत्ति संग्राहक सीटी, फट-स्पंदित ध्वनि और क्लिक (frequency modulated whistles, burst-pulsed sounds and clicks). क्लिक समुद्री जानवरों द्वारा निकाली जाने वाली सबसे ऊँची आवाज़ों में से एक हैं.

४३. डॉल्फ़िन सीटी बजाकर और संचार के अन्य अशाब्दिक रूपों के माध्यम से एक-दूसरे से संवाद करती हैं.

४४. डॉल्फ़िन समूह में रहना पसंद करती है. इनके समूह को ‘pod’ कहते हैं. एक pod में लगभग 12 डॉल्फिन होती हैं. जब pod का समूह बहुतायत में खाद्य पदार्थ के लिए एकत्रित होते हैं, तो इनकी संख्या 1,000 तक पहुँच जाती है, जिसे ‘superpod’ कहा जाता है.

४५. वैज्ञानिकों ने अब तक यह समझ नहीं आया है कि डॉल्फिन पानी से बाहर क्यों कूदती हैं? कुछ डॉल्फिन तो पानी के बाहर हवा में 20 फीट से अधिक की छलांग लगा लेती हैं.

४६. डॉल्फ़िन केवल तभी काटती हैं, जब वे उग्र, क्रोधित, निराश, चिंतित या भयभीत होती हैं.

४७. डॉल्फ़िन के लिए सबसे बड़ा खतरा great white shark, tiger shark, dusky shark और  bull shark है.

४८. यूनाइटेड स्टेट में डाल्फिन को सैन्य बलों द्वारा समुद्र के तहों में खदानों को खोजने और गुमशुदा नेवी तैराकों को खोजने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.

४९. जापान, पेरू, सोलोमन द्वीप और फरो द्वीप समूह में खाने के लिए डॉल्फ़िन का शिकार किया जाता है.

५०. अधिकारिक रिकॉर्ड अनुसार सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली डॉल्फिन नेली थी, जिसे फ्लोरिडा के मारिनलैंड के डॉल्फिन एडवेंचर में रखा गया था. वह ६१ वर्ष तक जीवित रही थी.


51-60 Interesting Dolphin Facts In Hindi


५१. सबसे कम समय तक जीवित रहने वाली डॉल्फिन नाना थी. वह 42 वर्ष तक जीवित रही थीं.

५२. भारत, हंगरी, कोस्टा रिका और चिली में डॉल्फ़िन को मनोरंजन प्रयोजनों के लिए पकड़ना और उपयोग करना वर्जित है. जैसा अक्सर उन्हें डॉल्फ़िनैरियम में रखकर किया जाता है.

५३. दो मुँह वाली पहली डॉलफिन २०१४ में तुर्की के एक समुद्री तट पर पाई गई थी.

५४. डॉल्फ़िन बेहद चंचल और जिज्ञासु जीव हैं. वे एक-दूसरे के साथ खेलते हैं साथ ही उन्हें अन्य जानवरों जैसे कुत्तों या बिल्लियों के साथ खेलने के लिए भी जाना जाता है. ये इंसानों की तरह लहरों में खेलने और सर्फिंग का आनंद भी लेती हैं.

५५. डॉल्फ़िन भोजन खोजने और पानी में नेविगेट करने के लिए इकोलोकेशन सोनार पद्धति का उपयोग करते हैं. ये ध्वनि तरगें उत्सर्जित करती हैं और उनकी इको (eco) से किसी भी object को locate करती हैं. इस तरह से उनका शिकार को ढूंढना और पानी में तैरना आसान हो जाता है.

५६. डॉल्फ़िन में healing process अत्यधिक प्रभावशाली होता है. इस कारण चोट लगने पर उनका रक्तस्राव जल्दी रुक जाता है और रक्त बहने के कारण उनकी मौत की संभावना अत्यंत कम होती है.

५७. डॉल्फिन एक-दूसरे को नाम देती हैं तथा अन्य डॉल्फिन को नाम से पहचानती हैं.

५८. डॉल्फिन के बारे में एक विशेष बात यह है कि वे स्वयं को शीशे में देखकर पहचान सकती हैं.

५९. डॉल्फिन टेलीफोन पर एक-दूसरे से बात कर सकती हैं. यहाँ तक कि वे आवाज़ से पहचान जाती हैं कि फ़ोन में दूसरी ओर कौन है? (जैसे उनका बेटा या अन्य कोई अपरिचित)

६०. ब्रिटेन के अधिकारक्षेत्र में आने वाली सभी डॉल्फिन पर ब्रिटेन की महारानी का अधिकार है.


61-65 Interesting Facts About Dolphin In Hindi


६१. भारत में डॉल्फ़िन नदी में पाई जाती हैं. इसे ‘गंगा का बाघ कहा जाता है. लेकिन अब वह विलुप्ति के कगार पर हैं. ये अब लगभग २००० के आस-पास शेष है. प्रदूषण, बांधों का निर्माण और शिकार इनकी विलुप्ति का कारण है.

६२. भारत में वर्ष २००९ में डॉल्फिन को ‘राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया है.

६३. पशु कल्याण संगठनों के अनुसार दुनिया भर में क़ैद में रखी गई डॉल्फ़िन की संख्या लगभग 3,000 हैं.

६४. डॉल्फिन से द्वारा की गई आत्महत्या की बात भी सामने आई है. १९६५ में जानवरों पर शोध करने वाली एक महिला मार्गरेट हॉवे (Margaret Howe) कुछ महिनों के लिए पीटर (Peter) नामक डॉल्फिन को इंग्लिश सिखाने उसके साथ वर्जिन आइलैंड (Virgin Islands) में निर्मित एक ख़ास घर में रही थी. इस डॉल्फिन को मार्गरेट हॉवे से प्यार हो गया था. जब उसे वहाँ से हटाकर मियामी (Miami) के अलग-थलग टैंक में छोड़ा गया, तो उसने सांस लेना ही बंद कर दिया और इस तरह आत्महत्या कर ली.

६५. डॉल्फ़िन के बारे में सबसे प्रसिद्ध फिल्में फ्लिपर (Flipper), द डेफ ऑफ द डॉल्फिन (The Day of the Dolphin), ज़ीयूस और रॉक्सने (Zeus and Roxanne), द कॉव (The Cove) और डॉल्फिन टेल (Dolphin Tale) हैं.


Friends, आशा है आपको ‘65 Interesting Dolphin Facts And Information In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. डॉल्फिन के बारे में जानकारी  (Facts About Dolphin In Hindi) पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

चंद्रमा के बारे में ५० रोचक तथ्य 

जापान के बारे में १०० रोचक तथ्य 

तोतों के बारे में ५० रोचक तथ्य 

डायनासोर के बारे में ६१ रोचक तथ्य

मोर के बारे में ५१ रोचक तथ्य 

क्रिसमस के बारे में १०१ रोचक तथ्य 

चींटियों के बारे में ५१ रोचक तथ्य 

लोमड़ी के बारे में ५१ रोचक तथ्य 

2 Comments

    • you are copying content from my blog. is this your inspiration? plz stop else i’ll complain..

Leave a Comment