Sarkari Yojana

उद्योगिनी योजना में सम्मिलित व्यवसायों की सूची | Business List Udyogini Yojana In Hindi 

Business List Udyogini Yojana In Hindi, Business List Udyogini Yojana Apply Online In Hindi, Udyogini Scheme Business List In Hindi 

वर्ष 2020 में भारत सरकार ने महिला स्वावलंबन के लिए उद्योगिनी योजना (Udyogini Yojana) शुरू की, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को स्वयं का कारोबार शुरू करने में सहायता करना था। इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड महिलाओं को सब्सिडी सहित सस्ते दर पर ₹3 लाख का व्यापार लोन प्रदान किया जाता है, जिसका इस्तेमाल वे व्यापार स्थापना, विस्तार और विकास के लिए कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत कौन से व्यापार शमिल होंगे, उसकी सूची जारी की गई है। इन व्यापारों में संलग्न महिला ही उद्योगिनी योजना में पंजीयन के लिए आवेदन कर सकती हैं और उद्योगिनी लोन प्राप्त कर सकती हैं। 

हम इस पोस्ट में उद्योगिनी योजना में पंजीयत व्यवसायों की सूची (Udyogini Yojana Me Sammilit Vyavsayon Ki Suchi) की जानकारी दे रहे हैं।

Business List Udyogini Yojana In Hindi 

Business List Udyogini Yojana In Hindi 

उद्योगिनी योजना में पंजीयत व्यवसायों की सूची की जानकारी | Udyogini Scheme Business List In Hindi 

उद्योगिनी योजना में पंजीयत व्यवसाय करने वाली महिला को ही उद्योगिनी लोन दिया जायेगा, इसलिए आवेदन पूर्व व्यवसायों को जरूर जांच लें। वर्तमान में 88 व्यवसाय उद्योगिनी योजना में शामिल हैं, जिनकी सूची निम्नानुसार है :  

  1. शिकाकाई पाउडर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  2. दुकानें
  3. रेशम धागा मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  4. रेशम की बुनाई का बिजनेस
  5. रेशम की कृमि पालन का कारोबार
  6. साबुन का तेल, साबुन पाउडर और डिटर्जेंट केक मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  7. लकड़ी का सामान बनाने का कारोबार
  8. चूड़ियाँ बनाने का कारोबार
  9. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  10. मसालें बनाने का कारोबार
  11. नालीदार बॉक्स बनाने का उद्योग
  12. कॉटन थ्रेड मैन्युफैक्चरिंग
  13. पौधों की नर्सरी का कारोबार
  14. कट पीस कपड़ा का बिजनेस
  15. डेयरी और पोल्ट्री से जुड़े कारोबार
  16. डायग्नोस्टिक लैब का बिजनेस
  17. ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस
  18. ड्राई फिश ट्रेड कारोबार
  19. बेडशीट और टॉवल बनाने का कारोबार
  20. बुक बाइंडिंग एंड नोट बुक्स बनाने का कारोबार
  21. कॉफी और चाय पाउडर बनाने का बिजनेस
  22. ईट–आउट का बिजनेस
  23. खाद्य तेल की दुकान
  24. एनर्जी फूड का बिजनेस
  25. उचित मूल्य वाली राशन की दुकान
  26. फैक्स पेपर के मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  27. फिश स्टॉल का कारोबार
  28. अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
  29. ऑडियो और वीडियो कैसेट की दुकान
  30. बेकरी का कारोबार
  31. बनाना टेंडर लीफ का बिजनेस
  32. आटा चक्की की दुकान
  33. फूलों का कारोबार
  34. फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
  35. ईंधन की लकड़ी का बिजनेस
  36. गिफ्ट आर्टिकल की दुकान
  37. हैंडिक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  38. हाउसहोल्ड आर्टिकल रिटेल की दुकान
  39. आइसक्रीम का बिजनेस
  40. इंक मैन्युफैक्चर उद्योग
  41. जैम, जेली और अचार बनाने का बिजनेस
  42. टाइपिंग और फोटोकॉपी की दुकान
  43. जूट कालीन का कारोबार
  44. लीफ कप उत्पादन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  45. सामुदायिक लाइब्रेरी का बिजनेस
  46. मात बुनाई का बिजनेस
  47. मैच बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  48. मिल्क बूथ की दुकान
  49. मटन स्टॉल का बिजनेस
  50. समाचार पत्र, साप्ताहिक और मासिक मैगजीन वेंडिंग की दुकान
  51. नायलॉन बटन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  52. पुराने कागज मार्ट का कारोबार
  53. स्टेशनरी की दुकान
  54. STD – PCO बूथ
  55. मिठाई की दुकान
  56. सिलाई – कढ़ाई – बुनाई का कारोबार
  57. चाय की दूकान
  58. कच्चा नारियल का बिजनेस
  59. ट्रेवेल एजेंसी
  60. ट्यूटोरियल का बिजनेस
  61. टाइपिंग इंस्टीट्यूट खोलने पर
  62. वेजिटेबल एंड फ्रूट वेंडिंग (सब्जी की दुकान)
  63. सिंदूर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  64. वेट ग्रिडिंग का कारोबार
  65. ऊनी वस्त्र मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  66. पान और सिगरेट की दुकान
  67. पान लीफ या च्विइंगम की दूकान
  68. पापड़ बनाने का काम
  69. फेनिल और नेफ़थलीन बॉल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  70. फोटो स्टूडियो खोलने का बिजनेस
  71. प्लास्टिक के सामान बनाने का कारोबार
  72. मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस
  73. बोतल कैप मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  74. कैन और बंबू मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  75. कैंटीन और कैटरिंग का बिजनेस
  76. चॉक क्रेयोन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  77. चप्पल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  78. सफाई पाउडर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  79. क्लिनिक खोलने का बिजनेस
  80. कपड़े की छपाई और रंगाई करने का काम
  81. रज़ाई और बिस्तर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  82. रेडियो और टीवी सर्विसिंग स्टेशन बिजनेस
  83. रागी पाउडर का बिजनेस
  84. रेडीमेड गारमेंट्स कारोबार
  85. रियल इस्टेट का बिजनेस
  86. रिबन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  87. साड़ी पर कढ़ाई का काम
  88. सिक्योरिटी सर्विस का काम

Udyogini Yojana Details In Hindi 

उद्योगिनी योजना के तहत कितना लोन मिल सकता है? | Loan Amount Of Udyogini Yojana Loan 

उद्योगिनी योजना के तहत जो महिलाएं अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं, उन्हें ₹3 लाख तक का लोन प्राप्त करने का अवसर है। इसके लिए महत्वपूर्ण है कि महिला उद्यमी की पारिवारिक आय ₹1.5 लाख से कम हो और उनका कारोबार उद्योगिनी योजना की सूची में शामिल हो। विधवा और विकलांगों के लिए आय सीमा नहीं है। उद्योगिनी लोन बैंकों के माध्यम से उपलब्ध होगा। 

उद्योगिनी योजना में मिलने वाले लोन की ब्याज दर कितनी है? | Udyogini Yojana Loan Interest Rate In Hindi 

उद्योगिनी योजना सरकार का सराहनीय कदम है, जो महिलाओं को उनके स्वयं के कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह योजना महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ सस्ते ब्याज दरों पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। 

उद्योगिनी योजना लोन 8% से लेकर 12% तक की ब्याज दर पर प्रदान किया जा रहा है। ये बैंक के विवेक पर निर्भर करता है कि किस दर पर ब्याज दर प्रदान की जाएगी, जो आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि द्वारा बताया जायेगा। सामान्यत: सस्ती दर पर ही लोन प्राप्त हो जाता है।

उद्योगिनी योजना की पात्रता शर्तें क्या हैं?| Udyogini Yojana Eligibility Criteria In Hindi 

भारत सरकार ने महिलाओं को उद्यमिता की दिशा में बढ़ते कदमों की ओर प्रेरित करने के लिए ‘उद्योगिनी योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, महिला कारोबारियों को सस्ते ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने का अवसर है। लेकिन इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं।

1. केवल महिला कारोबारियों के लिए

योजना के अंतर्गत केवल महिला कारोबारियों को ही लोन प्राप्त हो सकता है। 

2. आयु सीमा 

उद्योगिनी योजना के लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

3. रजिस्टर्ड बिजनेस

योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए, आवेदक का बिजनेस उद्योगिनी योजना में रजिस्टर्ड बिजनेस में से होना चाहिए। 

4. पारिवारिक आय सीमा

आवेदक की पारिवारिक आय ₹1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

5. विधवा और विकलांगों के लिए पारिवारिक आय सीमा नहीं

विधवा और विकलांग महिलाओं के लिए पारिवारिक आय की सीमा नहीं है।

6. लोन डिफॉल्ट नहीं

आवेदक द्वारा पिछले लोन में कोई डिफॉल्ट न किया गया हो।

उद्योगिनी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | डॉक्युमेंट्स For Udyogini Yojana In Hindi

आधुनिक व्यापार क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर बढ़ने के लिए और उद्यमिता को समर्थन प्रदान करने के लिए महिलाओं के लिए लागू उद्यिगिनी योजना के तहत बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की एक सारांशिक सूची इस प्रकार है :

1. उद्योगिनी योजना का लोन फॉर्म

निर्धारित प्रपत्र में उद्योगिनी योजना का फॉर्म सही और पूरी जानकारी के साथ भरकर जमा करना होगा।

2. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवश्यक होंगे, जो आपकी पहचान को सत्यापित करें।

3. आधार कार्ड की छायाप्रति

पहचान को सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करना आवश्यक है।

4. जन्म प्रमाणपत्र

जन्म को प्रमाणित करने के जन्म का प्रमाणपत्र और या 10वीं की मार्कशीट, स्थानीय तहसीलदार से प्रमाणित पत्र या ग्राम प्रधान/स्थानीय जिला परिषद/स्थानीय विधायक/स्थानीय सांसद के लेटरपैड पर लिखवाया हुआ पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।

5. जाति प्रमाण पत्र

अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित आवेदकों को जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

6. बीपीएल कार्ड की छायाप्रति

गरीबी रेखा से नीचे के आवेदकों को बीपीएल कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

7. आय का प्रमाणपत्र

पारिवारिक आय प्रमाणित करने के लिए आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

8. बैंक पासबुक की छायाप्रति

आपके बैंक खाते की जानकारी, जैसे कि नाम, अकाउंट नंबर, और IFSC/MICR को सत्यापित करने के लिए बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।

9. अन्य आवश्यक दस्तावेज

अगर बैंक या एनबीएफसी द्वारा कोई और दस्तावेज मांगे जाते हैं, तो वे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

उपरोक्त सभी दस्तावेज सही और पूरी जानकारी के साथ प्रदान करने से आपका उद्योगिनी बिज़नेस लोन आसानी से सैंक्शन हो जायेगा। 

उद्योगिनी योजना लोन में लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क

व्यापार में कदम रखने के लिए उद्योगिनी योजना बिजनेस लोन की आवश्यकता होने पर, बहुत बार लोग यह जानना चाहते हैं कि उसकी प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क क्या होते हैं। उद्योगिनी योजना लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है :

1. प्रोसेसिंग फीस

उद्योगिनी योजना के तहत कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती। 

2. जीएसटी

जब भी आप उद्योगिनी योजना बिजनेस लोन का लाभ लेते हैं, तो आपको शासन द्वारा निर्धारित जीएसटी दर पर करना होता है। यह वस्तु और सेवाओं पर लागू होने वाला कर है जिसे सरकार ने निश्चित किया है। आवेदकों को उस दर पर कर भरना होता है, जो उनके लिए स्पष्टीकृत होता है। वर्तमान में 18% जीएसटी देना होगा।

उद्योगिनी योजना बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For Udyogini Yojana Business Loan 

उद्योगिनी योजना की बदौलत महिलाओं का व्यापार की दुनिया में कदम रखना और अपने उद्यमिता की प्रगति को सुनिश्चित करना अब और भी सरल हो गया है,। इस योजना के अंतर्गत बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

1. आवेदन प्राप्ति

आवेदन करने के लिए, आपको अपने निकटवर्ती बैंक शाखा में जाना होगा या आप बैंक की वेबसाइट से उद्योगिनी लोन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। 

2. आवेदन फॉर्म भरना

आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही और पूरी तरह से भरें। फोटो चस्पा करें, और आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न करने के बाद आवेदन पर हस्ताक्षर करें।

3. सत्यापन और लोन का अनुमोदन

आवेदन को बैंक द्वारा सत्यापित किया जायेगा। सत्यापन के बाद, आपको लोन का अनुमोदन मिलेगा और लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

आशा है आपको ‘Udyogini Yojana Business List In Hindi  ” उपयोगी लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. Sarkari Yojna, GK, Facts In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

दुनिया का सबसे छोटा बैंक कौन सा है?

भारत में सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया?

Leave a Comment