बजट के बारे में रोचक तथ्य, Interesting Facts About Budget In Hindi, Budget Ke Bare Mein Rochak Tathy, Budget Facts In Hindi
भारत में बजट इतिहास 150 साल से अधिक प्राचीन है। इन वर्षों में बजट कई बदलाव को देखता आ रहा है। इसे प्रस्तुत करने का ढंग व समय बदला है और कई पुरानी परंपराएं टूटी हैं और नई अस्तित्व में आई हैं। इस बात 1 फरवरी 2024 को तत्कालीन वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बजट मौजूदा सरकार का अंतिम बजट प्रस्तुत करने वाली हैं।
आइए बजट के बारे में रोचक तथ्यों को जानते हैं :
Interesting Facts About Budget In Hindi
Table of Contents
1. भारत में पहला बजट 7 अप्रैल 1860 में ब्रिटिश क्राउन के सामने पेश हुआ था। यह बजट ‘जेम्स विल्सन’ के द्वारा प्रस्तुत किया गया था, जो स्कॉटिश अर्थशास्त्री और ईस्ट इंडिया कंपनी के राजनेता थे।
2. इस पहले बजट का कुल आकलन रुपये 17.9 करोड़ था.
3. स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को तत्कालीन वित्तमंत्री आरके शटमुखम शेट्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
4. भारतीय गणतंत्र की स्थापना के बाद पहला बजट 28 फरवरी 1950 को जान मथाई ने पेश किया था । इस बजट में योजना आयोग की स्थापना का वर्णन किया था।
5. बजट का एक पुराना नाम “रिवेन्यू बजट” था, जो 2000 में “यूनियन बजट” में बदला गया।
6. भारत का सबसे बड़ा बजट है, जो 2021-22 में लागू हुआ था और कुल आकलन 34.83 लाख करोड़ रुपये था।
7. बजट के तहत वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले पेशेवर भाषण को “बजट भाषण” कहा जाता है।
8. सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम है, जो उन्होंने 1 फरवरी 2020 के यूनियन बजट 2020-21 प्रस्तुत करते समय दिया था। उस भाषण की अवधि थी – घंटे 42 मिनट।
9. भारत का सबसे छोटा बजट महज 800 शब्दों का था, जो वित्त मंत्री हिरूभाई मुलजीभाई पटेल के द्वारा 1977 में प्रस्तुत किया गया था।
10. भारत में सबसे ज्यादा बार बजट प्रस्तुत करने के रिकार्ड वित्त मंत्री मोरार जी देसाई के नाम है, जिन्होंने 10 बार बजट प्रस्तुत किया था।
11. बजट प्रस्तुत करने वाली पहली महिला इंदिरा गांधी थीं।
12. वर्ष 2021-2022 में कोरोना महामारी के दौरान पहली बार पेपरलेस बजट प्रस्तुत किया गया था।
13. 1955-56 के पूर्व बजट कागज़ सिर्फ अंग्रेजी में तैयार किए जाते थे, जो उसके बाद हिंदी में भी तैयार किए जाने लगे।
14. वर्ष 1950 तक बजट की प्रिंटिंग का काम राष्ट्रपति भवन में किया जाता था। 1950 के बाद यह काम मिंटो रोड नई दिल्ली में किया जाने लगा।
13. 92 वर्षों तक आम बजट और रेल बजट अलग अलग प्रस्तुत किए जाते थे, लेकिन वर्ष 2017 से इस परंपरा को तोड़ कर आम बजट और रेल बजट एक साथ प्रस्तुत किए जाने लगे।
14. वर्ष 1947 से लेकर अब तक 89 बार बजट प्रस्तुत किया जा चुका है और 26 वित्त मंत्रियों द्वारा बजट प्रस्तुत किया गया है।
15. बजट का निर्माण पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है और यह संसद में पेश किया जाता है।
16. बजट छपने के लिए भेजे जाने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा खाने की परंपरा है। इसके बाद बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय के संबधित अधिकारियों को किसी के संपर्क रहने की अनुमति नहीं होती। उन्हें परिवार से दूर वित्त मंत्रालय में ही रुकना पड़ता है।
17. बजट 2022-23 में “नागरिक आधिकार” को लेकर एक विशेष धारा को शामिल किया गया है।
18. भारतीय बजट का अधिकांश भाग राजस्व और व्यय से संबंधित होता है।
19. बजट का उद्देश्य समृद्धि, समाज कल्याण, और आर्थिक स्थिति में सुधार करना होता है।
20. बजट के जरिए अनेक बार नई करें लागू की जाती है या पुरानी करें संशोधित की जाती है।
21. बजट के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाती हैं, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण।
आशा है आपको ‘Interesting Facts & Information About Budget In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘About Budget Of India‘ जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें। अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe करना ना भूलें. Thanks.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बारे में रोचक तथ्य
अमरीकन डॉलर के बारे में रोचक तथ्य