Career In Hindi Education Top 10

भारत के टॉप 10 एक्टिंग स्कूल | Top 10 Acting School In India In Hindi

भारत के टॉप एक्टिंग स्कूल (Top Acting School In India In Hindi) Bharat Ke Top Acting Schools Top Acting Academy In Hindi In Hindi की जानकारी इस पोस्ट में शेयर की जा रही है।

Top acting schools in india in hindi

फिल्मों और फिल्मों के शौकीन लोगों की भारत में कमी नहीं है। लोग फिल्मों के दीवाने है और हर शुक्रवार नई फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। फिल्म ही नहीं टीवी सीरियल्स देखने वालों की भी कोई कमी नहीं है। बिना अपना पसंदीदा टीवी सीरियल देखे अक्सर एक अधूरेपन का अहसास होता है।

फिल्मों और टीवी की लोकप्रियता के कारण एक्टिंग एक करियर विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है। पहले जहां कुछ गिने चुने लोग ही एक्टर बनने जाया करते थे, आज भारत के शहर ही नहीं गांवों के लड़के लड़कियां भी एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। पेशेवर एक्टिंग के गुर सिखाने और मार्गदर्शन देने के लिए भारत में कई एक्टिंग स्कूल खुल गए हैं।

इस लेख में हम भारत के टॉप 10 एक्टिंग स्कूल की जानकारी साझा कर रहे हैं : 

Top Acting School In India In Hindi

Table of Contents

1. फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे (Film & Television Institute, Pune)

फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे – एफटीआई (FTII) भारत के टॉप के एक्टिंग स्कूल में शुमार है। 1960 में पुणे के पूर्व प्रभात स्टूडियो में इसकी स्थापना की गई थी। 1971 में इसका नाम बदलकर ‘भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान’ रख लिया। 1970 के दशक में मैंडी हाउस, न्यू दिल्ली में स्थित ‘ टेलीविजन विंग’ को पुणे लाया जा चुका था, ताकि एक ही जगह फिल्म और टेलीविजन का प्रशिक्षण दिया जा सके। फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे CILECT (International Liaison Centre of Schools of Cinema and Television) का सदस्य है, जिससे दुनिया के प्रमुख फिल्म और टेलीविजन स्कूल जुड़े हुए हैं।

वर्तमान में फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे में एक्टिंग, डायरेक्शन, स्क्रीन प्ले राइटिंग, सिमेटोग्राफी, एडिटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग और साउंड डिजाइन, आर्ट डायरेक्शन और प्रोडक्शन डिजाइन, स्क्रीन राइटिंग (टीवी, फिल्म, वेब सीरीज) का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

यहां से निकले बॉलीवुड के एक्टर में जया बच्चन, स्मिता पाटिल, मिथुन चक्रवर्ती, जॉन अब्राहम, डैनी डेन्जोंगपा, संजय लीला भंसाली, प्रकाश झा आदि शामिल हैं।

2. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), नई दिल्ली (National School Of Drama, New Delhi)

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) या भारतीय राष्ट्रीय ड्रामा भारत के सबसे प्रमुख एक्टिंग स्कूलों में से एक है। NSD की स्थापना “The Indian National Academy of Dance, Drama, and Music Act of 1959” के तहत साल 1959 में नई दिल्ली की गई। प्रारंभ में यह The Sangeet Natak Akademi of India for Music, Dance, and Drama द्वारा इसका संचालन तथा प्रबंधन किया जाता है। 1975 से यह स्वतंत्र संस्थान बन गया। 

NSD नाट्य कला (Dramatic Art) में 3 वर्षीय एकीकृत डिप्लोमा कोर्स संचालित करता है , जिसमें एक्टिंग, निर्देशन, ड्रामा और अन्य रंग मंचीय विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। ये कोर्स पूर्ण कर लेने के बाद स्नातकोत्तर डिप्लोमा दिया जाता है।

बॉलीवुड के कैसे अभिनेता NSD से निकलें हैं, जिनमें नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, ओम पुरी, और शबाना आजमी शामिल हैं।

3. सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान, कोलकाता (Satyajit Ray Film & Television Institute (SRFTI), Kolkata)

भारत के टॉप एक्टिंग स्कूल में एक अन्य नाम आता है – सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान कोलकाता का। वर्ष 1995 में भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत स्वतंत्र शैक्षिक संस्थान के रूप में “सत्यजित रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान” (SRFTI) की स्थापना कोलकाता में एक 40 एकड़ वाले प्राकृतिक भूमि पर की गई थी। 

यहां Postgraduate programme in Cinema, Postgraduate programme in EDM जैसे विभिन्न प्रकार के एक्टिंग प्रोग्राम चलाए जाते हैं। यहां से निकले प्रमुख चेहरों में विपिन विजय, सागर बेलरी, कनु बहल, नम्रता राव, शिव कुमार विजयन आदि शामिल हैं।

4. बर्री जॉन स्टानले स्कूल ऑफ एक्टिंग, मुंबई (Barry John Acting Studio (BJAS), Mumbai)

मुंबई में स्थित “बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो” भी भारत के प्रमुख एक्टिंग स्कूल में शुमार है। वर्ष 1999 में दिल्ली में यह संस्थान प्रारंभ किया था। बाद में 2003 में यह मुंबई शिफ्ट हो गया। आज इस संस्थान में एक्टिंग सीखने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक्टिंग डिप्लोमा तथा फिल्म आर्ट से संबंधित विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाते हैं।

निम्न कोर्स यहां सिखाए किए जाते हैं :

  • Diploma in film acting
  • Certificate in acting
  • Filmmaking
  • Young actors club

बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो ने बॉलीवुड को कई मंजे हुए कलाकार दिए हैं, शाहरुख़ ख़ान, मनोज बाजपेई, अर्जुन कपूर, ऋचा चड्ढा, जैकलीन फर्नांडिस, राणा दग्गुबाटी जैसे अभिनेता और अभिनेत्रियां शामिल है।

5. व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई (Whistling Woods International, Mumbai)

भारत के प्रमुख प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुभाष घई और उनकी प्रोडक्शन कंपनी मुक्त आर्ट्स के द्वारा मुंबई में “व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल” की स्थाओबा की गई थी, जिसकी गिनती भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया भर में श्रेष्ठ एक्टिंग स्कूलों में की जाती है। “हॉलीवुड रिपोर्टर” द्वारा इसे दुनिया के शीर्ष 10 फिल्म स्कूलों सूचीबद्ध किया गया है। 

यहां एक्टिंग के निम्न कोर्स सिखाए जाते हैं :

  • BA in acting – 3 years
  • Advanced diploma in acting – 2 years

यहां नवीनतम उपकरण का उपयोग कर छात्रों को विश्व स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 

6. एशियन फिल्म और टेलीविजन अकादमी (Asian Academy of Film and Television – AAFT)

1993 में स्थापित किया गया “एशियाई फिल्म और टेलीविजन एकेडमी (एएएफटी)” एक प्रसिद्ध फिल्म और टेलीविजन स्कूल है, जो नोएडा, भारत में स्थित है। यहां फिल्म, टेलीविजन, मीडिया, और संचार से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है।

एएएफटी अपने फिल्मनिर्माण, एक्टिंग, पत्रकारिता, एनिमेशन, और मनोरंजन और मीडिया उद्योग के विभिन्न पहलुओं में व्यापक पाठ्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है। इस संस्थान को मीडिया शिक्षा क्षेत्र में अपने योगदान के लिए पहचान मिली है और यहाँ से कई सफल पेशेवर फिल्म और टेलीविजन उद्योग के पेशेवरों का निर्माण हुआ है।

7. अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स, मुंबई (Anupam Kher’s Actor Prepares, Mumbai)

“अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स” मुंबई में स्थित है। यह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर के द्वारा 2005 में स्थापित की गई। तब से यह एक्टिंग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।

यहां निम्न कोर्स सिखाए जाते हैं :

  • Diploma in acting
  • Film and theatre acting course
  • Senior’s theatre programme
  • Kids and teens workshop
  • Personal acting workshop

इस अकादमी से निकले बॉलीवुड के कई मशहूर चेहरे हैं – दीपिका पादुकोण, किआरा आडवाणी, अभिषेक बच्चन, प्रिटी जिंटा, प्राची देसाई, वरुण धवन, ऋतिक रोशन, मनीष पॉल आदि।

8. आर के फिल्म एंड मीडिया एकेडमी, मुंबई (RK Films & Media Academy – RKFMA Mumbai)

“आरके फिल्म्स और मीडिया एकेडमी” एक प्रसिद्ध संस्थान है जो फिल्म निर्माण और मीडिया के क्षेत्र में कोर्स संचालित करता है। इस एकेडमी छात्रों को फिल्मनिर्माण के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षण प्रदान करती है, जैसे एक्टिंग, निर्देशन, स्क्रीनराइटिंग, सिनेमैटोग्राफी आदि।

आरके फिल्म्स और मीडिया एकेडमी में निम्न कोर्स उपलब्ध हैं :

  • Acting workshop – 4 classes – Rs 5,000
  • Acting workshop – 8 classes – Rs 10,000
  • 3 Months acting diploma – Rs 1,60,000
  • 6 Months degree course – Rs 3,00,000

डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स के छात्रों के लिए निःशुल्क आवास सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।

9. रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग, मुंबई (Rohan Taneja School of Acting, Mumbai)

रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग, मुंबई भारत के प्रमुख एक्टिंग स्कूल में जाना जाता है। इसकी शुरुवात प्रोफेसर रोशन तनेजा द्वारा की गई, जो भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे के अभिनय विभाग के प्रमुख थे। 

यहां 4 माह का अभिनय का कोर्स चलाया जाता है, जिसमें अभिनय से संबंधित सभी बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जाता है। RTS प्रतिवर्ष 3 बैच संचालित करता है।

10. क्राफ्ट – फिल्म और टेलीविजन कला अनुसंधान केंद्र, दिल्ली (CRAFT – Centre for Research in Art of Film and Television, Delhi)

2006 में दिल्ली में स्थापित, सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (CRAFT) भारत के प्रमुख एक्टिंग स्कूल में शुमार है। यह एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में विभिन्न विषयों में रचनात्मकता, अनुसंधान, दस्तावेज़ीकरण प्रसार, वितरण आदि में प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। 

यहां अभिनय और मॉडलिंग में 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स प्रदान किया जाता है। इसके अलावा यहां रेडियो जॉकी, फिल्म निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी में प्रशिक्षण के कोर्स भी उपलब्ध हैं।

आशा है आपको Top 10 Acting Academy In India In Hindi की जानकारी उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही जानकारियों को पढ़ने के लिए हमें subscribe करना न भूलें।

करियर प्लानिंग के टिप्स

बीकॉम के बाद कौन सा कोर्स करें?

बैंक में सबसे ऊंचा पद कौन सा होता है?

Leave a Comment