लोनफ्रंट पर्सनल ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (LoanFront App Se Personal Loan Kaise Le?) LoanFront App Personal Loan Details In Hindi – Features, Loan Amount, Interest Rate, Loan Tenure, Eigibility Criterion, Documents, LoanFront App Loan Instant Apply Online, LoanFront App Loan Customer Care Number समस्त जानकारी इस पोस्ट में पायें।
LoanFront App Se Personal Loan Kaise Le

LoanFront App Se Personal Loan Kaise Le
आज के दौर में लोन लेने की प्रक्रिया काफ़ी आसान हो गई है। एंड्रायड ऐप के ज़रिये घर बैठे ही लोन लिया जा सकता है। LoanFront Personal Loan App भी एक मोबाइल एंड्रायड ऐप है, जो घर बैठे पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। व्यक्तिगत/आकस्मिक ज़रूरतें किसी भी वक़्त आ सकती हैं, ऐसे वक़्त में किसी से मांगने के स्थान पर LoanFront Personal Loan App से लोन लेकर अपनी ज़रूरतों के लिए पैसे प्राप्त किये जा सकते हैं। ज़रूरतें चाहे मेडिकल इमरजेंसी की हो या घरेलू ज़रूरतें, शादी-ब्याह का खर्च हो या उच्च शिक्षा का खर्च, हर प्रकार की ज़रूरत के लिए ₹2,00,000 तक LoanFront Personal Loan App से लिया जा सकता है, वो भी घर बैठे और मोबाइल फोन के माध्यम से।
इस लेख में LoanFront Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
आइये जानते हैं LoanFront Personal Loan App के बारे में :
LoanFront Personal Loan App क्या है? | LoanFront App Personal Loan Details In Hindi
LoanFront Personal Loan App एक Mobile Based Digital Lending Platform है, जो कस्टमर को पर्सनल लोन जारी करता है। RBI रजिस्टर्ड NBFC ‘Vaibhav Vyapaar Private Ltd’ के द्वारा ये ऐप ऑपरेट किया जाता है। 10.61 mb के इस एंड्रायड ऐप के अब तक 10,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।
LoanFront Personal Loan App अपने कस्टमर्स को ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है और लों भुगतान के लिए 6 माह की अवधि देता है। लोन फ्रंट पर्सनल लोन ऐप के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
LoanFront Personal Loan App के लोन के प्रकार | Types Of LoanFront App Personal Loan
LoanFront Personal Loan ऐप निम्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है।
फ्लेक्सी पर्सनल लोन (Flexi Personal Loan) – Flexi Personal Loan के तहत ₹ 2000 से ₹25,000 तक का पर्सनल लोन 62 दिन से 3 माह के लिए दिया जाता है। ये लोन पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के आधार पर जारी होता है और मात्र 10 मिनट में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
वेतनभोगियों के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan For Salaried) – Personal Loan For Salaried के तहत ₹5,000 से ₹2 लाख तक का लोन वेतनभोगियों को जारी किया जाता है। इसके किये पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ की आवश्यकता होती है और ये लोन 3 से 6 माह के लिए जारी किया जाता है।
LoanFront Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | LoanFront Personal Loan App Download
LoanFront Personal Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –
- गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
- सर्च बॉक्स में LoanFront Personal Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में LoanFront Personal App show दिखने लगेगा।
- Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।
LoanFront Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें/लाभ | LoanFront App Personal Loan Feature/Advantanges
LoanFront Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1.₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन
LoanFront Personal App द्वारा अपने कस्टमर्स को ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जो किसी भी व्यक्तिगत ज़रूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि
LoanFront Personal Loan App से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान करने के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि मिलती है, जो 3 माह से लेकर 6 माह तक की होती है, जिसमें आसन मासिक किश्तों पर लोन चुकाया जा सकता है।
3. अफोर्डेबल ब्याज दर
LoanFront Personal Loan दर 1% से 2.9% तक की मासिक दर पर पर्सनल लोन जारी करता है। कम ब्याज दर के लिए अपन क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी रखें, क्योंकि कस्टमर की risk profile महत्वपूर्ण है।
4. पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया
LoanFront Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन हैा मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
5. डिजिटल प्रोसेस कोई पेपर वर्क नहीं
LoanFront Personal Loan App डिजिटल प्रक्रिया से लोन जारी करता है। इससे आप बैंक या ऑफिस के चक्कर लगाने से बच जाते हैं।
6. पेपरलेस लोन
LoanFront Personal Loan App से लोन लेने के लिए फिजिकल पेपर्स देने की ज़रूरत नहीं होती। जो भी थोड़े-बहुत पेपर्स लगते हैं, उन्हें ऐप में अपलोड करना होता है।
LoanFront App Se Personal Loan Kaise Le
Loan Amount | ₹2000 – ₹2,00,000 |
Loan Tenure | 62 days – 6 Months |
Interest Rate | 12% – 35% PA |
Processing Fees | 2% -5% (Low Risk Customer)
6% – 8% (High Risk Customer) |
Technology & Other Related Fees | ₹100 – ₹2500 |
GST | 18% |
Age | Min 21 Years |
LoanFront Personal Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? LoanFront App Personal Loan Amount
LoanFront Personal Loan App से ₹2000 से ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। अपनी छोटी-बड़ी आर्थिक ज़रूरतों जैसे स्कूल/कॉलेज ट्यूशन फीस, घर का किराया या मरम्मत, मेडिकल इमरजेंसी या शादी के खर्च के लिए LoanFront Personal Loan App से पर्सनल लोन लेकर अपने मासिक बजट अनुसार ईएमआई द्वारा भुगतान किया जा सकता है।
LoanFront Personal Loan App | Min. Amount | Max. Amount |
₹2000 | ₹2,00,000 |
LoanFront Personal Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | LoanFront App Personal Loan Interest Rate
LoanFront Personal Loan App आकर्षक ब्याज दर ऑफर करता हैव् इस ऐप के द्वारा लिए गए पर्सनल लोन पर न्यूनतम 12% से लेकर अधिकतम 35% वार्षिक ब्याज दर निर्धारित है। मासिक आधार पर ब्याज दर 1% – 2.9% तक है। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की रिस्क प्रोफ़ाइल, भुगतान क्षमता का आंकलन कर किया जाता है।
LoanFront Personal Loan App | Interest Rate |
12% – 35% P.A. |
उदाहरण :
Flexi Personal Loan
लोन राशि – ₹12,000
ब्याज दर – 27% PA
भुगतान अवधि – 4 माह
प्रोसेसिंग फीस – ₹690 (5.75%)
न्यू कस्टमर ऑन बोर्डिंग फीस – ₹100
जी एस टी (प्रोसेसिंग और ऑन बोर्डिंग फीस पर) – ₹142
ब्याज दर – ₹544
EMI – ₹4181
APR – 45%
कुल भुगतान राशि – ₹ 12,544
Personal Loan For Salaried
लोन राशि – ₹20,000
ब्याज दर – 25% PA
भुगतान अवधि – 6 माह
प्रोसेसिंग फीस – ₹1000 (5%)
न्यू कस्टमर ऑन बोर्डिंग फीस – ₹200
जी एस टी (प्रोसेसिंग और ऑन बोर्डिंग फीस पर) – ₹216
ब्याज दर – ₹1483
EMI – ₹3581
APR – 27%
कुल भुगतान राशि – ₹21,483
LoanFront Personal Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | LoanFront App Personal Loan Tenure
LoanFront Personal Loan App Personal Loan की भुगतान अवधि 62 दिन से 6 माह तक की निर्धारित है। उक्त अवधि में से आप अपनी सुविधा, बजट और क्षमता अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं औत मासिक किश्त पर लिए गए लोन का भुगतान कर सकते हैं। भुगतान अवधि जितनी लंबी होगी, मासिक किश्त उतनी छोटी होगी।
LoanFront Personal Loan App | Min. Time Period | Max. Time Period |
62 days | 6 Months |
LoanFront Personal Loan App के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | LoanFront App Personal Loan Eligibilty Criterion
LoanFront Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूरी करनी होगी। पात्रता शर्तों को पूरी करने के बाद ही आप लोन लेने के पात्र हो पाएंगे है। जो मानदंड निर्धारित हैं, उनका विवरण इस प्रकार है :
- आवेदक को भारत का स्थायी नागरिकता होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय ₹ 15,000 से अधिक होनी चाहिए।
LoanFront Personal Loan App के लिए दस्तावेज | LoanFront App Personal Loan Documents
हर लोन ऐप की तरह LoanFront Personal Loan App में भी लोन देने के लिए कागजातों की मांग की जाती है। उन कागजातों के आधार पर आपकी सत्यता की जांच की जाती है, जो लोन जारी करने के पूर्व ज़रूरी है। LoanFront Personal Loan App से पर्सनल लोन के लिए आवश्यक कागजातों की सूची नीचे दी जा रही है :
- पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) –आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर प्रस्तुत किया जा सकता है।
- पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण में गवर्नमेंट आई डी जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट प्रस्तुत किए जा सकते है।
- वेतन पर्ची (Salary Slip) — मासिक आय के स्रोत की प्रमाणिकता की जाँच के लिए सैलरी स्लिप मांगी जाती है, इसलिए latest salary slip ऐप में अपलोड करनी होगी।
4 सेल्फी (Selfie) – अन्य कागजातों के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करना भी ज़रूरी है।
LoanFront Personal Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | LoanFront App Personal Loan Perocessing Fees & Other Charges
LoanFront App Personal Loan जारी करते समय ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्जेस की जानकारी इस प्रकार है :
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – LoanFront Personal Loan App द्वारा निर्धारित one-time processing fees 2% से प्रारंभ होकर 8% तक है। प्रोसेसिंग फीस की दर के निर्धारण में कस्टमर प्रोफाइल एक मुख्य फैक्टर है। कम रिस्क वाले कस्टमर्स के लिए प्रोसेसिंग फीस की दर 2% से 5% तक है, वहीं हाई रिस्क कस्टमर्स के लिए प्रोसेसिंग फीस की दर 6% से 8% है। इसलिए कस्टमर का क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होना ज़रूरी है।
रजिस्ट्रेशन फीस (Registration Fees) – LoanFront App Personal Loan में one-time registration fees भी चार्ज की जाती है, जो ₹100 से ₹500 तक होती है। इसका निर्धारण भी कस्टमर्स के रिस्क प्रोफ़ाइल और प्रोडक्ट के अनुसार होता है।
जीएसटी(GST) – LoanFront App द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार जीएसटी भी चार्ज की जाती है। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।
LoanFront Personal Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For LoanFront App Personal Loan
डिजिटल प्रक्रिया द्वारा LoanFront Personal Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जाता है। इसके लिए आपके पास स्मार्ट फोन ज़रूरी है, जिसमें LoanFront Personal Loan App डाउनलोड करके आवेदन किया जाना होता है। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है :
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से LoanFront Personal Loan App डाउनलोड करें।
- जब ऐप डाउनलोड हो जाये, तब अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर करें और अपना अकाउंट बना लें।
- उसके बाद लॉग-इन कर अपनी बेसिक डिटेल्स (नाम, पता, जॉब, व्यवसाय, आय इत्यादि) भरें।
- जानकारी भरने के बाद आपकी जानकारियों की जाँच की जाएगी और उसके आधार पर आपकी पात्रता जांची होगी। तब आपको लोन ऑफर्स दिए जायेंगे।
- आप अपनी पसंद का लोन ऑफर्स चुन लें और KYC डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, बैंक डिटेल्स दें और आवेदन सबमिट कर दें।
- आपके आवेदन का वेरिफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बा सही पाये जाने पर लोन अप्रूव हो जायेगा और लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
LoanFront Personal Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | LoanFront Personal Loan App Customer Care Number & Contact Details
LoanFront Personal Loan App के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आप निम्न माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं :
Customer Care Number
08048126351
Customer Service Email
आशा है आपको LoanFront App Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही Finance और Loan से संबंधी जानकारी के लिए वेबसाइट subscribe अवश्य करें। धन्यवाद।
लोन संबंधी जानकारी :
नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Leave a Comment