Course In Hindi Education

डीसीए कोर्स क्या होता है? सिलेबस, फीस, योग्यता, कॉलेज, आवेदन, जॉब की पूरी जानकारी | DCA Course In Hindi

इस पोस्ट में डीसीए कोर्स क्या है, DCA Course Kya Hai Fees, Syllabus, Qualification, Colleges, Jobs, DCA Course In Hindi, Diploma In Computer Application Course In Hindi पूरी जानकारी पढ़ें :

DCA Course Kya Hai

जब बात कंप्यूटर और इंफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कम समय में कोई डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, “Diploma In Computer Applications (DCA)” को एक विकल्प के रूप में देख सकते हैं। 1 वर्ष का यह कोर्स आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की गहन गहरी और तकनीकी कौशल प्रदान करता है।

इस लेख में हम Diploma In Computer Application Course In Hindi बारे में पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं:

DCA Course Kya Hai 

Table of Contents

डीसीए का फुल फॉर्म क्या है? | DCA Full Form In Hindi 

डीसीए कोर्स (DCA Course) का फुल फॉर्म है – “डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स” (Diploma In Computer Applications)। यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें कम्प्यूटर और कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स की सामान्य जानकारी और उसके इस्तेमाल के बारे प्रशिक्षण दिया जाता है। 

डीसीए कोर्स क्या है? | DCA Course Kya Hai?

डीसीए (DCA) एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें छात्रों को कम्प्यूटर और कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कम्प्यूटर शिक्षा पाठ्यक्रम में कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी के साथ कम्प्यूटर ऑपरेट करना, कम्प्यूटर टाइपिंग, डाटा एंट्री, ऑपरेटिंग सिस्टम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन जैसे एमएस ऑफिस (एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि) फोटोशॉप आदि का इस्तेमाल, इंटरनेट, ग्राफिक्स डिज़ाइन, डेटाबेस मैनेजमेंट, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।

DCA और PGDCA में क्या अंतर है? | Difference Between DCA & PGDCA In Hindi

DCA (Diploma in Computer Applications) और PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications) दोनों कंप्यूटर एप्लीकेशन्स के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले कोर्स होते हैं, लेकिन उनमें कुछ मुख्य अंतर होते हैं:

1. शिक्षा स्तर: DCA एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जो सामान्यत: 6 महीने से 1 साल का होता है, जबकि PGDCA एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स होता है और आमतौर पर 1 वर्ष की अवधि का होता है.

2. प्रशिक्षण : DCA आमतौर पर कंप्यूटर की सामान्य जानकारी प्रदान कार्य है , जबकि PGDCA और अधिक गहन ज्ञान और कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, यह अधिक तकनीकी होता है।

3. प्रवेश के लिए पात्रता: DCA कोर्स में दाखिला आमतौर पर 10+2 (इंटरमीडिएट) के बाद प्राप्त कर सकते हैं, जबकि PGDCA कोर्स के लिए आपको स्नातक (बैचलर) की डिग्री या समकक्ष की आवश्यकता होती है।

डीसीए कोर्स के फायदे | DCA Course Benifits In Hindi 

DCA यानी “Diploma in Computer Applications,” कोर्स करने के कई फायदे होते हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. DCA Course कर लेने के बाद बीसीए (Bachelor In Computer Application) के द्वितीय सेमेस्टर में सीधे प्रवेश की सुविधा मिल जाती है।

2. DCA कोर्स करने से आपके पास कंप्यूटर ऐप्लिकेशन्स का ज्ञान होता है, जिससे आपके पास कंप्यूटर सेक्टर में नौकरी करने के अधिक अवसर प्राप्त होने की संभावना रहती है। 

3. कंप्यूटर का ज्ञान आज हर क्षेत्र में आवश्यक है, क्योंकि अधिकांश कार्य कंप्यूटर से होने लगे हैं। DCA कोर्स से आपका कंप्यूटर कौशल बढ़ता है, जो जॉब सिक्योरिटी बढ़ाता है।

4. डीसीए कोर्स व्यवसायों और व्यापारिक उद्देश्यों के लिए भी उपयोगी होता है, क्योंकि यह आपको डेटा प्रोसेसिंग और सॉफ़्टवेयर उपयोग करने की कौशल सिखाता है।

5. DCA कोर्स करने के बाद, आप अपना खुद का कंप्यूटर व्यवसाय भी चला सकते हैं।

6. इस कोर्स से आपको unique domain field में विशेषज्ञता का अवसर प्राप्त होता है।

डीसीए कोर्स के लिए योग्यता क्या है? | DCA Course Qualification Criteria In Hindi 

“डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन” कोर्स के लिए योग्यता कॉलेज या इंस्टीट्यूट के अनुसार भिन्न होते हैं, लेकिन आमतौर पर निम्न योग्याएं DCA Course में एडमिशन लेने के लिए होनी चाहिए:

1. अहर्ता : डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन कोर्स के लिए (10वीं) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है।

2. आयु सीमा : आयु सीमा के संबंध में आमतौर पर कोई मापदंड नहीं होता। किसी भी आयु का छात्र डीसीए कोर्स कर सकता है। हालांकि कुछ इंस्टीट्यूट या कॉलेज आयु के संबंध में अपने मापदंड निर्धारित कर सकते हैं।

3. अंक : डीसीए कोर्स के लिए कोई न्यूनतम कट ऑफ प्रतिशत (अंक) निर्धारित नहीं होता। लेकिन कॉलेज या इंस्टीट्यूट की लिमिटेड सीटों के कारण अच्छे अंक आपके दाखिले में मददगार साबित हो सकते हैं।  

 4. भाषा प्रवीणता : विदेश में कोर्स के लिए IELTS या TOEFL जैसे अंग्रेजी भाषा के टेस्ट के स्कोर की मांग की जा सकती है।

5. SOP, LOR Resume : विदेश में स्थित किसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट के डीसीए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करते समय SOP (Statement Of Purpose), LOR (Letter Of Recommendation) और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो की भी मांग की जाती है।

डीसीए कोर्स के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? | Documents Required For DCA Course 

DCA कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज कॉलेज और इंस्टीट्यूट के नियमों और शर्तों पर आधारित होते हैं, लेकिन आमतौर पर निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

1. 10वीं प्रमाण पत्र: आपको कम्प्यूटर एप्लिकेशन के डिप्लोमा कोर्स के लिए माध्यमिक (10वीं) कक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।

2. मार्कशीट : 10वीं की मार्कशीट प्रस्तुत करना भी अनिवार्य है।

3. पासपोर्ट आकार की फोटो: डीसीए आवेदन में नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो लगानी पड़ती है।

4. प्रवेश परीक्षा के परिणाम (जब लागू हो): यदि आपने किसी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया हो और परिणाम जारी हो तो, तब इसे भी साझा करना हो सकता है।

5. IELTS या TOEFL : विदेश में डीसीए कोर्स करने के लिए अंग्रेजी भाषा प्रवीणता के लिए IELTS या TOEFL जैसे टेस्ट के स्कोर की मांग की जा सकती है।

6. LOR : विदेश में स्थित किसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट के डीसीए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करते समय SOP (Statement Of Purpose), LOR (Letter Of Recommendation) और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो की भी मांग की जाती है।

7. पासपोर्ट तथा वीज़ा : यदि आपकी योजना विदेश में DCA कोर्स करने की है, तो वैदेशिक शिक्षा के लिए वैध पासपोर्ट तथा वीज़ा का होना भी आवश्यक है।

डीसीए कोर्स की फीस कितनी है? | DCA Course In Hindi Fees

भारत में “डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन” (DCA) कोर्स की फीस विशिष्ट संस्थान, स्थान, और पाठ्यक्रम पर निर्भर करती है। 

(I) भारत में डीसीए कोर्स की फीस (DCA Course Fees In India In Hindi)

सामान्यतः भारत में DCA कोर्स की फीस लगभग 5,000 से 50,000 रुपये तक होती है। सरकारी संस्थान और विश्वविद्यालय में निजी संस्थानों की तुलना में फीस कम होती है। सरकारी कॉलेज में ₹5,000 से ₹15,000 में डीसीए कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है, वहीं प्राइवेट कॉलेज में ₹20,000 से ₹50,000 तक की फीस चार्ज की जा सकती है।

(II) विदेश में डीसीए कोर्स की फीस (DCA Course Fees In Foreign In Hindi)

विदेश के किसी कॉलेज से DCA Course (Diploma in computer application) करने के लिए फीस उस देश के कॉलेज के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता है। आमतौर पर ₹20,00,00 से ₹30,00,000 की फीस विदेश के किसी कॉलेज, इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से DCA Course करने पर लगती है।

डीसीए का सिलेबस क्या है? | DCA Course In Hindi Syllabus

डीसीए कोर्स 2 सेमेस्टर में पढ़ाया जाता है। Semester-wise Syllabus की जानकारी नीचे दी जा रही है :

सेमेस्टर – 1

  • फंडामेंटल ऑफ कम्प्यूटर एंड विंडोज
  • इंट्रोडक्शन टू विंडोज, सेटिंग एंड एक्सीसिरीज 
  • टेक्स्ट फॉर्मेटिंग
  • हाउ टू हैंडल मल्टिपल डॉक्युमेंट्स
  • ओपनिंग एंड क्लोजिंग डॉक्युमेंट्स
  • रिप्रेजेंटेशन ऑफ इन्फॉर्मेशन और डाटा कांसेप्ट इन डाटा प्रोसेसिंग
  • मेल मर्ज
  • बेसिक नेटवर्किंग कांसेप्ट
  • मल्टीमीडिया
  • स्पेशल फीचर्स

सेमेस्टर – 2

  • मैनिपुलेशन ऑफ शीट्स
  • इंट्रोडक्शन टू स्प्रेडशीट 
  • मेजर फॉर्मूला एंड फंक्शंस मैनिपुलेशन ऑफ सेल्स
  • कंप्यूटर कम्युनिकेशन एंड इंटरनेट
  • डॉक्यूमेंट हैंडलिंग
  • www एंड वेब ब्राउजर्स
  • फिल्टर्स
  • कंप्यूटर कम्युनिकेशन
  • इंटरनेट एंड इट्स यूसेज 
  • डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
  • मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम
  • फाइनेंशियल अकाउंटिंग
  • प्रिंसिपल ऑफ प्रोग्रामिंग आदि

डीसीए कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें? | DCA Course Application Process

भारत में डीसीए कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:

1. जिस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में आपको दाखिला लेना है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

2. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा।

3. यूजर नेम और पासवर्ड से साइन इन करके आप दिए गए कोर्स में से डीसीए कोर्स का चयन करें। 

4. आपके सामने डीसीए कोर्स की परीक्षा का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें अपना नाम, आयु, वर्ग, अब शैक्षिक योग्यता आदि की जानकारी दें।

5. सही रीति से आवेदन भर लेने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

6. नेट बैंकिंग या अन्य माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

7. प्रवेश परीक्षा के परिणाम के बाद आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और कॉलेज आबंटित कर दिया जायेगा।

डीसीए कोर्स के लिए भारतीय विश्वविद्यालय | Indian Universities For DCA Course 

यहां कुछ शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची दी जा रही है जो डीसीए (DCA) कोर्स प्रदान करती है:

  • राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, चिदंबरम
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी
  • माधव यूनिवर्सिटी, सिरोही
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
  • इनके अतिरिक्त भारत के विभिन्न शहरों में और भी कई अन्य कॉलेज हैं, जो डीसीए कोर्स प्रदान करते हैं। 

डीसीए कोर्स के लिए विदेशी विश्वविद्यालय | Foreign Universities For DCA Course 

शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों की सूची, जो डीसीए (DCA) कोर्स प्रदान करती है:

  • सिंगापुर का राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी, सिंगापुर
  • मैकगिल यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल, कनाडा
  • एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी, टेम्पे, यूएसए
  • मेलबर्न यूनिवर्सिटी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
  • नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी, बोस्टन, यूएसए
  • जॉर्ज ब्राउन कॉलेज, टोरंटो, कनाडा
  • मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, हैमिल्टन, कनाडा
  • कोनेस्टोगा कॉलेज, किचनर, कनाडा
  • सेंटेनियल कॉलेज, टोरंटो, कनाडा
  • टीसाइड यूनिवर्सिटी, मिडिल्सब्रा, यूके

डीसीए ऑनलाइन कोर्स की जानकारी | DCA Online Course Information In Hindi 

जो छात्र समय की कमी आई कारण रेगुलर dca कोर्स करने में असमर्थ होते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से भी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन कोर्स कर सकते हैं। Online DCA Course की जानकारी नीचे दी जा रही है:

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (डीसीए) एक्मे कॉलिन्स स्कूल 
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (डीसीए) उडेमी
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) कोर्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट 
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सॉल्यूशंस
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (डीसीए) स्वतंत्र कौशल विकास मिशन 

डीसीए डिस्टेंस एजुकेशन | DCA Distance Education 

कई छात्र नौकरी करते हुए या समय की कमी या अन्य किसी कारण से रोजाना कॉलेज जाकर डीसीए कोर्स नहीं कर पाते, उनके लिए डीसीए डिस्टेंस एजुकेशन का विकल्प भी उपलब्ध है। डीसीए डिस्टेंस एजुकेशन के लिए आपको 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु संबंधी कोई सीमा नहीं होती। 

डीसीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है? | Jobs After DCA Course 

DCA – “डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन” कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर और तकनीकी क्षेत्र में कई नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं. डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन धारक के लिए निम्न नौकरियां उपलब्ध होती हैं :

1. कंप्यूटर ऑपरेटर: आप किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर सकते हैं, जहां आपको डेटा इनपुट, प्रोसेसिंग, सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल, और कंप्यूटर सिस्टम की देखरेख और मेंटेनेंस का कार्य करना होगा।

2. डेटा एन्ट्री ऑपरेटर: आप डेटा एन्ट्री ऑपरेटर के रूप में डेटा एंट्री क्षेत्र में डेटा कलेक्शन एंट्री और एडिटिंग का काम कर सकते हैं। 

3. कंप्यूटर टेक्नीशियन: कंप्यूटर टेक्नीशियन की नौकरी भी डीसीए के बाद मिल जाती है, जिसमें कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की समस्याओं का सुधार, मेंटेनेंस आदि का कार्य होता है।

4. ग्राफिक्स डिज़ाइनर: ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया क्रिएट करने वाले पेशेवर।

5. डेटाबेस मैनेजर: डेटाबेस मैनेजर के रूप में डेटा कलेक्शन और मैनेजमेंट आदि की जिम्मेदारी आप संभाल सकते हैं। 

6. डेटा एनालिस्ट: आप डेटा एनालिस्ट की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जहां आपको डेटा के विश्लेषण का कार्य करना होगा।

7. वेब डेवलपर: आप वेब डेवलपमेंट क्षेत्र में जाकर वेबसाइट्स और वेब ऐप्लिकेशन्स डेवलप कर सकते है।

8. सॉफ़्टवेयर डेवलपर: आप सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र में अपनी करियर बना सकते हैं, जहां आप विभिन्न प्रकार के सॉफ़्टवेयर तैयार करने होंगे।

PGDCA Course कैसे करें?

Bcom के बाद कौन सा कोर्स करें?

 

FAQ (Frequently Asked Questions)

डीसीए कितने वर्ष का कोर्स होता है?

डीसीए (DCA) कोर्स आमतौर पर 6 माह से 1 वर्ष का होता है।

क्या मैं 3 महीने में डीसीए पूरा कर सकता हूं?

नहीं! डीसीए कोर्स 6 माह से 1 वर्ष का होता है। उसे 3 महीने में पूरा नहीं किया जा सकता।

डीसीए या बीसीए में कौन सा कोर्स बेहतर है?

DCA एक 6 माह से 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी, कम्प्यूटर संचालन, रख रखाव, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग बेसिक आदि की शिक्षा दी जाती है, वहीं BCA एक बैचलर की डिग्री होती है और आमतौर पर 3 साल की अवधि की होती है। यह आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन्स और कंप्यूटर साइंस के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित करती है और आपको बैचलर की डिग्री प्रदान करती है। BCA एक बैचलर की डिग्री होने के कारण डीसीए के मुकाबले अधिक महत्व की होती है, जबकि DCA एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जो तत्काल कौशल प्राप्ति के लिए उपयुक्त हो सकता है।

Leave a Comment