Amazing Facts

टैटू के बारे में ५१ रोचक तथ्य | Tattoo In Hindi (51 Interesting Facts And Information)

Tattoo In Hindi: आजकल युवाओं पर टैटू बनवाने का क्रेज़ चढ़ा हुआ है. क्रेज़ भी ऐसा कि वे अपनी पूरी बॉडी पर टैटू बनवाने लगे हैं. बॉलीवुड स्टार, क्रिकेट स्टार और फैशन जगत की नामी-गिरामी हस्तियों ने इसे स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया है. इसलिए क्या बड़ा शहर और क्या छोटा शहर, हर जगह के युवा इस स्टाइल ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. आज हम इस लेख में इसी टैटू के बारे में 51 रोचक जानकारियाँ शेयर कर रहे. पढ़िये 51 Facts About Tattoo In Hindi :  

Amazing Facts About Tattoo In Hindi

Tattoo In Hindi

Tattoo In Hindi | Tattoo In Hindi | Tattoo In Hindi


01-10 Interesting Facts About Tattoo In Hindi


1. शब्द “टैटू” की उत्पत्ति Polynesian शब्द “Ta” (“to strike “) से हुई है, जो त्वचा पर एक टैटू स्पाइक की आवाज का वर्णन करता है. “टैटू” शब्द का पहला लिखित उल्लेख Captain Cook के जहाज में एक प्रकृतिवादी Joseph Banks (1743-1820) के कागजात में मिलता है. कैप्टन कुक द्वारा यूरोप में लाये जाने के पूर्व पश्चिम में टैटू को “prics” या “marks” के नाम से जाना जाता था.

2. शुरुवाती दिनों में टैटू बनाने के लिए छेनी, रेक या पिक्स का उपयोग किया जाता था. सूत से ढंके धागे का भी इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें धागे को त्वचा में सिल दिया जाता था. वर्तमान में टैटू मशीन का इस्तेमाल किया जाता है.

3. 1891 में सैमुअल ओ’रेली (Samuel O’Reilly) द्वारा पहली इलेक्ट्रिक टैटू मशीन का आविष्कार कर उसका पेटेंट करवाया गया था.

4. एक आधुनिक टैटू मशीन (Tattoo Gun) में चार पार्ट्स होते हैं. 1) सुई (Needle. 2) त्वचा में टैटू बनाने के लिए लगने वाली स्याही रखने के लिए एक ट्यूब (Tube). 3) सुई चलाने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor), जिसके द्वारा ही 50 से 3000 प्रति मिनट की गति से सुई त्वचा को छेदने के लिए चलाई जाती है. ४) इलेक्ट्रिक मोटर को नियंत्रित करने के लिए एक फुट पेडल (Foot Pedal).

5. टैटू गुदवाने के लिए त्वचा को टैटू गन द्वारा प्रति मिनट 50 से 3000 बार छेदा जाता है.

6. टैटू वास्तव में डर्मिस (Dermis) में किये जाते है, जो त्वचा की दूसरी परत होती है. डर्मिस की कोशिकाएं एपिडर्मिस (Epidermis) की कोशिकाओं की तुलना में अधिक स्थिर होती हैं. इनमें बनाये टैटू बिना फीके पड़े या फैले या फिर मामूली फीकेपन और फैलाव के साथ ज़िंदगी भर चलते हैं.

7. शरीर की सभी त्वचा समान नहीं होती हैं. हर जगह की त्वचा टैटू के रंग को एक समान रूप में नहीं ले पाती. जैसे, कोहनी, घुटने और पैर पर बनाये गए टैटू जल्दी fade हो जाते हैं.

8. शरीर पर टैटू के लिए शीर्ष 10 सबसे लोकप्रिय स्पॉट 1) लोअर बैक, 2) कलाई, 3) पैर, 4) टखने, 5) आर्मबैंड, 6) बैक-पीस, 7) आर्म, 8) सीना, 9) वक्ष, और 10) गर्दन है.

9. टैटू बनवाते समय होने वाला दर्द मधुमक्खी के डंक मारने पर होने वाले दर्द जैसा बताया जाता है.

10. शरीर के वे स्थान जहाँ टैटू बनाते समय सबसे ज्यादा दर्द होता हैं, वे हड्डी के ऊपर होते हैं, जैसे टखने, कॉलरबोन, छाती, पसलियों और रीढ़.


11-20 Interesting Information About Tattoos In Hindi


11. महिलाओं में सबसे ज्यादा टैटू टखने (ankle) पर बनवाया जाता है. वहीं पुरुषों में अपनी बांह (arm) पर सबसे ज्यादा टैटू बनवाया जाता है.

12. सबसे ज्यादा लोकप्रिय टैटू ‘एंजेल’ (Angel) और ‘दिल’ (Heart) शेप के टैटू हैं. कार्टून चरित्र भी एक लोकप्रिय विकल्प हैं. सबसे ज्यादा पसंदीदा कार्टून टैटू में Popeye, Betty Boop, Taz the Tasmanian Devil, Winnie the Pooh और Batman शामिल हैं.

13. संयुक्त राज्य अमेरिका में पुरुषों की तुलना में टैटू वाली महिलाओं में टैटू करवाने का शौक अधिक है. एक सर्वेक्षण के अनुसार USA में १९% पुरुषों की तुलना में 23% महिलाओं ने अपने शरीर पर टैटू गुदवाया है.

14. जिस तरह महिलायें टैटू गुदवाने में पुरूषों से आगे है, वैसे ही टैटू हटाने में भी आगे है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में टैटू हटाने की संभावना दोगुनी होती है.

15. एक छोटे टैटू बनवाने में लगभग 45 डॉलर लगते है, वहीं बड़े टैटू में लगभग 150 डॉलर/प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज लगता है.

16. How to remove Tattoo In Hindi : टैटू हटाने का सबसे प्रभावी तरीका लेजर सर्जरी है. लेजर त्वचा में प्रवेश करती है और टैटू पिगमेंट को तोड़ देती है, ताकि उन्हें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा स्वाभाविक रूप से दूर किया जा सके.

17. काले रंग के टैटू को सबसे आसानी से हटाया जा सकता है, क्योंकि यह अधिक लेजर तरंगों को अवशोषित करता है. वहीं हरे और पीले रंग को हटाना अपेक्षाकृत अधिक कठिन होता है.

18. टैटू हटाने के अन्य तरीकों में ‘dermabrasion’ (त्वचा को रेतना), ‘cryosurgery’ (त्वचा को ठंडा करना), और ‘excision’ (टैटू को स्केलपेल से काटकर निकाल देना और फिर उस घाव की सिलाई करना) शामिल हैं.

19. कुछ पुरानी सभ्यता में टैटू की स्याही बनाने के लिए कोल डस्ट में मूत्र मिलाया जाता था.

20. टैटू की आधुनिक स्याही में जमीन प्लास्टिक जैसे Acrylonitrile Butadiene Styrene (ABS) के पिगमेंट होते हैं. इससे लंबे समय तक चलने वाली स्पष्ट टैटू बनवाया जा सकता है, जो पारंपरिक स्याही की तुलना में कम फीकी और धुंधली पड़ती है.


21-30 Interesting Facts About Tattoo In Hindi


21. UV Tattoo उस स्याही से बनाए जाते हैं, जो सामान्य दिन के उजाले में पूरी तरह से अदृश्य हो जाते हैं, लेकिन पराबैंगनी प्रकाश में चमकते हैं.

22. अमेरिकी टैटू पर सालाना 1,650,500,000 डॉलर खर्च करता है. 14% अमेरिकियों का कम से कम एक टैटू ज़रूर होता है.

23. अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में 20,000 से अधिक टैटू पार्लर हैं. यहाँ हर दिन एक नया टैटू पार्लर खोला जाता है.

24. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के मियामी (Miami) शहर में प्रति 100,000 की आबादी के लिए 24 दुकानों के हिसाब से टैटू शॉप्स खुली हुई है. इस तरह यह अमरीका का सबसे अधिक टैटू शॉप्स वाला शहर है.

25. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का सबसे कम टैटू शॉप वाला शहर सलीना, केंसास (Salina, Kansas) है, जहाँ प्रति 100,000 की आबादी पर 2 टैटू शॉप हैं.

26. ‘टैटू’ शब्द अंग्रेजी भाषा के सबसे गलत उच्चारित शब्दों में से एक है. इसे अक्सर टैटू की जगह ‘टट्टू’ कह दिया जाता है.

27. दुनिया के 23% लोग टैटू बनवा कर अफ़सोस करते हैं. सबसे ज्यादा अफ़सोस किये जाने वाले टैटू में वे टैटू शामिल हैं, जिसमें किसी का नाम लिखवाया गया होता है.

28. दुनिया में सबसे महंगे टैटू की कीमत 924,000 डॉलर है. इसमें स्याही के बजाय आधे कैरेट हीरे त्वचा में जड़े जाते है. आज तक यह टैटू किसी ने भी नहीं करवाया है.

29. केवल 5% अमेरिकियों द्वारा एक टैटू को दूसरे टैटू से कवर किया गया है.

30. दुनिया में सबसे ज्यादा टैटू का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) ‘Gregory Paul McLaren’ (1971) के नाम है, जिन्हें ‘Lucky Diamond Rich’ के नाम से भी जाना जाता है. उनके शरीर के 99.9% हिस्से पर टैटू बने हुए हैं, जिसमें पलकें, मुँह और कान भी शामिल हैं.


31-40 Interesting Tattoos Facts In Hindi


31. दुनिया में सबसे ज्यादा टैटू वाली महिला होने का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) मिशिगन की ‘Julia Ann Gnuse’ (1955-2016) के नाम था, जिनके 95% शरीर (चेहरे सहित) पर टैटू बना हुआ था.

32. टैटू बनवाने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति Chesterfield, UK के Jack Reynolds हैं, जिन्होंने अपने 104 वें जन्मदिन प् टैटू बनवाया था.

33. दुनिया का सबसे अमीर टैटू कलाकार स्कॉट कैम्पबेल (Scott Campbell) है, जो हर घंटे के लिए $ 1,000 का शुल्क लेता है और केवल सप्ताहांत में काम करता है.

34. विज्ञापन के लिए टैटू बनवाने वाली पहली शख्स Salt Lake City की कैरोलीन स्मिथ (Karolyne Smith) नामक महिला है, जिसने 2005 में ने अपने बेटे के ट्यूशन फीस की राशि का इंतज़ाम करने के लिए अपने माथे पर “com” का टैटू बनवाया.

35. हवा में टैटू बनवाने वाले पहले व्यक्ति संगीतकार टॉमी ली (Tommy Lee) हैं, जिन्होंने वर्ष 2007 में उड़ते विमान में टैटू बनववाकर अपना नाम ‘गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’  (Guinness Book Of World Records) में दर्ज करवा लिया था.

36. सबसे लंबे टैटू सत्र का रिकॉर्ड 56 घंटे 30 मिनट है. कलाकार क्रिज़ीस्तोफ़ बरनास (Krzysztof Barnas) ने इस दौरान हर घंटे में केवल 5 मिनट का ब्रेक लेकर 11 टैटू बनाये थे.

37. दुनिया में सबसे ज्यादा टैटू वाले लोग न्यूजीलैंड (New Zealand) में रहते हैं. न्यूज़ीलैंड के माओरी द्वीप के निवासियों में पोलिनेशियन टैटू बनवाने का रिवाज़ वर्षों से चला आ रहा है. यह टैटू सामाजिक स्तर का संकेत होता है. टैटू को शरीर में जितने ऊपर बनाया जाता है, व्यक्ति की सामाजिक स्थिति उतनी ही ऊँची होती है. चेहरे के टैटू नेताओं और उच्च वर्गों के लिए आरक्षित होते हैं.

38. तीन देशों ईरान (Iran), तुर्की (Turkey) और संयुक्त अरब अमीरात (The United Arab Emirates) में टैटू बनवाना अवैध है.

39. 2004 तक दक्षिण कैरोलिना (South Carolina) में और 2006 तक ओकलाहोमा (Oklahoma) में टैटू बनवाना अवैध था.

40. आंतरिक होंठ (inner lip) के टैटू को ठीक होने में मात्र 3 दिन लगते हैं. ऐसा कोशिकाओं के तेजी से पुनर्जनन (regeneration) के कारण होता है. इसकी वजह से ये टैटू 1 से 5 वर्षों में फीके होकर गायब भी हो जाते हैं.


41-51 Tattoo Ke Bare Mein Rochak Jankari


41. एक प्रशिक्षु टैटू आर्टिस्ट जब टैटू बनाना सीखते हैं, तो वे आमतौर पर फल पर अभ्यास करते हैं. मानव त्वचा से सबसे करीबी बनावट होने के कारण अंगूर, संतरे, और नींबू अभ्यास हेतु सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते हैं.

42. सफ़ाई का ध्यान रखे बगैर टैटू बनाने से सिफलिस (syphilis), हेपेटाइटिस बी (hepatitis B) और एचआईवी (HIV) जैसी बीमारियाँ फ़ैल सकती हैं. हालाँकि अब तक टैटू के माध्यम से एचआईवी के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

43. आजकल कॉस्मेटिक टैटू लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं. स्थायी भौहें (Permanent eyebrows), सौंदर्य मोल (beauty moles) और लिपलाइनर (lip liners) सबसे ज्यादा डिमांड किये जाने वाले कॉस्मेटिक टैटू हैं.

44. कुछ टैटू स्याही में धातु भी मिली हुई होती है. ऐसी स्याही से बने टैटू एमआरआई (MRI) के दौरान दर्द का कारण बन सकते हैं या एमआरआई के परिणामों को भी प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए अमेरिका का खाद्य और औषधि प्रशासन द्वारा कभी भी टैटू स्याही को विनियमित या अनुमोदित नहीं करता.

45. जॉर्ज सी. रेइगर जूनियर के शरीर पर 1,000 से अधिक डिज्नी टैटू हैं, जिसमें सभी 101 डेलमेटियन (101 Dalmatians) के कार्टून शामिल हैं. इसके लिए उन्हें डिज़नी से विशेष अनुमति लेनी पड़ी, क्योंकि सभी चित्र कॉपीराइट हैं.

46. सबसे पुराने टैटू हिममानव (3300-3200 ई.पू.) के शरीर पर पाए गए थे. आल्प्स पर्वत में मिले इस हिममानव के संरक्षित शरीर में कार्बन स्याही का उपयोग कर बनाए गए सरल डॉट्स और लाइनों के 61 टैटू थे. जब वैज्ञानिकों ने उसके शरीर का एक्स-रे किया, तो उन्होंने प्रत्येक टैटू के नीचे की त्वचा रोगग्रस्त पाई गई. इससे यह निष्कर्ष निकाला गया कि वे टैटू दर्द से राहत प्राप्त करने के लिए बनवाए गए थे.

47. पुरातत्वविदों ने फ्रांस (France), पुर्तगाल (Portugal) और स्कैंडिनेविया (Scandinavia) में ऐसे उपकरण खोजे हैं, जो शायद टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे. ये कम से कम 12,000 वर्ष पुराने हैं या अंतिम हिमयुग के समय से हैं.

48. यूनानियों ने फारसियों से टैटू बनवाना सीखा था. वे दासों और अपराधियों को चिह्नित करने के लिए टैटू का इस्तेमाल किया करते थे, ताकि अगर वे भागने की कोशिश करें, तो उन्हें पहचाना जा सके. रोमन लोगों ने इसे यूनानियों से सीखा था और “भगोड़े” दासों के माथे पर “Fug” (Fugitive से Fug शब्द) लिखकर टैटू गुदवाया था.

49. सोवियत रूस में कई कैदी मौत की सजा से बचने के लिए अपने शरीर पर लेनिन (Lenin) और स्टालिन (Stalin) के टैटू बनवा लिया करते थे. वहाँ राष्ट्रीय नेताओं की छवियों पर गोली चलाना अवैध था. ऐसे में उन कैदियों को मौत की सजा देने के लिए गोली चलाना संभव नहीं हो पाता था.

50. अमेरिका में पहले पेशेवर टैटू कलाकार जर्मन अप्रवासी मार्टिन हिल्डेब्रांट (Martin Hildebrandt) थे, जो 1846 में बोस्टन पहुँचे थे.

51. मिस्र में खोजी गई महिलाओं की ममी में टैटू पाए गए थे. माना जाता है कि इन टैटू में चिन्हित प्रतीकों में प्रजनन क्षमता, नवजीवन के प्रतीक कई थे. कई टैटू शाही उप-पत्नियों की पहचान के लिए भी बनाये गए थे.


Friends, आशा है आपको ‘51 Interesting Facts And Information About Tattoo In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. About Tattoo In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Facts In Hindi :

Moon Facts In Hindi

Water Facts In Hindi

Oscar Award Fact In Hindi

Christmas Facts In Hindi

1 Comment

  • Cristiano Ronaldo has no tattoos for the simple reason that he regularly donates blood. Getting a tattoo would mean he would have to stop donating blood for a while. please add this information in his story.

Leave a Comment