Budget 2024 GK

बजट 2024: भारत में सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया? | Who Gave Longest Budget Speech In Hindi In Hindi?

भारत में सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया?, Longest Budget Speech In India In Hindi, Bharat Mein Sabse Lamba Budget Bhashan Kisne Diya?

Longest Budget Speech In India In Hindi

जल्द ही वर्ष 2024 का बजट पेश होने वाला है। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा सत्तारूढ़ सरकार का अंतिम बजट पेश किया जाएगा। बजट पेश करते समय वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण देने की परंपरा रही है।

बजट भाषण बजट प्रस्तुत करने के दौरान दिया जाता है। यह वित्तमंत्री द्वारा दिया जाने वाला एक आम भाषण है, जिसमें सरकार की आर्थिक योजनाओं, वित्तीय स्थिति, और बजट का विवरण शामिल होता है। इसमें आम जनता, उद्यमियों, और अन्य संबंधित पार्टियों को सरकार की आर्थिक नीतियों और योजनाओं के बारे में सूचना मिलती है।

अब तक कई वित्त मंत्री बजट भाषण दे चुके हैं, जिन्होंने अपना समय लेकर भाषण पूर्ण लिया और बजट संबंधी जानकारी प्रदान की। क्या आप जानते हैं कि सबसे लम्बा बजट भाषण किसने दिया? यदि नहीं, तो इस लेख में आप यह जान पाएंगे।

भारत में सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया? | Who Gave Longest Budget Speech In India In Hindi?

भारत में सबसे लंबा बजट भाषण पर दो कैटेगरी में चर्चा करना उचित होगा :

  • समय के अनुसार सबसे लंबा बजट भाषण
  • शब्दों के अनुसार सबसे लंबा बजट भाषण

समय के अनुसार सबसे लंबा बजट भाषण

भारत में अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण बीजेपी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा वर्ष 2020-21 में दिया गया था। बजट पेश करते हुए दिए अपने भाषण में वह 2 घंटे 42 मिनट तक बोली। इतने समय में भी वह अपना भाषण पूरा नहीं कर पाई थीं। उनके पास उस समय 2 पन्ने का भाषण शेष था, लेकिन स्वास्थ्य गत कारणों से उन्हें अपना भाषण छोटा करने पड़ा।

उसके पहले उन्होंने वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते समय 2 घंटे 17 मिनट का भाषण दिया था। इस प्रकार वर्ष 2020-21 में उन्होंने अपना ही रिकार्ड तोड दिया था। हालांकि वर्ष 2022-23 के बजट भाषण में वह मात्र डेढ़ घंटे ही बोलीं, जो उनका सबसे छोटा बजट भाषण था।

शब्दों के अनुसार सबसे लंबा बजट भाषण

यदि बजट पेश करते समय बोले गए शब्दों की बात की जाए, तो रिकॉर्ड के अनुसार सबसे लंबा भाषण नरसिम्हा राव सरकार के वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 में दिया था, जिसमें कुल 18,650 शब्द थे।

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा वर्ष 2018 में दिए बजट भाषण में 18,604 शब्द थे और यह दूसरा सबसे लंबा बजट भाषण था।  

सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड वित्त मंत्री हीरूभाई मुल्जीभाई पटेल के नाम है, जो उन्होंने वर्ष 1977 में पेश किया था, जिसमें कुल 800 शब्द थे।

आशा है आपको ‘‘Bharat Mein Sabse Lamba Budget Bhashan Kisne Diya” रुचिकर लगी होगी. ‘Longest Budget Speech In India‘ जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें। अन्य Rochak Budget की जानकारी पढ़ने के लिए हमें Subscribe करना ना भूलें. Thanks.

बजट के बारे में रोचक तथ्य 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बारे में रोचक तथ्य 

Leave a Comment