GK

दुनिया का सबसे छोटा बैंक कौन सा है? | Smallest Bank In The World In Hindi

दुनिया का सबसे छोटा बैंक कौन सा है? Duniya Ka Sabse Chhota Bank Kaun Sa Hai? Smallest Bank In The World In Hindi

Duniya Ka Sabse Chhota Bank Kaun Sa Hai

Duniya Ka Sabse Chhota Bank Kaun Sa Hai

बैंक ना केवल लोगों के लिए होता है, बल्कि यह सभी क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश के अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में बैंकों का योगदान अत्यधिक है। विकासशील देशों में बैंकिंग सेक्टर का मुख्य योगदान होता है। बैंकिंग सेक्टर जितना मजबूत होगा, देश भी उतनी तरक्की करेगा। इसलिए हर देश बैंकिंग सेक्टर की मजबूत करने का प्रयास करता है और छोटे बड़े कई प्रकार के बैंक विभिन्न देशों में होते हैं।

क्या आपको दुनिया के सबसे छोटे बैंक के बारे में पता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि उस बैंक में मात्र 2 कर्मचारी कार्यरत हैं। आइए जानते हैं, दुनिया के सबसे छोटे बैंक के बारे में :

दुनिया का सबसे छोटा बैंक कौन सा है? | Smallest Bank In The World In Hindi

अमरीका के इंडियाना प्रांत के केंटलैंड शहर में स्थित Kentland Federal Savings and Loan Bank दुनिया का सबसे छोटा बैंक है। इस बैंक की स्थापना 1920 में हुई थी। इसकी स्थापना को वर्तमान समय के सीईओ सैमसन के परदादा द्वारा की गई थी।

इस बैंक में इसकी स्थापना से लेकर अब तक केवल ये तीन तरह की सुविधाएं दी जाती हैं :

  •  सेविंग अकाउंट खोलना
  •  होम लोन देना
  • सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉज़िट खोलना

इस बैंक में महज 2 कर्मचारी काम करते हैं और इसकी कुल संपत्ति को महज 3 मिलियन अमेरिकन डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 25 करोड़ है। इतनी कम संपत्ति होने के कारण ये आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे छोटा बैंक है।

वर्तमान में बैंक में कुछ सेविंग अकाउंट हैं और कुछ लोन चल रहे हैं। इसी से बैंक भी आय होती है। इसके अतिरिक्त बैंक का कोई इनकम सोर्स नहीं है। यहां के सीईओ का कहना है कि इस बैंक के कस्टमर यहां अपने पैसे को सुरक्षित महसूस करते हैं, शायद कस्टमर के भरोसे की वजह से ही बैंक अब तक चल रहा है।

Friends, आशा है आपको ‘Duniya Ka Sabse Chhota Bank Kaun Sa Hai ” उपयोगी लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. सामान्य ज्ञान व अन्य रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

पढ़ें :

राजस्थान मरूधरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?

 

Leave a Comment