Biography In Hindi

टीवी की अनुपमा रूपाली गांगुली का जीवन परिचय | Rupali Ganguli Biography In Hindi

इस पोस्ट में हम अभिनेत्री रूपाली गांगुली की जीवनी (Rupali Ganguli Biography In Hindi) शेयर कर रहे हैं. यहाँ पढ़िए Rupali Ganguli Ki Jivani : Rupali Ganguli date Of Birth, Education, Early Life & Family, Affair, Marriage, Wife, Career, Award, Net Worth, Rupali Ganguli Unknown Facts In Hindi की पूरी जानकारी.

Rupali Ganguli Biography In Hindi 

स्टार प्लस में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय टीवी सीरियल अनुपमा की ‘अनुपमा‘ (Anupama) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इस किरदार को परदे पर उतारने वाली अदाकारा हैं – रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli)।

रूपाली गांगुली इंडियन टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी और मशहूर अभिनेत्री है। अनुपमा के अलावा भी उन्होंने सीरियल और फिल्मों में कई यादगार किरदार निभाए। आइए जानते हैं उनके जीवन और करियर के बारे में :

Rupali Ganguli Biography In Hindi 

Table of Contents

Rupali Ganguli Short Biography In Hindi 

नाम रुपाली गांगुली
जन्मतिथि 5 अप्रेल 1977
जन्म स्थान कोलकाता, पश्चिम बंगाल
पिता का नाम अनिल गांगुली
माता का नाम नोनी गांगुली
भाई का नाम विजय गांगुली 
पति का नाम अश्विन वर्मा
बेटे का नाम रुद्राक्ष वर्मा
शिक्षा रहोटल मैनेजमेंट 
प्रोफेशन अभिनेत्री

Rupali Ganguli Appearance

ऊंचाई 175 सेमी
1.75 मीटर
5′ 9″ फीट
आंखों का रंग भूरा
बालों का रंग भूरा 

रूपाली गांगुली का जन्म और प्रारंभिक जीवन, परिवार (Rupali Ganguli Birth, Early Life And Family)

रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रेल 1977 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अनिल गांगुली है और माता का नाम नोनी गांगुली है। उनका एक भाई हैं, जिनका नाम विजय गांगुली है। उनके पिता अनिल गांगुली एक डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर हैं। वहीं भाई विनय गांगुली एक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

पिता फिल्म डायरेक्टर थे, इसलिए रूपाली को फिल्मी माहौल बचपन से ही मिल चुका था। इसका प्रभाव ये हुआ कि उनका बचपन से ही डांस और एक्टिंग की तरफ रुझान रहा। 1985 में 7 वर्ष की आयु में ही उन्होंने अपने पिता की फिल्म साहेब से एक बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग की शुरुआत कर दी।

रूपाली गांगुली की शिक्षा (Rupali Ganguli Education)

रूपाली गांगुली की रुचि एक्टिंग की तरफ बचपन से ही थी और उन्होंने अपने पिता की फिल्म से बचपन में ही अपना एक्टिंग डेब्यू कर दिया था। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। उन्होंने होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली और साथ ही थियेटर भी करती रही।

रूपाली गांगुली का एक्टिंग करियर की शुरुआत (Rupali Ganguly Acting Career)

रूपाली गांगुली ने बाल कलाकार के तौर पर तो 7 वर्ष की उम्र में अपने पिता की फिल्म से एक्टिंग की शुरुवात कर दी थी। लेकिन पढ़ाई के कारण उनके एक्टिंग करियर में ब्रेक आ गया। बाद में जब वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थी, उसी दौरान उन्हें टीवी सीरियल ‘सुकन्या ‘ ऑफर हुआ। उन्होंने ये ऑफर स्वीकार किया। ‘सुकन्या ‘ सीरियल वर्ष 2020 में टेलीकास्ट हुआ।

रूपाली गांगुली का टीवी करियर और सीरियल्स (Rupali Ganguli TV Career & Serials)

सुकन्या के बाद रूपाली गांगुली ने संजीवनी और भाभी सीरियल में काम किया। सीरियल दिल है कि मानता नहीं ‘ और जिंदगी तेरी मेरी कहानी सीरियल में उनका किरदार सराहा गया। मगर पहली लोकप्रियता मिली वर्ष 2004 से 2008 तक प्रसारित हुए कॉमेडी टीवी सीरियल साराभाई vs साराभाई से, जिसमें उन्होंने एक मिडल क्लास बहू मोनिशा साराभाई का यादगार किरदार निभाया था। 

साराभाई vs साराभाई के बाद भी उन्होंने कई टीवी सीरियल्स जैसे अंतरा, काव्यांजलि, कहानी घर घर की और परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी में काम किया और रियलिटी शो जैसे बिग बॉस (2008), खतरों के खिलाड़ी (2009) में नज़र आईं।

लेकिन जिस किरदार ने उन्हें करियर के शीर्ष पर पहुंचाया, वह किरदार है 2020 से प्रारंभ हुए सीरियल अनुपमा ने। इस सीरियल में वे एक साधारण घरेलू महिला अनुपमा का किरदार निभा रही हैं। आज भी ये सीरियल टीआरपी चार्ट में टॉप पर है।

रूपाली गांगुली का टीवी सीरियल्स की लिस्ट (Rupali Ganguli TV Serials List)

वर्ष  सीरियल रोल 
2000-01 सुकन्या सुकन्या
2002 दिल है कि मानता नहीं अंजली/प्रिया 
2003-04 जिंदगी तेरी मेरी कहानी  रिया
2003-05 संजीवनी डॉक्टर सिमरन
2004 भाभी  रोशनी
2004-06 साराभाई vs साराभाई मोनिशा साराभाई 
2005 काव्यांजलि मोना
2005-07 कहानी घर घर की गायत्री अग्रवाल
2006 यस बॉस  शर्मीली
2006-07 बिग बॉस 6 कंटेस्टेंट 
2007 सपना बाबुल का बिदाई रूपा
2008 एक पैकेट उम्मीद सुजाता
2008 ज़रा नचके दिखा कंटेस्टेंट 
2009-10 बा, बहू और बेबी रेखा
2009 आपकी अंतरा अनुराधा
2009 खतरों के खिलाड़ी सीजन 2 कंटेस्टेंट 
2010 किचन चैंपियन कंटेस्टेंट 
2010 मीठी छुरी नंबर 1 कंटेस्टेंट 
2011 अदालत रोहिणी मालिक
2011 मुझे मेरी बीवी से बचाओ स्वीटी अवस्थी
2011-13 परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी पिंकी जीत आहूजा
2013 बायोस्कोप  होस्ट
2020 अनुपमा  अनुपमा जोशी

रूपाली गांगुली की फिल्मों की लिस्ट (Rupali Ganguli Flims)

वर्ष   फिल्म  रोल 
1985 साहेब  
1987 मेरा यार मेरा दुश्मन  
1990 बलिदान   
1997 दो आंखें बारह हाथ  नीता
1997 अंगारा गुलाबो 
2011 सतरंगी पैराशूट  सुष्मिता सी. शर्मा

रूपाली गांगुली को मिले सम्मान और अवॉर्ड्स (Rupali Ganguli Awards) 

रूपाली गांगुली को निम्न अवॉर्ड्स और सम्मान प्राप्त हुए :

1. वर्ष 2022 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड

2. वर्ष 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का इंडियन टेली अवार्ड

3. वर्ष 2023 में सर्वश्रेष्ठ ऑनस्क्रीन जोड़ी का इंडियन टेली अवार्ड (गौरव खन्ना के साथ)

4. वर्ष 2023 में आइकॉनिक बेस्ट ऐक्ट्रेस का आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड

रूपाली गांगुली की शादी, पति और बच्चे (Rupali Ganguly Marriage, Husband And Kids)

रूपाली गांगुली 6 फरवरी 2013 को शादी के बंधन में बंधी। उनके पति का नाम अश्विन वर्मा है। दोनों की पहली मुलाकात सालों पहले एक विज्ञापन की शूट के दौरान हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई, प्यार हुआ और 12 साल की लंबी कोर्टशिप के बाद दोनों ने शादी की। अश्विन ने ही रूपाली को टीवी पर करियर बनाने की सलाह दी थी। और शादी के बाद एक्टिंग करियर में एक लंबे ब्रेक के बाद अनुपमा सीरियल के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

आज दोनों एक बेटे रुद्राक्ष के माता पिता हैं और सुखी विवाहित जीवन जी रहे हैं।

रूपाली गांगुली की संपत्ति (Rupali Ganguli Net Worth)

रूपाली गांगुली की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है। अनुपमा सीरियल के प्रति एपिसोड वे ₹3 लाख चार्ज करती हैं। शुरुवात में वे प्रति एपिसोड ₹1.5 करोड़ चार्ज करती थी। लेकिन उनके शो को मिली सफलता के बाद और लगातार टीआरपी में टॉप पर रहने के बाद आज वे प्रति एपिसोड ₹3 लाख चार्ज करने लगी हैं। कई एंडोर्समेंट भी उनके हाथ में हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी पेमेंट होती है।

रूपाली गांगुली के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Rupali Ganguli In Hindi )

1. रूपाली गांगुली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात 7 वर्ष की उम्र में ही कर दी थी, जब उन्होंने अपने पिता की फिल्म साहेब (1985) में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था। उस फिल्म के मुख्य अभिनेता अनिल कपूर और मुख्य अभिनेत्री अमृता सिंह थी।

2. बतौर बाल कलाकार उन्होंने 1990 में आई फिल्म बलिदान में भी काम किया था।

3. रूपाली गांगुली का पहला टीवी सीरियल सुकन्या था, जो वर्ष 2000 में प्रसारित हुआ था।

4. वर्ष 2000 में रूपाली ने मुंबई में एक एडवरटाइजिंग कंपनी शुरू की थी।

5. रूपाली गांगुली ने एनिमेटेड फिल्म दसावतार में अपनी आवाज दी थी।

6. रूपाली गांगुली ने मेरा यार मेरा दुश्मन, दो आंखें बारह हाथ, अंगारा, संतरंगी पैराशूट आदि फिल्मों में एक्टिंग की हैं।

7. रूपाली गांगुली को खाने में आलू का पराठा बहुत पसंद है।

8. रूपाली गांगुली की पसंदीदा ड्रिंक चाय है।

9. रूपाली गांगुली के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं।

10. रूपाली गांगुली के पास मर्सिडीज बेंज कार है।

11. रूपाली गांगुली के एक्टिंग से ब्रेक लेने के 7 साल बाद सीरियल अनुपमा से एक्टिंग करियर में वापसी की थी।

FAQ (Frequently Asked Questions)

रूपाली गांगुली की उम्र कितनी है?

रूपाली गांगुली की उम्र 45 है।

रूपाली गांगुली के पति का नाम क्या है?

रुपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन वर्मा है।

रुपाली गांगुली के कितने बच्चे हैं?

रूपाली गांगुली का 1 बेटा है, जिसका नाम रुद्राक्ष वर्मा है।

रूपाली गांगुली का फर्स्ट सीरियल कौन सा है?

रुपाली गांगुली का फर्स्ट सीरियल सुकन्या था।

क्या रूपाली गांगुली शाकाहारी है?

रूपाली गांगुली शाकाहारी है।

रूपाली गांगुली की नेटवर्थ कितनी है?

रूपाली गांगुली की नेटवर्थ 20 करोड़ है।

Leave a Comment