इस लेख में हम महाराष्ट्र का राजकीय/राज्य पक्षी (State Bird Of Maharashtra In Hindi) के बारे में जानकारी साझा कर करे हैं. हर राज्यों की तरह महाराष्ट्र द्वारा भी राज्य का राजकीय पक्षी चुना गया है. यह पक्षी दिखने में बेहद सुंदर है और ऊँचे पेड़ों पर निवास करता है. इसकी विशेष बात ये है कि ये कभी जमीन पर नहीं उतरता.
State Bird Of Maharashtra In Hindi
वर्ष 1985 में इंडियन बोर्ड ऑफ़ वाइल्ड लाइफ द्वारा भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया कि वे अपने राज्य का राजकीय पशु, पक्षी, वृक्ष, पुष्प आदि घोषित करें. कई राज्यों के इस प्रक्रिया में रूचि दिखाई, कईओं ने नहीं दिखाई.
महाराष्ट्र राज्य द्वारा अपने राज्य के राजकीय पशु, पक्षी इत्यादि चिन्हित कर घोषित किये हैं. इस लेख में हम महाराष्ट्र के राजकीय पक्षी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं.
महाराष्ट्र का राजकीय/राज्य पक्षी कौन सा है?
महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी ‘हरियल पक्षी’ (Hariyal Pakshi) है. यह पक्षी कबूतर परिवार से संबंधित है और दिखने में कबूतर जैसा ही है. लेकिन इसका रंग कबूतर से भिन्न हरे-पीले रंग का होता है. अपने रंग के कारण इसका नाम “हरियल” पड़ गया.
हरियल पक्षी हरियल पक्षी को अंग्रेजी में ग्रीन पिजन (Green Peigon) यानी हरा कबूतर कहते हैं. पीले रंग के पैर होने के कारण इसे ‘Yellow-footed Green Peigon’ या ‘Yellow-legges Green Peigon’ भी कहा जाता हैं. ‘इसका वैज्ञानिक नाम ट्रेरन फौनीकॉपटेरा (Treron Pheonicoptera) है. मराठी में इसे ‘होला’ या ‘हरियल’ कहा जाता है.
हरियल पक्षी कैसा होता है?
हरियल पक्षी कबूतर की तरह दिखने वाला पक्षी है. इसका रंग हल्का हरा-पीला होता है. रंग के कारण ही इसे ‘हरियल पक्षी’ कहा जाता है. इसके सिर के ऊपर हल्के नीले भूरे रंग के बाल होते हैं.
इसक आकार 29 से.मी से 33 सेमी और वजन 225 ग्राम से 260 ग्राम होता है. इसके पंखों का फैलाव 17 सेमी से 19 सेमी होता है.
इसकी आँखों का रंग काला होता है. आँखों के आसपास लाल रंग की रिंग होती हैं. पैर चमकीले पीले रंग के होते हैं.
नर मादा दिखने में एक जैसे होते हैं. बस नर की तुलना में मादा थोड़ी सुस्त्त होती है.
हरियल पक्षी कहाँ पाया जाता है?
हरियल पक्षी मुख्यतः भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला पक्षी है. यह पक्षी भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बर्मा, नेपाल, बांग्लादेश के अतिरिक्त कंबोडिया, चीन में भी पाया जाता है.
भारत में यह उत्तरी-पश्चिम रेगिस्तानी क्षेत्र को छोड़कर संपूर्ण भारत में पाए जाते हैं. भारत में हिमालय से लेकर कन्याकुमारी तक और राजस्थान से लेकर पूर्व में असम तक पाये जाते हैं.
यह महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी है. लेकिन उत्तर प्रदेश में बहुतायत में पाया जाता है.
हरियल पक्षी कहाँ रहते हैं?
हरियल पक्षी सदाबहार जंगलों में रहते हैं. इन्हें ऊँचे-ऊँचे पेड़ों वाले जंगलों में रहना पसंद है. ये पीपल या बरगद के पेड़ पर घोंसला बनाता हैं. ये तिनकों और पत्तियों से अपना घोंसला बनाता है.
पढ़ें : सिक्किम का राजकीय/राज्य पक्षी कौन सा है?
हरियल पक्षी क्या खाता है?
हरियल पक्षी पूर्णतः शाकाहारी होता है. कई प्रकार के फल खाता है. अनाज के दाने भी खाता है. कई प्रकार के फूलों की कलियाँ, छोटे पौधों के अंकुर और बीज खाना पसंद करता है. पके फल बड़े चाव से खता है. फल खाते समय कलाबाजियां भी करता है.
पीपल से लेकर बड, गूलर, अंजीर के पेड़ों के पत्ते खता है. बहुत खाऊ होता है और ठूस-ठूस कर खता है. बेर, चिरौंजी जामुन के फल ज्यादा पसंद हैं.
हरियल पक्षी के बारे में रोचक तथ्य (Hariyal Pakshi Rochak Tathy)
- हरियक पक्षी जमीन पर बहुत कम उत्तरते हैं और सारा जीवन पेड़ पर बिता देते हैं. इन्हें पतझड़ या सदाबहार जंगलों के पेड़ ज्यादा पसंद होते हैं.
- हरियल पक्षी की सबसे विशेष बात ये है कि ये कभी जमीन पर पैर नहीं रखता. यदि इसे कभी जमीन पर उतरना भी पड़े, तो ये अपने पैरों में लकड़ी का टुकड़ा लेकर उतरता है.
- ये पानी पीने के लिए भी जमीन पर नहीं उतरता. ये फलों और पत्तियों पर जमी ओंस से ही अपनी प्यास बुझा लेता है.
- हरियल पक्षी बहुत शर्मीला पक्षी है. इंसान को देखते ही चुप्पी साध लेता है.
- हरियल पक्षी का जीवनकाल 26 वर्ष होता है.
- हरियल पक्षी आजीवन एक ही साथी के साथ जीवन व्यतीत करे हैं.
- कबूतर की तरह हरियल पक्षीएक सामाजिक पक्षी है और समूह में रहता है. इनका छोटा समूह 5 से 10 पक्षियों का होता है. ये समूह में उड़ान भरते हैं.
- हरियल पक्षी की आवाज़ सीटी जैसी मधुर होती है.
- हरियल पक्षी प्रजनन काल मार्च से जून तक होता है.
- मादा हरियल पक्षी एक बार में 1 या 2 अंडे देती है.
- हरियल पक्षी के अंडे चिकने और लीची के आकार के होते हैं. ये चमकीले सफ़ेद रंग के होते हैं.
- नर और मादा दोनों अंडों की देखभाल करते हैं. ये अंडों को 13 दिन तक सेते हैं.
- नर और मादा देखने में एक जैसे होते हैं, लेकिन नर की तुलना में मादा थोड़ी सुस्त होती है.
- हरियल पक्षी का मांस नरम होता है. मांस के कारण इसका अधिक शिकार होता है.
- हरियल पक्षी विलुप्तप्राय जीवों की श्रेणी में शामिल है.
Friends, आशा है आपको ‘State Bird Of Maharashtra In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Maharashtra Ka Rajkiya Pakshi Kaun sa Hai‘ की जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. सामान्य ज्ञान व अन्य रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
पढ़ें :
शुतुरमुर्ग के बारे में 45 रोचक तथ्य
दुनिया का सबसे ऊँचा उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
Leave a Comment