हमारा पूरा दिन समय में विभाजित रहता है. समय कितना महत्वपूर्ण है, ये हम सब जानते हैं. ‘टाइम मैनेजमेंट’ के लिए क्या कुछ नहीं करते. फिर भी यूं लगता है, मानो समय उड़ता ही चला जा रहा है. ये समय न होता, तो ज़िन्दगी मानो ठहर सी जाती. आज इस लेख में “समय’” के बारे में रोचक तथ्य साझा कर रहे हैं.
Facts About Time In Hindi
Table of Contents
1. क्या 24 घंटे का नहीं होता दिन?
एक दिन पूरे 24 घंटे नहीं होता. पृथ्वी को अपने अक्ष पर एक घूर्णन पूरा करने में वास्तव में 23 घंटे 56 मिनट और 4.2 सेकंड का समय लगता है. इस प्रकार एक दिन वास्तव में 23 घंटे 56 मिनट और 4.2 सेकंड का होता है.
2. 365 दिन के एक साल में कितने सेकंड होते हैं?
365 दिन के एक साल में कुल 31,536,000 सेकेंड होते हैं.
3. एक गीगावर्ष कितने वर्षों के बराबर होता है?
एक गीगावर्ष (gigayear) 1,000,000,000,000 वर्षों के बराबर होता है.
4. मेसोजोइक युग में एक वर्ष कितने दिन का होता था?
मेसोजोइक युग (Mesozoic Era) में एक वर्ष में 370 दिन हुआ करते थे.
5. क्या पृथ्वी पर समय धीमा होता जा रहा है?
पृथ्वी पर “समय” धीमा होता जा रहा है. चंद्रमा से ज्वारीय घर्षण के कारण पृथ्वी के घूमने की गति धीमी होती जा रही है. इस कारण हर शताब्दी सौर दिवस लगभग 2 मिलीसेकंड लंबा होता जा रहा है. लगभग 200 मिलियन वर्षों में एक दिन 25 घंटे लंबा होगा.
6. क्या जो कुछ भी हम देखते हैं, वह अतीत में होता है?
प्रकाश को हम तक पहुँचने में समय लगता है, इसलिए जो कुछ भी हम देखते हैं, वह अतीत में होता है. जब हम अपनी खिड़की से सूरज से आते प्रकाश को देखते हैं, वो वह पहले से ही 8 मिनट और 20 सेकंड पुराना हो चुका होता है. पृथ्वी के सबसे नजदीकी तारे प्रॉक्सिमा सेंटॉरी का प्रकाश 4 वर्ष पुराना होता है.
7. परमाणु घड़ी के अविष्कार के पहले सेकंड कैसे मापा जाता था?
परमाणु घड़ियों (atomic clocks) के आविष्कार से पहले, एक सेकंड को सीज़ियम के 9,192,631,770 दोलनों के रूप में मापा जाता था (सीज़ियम – एक रासायनिक तत्व, जिसका प्रतीक Cs और परमाणु संख्या 55 है).
8. समय का सबसे छोटा वैज्ञानिक मापन क्या है?
प्लैंक टाइम (Planck time) समय के वैज्ञानिक मापन का सबसे छोटा मानक है. एक बार पलक झपकने में लगभग पाँच सौ पचास हजार ट्रिलियन ट्रिलियन ट्रिलियन प्लैंक समय लगता है.
9. समय मापने के उपकरणों का अध्ययन क्या कहलाता है?
होरोलॉजी (Horology) समय मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का अध्ययन है.
10. सौर घड़ी क्या है?
सौर घड़ी/धूपघड़ी (sundial) वह उपकरण है, जो सूर्य की दिशा या स्थिति से समय मापन करता था. ये घड़ी दिन के समय ही काम करती थी, रात के समय नहीं. इन घड़ियों को आधार बनाकर अन्य घड़ियों का अविष्कार किया गया.
पढ़ें : पानी के बारे में रोचक तथ्य
11. पहली आधुनिक घड़ी का अविष्कार किसने किया था?
पहली आधुनिक घड़ी पीटर हेनले (Peter Henlein) ने लगभग 1511 में बनाई थी.
12. पेंडुलम घड़ी का अविष्कार किसने किया था?
नीदरलैंड के क्रिस्टियान ह्यूजेंस (Christiaan Huygens) ने पेंडुलम घड़ी (pendulum clock) का अविष्कार किया था. इसके पहले गैलीलियो गैलीली (Galileo Galilei) ने 1583 में पेंडुलम के आइसक्रीज़ की खोज की थी. 1637 में उन्होंने समकालीन पेंडुलम घड़ी की कल्पना की थी, लेकिन वे इसका निर्माण नहीं कर पाए थे.
13. दुनिया की सबसे सटीक घड़ी कौन सी है?
स्ट्रोंटियम परमाणु घड़ी (strontium atomic clock) दुनिया की सबसे सटीक घड़ी है. कोलोराडो में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड एंड टेक्नोलॉजी (National Institute of Standards and Technology in Colorad) की ये सबसे सटीक घड़ी, समय निर्धारण के लिए सीज़ियम परमाणुओं के कंपन को मापती है. 300 मिलियन वर्षों के बाद भी यह घड़ी एक सेकंड के लिए भी लेट नहीं होगी.
14. अलग-अलग ऊँचाई पर क्या समय अलग-अलग होता है?
गुरुत्वाकर्षण समय के प्रवाह को प्रभावित करता है. आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत (Einstein’s theory of relativity) के अनुसार ‘कोई पर्यवेक्षक गुरुत्वाकर्षण के स्रोत के जितना करीब होता है, समय उतना ही धीमा ही बीतता है. अलग-अलग ऊँचाई पर (जैसे समुद्र के तल पर, पर्वत की चोटी पर, हवाई जहाज पर) सिंक्रोनाइज्ड परमाणु घड़ियाँ अंततः अलग-अलग समय दिखती हैं.
15. क्या अतीत, वर्तमान और भविष्य भ्रम है?
आइंस्टीन के अनुसार, “अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच का अंतर केवल एक भ्रम है, चाहे वह कितना ही स्थायी क्यों न हो?” ऐसा इसलिए है क्योंकि अंतरिक्ष और समय तरल हैं, और गुरुत्वाकर्षण और गति से प्रभावित होते हैं.
16. समय की शुरूवात कब हुई?
आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत के अनुसार अन्य चीज़ों के जैसे ही समय की शुरुआत भी लगभग 13.7 बिलियन साल पहले बिग बैंग (Big Bang) से हुई है. समय और स्पेस जुड़े हुए हैं, गति के बिना समय का होना संभव नहीं है. बिग बैंग ने एक छोटे से बिंदु से सभी पदार्थों को गति में स्थापित किया।
17. अंतरराष्ट्रीय नियत कैलेंडर में साल कितने दिन का हुआ करता था?
मोसेस बी. कॉत्स्वोर्थ द्वारा डिजाईन किये गए ‘अंतरराष्ट्रीय नियत कैलेंडर’ (International Fixed Calendar) में एक साल में 28 दिनों के 13 महीने होते हैं. यह कैलेंडर सन् 1902 में प्रस्तुत किया गया था. इस कैलेंडर को किसी भी देश द्वारा अधिकारिक रूप से नहीं अपनाया गया. उद्यमी जॉर्ज ईस्टमैन ने अपनी कंपनी ‘Eastsman Kodak Company’ में इसे अधिकारिक रूप से लागू किया था, जहाँ 1928 से 1989 तक इसका इस्तेमाल किया गया.
18. पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर घूर्णन पर आधारित कैलंडर कौन सा था?
जूलियन कैलेंडर (Julian calendar), जो जूलियस सीजर द्वारा प्रस्तावित कैलेंडर था, पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर घूर्णन पर आधारित था. इसके पूर्व के कैलेंडर चंद्रमा की स्थिति के आधार पर बनाए गए थे.
19. लीप ईयर का प्रस्ताव किसके द्वारा दिया गया था?
लीप ईयर (Leap Year) का प्रस्ताव जूलियस सीजर द्वारा 46 ईसा पूर्व में लाया गया था. हर चौथे साल फ़रवरी माह में एक दिन जुड़ जाता है और यह माह 28 दिन के बजाय 29 दिनों का हो जाता है. इस साल को “लीप इयर” कहते हैं.
20. ग्रीनविच मेरिडियन टाइम क्या है?
ग्रीनविच मेरिडियन टाइम (Greenwich Meridian Time) दुनिया में हर समय क्षेत्र (time zone) के लिए एक समान प्रारंभिक बिंदु है.
पढ़ें : टैटू के बारे में रोचक तथ्य
21. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन किस टाइम का अनुसरण करता है?
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन GMT (Greenwich Mean Time) का अनुसरण करता है.
22. सबसे ज्यादा टाइम ज़ोन किस देश में है?
सबसे ज्यादा टाइम ज़ोन फ्रांस में है, जो 12 टाइम ज़ोन में विभाजित है. (यदि फ्रांस के क्लेम अनुसार अंटार्टिका को शामिल किया जाये, तो यहाँ 13 टाइम ज़ोन होंगे))
23. रूस कितने टाइम ज़ोन में विभाजित है?
विश्व के सबसे बड़े देश रूस को 11 टाइम ज़ोन (time zones) में विभाजित किया गया है, जो UTC+02:00 से UTC+12:00 तक हैं.
24. क्या हवाई और अलास्का का टाइम ज़ोन समान है?
हवाई और अलास्का समान टाइम ज़ोन (time zone) साझा करते हैं.
24. किस मौसम में लंदन का समय ग्रीनविच टाइम के समान होता है?
सर्दियों के मौसम में समय लंदन का समय ग्रीनविच टाइम (Greenwich time) के समान होता है.
25. दुनिया के सबसे बड़े द्वीप में कितने टाइम जोन हैं?
दुनिया के सबसे बड़े द्वीप ग्रीनलैंड को तीन टाइम ज़ोन (time zones) में बांटा गया है.
26. भारत में कितने टाइम ज़ोन है?
भारत में एक टाइम ज़ोन है, जिसे भारतीय मानक समय (IST – Indian Standard Time) कहा जाता है. यह UTC (Coordinated Universal Time) से 5:30 घंटे आगे है.
27. सबसे लंबा दिन किस ग्रह में होता है?
शुक्र ग्रह पर एक दिन 243 पृथ्वी दिवस (Earth Day) के बराबर होता है.
28. चंद्रमा पर दिन कितना बड़ा होता है?
चंद्रमा हर 27.32 दिनों या 655.72 घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा करता है. इस प्रकार चंद्रमा पर दिन 27.32 पृथ्वी दिवस या 655.72 घंटे का होता है.
29. डेलाइट सेविंग क्या है?
डेलाइट सेविंग (Daylight saving) वह प्रक्रिया है, जिसमें गर्मियों के मौसम में घड़ी को एक घंटा आगे कर दिया जाता है.
30. डेलाइट सेविंग टाइप सॉल्यूशन का प्रस्ताव किसने दिया था?
डेलाइट सेविंग टाइप सॉल्यूशन (Daylight Savings Type Solution) का प्रस्ताव सबसे पहले बेंजामिन फ्रैंकलिन द्वारा रखा गया था.
Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts About Time In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Time Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Facts In Hindi :