Birds In Hindi GK

सिक्किम का राजकीय/राज्य पक्षी कौन सा है? | State Bird Of Sikkim Information In Hindi

इस लेख में हम सिक्किम का राजकीय/राज्य पक्षी (State Bird Of Sikkim In Hindi) के बारे में जानकारी साझा कर करे हैं. हर राज्यों की तरह सिक्किम द्वारा भी राज्य का राजकीय पक्षी चुना गया है. यह पक्षी दिखने में बेहद सुंदर है और अपने कुल की एकमात्र प्रजाति है. 

State Bird Of Sikkim In Hindi

State Bird Of Sikkim In Hindi

State Bird Of Sikkim In Hindi

वर्ष 1985 में इंडियन बोर्ड ऑफ़ वाइल्ड लाइफ द्वारा भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया कि वे अपने राज्य का राजकीय पशु, पक्षी, वृक्ष, पुष्प आदि घोषित करें. कई राज्यों के इस प्रक्रिया में रूचि दिखाई, कईओं ने नहीं दिखाई.

सिक्किम राज्य द्वारा अपने राज्य के राजकीय पशु, पक्षी इत्यादि चिन्हित कर घोषित किये हैं. इस लेख में हम सिक्किम के राजकीय पक्षी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं.

सिक्किम का राजकीय/राज्य पक्षी कौन सा है?

सिक्किम का राजकीय पक्षी ‘चिल्मिआ’ है. यह पूर्व सिक्किम साम्राज्य (Kingdom Of Sikkim) का राष्ट्रीय पक्षी (National Bird) घोषित था. बाद में सिक्किम राज्य बनने के बाद इसे सिक्किम राजकीय/राज्य पक्षी (State Bird Of Sikkim) रहने दिया गया.

‘चिल्मिआ’ को अंग्रेजी में या ‘ब्लड फिजेंट’ (Blood Pheasant) कहा जाता है. इसे एक अन्य नाम ‘Blood Partridge’ के नाम से भी जाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम इथेजिनिस क्रुएंट्स (Ithaginis Cruentus) है.

फिजेंट कुल का यह पक्षी अपनी प्रजाति का एकमात्र पक्षी है. इसका नेपाली भाषा में नाम चिल्मिआ, चिल्मे, स्क्रीमन तथा सेलमुंग है. सिक्किम में यह समे, सेमो और सूमोंग फ़ो कहा जाता है. इसका कोई हिंदी नाम नहीं है, क्योंकि यह हिंदी भाषी क्षेत्रों में नहीं पाया जाता. अंग्रेजी भाषा में इसके नाम ‘ब्लड फिजेंट‘ का कारण इसकी आँखों के चारों ओर सुर्ख लाल रंग की चौड़ी पट्टी का होना है.

‘चिल्मिआ’ या ‘ब्लड फिजेंट’ पक्षी कैसा होता है?

‘चिल्मिआ’ फिजेंट परिवार से संबंधित है. दिखने में यह मध्यम आकार के जंगली मुर्ग जैसा होता है. इसका आकार 19 से.मी से 22 सेमी और वजन 500 ग्राम से 650 ग्राम होता है. इसकी पूंछ 16 से 18 से.मी. तक होती है.

‘चिल्मिआ’ के पंखों में कई रंग देखने को मिलते हैं, जैसे सफ़ेद, स्लेटी, भूरा और लाल. मादा ‘चिल्मिआ’ एक समान रंग की होती है, जिसमें अधिकतर भूरा रंग देखने को मिलता है. इनके सिर पर विभिन्न रंगों के पंखों की एक छोटी कलगी होती है. आँखों के आसपास नग्न त्वचा की लाल रंग की रिंग होती हैं, कुछ प्रजातियों में यह नारंगी रंग की होती है. चोच का रंग काला होता है, जो काफ़ी मजबूत होती है. मादा और नर दोनों के पैर लाल रंग के होते हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र का राजकीय/राज्य पक्षी कौन सा है? 

‘चिल्मिआ’ या ‘ब्लड फिजेंट’ पक्षी कहाँ पाया जाता है?

‘चिल्मिआ’ या ‘ब्लड फिजेंट’ पक्षी मुख्यतः पूर्वी हिमालयीन क्षेत्र में पाया जाने वाला पक्षी है. यह पक्षी भारत, नेपाल, भूटान, चीन, म्यांमार में पाया जाता है.

ये मिश्रित या शंकुधर वनों में रहना पसंद करते हैं. मौसम के हिसाब से स्थान परिवर्तन करते हैं. गर्मियों में ये अधिक ऊँचाई पर चले जाते हैं और सर्दियों या बर्फ़बारी के दौरान कम ऊँचाईपर वापस चले आते हैं.

‘चिल्मिआ’ या ‘ब्लड फिजेंट’ पक्षी क्या खाता है?

‘चिल्मिआ’ या ‘ब्लड फिजेंट’ चीड़ के कोंपल खाता है. शरद ऋतु में कोंपलों के साथ-साथ यह इसके फल भी खाता है. इसके आहार में कीड़े-मकोड़े, बीज, छोटे फल आदि सम्मिलित हैं.

Friends, आशा है आपको ‘State Bird Of Sikkim Informartion In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Sikkim Ka Rajkiya Pakshi Kaun sa Haiकी जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. सामान्य ज्ञान व अन्य रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

पढ़ें :

शुतुरमुर्ग के बारे में 45 रोचक तथ्य 

दुनिया का सबसे ऊँचा उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?

दुनिया के 10 सबसे ऊँचा उड़ने वाले पक्षियों की जानकारी 

दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है?

Leave a Comment