Top 10

दुनिया के 10 सबसे ऊँचा उड़ने वाले पक्षी | Top 10 World’s Highest Flying Birds In Hindi

पक्षी सुनते ही एक ऐसा प्राणी हमारे ज़ेहन में आता है, जो आसमान की ऊँचाइयाँ नाप रहा हो, उन्मुक्त गगन में विचरण कर रहा हो. उड़ान पक्षियों का विशिष्ट गुण है, लेकिन हर पक्षी एक जैसा नहीं उड़ता. उनकी उड़ने की क्षमता भिन्न-भिन्न होती है. कई बहुत ऊँची उड़ान भर सकते हैं, तो कई ऐसे होते हैं, जो उड़ने में ही समर्थ नहीं होते. इस लेख में आप विश्व के उन पक्षियों एक बारे में जानेंगे, जो सबसे ऊँची उड़ान भरते हैं. आइये जानते हैं दुनिया के 10 सबसे ऊँचा उड़ने वाले पक्षियों के बारे में :

Top 10 Highest Flying Birds In The World In Hindi

 

10. सफेद सारस ( White Stork) – 16000 फीट

Highest Flying Birds In The World

White Stork

सफेद सारस (White Stork) एक लोकप्रिय वैडिंग पक्षी (wading bird) है, जो 4800 मीटर (16000 फीट) की अधिकतम ऊँचाई तक उड़ान भर सकता है.

यह एक बड़े आकार का पक्षी है, जिसकी लंबाई 100 से 115 से.मी. (39 से 45 इंच), खड़े होने पर ऊँचाई 100 से 125 से.मी. (39 से 49 इंच) और वजन 2.3 से 4.5 Kg (5.1 से 9.9 lb) होता है. इसके पंखों का विस्तार 155 से 215 से.मी. (61 से 85 इंच) तक हो सकता है. ये अपनी 45 इंच लंबी विशिष्ट गर्दन के लिए भी जाना जाता है.

सफेद सारस (White Stork) यूरोप और पश्चिम-मध्य एशिया में उष्ण क्षेत्रों में निवास करते हैं. ये प्रवासी पक्षी हैं, जो सर्दियों के मौसम में उष्णकटिबंधीय अफ्रीका में प्रवास करते हैं. प्रवास के दौरान बड़े समूहों में रहते हैं, जिसमें हजारों सदस्य होते हैं.

9. बार-टेल्ड गॉडविट (Bar-tailed godwit)21000 फीट

बार-टेल्ड गॉडविट (Bar-tailed godwit) प्रवासी जलपक्षी पक्षी हैं, जो 6400 मीटर (21000 फीट) की अधिकतम ऊँचाई तक उड़ान भर सकता है.

चोंच से लेकर पूंछ तक इसकी लंबाई 37 से 41 से.मी. (15 से 16 इंच), पंखों का विस्तार 70 से 80 से,मी. (28 से 31 इंच) होता है. नर बार-टेल्ड औसतन गॉडविट मादा से छोटे होटा है. नर का वजन 190 से 400 g (6.7 से 14.1 oz) और मादा का 260 से 630 g (9.2 से 22.2 oz) होता है. इसकी एक विशिष्ट लंबी चोंच होती है.

बार-टेल्ड गॉडविट अलास्का और साइबेरिया में प्रजनन करते हैं और सर्दियों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रवास करते हैं. अलास्का से दक्षिण तक की अद्भुत यात्रा के दौरान बार-टेल्ड गॉडविट बिना रुके लगभग 11000 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और वो भी मात्र सात या आठ दिनों. ये सबसे लंबे समय तक प्रवास के लिए भी जाने जाते हैं.

बार-टेल्ड गॉडविट्स के बारे में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि बिना रुके लंबी-दूरी के प्रवास की यात्रा करने में सक्षम होते हैं. पक्षियों की अन्य प्रजातियों की तुलना में बार-टेल्ड गॉडविट शरीर की बहुत कम ऊर्जा का उपभोग करते हैं. वायुगतिकीय (aerodynamic) शारीरिक बनावट के कारण ये कम वायु प्रतिरोध भी महसूस करते हैं.

8. मलार्ड (Mallard) – 21000 फीट

मलार्ड (Mallard) उत्तरी अमेरिका, यूरेशिया और उत्तरी अफ्रीका में पाया जाने वाला एक प्रवासी जंगली बतख है, जो 6400 मीटर (21000 फीट) तक की ऊँचाई तक उड़ान भर सकता है.

मलार्ड बतख माध्यम आकार का पक्षी है, जो अन्य बत्तखों से कुछ भारी होता है. इसकी लंबाई 50 से 65 से.मी. (20 से 26 इंच), वजन 0.7 से 1.6 Kg (1.5 से 3.5 lb) और पंखों का विस्तार 81 से 98 से.मी. (32 से 39 इंच) तक होता है. 

7. एंडियन कोंडोर (Andean condor) – 21300 फीट

दक्षिण अमेरिका में ऊँची चोटियों और घास के मैदानों में पाया जाने वाला एंडियन कोंडोर एक विशाल रैप्टर (raptor) प्रवासी पक्षी है, जो 6500 मीटर (21300 फीट) तक की अधिकतम ऊँचाई तक उड़न भर सकता हैं.

यह एक बड़े आकार का उड़ने वाला पक्षी है, जिसकी कुल लंबाई 100 से 130 से.मी. (3 फ़ीट 3 इंच से 4 फ़ीट 3 इंच) तक, नर एंडियन कोंडोर का वजन 11 से 15 kg (24 से 33 lb) और मादा एंडियन कोंडोर का वजन 8 से 11 kg (18 से 24 lb) तक होता है. 270 से 320 से.मी. (8 फ़ीट 10 इंच से 10 फ़ीट 6 इंच) तक के पंखों के विस्तार के साथ एंडियन कोंडोर दुनिया में सबसे लंबे पंखों के विस्तार/फैलाव वाला रैप्टर है. इसे हवा में ग्लाइड (glide) करना बहुत पसंद होता हैं और ग्लाइड करते हुए ये 15000 फीट की अधिकतम ऊँचाई पहुँच सकता है.

एंडियन कोंडोर एक अपमार्जक/मुद्रखोर पक्षी हैं, जो भोजन के लिए मुख्य रूप से मरे हुए जानवरों (carrion) पर निर्भर है. अपनी उत्कृष्ट दृष्टि के कारण ये आसमान की ऊँचाई में ग्लाइडिंग करते हुए बड़ी आसानी से मरे हुए जानवरों (carrion) को देख लेता है. तेज हुक जैसी चोंच और शक्तिशाली पंजे इसे आसानी से शवों से मांस निकालने में मदद करती है.

एंडियन कोंडोर को शक्ति, स्वतंत्रता और स्वास्थ्य का प्रतीक भी माना जाता है. बोलीविया, कोलंबिया, चिली और इक्वाडोर ने इन्हें राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया है. दुर्भाग्य से, एंडियन कोंडोर एक लुप्तप्राय प्रजाति है, जिसका मुख्य कारण शिकार और प्राकृतिक आवास का नुकसान हैं.

6. बियर्डेड वल्चर (Bearded vulture) – 24000 फीट

बियर्डेड वल्चर (Bearded vulture) गिद्ध की एक बड़ी प्रजाति है, जो अधिकतम 7300 मीटर (24000 फीट) की ऊँचाई तक उड़ान भर सकती हैं.

बियर्डेड वल्चर एक शिकारी पक्षी हैं, जो lammergeier और ossifrage भी कहा जाता है. यह दक्षिणी यूरोप, एशिया और अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में पाया जाता है. इसकी औसतन लंबाई 94 से 125 से.मी. (37 से 49 इंच), पंखों का विस्तार 2.31 से 2.83 मीटर (7.6 से 9.3 फीट) और वजन 4.5 से 7.8 Kg (9.9  से 17.2 lb) तक होता है. मादा आकर में नर से बड़ी होती है.

बियर्डेड वल्चर (Bearded vulture) ‘बोन-ईटर’ (bone-eater) है, शवों की हड्डियाँ इसका विशिष्ट आहार हैं. छोटी हड्डियों को तो ये पूरी तरह से निगल लेता है और बड़ी हड्डी को ऊँचाई से चट्टानों पर गिराकर छोटे टुकड़ों में तोड़कर खाता है. इसके पेट में उपस्थित एसिड हड्डी के टुकड़ों को आसानी से पचा जाता है.

5. अल्पाइन चॉफ़ (Alpine Chough) – 26500 फीट

अल्पाइन चॉफ़  (Alpine Chough) मध्यम आकार के पर्वतीय प्रदेशों में निवास करने वाली पक्षी हैं, जो दक्षिणी यूरोप और मध्य एशिया के ऊँचे पहाड़ों में रहता है. ये अधिकतम 8000 मीटर (26500 फीट) की ऊँचाई तक उड़ान भर सकता हैं.

कौवे परिवार (Crow Family) से संबंधित अल्पाइन चॉफ़ को चमकीली पीली चोंच के कारण पीली चोंच वाला कफ (Yellow-billed Chough) भी कहा जाता है. 12 से 14 से.मी. (4.7 से 5.5 इंच) पूंछ के साथ इसकी लंबाई 37 से 39 से.मी. (14.567 से 15.354 इंच) और पंखों का विस्तार 75 से 85 से.मी. (30 से 33 इंच) होता है.

एल्पाइन चॉफ़ दुनिया का सबसे ऊँचा घोंसला बनाने वाला पक्षी है. इसने 21300 फीट की ऊँचाई पर घोंसला बनाया है. ये अपने अद्भुत उड़ान कौशल के लिए भी जाने जाटा है. यहाँ तक कि सदियों के मौसम में भी ये बहुत ऊँचाई तक उड़ सकता है. हिमालय की ऊँची चोटियों पर भी ये आसानी से उड़ान भरता है.

4. हूपर स्वान (Whooper Swan) – 29000 फीट

हूपर स्वान (Whooper Swan) बड़े आकार के प्रवासी पक्षी हैं, जो समुद्र तल से 8000 मीटर (29000 फीट) की अधिकतम ऊँचाई उड़ान भर सकता है. आमतौर पर कॉमन स्वान (Common Swan) कहा जाने वाला ‘हूपर स्वान’ का नाम इसकी तेज ‘हूपिंग’ ध्वनि (whooping’ calls) के कारण पड़ा.

हूपर स्वान बड़े आकार के उड़ने वाले पक्षियों में शुमार हैं. इसकी लंबाई 140 से 165 से.मी. (55 से 65 इंच) तक और पंखों का विस्तार 205 से 275 से.मी. (81 से 108 इंच) तक होता है. इसका वजन 7.4 से 14.0 kg तक हो सकता है, जिसमें नर व्हॉपर स्वान आमतौर पर औसतन 9.8 से 11.4 kg और मादा का औसतन 8.2 से 9.2 kg वजन के होता है. लंबी गर्दन और पीली-काली चोंच इसकी शारीरिक विशेषता है.

हूपर स्वान जलीय क्षेत्रों में निवास करते है, क्योंकि इनकी टांगें लंबे समय तक उनका शारीरिक वजन उठा नहीं पाती. ये अपना अधिकांश समय से पानी में तैरते हुए और जलीय पौधों में अपना भोजन ढूंढते हुये बिताते हैं.

ये बाढ़ वाले घास के मैदान, आर्द्रभूमि, टुंड्रा, झीलों और दक्षिणी यूरेशिया के तालाबों में निवास करते हैं और सर्दियों के मौसम में ये डेनमार्क, जर्मनी और ब्रिटेन में प्रवास के लिए पलायन कर जाते हैं. प्रवास के दौरान यात्रा करते समय हजारों के समूह में हूपर स्वान ‘V’ आकर की संरचना बनाकर उड़ान भरते हैं.

3. बार-हेडेड गूज़ (Bar-headed goose) – 29000 फीट

बार-हेडेड गूज़ (Bar-headed goose) एक प्रवासी पक्षी है, जो 8800 मीटर (29000 फीट) तक ऊँचा उड़ सकता है.

बार-हेडेड गूज़ मूल रूप से मध्य एशिया का पक्षी हैं, जो हिमालय की चोटियों के अत्यंत निम्न दबाव के क्षेत्र में पर उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से अनुकूलित है. ये पूरे मध्य एशिया में उच्च ऊँचाई वाली झीलों में पाया जाता है और सर्दियों के मौसम में दक्षिण की ओर चला जाता है. प्रवास के दौरान एक ही दिन में ये 1000 मील की दूरी तय कर करने में सक्षम है.

बार-हेडेड गूज़ की लंबाई 71 से 76 से.मी. (28 से 30 इंच) और वजन 1.87 से 3.2 Kg (4.1 से 7.1 lb) तक होता है. सिर के चारों ओर दो गहरी लकीरों के आधार पर इसका नामकरण किया गया है.

2. कॉमन क्रेन (Common crane) – 33000 फीट

कॉमन क्रेन (Common crane) दुनिया का दूसरा सबसे ऊँचा उड़ने वाला पक्षी (Second Highest Flying Bird In The World) है, जो 10000 मीटर (33000 फीट) की ऊँचाई तक उड़ान भर सकता है. आमतौर पर यूरेशियन क्रेन (Eurasian Crane) कहां जाने वाले कॉमन क्रेन यूरोप और एशिया के उत्तरी भागों में पाया जाता है.

मध्यम आकार के इस पक्षी की लंबाई लगभग 100 से 300 से.मी. (39 से 51 इंच) तक होती है और वजन 3 से 6.1 Kg (6.6 से 13.4 lb) तक होता है. इसके पंखों का विस्तार 180 से 240 से.मी. (71 से 94 इंच) तक होता है.

कॉमन क्रेन लंबी दूरी तय करने वाले प्रवासी पक्षी हैं, जो सर्दियों के मौसम में उत्तरी अफ्रीका में प्रवास करते हैं. प्रवास के लिए उड़ान भरते समय ये बड़ी संख्या में ‘V’ आकार की संरचनाएँ बनाकर उड़ते है. वर्त्तमान में दुनिया में लगभग 6,00,000 (सन् 2014 की गणना) कॉमन क्रेन हैं.

1. रुप्पल्स गिद्ध  (Rupplle’s Vulture)37000 फ़ीट

दुनिया का सबसे ऊँचा उड़ने वाला पक्षी (Highest Flying Bird In The World) रुप्पल्स गिद्ध (Rupple’s Vulture) है, जिसे रुप्पल्स ग्रिफ्फ़र गिद्ध (Rupplle’s Griffar Vulture) भी कहा जाता है. यह एक शिकारी पक्षी है, जो समुद्र तल से 11300 मीटर (37000 फ़ीट) तक की ऊँचाई तक उड़ान भर सकता है. इतनी ऊँचाई पर वायुमंडल में ऑक्सीजन की उपस्थिति अत्यंत कम होती है, लेकिन इसके बावजूद रुप्पल्स गिद्ध (Rupplle’s Vulture) इस ऊँचाई पर बड़ी ही आसानी से उड़ान भर सकता है. इसका कारण है, इसके शरीर में पाया जाने वाला एक विशेष प्रकार का  हीमोग्लोबिन वैरिएंट (variant) alphaD , जिसके कारण यह ऊपरी क्षोभमंडल (upper troposphere) के कम आंशिक दबाव (low partial pressure) के बावजूद ऑक्सीजन खींच पाता है.

यह  गिद्ध परिवार (Vulture Family) का सदस्य है, जो मुख्यतः Sahel Region और पूर्वी अफ्रीका (east africa) के पहाड़ों, घास के मैदानों (grass land), वन प्रदेशों (woodland) में पाए जाते हैं. इसकी लंबाई 85 से 103 cm (33 से 41 in) और वजन 6.4 से 9 kg (14 से 20 lb) होता है. इसके पंखों का विस्तार (wingspan) 2.26 से 2.6 मीटर (7.4 से 8.5 फीट) तक होता है. नर और मादा Rupplle’s Vulture दिखने में सामान्यतः एक जैसे होते हैं.

रुप्पल्स गिद्ध (Rupplle’s Vulture) अपेक्षाकृत धीमा पक्षी है. इसके उड़ने की रफ़्तार 35 किलोमीटर/घंटा (22 mph) होती है. ये हर दिन 6 से 7 घंटे उड़ सकता है और भोजन की तलाश में 150 किलोमीटर (93 मील) दूर तक उड़ सकते हैं.

ये अपमार्जक/मुर्दाखोर (scavenger) पक्षी है. इनकी दृष्टि क्षमता तीव्र होती हैं, जिसके कारण ये काफ़ी ऊँचाई से अपने शिकार को देख लेते हैं. वर्तमान में दुनिया में उनकी संख्या लगभग 22000 है, जो प्राकृतिक आवास की क्षति, आकस्मिक विषाक्तता के कारण लगातार घट रही है.

Friends, आशा है आपको “Top 10 World’s Highest Flying Birds In Hindi” रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. “Duniya ke sabse uncha udne wale 10 pakshi”  जैसी अन्य रोचक जानकारियाँ  पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

पढ़ें :

दुनिया के १० खतरनाक और डरावने स्थान 

इन १० देशों में भारतीयों बिना वीज़ा के कर सकते हैं सैर

 

Leave a Comment