Amazing Facts

मानव मस्तिष्क/इंसानी दिमाग के बारे में 65 रोचक तथ्य | Human Brain In Hindi (65 Amazing Facts And Information)

इस पोस्ट में हम मानव मष्तिष्क/दिमाग के बारे में रोचक तथ्य (Facts About Human Brain In Hindi) शेयर कर रहे हैं. मस्तिष्क मानव तंत्रिका तंत्र का केंद्र है, जो हमारे विचारों, स्मरण शक्ति और निर्णयों को नियंत्रित करता है. यह हमारे शरीर का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर की समस्त कार्यप्रणालियों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

मस्तिष्क खोपड़ी (कपाल) की हड्डीदार संरचना द्वारा संरक्षित रहता है, जिसे ‘क्रेनियम’ (कपालिका) कहते हैं. तीन झिल्लियाँ मस्तिष्क को घेर कर रखती हैं, इन्हें ‘मेनिंग्स’ (meninges) कहा जाता है. ये मस्तिष्क की सुरक्षा करती है. ‘मेनिंग्स’ के मध्य के रिक्त स्थान में प्रमस्तिष्क मेरू द्रव (cerebrospinal fluid) भरा रहता है, जो यांत्रिक झटकों से मस्तिष्क का बचाव करता है.

मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग सेरिब्रम (cerebrum) है. अन्य महत्वपूर्ण भागों में कॉर्पस कॉलोसम, सेरेब्रल कॉर्टेक्स, थैलेमस, सेरिबैलम, हाइपोथैलेमस, हिप्पोकैम्पस और ब्रेन स्टेम शामिल हैं.

मस्तिष्क की जटिलता को समझना आसान नहीं है. वैज्ञानिकों का भी मानना है कि ब्रह्माण्ड की सबसे जटिल और रहस्यमयी चीज़ मस्तिष्क है. इसके बारे में निरंतर शोध आकर वे नई जानकारियाँ सामने लाते रहते हैं. आज इस लेख में हम मस्तिष्क से जुड़े ६५ रोचक तथ्यों आपसे साझा कर रहे हैं. पढ़िए 65 Amazing Human Brain Facts In Hindi :  

The Thirsty Crow Story, Pyasa Kauwa Kavita, Pyasa kauwa Poem In HindiHuman Brain In Hindi

65 Amazing Facts About Human Brain In Hindi


01-10 Interesting Facts About Human Brain In Hindi


1. मानव मस्तिष्क का वजन लगभग 3 पाउंड होता है.

2. मस्तिष्क का वजन शरीर के कुल वजन का लगभग 2% होता है, लेकिन यह कुल ऊर्जा और ऑक्सीजन का 20% खपत कर लेता है.

3. मनुष्य के मष्तिष्क का 73% हिस्सा पानी से निर्मित होता है. शरीर में 2% भी पानी की कमी (निर्जलीकरण या dehydration) होने पर ध्यान, स्मृति और अन्य संज्ञानात्मक कौशल (cognitive skills) प्रभावित हो जाता है.

4. मस्तिष्क के शुष्क वजन का 60% प्रतिशत वसा होता है. इस प्रकार मस्तिष्क शरीर का सर्वाधिक वसायुक्त अंग है.

5. शरीर का 25% कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) मस्तिष्क में होता है. कोलेस्ट्रॉल प्रत्येक मस्तिष्क कोशिका (Brain Cell) का एक अभिन्न अंग है. पर्याप्त कोलेस्ट्रॉल के बिना मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं.

6. मस्तिष्क को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति आवश्यक है. 5 मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने पर कुछ मस्तिष्क कोशिकाएं मर सकती हैं और मस्तिष्क को गंभीर क्षति पहुँचा सकती है.

7. मस्तिष्क का सतही क्षेत्रफल 1500 से 3000 वर्ग सेंटीमीटर होता है.

8. 90 मिनट का पसीना अस्थायी रूप से मस्तिष्क को उतना सिकोड़ सकता है, जितना १ साल उम्र बढ़ने पर मस्तिष्क सिकुड़ता है.

9. मनुष्य के मस्तिष्क में लगभग 86 बिलियन मस्तिष्क कोशिकाएं (brain cells) होती हैं.

10. Brain tissue के एक टुकड़े में रेत के दाने के आकार में 1,00,000 न्यूरॉन्स (neurons) और 1 बिलियन सिनैप्स (synapses) होते हैं, जो एक-दूसरे के साथ संचार करते हैं.

पढ़ें : दाढ़ी के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Beard In Hindi


11-20 Interesting Facts About Human Brain In Hindi


11. न्यूरॉन्स शरीर के विभिन्न हिस्सों से सूचना ग्रहण कर उसे मस्तिष्क तक पहुँचाते हैं. सभी न्यूरॉन्स एक से नहीं होते. कुछ न्यूरॉन्स 0.5 मीटर/सेकंड की गति से सूचनायें मस्तिष्क तक पहुँचाते हैं, तो कुछ 120 मीटर/सेकंड की तीव्र गति से.

12. मस्तिष्क की सूचना 286 मील/ घंटे की रफ़्तार से संचार करती है. यह फॉर्मूला १ रेस कारों की तुलना में तेज़ है, जो 240 मील/ घंटे की रफ्तार से चलती है.

13. मस्तिष्क लगभग 12 से 25 वाट की बिजली पैदा करता है. यह कम वाट क्षमता वाली एलईडी लाइट (LED Light) जलाने के लिए पर्याप्त है.

14. जीवित व्यक्ति का मस्तिष्क इतना नरम होता है कि इसे चाकू के माध्यम से आसानी से काटा जा सकता है.

15. मानव मस्तिष्क जीवन के पहले वर्ष में अपने आकार से 3 गुना बढ़ता है. यह लगभग 18 वर्ष की आयु तक बढ़ता रहता है.

16. शिशुओं के सिर का बड़ा आकार तेजी से बढ़ते मस्तिष्क के कारण होता है. 2 वर्ष के बच्चे का मस्तिष्क एक व्यस्क व्यक्ति के मस्तिष्क के आकार का 80% होता है.

17. मध्यम आयु पार करने के बाद मनुष्य का मस्तिष्क सिकुड़ने लगता है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये सिकुड़ता चला जाता है.

18. मस्तिष्क के भीतर 1 सेकंड में 1 लाख रासायनिक प्रतिक्रियायें होती हैं.

19. जब हम हँसते हैं, तो उस समय मस्तिष्क के 5 हिस्से एक साथ कार्य करते हैं.

20. Psychology Today में छपे एक लेख के अनुसार यदि मस्तिष्क की सभी रक्त वाहिकाओं को बिछाया जाए, तो ये चंद्रमा के आधे रास्ते का सफ़र तय कर लेंगी, जो लगभग 1,20,000 मील है.

पढ़ें : त्वचा के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Skin In Hindi


21-30 Interesting Facts About Human Brain In Hindi


21. प्रति मिनट 750 से 1000 मिलीलीटर रक्त मस्तिष्क से प्रवाहित होता है. यह शराब की बोतल या सोडा की एक बोतल भरने के लिए पर्याप्त है.

22. मस्तिष्क में प्रतिदिन औसतन 50,000 विचार उत्पन्न होते हैं. अनुमान है कि इनमें से 70% नकारात्मक होते है.

23. हमारी आँखें जिन images को देखती हैं, उन्हें process करने में मस्तिष्क 13 मिलीसेकंड से भी कम समय लेता है. यह समय पलक झपकने में लगने वाले समय से भी कम है.

24. सामान्य तौर पर पुरुषों का मस्तिष्क आकार महिलाओं के मस्तिष्क के आकार की तुलना में 10% बड़ा होता है. हालांकि, हिप्पोकैम्पस (मस्तिष्क का वह हिस्सा, जो स्मृति (memory) के साथ जुड़ा हुआ है) आमतौर पर महिलाओं में बड़ा होता है.

25. हिप्पोकैम्पस (hippocampus) मस्तिष्क का वह हिस्सा है, जिसे “मेमोरी सेंटर” माना जाता है. लंदन के कैब ड्राइवरों में हिप्पोकैम्पस काफी बड़ा होता है. ऐसा लंदन की 25,000 सड़कों पर नेविगेट करने के दौरान होने वाली मानसिक कसरत के कारण है.

26. जन्म लेने के बाद से बचपन के कुछ वर्ष हमें याद नहीं रहते. ऐसा इसलिए होता है कि उस समय मष्तिष्क के मेमोरी सेंटर ‘हिप्पोकैम्पस’ का पूर्ण विकास नहीं हुआ रहता. ‘हिप्पोकैम्पस’ (hippocampus) के पूर्ण रूप से विकसित हो जाने का बाद से ही मष्तिष्क यादों को सहेजकर रखने का काम प्रारंभ करता है.

27. अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) के मस्तिष्क का वजन 2.71 पाउंड (1230 ग्राम) था, जो मस्तिष्क के औसत वजन 3 पाउंड (1400 ग्राम) से 10% कम था. हालांकि उनके मस्तिष्क की neuron density  औसत से अधिक थी.

28. सबसे वजनी मस्तिष्क रूसी लेखक Ivan Turgennew का था, जिसका वजन 2.5 किलो था.

29. निएंडरथल मानव (Neanderthal) का दिमाग होमोसेपियन्स (Homo sapiens) के दिमाग से 10% बड़ा था.

30. शरीर के वजन के अनुपात अनुसार सभी जीवों में मनुष्य का मस्तिष्क सबसे बड़ा है. लेकिन सबसे बड़ा मस्तिष्क मनुष्य का नहीं बल्कि स्पर्म व्हेल (sperm whale) का है, जिसका वजन 17 पौंड है.

पढ़ें : सपनों के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Dreams In Hindi


31-40 Interesting Facts About Human Brain In Hindi


31. मानव मस्तिष्क का आकार पिछले 10000 से 20000 वर्षों में काफी छोटा हो गया है. मस्तिष्क के आकार में जो कमी हुई है, वह एक टेनिस बॉल के आकार के बराबर है.

32. मस्तिष्क में कोई दर्द रिसेप्टर्स नहीं हैं और यह कोई दर्द महसूस नहीं करता है. सिरदर्द का दर्द ऐसा महसूस होता है, जैसे यह मस्तिष्क में प्रारंभ हुआ हुआ हो, लेकिन वास्तव में यह दर्द आस-पास की त्वचा, जोड़ों, साइनस, रक्त वाहिकाओं या मांसपेशियों की संवेदनाओं के कारण होता है.

33. ब्रेन फ्रीज (Brain freeze) मस्तिष्क में दर्द की तरह महसूस होता है. लेकिन यह मुंह के ऊपरी भाग से उत्पन्न होने वाला दर्द है. सौभाग्य से, ब्रेन फ्रीज मस्तिष्क की कोशिकाओं को फ्रीज नहीं करता है, क्योंकि ऐसे में मस्तिष्क कोशिकाएं टूटकर जाल में बदल जाती हैं.

34. यह एक मिथक है कि मनुष्य अपने मस्तिष्क का केवल 10% उपयोग करता है. वास्तव में हम इसका पूरा उपयोग करते हैं. जब हम सोते हैं, उस समय भी हम अपने मस्तिष्क का 10% से अधिक उपयोग कर लेते हैं.

35. मनुष्य का अवचेतन मन चेतन मन से 30,000 गुना अधिक शक्तिशाली होता है. मनुष्य 90% निर्णय अपने अवचेतन मन (subconscious mind) द्वारा लेता है.

36. अनपेक्षित रूप से 18 से 34 वर्ष की आयु के लोग बच्चे की तुलना में अधिक भुलक्कड़ होते हैं. आज कौन सा दिन है? मैंने चाभी कहाँ रखी है? उनके इस तरह की चीज़ें भूल जाने की ज्यादा संभावना रहती है.

37. मस्तिष्क के रोगों में अल्जाइमर रोग (Alzheimer’s disease), पार्किंसंस रोग (Parkinson’s disease) और मल्टीपल स्केलेरोसिस (multiple sclerosis) शामिल हैं. ये रोग मानव मस्तिष्क की सामान्य कार्यप्रणाली को सीमित कर सकते हैं.

38. यदि मस्तिष्क में 8 से 10 सेकंड के लिए भी रक्त की कमी हो जाये, तो हम अपनी चेतना (consciousness) खो देंगे. मस्तिष्क में 5-10 के लिए भी ऑक्सीजन की कमी हो जाये, तो परमानेंट ब्रेन डैमेज हो जायेगा.

39. आपराधिक संदिग्धों के चश्मदीद गवाह आमतौर पर लगभग 50% ही सही होते हैं, क्योंकि मस्तिष्क के लिए किसी ऐसे व्यक्ति के विवरण को याद रखना मुश्किल होता है, जिससे परिचय न हो. दर्दनाक घटनाएँ विवरणों को याद रखने की दिमाग की क्षमता को भी प्रभावित कर सकती हैं.

40. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में किए गए एक शोध के अनुसार किसी शब्द में अक्षरों का क्रम मस्तिष्क के लिए बहुत मायने नहीं रखता है. जब तक पहले और आखिरी अक्षर सही स्थान पर हैं, तब तक मस्तिष्क उतनी जल्दी शब्दों को बनाने के लिए अक्षरों को फिर से व्यवस्थित कर सकता है, जितनी जल्दी आप उसे पढ़ सकें.

पढ़ें : Facts About Tattoo In Hindi | टैटू के बारे में रोचक तथ्य 


41-50 Interesting Human Brain Facts In Hindi


41. मानव मस्तिष्क के ध्यान केंद्रित करने की क्षमता कम होती जा रही है. पिछले 15 वर्षों में ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में लगभग 4 सेकंड की कमी हुई है. हम किसी चीज़ पर औसतन 8 सेकंड से अधिक ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते हैं.

42. मस्तिष्क में 140 से अधिक प्रोटीन विद्युत चुम्बकीय आवृत्तियों (electromagnetic frequencies) के संपर्क में आने से नकारात्मक रूप से प्रभावित होते हैं. इस प्रकार की फ्रीक्वेंसी सेल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा उत्सर्जित होती है.

43. बच्चों के अधिक सोने का कारण यह है कि उनका मस्तिष्क शरीर द्वारा निर्मित ग्लूकोज का 50% इस्तेमाल कर लेता है.

44. मस्तिष्क के संबंध में सबसे पहला उल्लेख 6000 वर्ष पूर्व सुमेर सभ्यता से प्राप्त होता है.

45. मनुष्य के आधे जींस मस्तिष्क की संरचना के बारे में जानकारी देते हैं और आधे शरीर के अन्य भागों की जानकारी देते हैं.

46. सभी मनुष्यों का मस्तिष्क एक सा नहीं होता. प्रत्येक मनुष्य के मष्तिष्क में पाई जाने वाली झुर्रियों की बनावट भिन्न होती है. इन झुर्रियों की बनावट के कारण मस्तिष्क सही तरीके से प्रोसेस कर पाता है. इन झुर्रियों को ‘सुलसी’ कहते हैं. जब भी हम कुछ नया सीखते हैं, तो मस्तिष्क में नई झुर्रियाँ विकसित होती हैं. यह झुर्रियाँ ही IQ का सही पैमाना है.

47. यदि मस्तिष्क में से Amygdala (प्रमस्तिष्क खंड) नामक हिस्सा निकाल दिया जाए, तो मनुष्य का किसी भी चीज़ से डर हमेशा के लिए ख़त्म हो जायेगा.

48. मस्तिष्क में मिडब्रेन डोपामाइन सिस्टम (MDS) होता है, जो घटने वाली घटनाओं के बारे में मस्तिष्क को संकेत प्रेषित करता है. जिस व्यक्ति के मस्तिष्क में यह सिस्टम जितना विकसित होता है, वह उतनी सटीक भविष्यवाणी कर सकता है.

49. युनिवर्सिटी ऑफ़ ईस्ट लंदन के एक शोध अनुसार 1 गिलास पानी पीने से मस्तिष्क 14% तेजी से काम करता है. शोधकर्ताओं के अनुसार जब तक प्यास शांत नहीं होती, मस्तिष्क को ध्यान केंदित करने में कठिनाई महसूस होती है. प्यास शांत होने पर इसके कार्य करने की गति बढ़ जाती है.

50. आपके नींद महसूस करने का कारण मस्तिष्क में adenosine नामक केमिकल का निर्माण है. यह प्रक्रिया पूरे दिन चलती रहती है, जैसे-जैसे हम रात की ओर अग्रसर होते हैं. अच्छी नींद लेने से adenosine का लेवल गिर जाता है और जागने के बाद आप तरो-ताज़ा महसूस करते हैं.

पढ़ें : नींद के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Sleep In Hindi


51-60 Interesting Human Brains Facts In Hindi


51. प्राचीन मिश्र में ममी बनाते समय मिस्रवासी आमतौर पर नाक के माध्यम से मस्तिष्क को बाहर निकाल दिया करते थे.

52. हैलमेट पहनने के बाद भी किसी दुर्घटना में मस्तिष्क को चोट लगने की 80% संभावना होती है.

53. ५ वर्ष पूर्ण होने के पहले जो बच्चे दो भाषायें सीखते हैं, उनके मस्तिष्क की संरचना कुछ परिवर्तित हो जाती है.

54. २ वर्ष की उम्र में किसी भी उम्र की अपेक्षा सबसे ज्यादा मस्तिष्क कोशिकायें (Brain Cells) होती हैं.

55. टीवी देखने की प्रक्रिया में मस्तिष्क का बहुत कम इस्तेमाल होता है. इसलिए अधिक टीवी देखने वाले बच्चों का मस्तिष्क जल्दी विकसित नहीं हो पाता. टीवी देखने के बजाय कहानियाँ पढ़ने और सुनने से बच्चों का मष्तिष्क अधिक विकसित होता है.

56. लड़ाई-झगड़े वाले पारिवारिक वातावरण में बच्चों के मस्तिष्क पर वही असर होता है, जो युद्ध में सैनिकों पर होता है.

57. अक्सर आपके कुछ लोगों को टेंशन में चॉकलेट खाते देखा होगा. चॉकलेट की ख़ुशबू मस्तिष्क में ऐसी तरंगे (theta waves) उत्पन्न करती हैं, जिससे वह रिलैक्स महसूस करता है.

58. मनुष्य के शरीर का विकास दिन की तुलना में रात में अधिक होता है. ऐसा इसलिये है, क्योंकि मस्तिष्क में स्थित पीयूष ग्रंथि (pituitary gland) से रात के वक़्त शरीर के विकास के लिए आवश्यक growth hormon प्रवाहित होता है.

59. मस्तिष्क की भंडारण क्षमता (storage capacity) असीमित होती है.

60. नवीनतम शोध से पता चलता है कि मस्तिष्क की मेमोरी क्षमता (memory capacity) एक क्वाड्रिलियन या 1015 बाइट्स है. यह उतनी ही है, जिसमें पूरा इंटरनेट (Internet) स्टोर किया जा सकता है.


61-65 Interesting Facts Of Human Brains In Hindi


61. मानव मस्तिष्क प्रति सेकंड 1.016 डेटा प्रोसेस करने में सक्षम है, जो इसे किसी भी मौजूदा कंप्यूटर की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली बनाता है.

62. AI Impacts project के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा तरीका विकसित किया था, जिससे सुपर कंप्यूटर की तुलना दिमाग से की जा सके और पता लगाया जा सके कि कंप्यूटर कितनी तेजी से अपने सिस्टम के भीतर जानकारी स्थानांतरित कर सकता है. इस मानक के अनुसार, मानव मस्तिष्क दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटरों में से एक IBM Sequoia  की तुलना में ३० गुना अधिक शक्तिशाली है.

63. जापान का K computer दुनिया के सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों में से एक है. जब इसे मानव मस्तिष्क की गतिविधियों को simulate करने के लिए प्रोग्राम किया गया, तो मस्तिष्क की गतिविधि के सिर्फ एक सेकंड के बराबर डेटा को क्रंच करने में इसे 40 मिनट का समय लगा.

64. शराब का सेवन करने के बाद की बातें याद नहीं रहती. ऐसा नहीं है वे बातें व्यक्ति भूल जाता है. वास्तव में शराब के सेवन के बाद मस्तिष्क में स्मृति (memory) का निर्माण नहीं होता. स्मृति निर्मित न होने के कारण उस समय की कोई बात याद नहीं रहती.

65.किसी के द्वारा नज़रंदाज़ या अस्वीकार किये जाने पर मस्तिष्क को ठीक वैसा महसूस होता है, जैसा चोट लगने पर महसूस होता है.


Friends, आशा है आपको ‘65 Amazing Facts About Human Brain In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Brain Facts In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दुबई के बारे में ६५ रोचक तथ्य

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

फ़िनलैंड के बारे में  ५५ रोचक तथ्य 

कुत्ते के बारे में १०० रोचक तथ्य 

चंद्रमा के बारे में ५० रोचक तथ्य 

बाज के बारे में ६० रोचक तथ्य 

Leave a Comment