Amazing Facts Birds In Hindi

बाज़ के बारे में 60 रोचक तथ्य | 60 Interesting Facts About Eagles In Hindi

इस लेख में पढ़ें – बाज़ के बारे में 60 रोचक तथ्य, Amazing Eagle Facts In Hindi,  Interesting Facts About Eagles In Hindi, Baaz Ke Bare Mein Rochak Tathya Hindi Mein, Baaz Ke Bare Mein Jankari 

Eagle Facts In Hindi

बाज़ शक्ति, स्वतंत्रता, और श्रेष्ठता के जीवित प्रतीक के रूप में संपूर्ण विश्व में जाना जाता है. यह एक विशाल आकार का शिकारी पक्षी है, जो Accipitridae bird family का सदस्य हैं.  

बाज़ को अक्सर अनौपचारिक रूप से चार समूहों में विभाजित किया जाता है :

१. समुद्री ईगल या मछली ईगल (Sea eagles or fish eagles) – इन बाजों का मुख्य आहार मछलियाँ होती हैं.

२. बूटेड ईगल (Booted eagles) – इन्हें यह नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इनके पंख पैरों के नीचे की ओर भी बढ़ते हैं और पैर की उंगलियों को ढंक देते हैं.

३. स्नेक ईगल (Snake or serpent eagles) – स्नेक ईगल सरीसृपों का शिकार करते हैं.

४. हर्पी ईगल (Harpy eagles or giant forest eagles) – ये सबसे बड़े बाज़ हैं, जो उष्णकटिबंधीय जंगलों में निवास करते हैं.

बाज़ को इसके आकार, शक्ति और उड़ान के कारण ‘पक्षियों के राजा’ के रूप में जाना जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं में इसे ‘गरूड़’ की संज्ञा दी गई है, जो भगवान विष्णु का वाहन है. आज इस लेख में हम आपको बाज़ के बारे में ६० रोचक तथ्यों की जानकारी दे रहे हैं :


01-10 Interesting Eagle Facts In Hindi


१. विश्व में बाज़ की ६० से अधिक विभिन्न प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

२. बाज की अधिकांश प्रजातियाँ यूरेशिया (Eurasia) और अफ्रीका (Africa) में पाई जाती हैं. इस क्षेत्र के बाहर मात्र १४ प्रजातियाँ हैं – उत्तरी अमेरिका (North America) में २, मध्य और दक्षिण अमेरिका (Central and South America) में ९, और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में ३.

३. प्रजातियों के आधार पर बाज़ का जीवनकाल १४ से ३५ वर्ष के मध्य होता है.

४. वातावरण के अनुसार बाज़ की लंबाई, वजन और आकार में विविधता होती है. जंगली क्षेत्र में रहने वाले बाज़ के पंखों का विस्तार कम होता है. वहीं मैदानी और खुले क्षेत्रों में रहने वाले बाज़ के पंखों का विस्तार अधिक होता है.

५. व्यस्क नर बाज़ का वजन लगभग ४.१ किलोग्राम (९ पौंड) होता है.

६. बाज़ की सबसे छोटी प्रजाति दक्षिण निकोबार (South Nicobar) की serpent eagle (Spilornis klossi) है, जिसका वजन ४५० ग्राम (०.९९ पाउंड) और लंबाई ४० सेंटीमीटर (१६ इंच) होती है.

७. लंबाई और पंखों के विस्तार के आधार पर Philippine eagle (Pithecophaga jefferyi) विश्व में बाज़ की सबसे बड़ी प्रजाति मानी जाती है. Steller’s sea eagle और harpy eagle वजन और आकार के हिसाब से सबसे बड़ी प्रजाति मानी जाती है.

८. विश्व का सबसे वजनी बाज़ स्टेलर समुद्री ईगल (Steller’s sea eagle) है. इसका वजन लगभग ९ किलो (२० पौंड) होता है.

९. बाज़ की सभी ज्ञात प्रजातियों की मादा नर की तुलना में आकार में बड़ी होती है. Male bald eagles का वजन मादा से २५% कम होता है. वैज्ञानिकों के अनुसार इस अंतर का एक कारण यह हो सकता है कि नर और मादा बाज़ घोंसले के कर्तव्यों को विभाजित करते हैं. मादा घोंसले के लिए सामग्री की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाती है. आकार बड़ा होने से उन्हें यह काम संभालने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, वे नर बाज़ की तुलना में अंडों को सेने में लंबा समय व्यतीत करती हैं, इसलिए उनका बड़ा आकार अंडे के चोरों को डराने में सहायक हो सकता है.

१०. Bald eagle को यह नाम इसलिए मिला क्योंकि उसका सिर का हिस्सा सफ़ेद होता है और बाकी हिस्सा भूरा.


11-20 Interesting Eagle Facts In Hindi


११. बाज़ दिनचर (diurnal) हैं. इसका अर्थ है कि वे दिन के दौरान सबसे अधिक सक्रिय होते हैं और रात में सोते हैं.

१२. बाज़ सामान्यतः अकेले या जोड़े में पाए जाते हैं. हालांकि, अत्यधिक ठंडे मौसम में या भोजन की प्रचुर मात्रा की उपलब्धता होने पर ये समूहों में भी देखे जाते है.

१३. बाज़ की आँखें वजन में उनके दिमाग से बड़ी होती हैं.

१४. बाज़ एक तरह से आँख बंद कर भी देख सकते हैं. उनकी पलकों में एक झिल्ली होती है. अपनी आँखों की सुरक्षा के लिए वे इस झिल्ली को बंद कर सकते हैं, जबकि उनकी मुख्य पलकें खुली रहती हैं. यह झिल्ली उनकी आँखों को नम और साफ करने में भी मदद करती है.

१५. बाज़ की दृष्टि मनुष्य की तुलना में ४ से ८ गुना अधिक तीव्र होती है. साथ ही उनकी दृष्टि का क्षेत्र भी व्यापक होता है. बाज ३.२ किलोमीटर (२ मील) दूर से ही खरगोश की टोह ले लेता है. बाज का वजन मात्र ४.५ किलोग्राम (१० पाउंड) होता है, लेकिन उसकी आँखें आकार में मनुष्य की आँखों के आकार की ही होती हैं.

१६. बाज़ में पराबैंगनी प्रकाश (ultraviolet light) देख पाने की क्षमता होती है.

१७. बाज़ अपनी आँखें बहुत अधिक घुमा नहीं सकता. लेकिन उल्लू की तरह अपना सिर २७० डिग्री तक घुमा सकता है. बाज़ की पलकें उनकी आँखों को धूल और गंदगी से बचाती है.

१८. बाज़ की चोंच मनुष्य के बालों और नाखूनों की तरह टूटने के बाद फिर से उग सकती है. ऐसा इसमें पाए जाने वाले keratin के कारण संभव हो पाता है.

१९. कुछ बाज़ अपने भोजन की तलाश में सैकड़ों किलोमीटर तक उड़ान भर सकते हैं.

२०. कुछ बाज़ों के पंख छोटे और पूंछ लंबी होती हैं, जिससे उन्हें जंगल के तंग दायरे में शिकार के लिए आसानी से उड़ पाने में मदद मिलती है. जबकि कुछ बाज़ों के पंख चौड़े और पूंछ छोटी होते हैं, जिससे उन्हें खुले मैदानों और पानी के ऊपर ऊँची उड़ान भरने में मदद मिलती है.


21-30 Interesting Facts About Eagle In Hindi


२१. बाज़ मांसाहारी (carnivores) होते हैं. इसका अर्थ है कि वे केवल मांस का सेवन करते हैं. वे अपना भोजन शिकार कर प्राप्त करते हैं. उनके शिकार में मछली, खरगोश, गिलहरी, चूहे, और कभी-कभी धीमी गति से उड़ने वाले पक्षी, सरीसृप, नेवला, लोमड़ी और यहाँ तक कि हिरण भी शामिल हैं. बाज़ की कुछ प्रजातियाँ पहले से मरी हुई मछलियाँ और जानवर खाती हैं.

२२. सभी शिकारी पक्षियों की तरह अपने शिकार के मांस को चीरने के लिए बाज़ के पास बड़ी मुड़ी हुई चोंच, मजबूत मांसल पैर और शक्तिशाली नाखून होते हैं.

२३. सभी शिकारी पक्षियों (raptors) की तरह अपने शिकार को अपने नाखूनों से मारते हैं. बाज़ के नाखून का स्ट्राइक रेट (strike rate) राइफल की गोली से दोगुनी होता है.

२४. बाज़ को हर दिन खाने की आवश्यकता नहीं होती. उनके पास एक विशेष पाचन अंग “crop” होता है. बाज़ इसमें बड़ी मात्रा में भोजन संग्रहित कर रख सकता है. यह भोजन ऐसे समय काम आता है, जब भोजन की उपलब्धता कम होती है.

२५. सामान्यतः बाज़ एक जगह से दूसरे जगह विस्थापित नहीं होते. वे हर वर्ष एक ही घोंसले का उपयोग करते हैं. जैसे New England और Canada के Maritime provinces के Bald Eagles एक ही स्थान पर रहते हैं. उत्तरी कनाडा के बाज़ ठंड से बचने के लिए दक्षिण की ओर विस्थापित हो जाते हैं और गर्मियों में वापस आ जाते हैं. आमतौर पर बाज़ प्रवास करेगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी उम्र क्या है और जिस स्थान पर वह निवास कर रहा है, वहाँ कितना भोजन उपलब्ध है.

२६. बाज़ सामान्यतः ऊँचे पेड़ और ऊँची चट्टानों पर अपने घोंसले का निर्माण करते हैं, जिसे “Eyries” कहा जाता है. नर और मादा दोनों साथ मिलकर घोंसला बनाते हैं. बाज़ के घोंसले आकार में बहुत बड़े होते हैं. ये ५ से ६ फीट गहराई और २ से ४ फीट चौड़ाई तक के हो सकते है.

२७. स्कैंडिनेविया (Scandinavia) में पाए जाने वाले कुछ बाज़ों के घोंसले इतने बड़े होते हैं कि उनके वजन से पेड़ तक गिर जाते हैं.

२८. बाज़ की कई प्रजातियां एक से तीन अंडे देती हैं. नर और मादा दोनों ही अंडों को सेते हैं. लेकिन मादा आम तौर पर नर की तुलना में अंडों सेने में अधिक समय व्यतीत करती है.

२९. बाज़ के अंडों से बच्चे बाहर आने में ३५ दिन का समय लगता हैं. एक युवा बाज़ को एक “Eaglet” कहा जाता है. बाज़ के बड़े बच्चे बाद में अंडों से निकलने वाले अन्य बच्चों को मार डालते हैं.

३०. बाज़ के बच्चे बड़ी तेजी से विकसित होते है. जन्म के ६ हफ़्ते में ही इनका वजन ३ से ४ किलो तक बढ़ जाता है.


31-40 Interesting Information About Eagle In Hindi


३१. जन्म के समय बाज़ के बच्चे के पंख स्लेटी रंग के होते है. ४ वर्ष के होने तक उनके भूरे और सफ़ेद पंख नहीं होते.

३२. बाज़ के बच्चों को अपने नाखून पूरी तरह बढ़ाने में सालों लगते हैं.

३३. गोल्डन ईगल (Golden eagles) ३२० किलोमीटर/घंटे (२०० मील/घंटे) की अधिकतम रफ़्तार से हवा में उड़ सकते हैं.

३४. किसी भी उड़ान भरने वाले पक्षियों में सबसे ज्यादा वजन उठाकर उड़ने वाले पक्षी का रिकॉर्ड Bald Eagle के नाम है. इसने ६.८ किलोग्राम (१५ पाउंड) के हिरण के बच्चे को उठाकर उड़ान भरी थी.

३५. बाज़ के द्वारा किया गया सबसे बड़ा शिकार Duiker Deer था, जिसका वजन ३७ किलोग्राम था, जो इसे मारने वाले martial eagle से ७-८ गुना अधिक था.

३६. बाज़ monogamous (एक साथी वाले) होते हैं. वे जीवन भर एक ही साथी के साथ संभोग करते हैं.

३७. Bald Eagles उड़ते समय भी संभोग कर सकते हैं.

३८. उड़ान भरते समय Bald Eagles कभी-कभी एक-दूसरे के पैर पकड़ लेते हैं और पृथ्वी पर गिरते हुए घूमते हैं. वैज्ञानिकों को पूरा अंदाज़ा नहीं है कि वे ऐसा क्यों करते हैं? पर ये एक प्रेमालाप कीड़ा हो सकती है या फिर लड़ाई. आमतौर पर Bald Eagles की जोड़ी जमीन से टकराने से पहले अलग हो जाती है. लेकिन कभी-कभी वे एक-दूसरे के पैर कसकर पकड़ लेते हैं और एक-दूसरे को छोड़ते नहीं हैं. एक वाक्ये में दो male Bald Eagles ने अपने नाखून फंसा लिए थे और उसी अवस्था में जमीन पर गिर पड़े थे. बाद में उनमें से एक भाग गया था. दूसरे की चोट का इलाज किया गया था.

३९. Bald eagle समुद्र में तैर भी सकते हैं. ये तैरने के लिए अपने विशाल पंखों के किनारों का इस्तेमाल करते हैं. इनकी हड्डियाँ खोखली और नीचे की ओर फूली होती हैं, जो पानी में तैरने में सहायक होती हैं. ऊँची उड़ान भरने वाले बाज़ पानी में जब वजनदार मछली पर झपट्टा मारते हैं, तो उसके भारी वजन के कारण किनारे तक लाने के लिए पानी में तैरते हैं.

४०. तैरते समय बाज़ breaststroke  भी लगा सकते हैं.


41-50 Interesting Eagle Facts In Hindi


४१. ऐसा माना जाता है है कि १४०० वर्ष पूर्व न्यूज़ीलैंड में विशाल बाज़ रहा करते थे. उनके पंखों का विस्तार ९.८ फीट (३ मीटर) तक हुआ करता था.

४२. बाज पहाड़ी बकरियों को ऊँची चोटी से गिराकर मार डालते हैं.

४३. बाज़ के दोनों और के पंखों में ७००० feather होते हैं, जो उनके शरीर के द्रव्यमान का ५% है.

४४. बाज़ के पंखों में हवाईजहाज के पंखों से कहीं अधिक मजबूती, शक्ति और ताकत होती है.

४५. जब bald eagle अपने एक तरफ के पंख का एक feather भी गिरा देने पर वे अपना संतुलन बनाए रखने के लिए दूसरे तरफ के पंख में से एक feather गिरा देते हैं.

४६. जब भी आप टीवी पर bald eagle की आवाज सुनते हैं, तो आप वास्तव में red-tailed hawk की आवाज़ सुन रहे होते हैं. bald eagle की आवाज़ वास्तव में एक चहक (Chirp) की तरह होती है.

४७. कई देशों में बाज़ को ‘सौभाग्य का प्रतीक’ माना जाता है. इस कारण इसे कई देशों के झंडे में स्थान दिया गया है.

४८. डेजर्ट ईगल (Desert Eagle) का उपयोग किसी भी सैन्य (military) या कानून प्रवर्तन एजेंसी (law enforcement agency) द्वारा नहीं किया जाता.

४९. Bald Eagle को १९६७ में लुप्तप्राय घोषित कर दिया गया था. ५० वर्ष बाद २००७ में इसे लुप्तप्राय की सूची से हटा दिया गया और संरक्षित की सूची में डाल दिया गया. वर्तमान में ५०० से भी कम बाज़ शेष हैं.

५०. Challenger नाम के २९ वर्ष का Bald Eagle इतिहास का पहला Bald Eagle था, जिसे राष्ट्रगान (National Anthem) बजाने के दौरान प्रमुख लीग स्पोर्ट्स स्टेडियमों में फ्री-फ्लाइंग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था.


51-60 Baaz Ke Bare Mein Jankari


५१. अलास्का (Alaskan) के salmon मछुआरों को डर था कि Bald Eagle उनके लिए खतरा हैं. परिणामस्वरुप १९१७ से १९५३ तक लगभग १,००,००० Bald Eagle मार दिए गए थे.

५२. बाज़ का इस्तेमाल कई बार पुलिस और आर्मी में किया गया है.

५३. शौर्य II (Courage II) नामक एक ऑस्ट्रेलियाई wedge-tailed eagle ऑस्ट्रेलियाई सेना में एक corporal था. जब उसने सहयोग करने से इनकार कर दिया, तो उस पर बिना अनुमति अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया था.

५४. कोलोराडो (Colorado) में एक राष्ट्रीय ईगल रिपोजिटरी (National Eagle Repository) है, जहाँ मृत Bald Eagle और Golden Eagles भेजे जाते हैं. फिर उनके हिस्सों को औपचारिक उद्देश्यों के लिए मूल अमेरिकी जनजातियों के लिए पुनर्वितरित किया जाता है.

५५. अमरीका में यदि आपको जमीन पर पड़ा bald eagle का पंख मिलता है, तो आपको इसे उठाने ले लिए अनुमति की आवश्यकता होगी.

५६. बाज़ के पंखों की उत्तरी अमरीका में बहुत मांग है. लेकिन बाज़ का शिकार वहाँ अवैध है.

५७. अमेरिका में bald eagle का पीछा करना, गोली मारना, जहर देना, चोट पहुँचाना, मारना, पकड़ना, फंसाना, या परेशान करना गैरकानूनी है.

५८. डच पुलिस बल (Dutch police force) बाजों को ड्रोन (drones) का मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है.

५९. ग्रीस (Greece) में Golden Eagles कछुए खाते हैं. वे कछुए को पकड़कर ऊँची उड़ान भरते हैं और उनकी कठोर शैल को तोड़ने के लिए चट्टानों पर गिरा देते हैं.

६०.मंगोलिया (Mongolia) के खानाबदोश शिकारी बुर्किट्शी (Burkitshi) चार साल की उम्र के golden eagle को पकड़कर उसे शिकार में अपना साथी बनाने प्रशिक्षित करते हैं. दस साल तक ये golden eagle के साथ ही रहते हैं और सोते हैं, और फिर इसकी मृत्यु से पहले इसे जंगल में छोड़ देते हैं.


Friends, आशा है आपको ‘Interesting Eagle Facts In Hindi‘ रुचिकर लगे होंगे जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Facts In Hindi जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दुबई के बारे में रोचक तथ्य

गुजरात के बारे में रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में रोचक तथ्य

बाघ के बारे में रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में रोचक तथ्य

फ़िनलैंड के बारे में रोचक तथ्य 

कुत्ते के बारे में  रोचक तथ्य

Leave a Comment