फ़िनलैंड के बारे में 55 रोचक तथ्य और जानकारी | Interesting Facts About Finland In Hindi

इस पोस्ट  फ़िनलैंड के बारे में रोचक तथ्य, Finland Facts In Hindi, Interesting Facts About Finland In Hindi, Finland Ke Bare Mein Rochak Tathya Hindi Mein शेयर किया जा रहा है।

फिनलैंड (आधिकारिक तौर पर फिनलैंड गणराज्य) उत्तरी यूरोप का एक देश है, जो बाल्टिक सागर (Baltic Sea) की सीमा में स्थित है. फ़िनलैंड को झीलों का देश और  मध्यरात्रि के सूर्य का देश (Land Of The Midnight Sun) कहा जाता है. प्राकृतिक सौंदर्य, स्वादिष्ट व्यंजन, अद्भुत और रोमांचकारी खेल, दिलचस्प वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं और रीति-रिवाजों के कारण यह पर्यटकों के मध्य अत्यंत लोकप्रिय है. आइये फिनलैंड (Finland) के बारे में कुछ दिलचस्प और रोचक तथ्यों को जानते हैं :

Facts About Finland In Hindi
Facts About Finland In Hindi | Facts About Finland In Hindi

55 Amazing Facts About Finland In Hindi

Short Description Of Finland In Hindi

देश (Country) फ़िनलैंड (Finland)
फ़िनलैंड की राजधानी (Finland Capital)  फ़िनलैंड की राजधानी हेलसिंकी (Helsinki) है.
फ़िनलैंड का क्षेत्रफल (Finland Area) फ़िनलैंड का क्षेत्रफल 338,424 km2 (130,666 sq mi) है.
फ़िनलैंड की जनसंख्या (Finland Population)

फ़िनलैंड की जनसंख्या 55,21,158 (Juy 2019 extimated) है.

फ़िनलैंड की अधिकारिक भाषा (Finland Official Language) फ़िनलैंड की अधिकारिक भाषा फ़िनिश (Finnish) और स्वीडिश (Swedish) है.
फ़िनलैंड की मुद्रा  (Finland Currency) फ़िनलैंड की मुद्रा यूरो (Euro) है. 
फ़िनलैंड में धर्म (Finland Religion) फ़िनलैंड में लुथरन (Lutheran) धर्म माना जाता है, जो प्रोटेस्टेंट धर्म की एक शाखा है.

Top 10 Fun Facts About Finland In Hindi

1. फ़िनलैंड में प्रतिवर्ष ‘National Sleepy Head Day” मनाया जाता हैं. इस दिन परिवार के सबसे देर से उठने वाले सदस्य को पानी में फेंक कर उठाया जाता है.

2. अपना मोबाइल फोन फेंकना फ़िनलैंड का अधिकारिक खेल है.

3. फ़िनलैंड में प्रतिवर्ष एक अजीबोग़रीब दौड़ का आयोजन किया जाता है, जिसमें पति अपनी पत्नी को कंधे पर उठाकर दौड़ते हैं. जीतने वाले पति को अपनी पत्नि के वजन के बराबर बियर ईनाम में दी जाती है.

4. फ़िनलैंड में कई अजीबोगरीब खेल खेले जाते हैं, जिनमें मच्छर पकड़ना (mosquito hunting), फुटबॉल को कीचड़ में डालना (swamp footfall), रबर के जूते फेंकना (rubber boot throwing) और Air Guitar World Championship सम्मिलित हैं.

5. Donald Duck की कॉमिक्स पर फ़िनलैंड में बैन लगा हुआ है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने उसमें पेंट नहीं पहनी हुई है.

6. फ़िनलैंड में बिल्लियों के नाखून काटना वर्जित है. ऐसा करने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.

7. फ़िनलैंड में पीएचडी पूर्ण कर लेने वाले विद्यार्थियों को टोपी और तलवार दी जाती है.

8. फ़िनलैंड में ट्रैफिक तोड़ने पर जो जुर्माना लगता है, वह आमदनी के हिसाब से लगता है. जैसे यदि एक करोड़पति ने सिग्नल तोड़ा हो, तो उस पर १ लाख रूपये तक का जुर्माना लग सकता है.

9. फ़िनलैंड के लोग ‘Restaurant Day’ मनाते हैं. इस दिन देश के किसी भी मनपसंद स्थान पर वे restaurant प्रारंभ करने के लिए कानूनी रूप से स्वतंत्र होते हैं. पार्क हो या सड़क के किनारे, कहीं भी वे restaurant खोल सकते हैं.

10. फ़िनलैंड में TV Tax अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त वहाँ Candy Tax भी देना पड़ता है.

आगे पढ़ें फ़िनलैंड के बारे में ५५ रोचक तथ्य और जानकारियाँ


01-10 Interesting Facts About Finland


1. फ़िनलैंड यूरोप (Europe) का 8वां सबसे बड़ा देश है. लेकिन जनसंख्या घनत्व के हिसाब से यह यूरोप का सबसे कम आबादी वाला देश है. यहाँ प्रति वर्ग किलोमीटर मात्र 18 लोग रहते हैं.

2. फ़िनलैंड ने 1995 में European Union की सदस्यता प्राप्त की. यह एकमात्र Nordic State है, जिसने मूलतः लागू होते ही Euro Single Currency को अपना लिया था.

3. फ़िनलैंड में 1,87,888 झीलें हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. इसे ‘झीलों का देश’ (The Land Of A Thousand Lakes) भी कहा जाता है. फ़िनलैंड की सबसे बड़ी झील Saimaa है, जो यूरोप की चौथी सबसे बड़ी झील है.

4. फ़िनलैंड और उसके आस-पास 179,584 द्वीप हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है.

5. हिमनदी प्रतिक्षेप (post glacial rebound) के कारण फ़िनलैंड लगातार प्रति वर्ष 0.04 इंच बढ़ जाता है. जमीन में हो रहे इस विस्तार के कारण फ़िनलैंड प्रतिवर्ष समुद्र से 7 वर्ग किलोमीटर ऊँचा उठ रहा है.

6. झीलों, नदियों और दलदली क्षेत्रों के साथ ही फ़िनलैंड का 78% हिस्सा जंगली क्षेत्र में आता है. ऊपर से देखने पर फ़िनलैंड हरे और नीले आरीनुमा जटिल संरचना की तरह नज़र आता है.

7. फ़िनलैंड की Paijanne Water Tunnel यूरोप की सबसे लंबी और विश्व की दूसरी सबसे लंबी Tunnel है. इसकी लंबाई 120 किलोमीटर है.

8. फ़िनलैंड से उत्तरी कोरिया (North Korea) पैदल जाने के लिए मात्र एक देश पार करना पड़ता है और वो है – रूस (Russia).

9. फ़िनलैंड में एक ऐसा गोल्फ़ क्लब है, जिसका आधा हिस्सा फ़िनलैंड (Finland) में है और आधा स्वीडन (Sweden) में.

10. Aurora Borealis (Northern Lights या उत्तरी रौशनी) यहाँ हर मौसम में देखी जाती है. पर Lapland और फ़िनलैंड के कुछ अन्य भागों में यह गर्मियों में दिखाई पड़ती है. इसे देखने के लिए आप कांच के बने इग्लू (Glass Igloo) में रात गुजार सकते हैं.

finland facts in hindi
Northern Lights Finland..facts for kids in hindi

पढ़ें : ज़िम्बाब्वे के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Zimbabwe In Hindi


11-20 Interesting Facts About Finland In Hindi


11. फ़िनलैंड में सबसे अधिक पाया जाने वाला पेड़ देवदार है, जिसके जड़ों की कुल लंबाई 30 मील की गहराई तक हो सकती है.

12. फ़िनलैंड की जेल दुनिया की सबसे अच्छी जेलों में गिनी जाती है. यहाँ की कई जेलें भारत के होटलों से भी ज्यादा अच्छी हैं.

13. फ़िनलैंड को यूरोप का “Prison Break Capital” कहा जाता है. वर्ष 2013 के रिकॉर्ड के अनुसार, हर 10000 कैदियों में से 1084  कैदी फ़िनलैंड की जेलों से भाग गए. इसका कारण यह है कि फ़िनलैंड में खुली जेलें (Open Prison) हैं, जहाँ कैदी आम लोगों के साथ आज़ाद घूम सकते हैं, काम सकते हैं और ख़रीददारी कर सकते हैं.

14. यूके (UK) और स्वीडन (Sweden) के बाद फ़िनलैंड तीसरा ऐसा देश है, जहाँ बिना VISA के मात्र पासपोर्ट के आधार पर दुनिया के अधिकतर देश घूमे जा सकते हैं.

15. फ़िनलैंड के लोग काफ़ी ईमानदार होते हैं. ‘Reader Digest’ द्वारा फ़िनलैंड में लोगों की ईमानदारी का परीक्षण करने के लिए विभिन्न सार्वजानिक स्थानों पर 12 पैसों से भरे बैग रखे गए, जिनमें से 11 बैग लोगों द्वारा पुलिस स्टेशन में जमा किये गये.

16. यहाँ की शिक्षा व्यवस्था (Education System) विश्व में सबसे अच्छी शिक्षा व्यवस्था मानी जाती हैं. विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science & Technology) में ये देश अग्रणी है.

17. फ़िनलैंड में बच्चे 7 साल की उम्र के बाद से स्कूल जाना शुरू करते हैं.

18. फ़िनलैंड के स्कूलों में 8 वीं कक्षा तक कोई ग्रेड-सिस्टम नहीं है. इसके बाद भी यहाँ के छात्रों का IQ बहुत अच्छा होता है.

19. फ़िनलैंड में सरकार द्वारा 17 साल से कम उम्र के बच्चों को मुफ्त शिक्षा और आर्थिक सहायता प्रदाय की जाती है.

20. इस देश में पीएचडी पूर्ण कर लेने वाले विद्यार्थियों को टोपी और तलवार दी जाती है.


21-30 Interesting Facts About Finland In Hindi


21. विश्व की श्रेष्ठ शिक्षा-व्यवस्था होने के बावजूद फ़िनलैंड में बेरोजगारों की संख्या अत्यधिक है. इसलिए सरकार द्वारा यहाँ बेरोजगारों के लिए ६०० डॉलर (38, 000 रुपये) प्रति माह के वेतन की व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपना जीवन-यापन कर सकें.

22. एक रिसर्च के अनुसार फ़िनलैंड में फेंकी गई 10 बोतलों में से 9 बोतलें recycle कर ली जाती हैं.

23. फ़िनलैंड में Gambling सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती है. इससे होने वाली आय गरीबों में वितरित कर दी जाती है.

24. फ़िनलैंड में ट्रैफिक तोड़ने पर जो जुर्माना लगता है, वह आमदनी के हिसाब से लगता है. जैसे यदि एक करोड़पति ने सिग्नल तोड़ा हो, तो उस पर 1 लाख रूपये तक का जुर्माना लग सकता है.

25. फ़िनलैंड में गाड़ियों की लाइट 24 घंटे तक ऑन रखनी पड़ती है.

26. Europiean Union और Switzarland का ड्राइविंग लाइसेंस फ़िनलैंड में वैध है.

27. फ़िनलैंड की सड़कें बहुत अच्छी स्थिति में हैं और अधिकतर ख़ाली रहती हैं. यहाँ ट्रैफिक जाम बहुत कम होता है.

28. फ़िनलैंड में चुंगी मार्ग (Toll Road) नहीं होते. वहाँ कोई चुंगी कर (Toll Tax) नहीं वसूला जाता.

29. फ़िनलैंड उन देशों में शुमार है, जिन्होंने 1908 से लेकर अब तक हर ओलंपिक (Olympic) में मैडल जीता है.

30. फ़िनलैंड को Olympic में अब तक 18 गोल्ड मैडल प्राप्त हुए हैं. यह उपलब्धि इसे ओलंपिक इतिहास का सबसे सफ़ल देश बनाती है.

पढ़ें : ब्राज़ील के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Brazil In Hindi


31-40 Interesting Information About Finland In Hindi


31. फ़िनलैंड में प्रतिवर्ष एक अजीबोग़रीब दौड़ का आयोजन किया जाता है, जिसमें पति अपनी पत्नी को कंधे पर उठाकर दौड़ते हैं. जीतने वाले पति को अपनी पत्नि के वजन के बराबर बियर ईनाम में दी जाती है.

32. अपना मोबाइल फोन फेंकना फ़िनलैंड का अधिकारिक खेल है.

33. फ़िनलैंड में कई अजीबोगरीब खेल खेले जाते हैं, जिनमें मच्छर पकड़ना (mosquito hunting), फुटबॉल को कीचड़ में डालना (swamp footfall), रबर के जूते फेंकना (rubber boot throwing) और Air Guitar World Championship सम्मिलित हैं.

34. फ़िनलैंड उत्तरी गोलार्ध में स्थित है. इसलिए यहाँ दिन और रात बड़े अजीब होते हैं. यहाँ कई इलाकों में 23 घंटें तक सूर्य उगा रहता है, जबकि यहाँ के कुछ इलाकों में 51 दिनों तक रात रहती है.

35. विश्व का सर्वप्रथम graphical web browser फ़िनलैंड के 4 छात्रों द्वारा 1991 में Helsinki में बनाया गया था.

36. वर्ष २०१० में फ़िनलैंड विश्व का ऐसा पहला देश बना था, जहाँ broadband access करना हर नागरिक कानूनी अधिकार है.

37. विश्व की जानी मानी telecommunication company NOKIA की शुरूवात फ़िनलैंड में हुई थी, जो विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों में से एक है.

38. Angry Bird गेम बनाने वाली कंपनी ‘Rovio’ फ़िनलैंड की ही हैं.

39. फ़िनलैंड की जनसँख्या मात्र 55 लाख है. यहाँ जनसंख्या दिन पर दिन घटती जा रही है. इसलिए प्रजनन दर बढ़ाने के प्रयास के तहत बच्चा पैदा करने पर सरकार द्वारा 10,000 डॉलर प्रोत्साहन राशि बच्चे के माता-पिता को दी जाती हैं.

40. वर्ष 1939 से फ़िनलैंड सरकार गर्भवती महिलाओं के होने वाले बच्चों के लिए कपड़े, चादरें, नैपकीन और गद्दे प्रदाय कर रही हैं.


41-50 Finland Ke Bare Mein Rochak Tathya


41. फ़िनलैंड में प्रतिवर्ष ‘National Sleepy Head Day” मनाया जाता हैं. इस दिन परिवार के सबसे देर से उठने वाले सदस्य को पानी में फेंक कर उठाया जाता है.

42. फ़िनलैंड के लोग ‘Restaurant Day’ भी मनाते हैं. इस दिन देश के किसी भी मनपसंद स्थान पर वे restaurant प्रारंभ करने के लिए कानूनी रूप से स्वतंत्र होते हैं. पार्क हो या सड़क के किनारे, कहीं भी वे restaurant खोल सकते हैं.

43. फ़िनलैंड में TV Tax अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त वहाँ Candy Tax भी देना पड़ता है.

44. फ़िनलैंड का Kerri’s Snow Hotel एक विश्व प्रसिद्ध लक्ज़री होटल है. इसे प्रति वर्ष बर्फ़ से बनाया जाता है, जिसमें snow castle, snow hotel, snow restaurant, snow chapel सम्मिलित हैं.

45. फिनलैंड (Finland) में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने में तटीय शहरों के मध्य चलये जाने वाले Commercial Cruises प्रमुख भूमिका निभाते हैं. यहाँ तक कि सस्ती शराब ख़रीदने के लिए भी स्टॉकहोम, स्वीडन और हेलसिंकी (फिनलैंड) के मध्य क्रूज चलते हैं.

46. फ़िनलैंड विश्व का प्रति व्यक्ति सबसे अधिक दूध खपत करने वाला देश है. यहाँ हर व्यक्ति लगभग एक चौथाई गैलन दूध प्रति दिन पी जाता है. आश्चर्य की बात यह है कि फ़िनलैंड के 17% लोग lactose intolerant हैं.

47. कॉफ़ी फ़िनलैंड के लोगों का पसंदीदा पेय है. यहाँ के लोग प्रति वर्ष औसतन 12 kg कॉफ़ी की खपत कर लेते हैं, जो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है. यह अमेरिकन की तुलना में ३ गुना ज्यादा है.

48. Santa Claus या Saint Nicholas के घर होने का सम्मान फ़िनलैंड को प्राप्त है. वे Lapland के उत्तरी क्षेत्र में निवास करते थे.

49. विश्व के सबसे कम भ्रष्टाचार करने वाले देशों (Least Corrupt Countries) में फ़िनलैंड का तीसरा स्थान है.

50. फ़िनलैंड (Finland) का समाज समतावादी है, जहाँ प्रारंभ से ही लैंगिक समता को महत्व दिया जाता है. ये अपनी भाषा में भी gender neutral शब्दों का प्रयोग करते हैं.


51-55 Finland Ke Bare Mein Jankari


51. यूरोप में महिलाओं को समान मताधिकार प्रदान करने वाला पहला देश फ़िनलैंड ही है, जिसने 1906 में महिलाओं को पुरूषों के समान मताधिकार प्रदान किया था.

52. फ़िनलैंड के लोग सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा बात नहीं करते. वे अजनबियों के साथ बात-चीत में शामिल नहीं होते, बल्कि शांत रहना पसंद करते हैं.

53. फ़िनलैंड में लोग जूते-चप्पल घरों के बाहर उतारते हैं. यदि आप फ़िनलैंड पहली बार गए हैं, तो किसी के घर जाते समय इस बात को अवश्य ध्यान में रखें.

54. Donald Duck की कॉमिक्स पर फ़िनलैंड में बैन लगा हुआ है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने उसमें पेंट नहीं पहनी हुई है.

55. फ़िनलैंड में बिल्लियों के नाखून काटना वर्जित है. ऐसा करने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.


Friends, आशा है आपको ‘Interesting Finland Facts and information In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Facts About Finland In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दुबई के बारे में ६५ रोचक तथ्य

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top