Amazing Facts Animals Facts In Hindi

बाघ के बारे में 75 रोचक तथ्य | 75 Interesting Facts About Tiger In Hindi

[Amazing Facts About Tiger In Hindi, Tiger Facts In Hindi, Tiger Ke Bare Mein Rochak Tathya, Bagh Ke Bare Mein Rochak Tathya]

जब भी आप चिड़ियाघर या वाइल्डलाइफ सैंचुरी गए होंगे, आपमें सबसे ज्यादा रोमांच विशालकाय शरीर और ख़ूबसूरत धारियों वाले बाघ को देखने का रहा होगा.

बाघ विश्व का सबसे लोकप्रिय जीव है. इसकी गिनती विश्व के सबसे सुंदर, शानदार और ताकतवर जीवों में होती है. बिल्ली प्रजाति का यह जीव भारत, बांग्लादेश, मलेशिया और दक्षिणी कोरिया का राष्ट्रीय पशु है. यह भारत, नेपाल, भूटान, कोरिया, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया में अधिक संख्या में पाया जाता है. 

बाघ उन जीवों में से एक है, जो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कभी विलुप्त होती प्रजातियाँ, तो कभी घटती संख्या इसे हमेशा ख़बरों में बनाये रखती है. आज इस लेख में हम आपको बाघ में बारे में कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी दे रहे हैं. ये जानकारियाँ आपको रुचिकर तो लगेंगी ही, साथ ही आपका ज्ञानवर्धन भी करेंगी.  

आइये जानते हैं बाघ के बारे में 75 रोचक तथ्य :


01-10 Interesting Facts About Tiger In Hindi


१. पृथ्वी पर बिल्ली प्रजाति का सबसे बड़ा जानवर बाघ (Tiger) है.

२. बाघ का लैटिन नाम “Panthera Tigris” है. Panthera एक ग्रीक शब्द है, जिसका अर्थ है – शिकारी (Hunter). Tigris प्राचीन पारसी शब्द है, जिसका अर्थ है – तेज (fast) या तीर की तरह (arrow-like).

३. पूरे विश्व में बाघ शक्ति और जुझारूपन का प्रतीक माना जाता है.

४. Bengal Tiger भारत का राष्ट्रीय पशु (National Animal) है. भारतीय वन्य जीव प्राधिकरण द्वारा 1972 में बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया. उसके पहले भारत का राष्ट्रीय पशु शेर (Lion) था.

५. भारत (India) के अलावा बाघ बांग्लादेश (Bangladesh), मलेशिया (Malaysia) और दक्षिणी कोरिया (South Korea) का भी राष्ट्रीय पशु है.

६. भारत में बाघ के शिकार पर प्रतिबंध है. साथ ही इसके शरीर के किसी भी अंग की बिक्री का निषेध है.

७. बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 29 जुलाई को ‘World Tiger Day’ मनाया जाता है.

८. बाघों की रक्षा के लिए भारत में 1973 से ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ (Project Tiger) प्रारंभ किया गया है. इसके बाद से बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

९. बाघों के समूह को “streak” या “ambush” कहते हैं.

१०. साइबेरियन टाइगर (Siberian Tiger) सबसे बड़ा बाघ है.


11-20 Interesting Facts About Tiger In Hindi


११. Sumantran Tiger सबसे छोटा बाघ है. Male Sumantran Tiger का वजन 265 पौण्ड (120 किलोग्राम) होता है, जो एक मादा शेर (Female Lion) के वजन के बराबर होता है.

१२. बाघ एक मांसाहारी जानवर है. यह सिर्फ मांस खाता है. इसका पसंदीदा भोजन जंगली भैंस, सूअर और हिरण हैं.

१३. बाघ अपने शरीर के वजन का लगभग 1/5 भाग अपने एक बार के खाने में खा सकता है – लगभग 88 पौण्ड (40 किलोग्राम). एक साल में एक व्यस्क बाघ 8000 पौण्ड मांस खा सकता है.

१४. सबसे बड़े मांसाहारी जानवरों में बाघ तीसरे स्थान पर आता है. सबसे बड़ा मांसाहारी जानवर ध्रुवीय भालू (Polar Bear) और दूसरा भूरा भालू (Brown Bear) हैं.

१५. जंगल में रहने वाला बाघ 10 वर्ष तक और चिड़ियाघर में रहने वाला बाघ इसके दुगुने वर्ष तक जीवित रह सकता है.

१६. बाघ का वजन 363 किलो तक और लंबाई 13 फ़ीट तक हो सकती है.

१७. बाघ के दिमाग का वजन 300 ग्राम होता है. मांसाहारी जानवरों में सबसे बड़ा दिमाग पोलर बियर (Polar Bear) का होता है. इसके बाद सबसे बड़ा दिमाग बाघ का होता है.

१८. बाघ की टांगे बहुत मजबूत होती है. इतनी कि मौत के बाद भी यह कुछ समय तक अपने पैरों पर खड़ा रह सकता है.

१९. टाइगर के कान के पीछे सफ़ेद रंग के गोल धब्बे होते हैं, इन्हें ‘ocelli’ कहते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये धब्बे बाघ के बच्चों को घने जंगलों में उनकी माता का अनुसरण करने में मदद करते हैं.

२०. बाघ एक रात्रिचर जानवर है. रात या अंधेरे में इसके देखने की क्षमता इंसानों की तुलना में 6 गुनी होती है.


21-30 Interesting Facts About Tiger In Hindi


२१. बाघ में १८ hertz तक की आवाज़ उत्पन्न करने की क्षमता होती है. इसकी तेज दहाड़ 3 किलो मीटर की दूरी तक सुनाई पड़ती है.

२२. बाघ सामान्यतः दूसरे जानवरों पर नहीं दहाड़ता. यह दूर कहीं अपने साथी बाघों से संवाद करने के लिए दहाड़ता है.

२३. बाघ के शरीर पर 100 से भी ज्यादा धारियाँ होती हैं.

२४. बाघ के शरीर पर पाई जाने वाली धारियाँ उसके फ़र के साथ-साथ उसकी चमड़ी पर भी होती है.

२५. बाघ की धारियों की ख़ासियत ये है कि ये इंसानों के फिंगरप्रिंट (Fingerprint) की तरह यूनीक (Unique) होती है.

२६. बाघ के माथे की धारियाँ एक चाइनीज़ अक्षर की तरह दिखाई पड़ती है, जिसका अर्थ होता है – ‘King’ या ‘राजा’.

२७. साइबेरियन टाइगर (Siberian Tiger) के शरीर में बंगाल टाइगर की तुलना में कम धारियाँ होती हैं और ये धारियाँ काले रंग की न होकर भूरे रंग की होती हैं.

२८. South China Tiger के शरीर पर सबसे कम धारियाँ होती हैं. Sumatran Tiger के शरीर पर सबसे ज्यादा धारियाँ होती हैं.

२९. साइबेरियन टाइगर (Siberian Tiger) के शरीर पर प्रति वर्ग इंच पर 20000 (3000 बाल प्रति वर्ग सेंटीमीटर) बाल होते हैं.

३०. बाघ के दौड़ने की रफ़्तार 65 किलो मीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

 


31-40 Interesting Facts About Tiger In Hindi


३१. बिल्लियों (Cats) के विपरीत बाघ एक अच्छा तैराक होता है. पानी में बिना रुके यह 6 किलीमीटर तक तैर सकता है.

३२. बाघ की पूंछ उसके शरीर की लंबाई की 1/3 होती है. यह उसे दौड़ते समय संतुलन बनाये रखने में सहायता करती है.

३३. पूर्ण व्यस्क बाघ 9 यार्ड (8 मीटर) तक की लंबी छलांग मार सकता है और 5 यार्ड (5 मीटर) ऊँचा कूद सकता है.

३४. बाघ के पिछले पैर इसके आगे के पैरों की तुलना में अधिक लंबे होते है. इससे इसे दौड़ने, कूदने और झपटने में सहूलियत होती है. इस कारण ही बाघ लंबी दूरी तक छलांग लगा सकता है.

३५. बाघों की आँखों का रंग पीला होता है. लेकिन सफ़ेद बाघों (White Tigers) की आँखों का रंग नीला होता है.

३६. बाघ के पैर गद्देदार होते हैं. इससे इसे घात लगाकर शिकार तक पहुँचने में आसानी होती है.

३७. बाघ में पंजे 4.7 इंच (12 सेंटीमीटर) तक की लंबाई तक बढ़ सकते हैं.

३८. बाघ के ऊपर के दांत 10 सेंटीमीटर की लंबाई के होते है, जो इंसानों की उंगलियों के बराबर होते हैं.

३९. बाघ के जबड़े और दांत इतने मजबूत होते हैं कि यह अपने शिकार का गला एक झटके में तोड़ सकता है.

४०. इंसान 20-30 दिनों तक भूखा रह सकता है. लेकिन बाघ बिना खाए 2-3 हफ़्तों तक ही जिंदा रह सकता है. इससे अधिक दिनों तक भूखा रहने पर इसकी मौत हो जाती है.


41-50 Interesting Facts About Tiger In Hindi


४१. बाघ  (Tiger) एक बहुत अच्छा शिकारी होता है. इसके बावजूदयह हर 20 शिकार में से एक को ही मारने में सफ़ल हो पाता है. जहाँ शिकार की कमी होती है, वहाँ यह संख्या और कम हो जाती है.

४२. बाघ अक्सर पीछे से हमला करता है. अपने धारीदार शरीर के कारण वह झाड़ियों में छिपा रहता है और शिकार के निकट पहुँचकर उस पर कूद पड़ता है. भारी-भरकम शरीर के कारण यह जल्दी थक जाता है. इसलिए यह कभी लंबी दूरी तक शिकार का पीछा नहीं करता.

४३. बाघ अपने शिकार को गला तोड़कर/ घोंटकर मारता है.

४४. बाघों की ख़ास बात या है कि शिकार के बाद ये मादा बाघ और शावकों की प्रतीक्षा करते हैं और उनके खा लेने के बाद ही शिकार को खाते हैं.

४५. शेरों (Lions) के विपरीत शिकार खाने के लिए बाघ आपस में झगड़ा नहीं करते. ये अपना शिकार बांटकर खाते हैं. ये अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं और बारी आने पर ही खाते हैं.

४६. बाघ दिन के 16 घंटे सोने में बिताता है.

४७. याददाश्त के मामले में बाघ इंसानों से तेज होते हैं. इनकी याददाश्त इंसानों की तुलना से 30 गुना तेज होती है.

४८. बाघ की जीभ खुरदुरी होती है, जिससे ये अपने शिकार की चमड़ी से मांस छील देते हैं.

४९. खुरदुरी जीभ के कारण बाघ नदी या तालाब का पानी जीभ से सोककर नहीं पी पाता. ये जीभ को कप जैसा आकार देकर उसमें पानी भरकर पीता है.

५०. बाघ एक पंजे के निशान को ‘pug mark’ कहते हैं.


51-60 Interesting Tigers Facts In Hindi


५१. बाघ की लार में एंटीसेप्टिक होता है. अपने घावों को किटाणुरहित करने के लिए ये उसे चाटते हैं.

५२. बाघ का गर्भधारण काल 3.5 माह का होता है. मादा बाघ एक बार में 3 से 4 शावकों को जन्म देती है.

५३. सफ़ेद बाघ (White Tiger) के जन्म लेने की संभावना 10000 में से 1 होती है.

५४. नर शेर और मादा बाघ के mating से जन्म होने वाले बच्चों को ‘Ligers’ कहा जाता है. नर बाघ और मादा शेर के mating से जन्में बच्चों को ‘Tigons’ कहा जाता है.

५५. जन्म के बाद 7 दिन तक बाघ पूर्णतः अंधे होते है. आधे शावक व्यस्क होने के पहले ही मर जाते हैं.

५६. जन्म देने के बाद से 2 वर्ष तक शावकों की देखभाल मादा बाघ करती है.

५७. शावक जन्म के 1 माह के अंदर ही आकार में चौगुना हो जाते हैं.

५८. बिल्ली के DNA का 95.6 % भाग बाघ के DNA से मेल खाता है.

५९. शेरों के विपरीत बाघ अकेले रहने वाला जानवर है. मादा बाघ शावकों के बड़े होने तक उनके साथ रहती हैं. इसके अतिरिक्त आप बाघों को अकेला घूमता हुआ ही पाएंगे.

६०. बाघ को अपना आवास प्रिय होता है. शिकार के लिए जंगल में घूमने के बाद यह अपने आवास में वापस आ जाता है.


61-70 Bagh Ke Bare Mein Rochak Tathy


६१. बाघ का स्वभाव डरपोक होता है. जब तक छेड़खानी न की जाए या यह घायल न हो, यह किसी का सामना नहीं करना चाहता.

६२. ऐसा कहा जाता है कि बाघ की आँखों में ऑंखें डालकर देखने पर वह हमला करने का इरादा छोड़ देता है और चला जाता है.

६३. बाघ पेड़ को खरोंचकर और अपने मूत्र से अपने उस क्षेत्र की निशानदेही करते हैं.

६४. ३ वर्ष की उम्र होने के बाद से बाघ mating करने लगता है. ३३ वर्ष की उम्र तक यह हर २-३ वर्ष में जोड़ा बनाता रहता है.

६५. सभी बाघों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाघ बंगाल टाइगर (Bengal Tiger) है. ‘The Jungle Book’ फ़िल्म का शेर खान ‘बंगाल टाइगर’ (Bengal Tiger) ही है.

६६. भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बॉर्डर पर स्थित सुंदरवन (Sunadrwan) दलदली क्षेत्र का जंगल सबसे ज्यादा tiger attack के लिए जाना जाता है. यहाँ लगभग 600 बंगाल टाइगर रहते हैं, जो प्रति वर्ष लगभग 100 इंसानों को मार डालते हैं.

६७. पिछले 100 वर्षों में बाघों की आबादी का 95% विलुप्त हो गया है. वर्तमान में पूरे विश्व में मात्र 5000 बाघ रह गए हैं. अवैध शिकार इसका प्रमुख कारण है.

६८. 100 वर्ष पूर्व भारत के जंगलों में लगभग 40,000 बंगाल टाइगर (Bengal Tiger) थे. लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या 2967 ( वर्ष 2018 की रिपोर्ट एक अनुसार) रह गई है.

६९. बाघ (Tiger) का सबसे पहले पाया गया जीवाश्म 2 मिलियन वर्ष पुराना है.

७०. प्राचीन चीनी धारणा के अनुसार बाघ के शरीर के अंगों में रोगों को ठीक करने की जादुई शक्ति होती है. बाघ की हड्डियाँ कमज़ोरी, मूंछें दांत के दर्द और पूंछ चर्मरोग को दूर करते हैं. ये प्राचीन अवधारणा भी चीन (China) में बाघों के अवैध शिकार का एक बहुत बड़ा कारण है.


71-75 Bagh Ke Bare Mein Rochak Jankari


७१. 100 वर्ष पूर्व में विश्व में 8 विभिन्न प्रजाति के बाघ पाए जाते थे. आज इनमें से 3 विलुप्ति के कगार पर हैं और शेष इस धरती से लगभग समाप्त हो चुके हैं.

७२. 1930 में चंपावती नामक मादा बंगाल टाइगर में 400 से ज्यादा इंसानों को मार डाला था. वह इतिहास की सबसे अधिक इंसानों को मारने वाली आदमखोर बाघ थी.

७३. 1960 तक 4000 से ज्यादा south china tiger चीन में रहते थे. आज ये घटकर जंगलों में 20 से भी कम और चिड़ियाघरों में 60 रह गये हैं.

७४. बाघ अपने पूंछ का इस्तेमाल एक-दूसरे से संवाद करने में भी करते हैं. जब ये रिलैक्स होते हैं, तो अपनी पूंछ को ढीला छोड़ देते हैं. जब आक्रामक होते हैं, तो अपनी पूंछ को जल्दी-जल्दी एक ओर से दूसरी ओर हिलाते हैं.

७५. काले बाज़ार में एक व्यस्क बाघ या मरे हुए नर बाघ की कीमत 10,000 डॉलर तक हो सकती है.


Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts And Information About Tiger In Hindi‘ रुचिकर लाही होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Essay On Tiger In Hindi” जैसे अन्य Rochak Thathy & Facts In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Posts :

Leave a Comment