Amazing Facts Animals Facts In Hindi

क्या आप जानते हैं स्वामीभक्त जानवर घोड़े के बारे में 75 रोचक तथ्य? (Horse In Hindi)

घोड़ा (Horse) एक खुरदार स्तनधारी जीव है. यह Equidae परिवार का सदस्य है, जिसमें गधा (Donkey), ज़ेब्रा (Zebra), टट्टू (Pony), खच्चर (Mule) आदि सम्मिलित हैं. वर्तमान में दुनिया भर में 6 करोड़ से भी अधिक घोड़े हैं, जिनमें जंगली और पालतू दोनों घोड़े सम्मिलित हैं.

यह ख़ूबसूरत जानवर वर्षों से मनुष्य का मित्र रहा है. यह एक स्वामिभक्त जानवर हैं और विभिन्न तरीकों से मनुष्य को अपनी सेवायें प्रदान करता रहा है.

घुड़सवारी से लेकर भार-वाहक के रूप में और यहाँ तक कि युद्ध में भी घोड़ों ने अपनी सेवायें दी है. इसके बावजूद घोड़ों के बारे में ऐसी बहुत सी जानकारियाँ हैं, जिनसे हम अनजान है. इस लेख में हम घोड़ों के बारे में 75 रोचक जानकारियाँ साझा कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं, घोड़ों के बारे में 75 रोचक तथ्य (75 Interesting Information About Horse In Hindi  :  

horse In HIndi

Horse In Hindi | Facts About Horse In Hindi

75 Amazing Facts About Horse In Hindi 


01-10 Interesting Facts About Horse In Hindi


1. दुनिया भर में घोड़ों की 300 से भी ज्यादा विभिन्न प्रजातियाँ हैं.

2. घोड़ों को उसके लिंग के आधार पर अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है. मादा घोड़े को “mare” कहा जाता है. वहीं नर घोड़े को “stallion” कहा जाता है.

3. घोड़े (Horse) के बच्चों को भी विभिन्न नामों से पुकारा जाता है. नर बच्चे को “colt” और मादा को “fillies” कहा जाता है.

4. घोड़े के शरीर में मानव के शरीर की तुलना में 1 हड्डी (Bone) कम होती है. मानव शरीर में जहाँ 206 हड्डियाँ होती हैं, वहीं घोड़े में 205 हड्डियाँ होती हैं.

5. घोड़े के दांत मस्तिष्क की तुलना में उसके सिर में अधिक स्थान घेरते हैं.

6. आम तौर पर दांतों की संख्या के आधार पर नर और मादा घोड़ों में अंतर किया जा सकता है. नर घोड़े में 40 दांत होते हैं, जबकि मादा घोड़े में ३६.

7. घोड़े के खुर उसी प्रोटीन से निर्मित होते हैं, जिससे मानव बाल और नाखून निर्मित होते हैं.

8. घोड़े खड़े होकर और लेटकर दोनों तरीकों से सो सकते हैं.

9. वयस्क घोड़े के मस्तिष्क का वजन 22 औंस होता है, जो मानव मस्तिष्क (Human Brain) के वजन का लगभग आधा है.

10. जमीन पर रहने वाले स्तनपायी (mammal) जीवों में घोड़ों की आँखें सबसे बड़ी होती हैं.

पढ़ें : दुनिया के सबसे निराले जीव  कंगारू के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप


11-20 Interesting Facts About Horse In Hindi


11. घोड़े की आँखें उनके सिर के दोनों ओर होती हैं. इस कारण वे एक समय में 360 डिग्री देखने में सक्षम होते हैं.

12. घोड़ा की रात में देखने की क्षमता मनुष्य की तुलना में बेहतर होती है. हालांकि, घोड़े की आँखों को इंसानों की आँखों की  तुलना में प्रकाश के बाद अंधेरे को देखने में और अंधेरे के बाद प्रकाश को देखने में अधिक समय लगता है.

13. एक समय लोगों की सोच थी कि घोड़े colorblind हैं. लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. वे बैंगनी और हल्के नीले रंग को पीले और हरे रंग की अपेक्षा अधिक पहचानते हैं.

14. घोड़े के कान जिस दिशा में मुड़े होते है, घोड़ा उस कान के तरफ़ की आँख से उसी दिशा में देख रहा होता है. यदि कान अलग-अलग दिशाओं को इंगित कर रहे हैं, तो घोड़ा एक ही समय में दो अलग-अलग चीजों को देख रहा होता है.

15. एक सामान्य घोड़े के दिल (Heart) का वजन लगभग 9 या 10 पाउंड होता है.

16. घोड़े मनुष्यों की तरह मुँह से सांस नहीं ले सकते. वे केवल अपनी नाक से सांस ले सकते हैं.

17. घोड़ों को कई बार दांत निकालकर हँसते हुए देखा जाता है. लेकिन वास्तव में वे हँस नहीं रहे होते, बल्कि ऐसा करने से उन्हें ज्यादा बेहतर तरीके से सूंघने में मदद मिलती हैं.

18. घोड़े में मनुष्यों की तुलना में गंध पहचानने और सुनने की बेहतर क्षमता होती है.

19. जहाँ मनुष्यों में कान की सिर्फ़ 3 मांसपेशियां होती हैं, वहाँ घोड़ों में कान की मांसपेशिययों की संख्या १० होती है. इस कारण वे अपने कान को १८० डिग्री घुमा सकते हैं. वे अन्य घोड़ों के साथ संवाद करने के लिए अपने कानों का भी उपयोग करते हैं.

20. घोड़े के सुनने की क्षमता 14 Hz से २५ KHz होती है. मनुष्यों की सुनने की क्षमता 20 Hz से 20 KHz होती है.

पढ़ें : जायंट पांडा है दुनिया का सबसे प्यारा जीव, क्या आप जानते हैं इसकी ये रोचक बातें 


21-30 Interesting Information About Horse In Hindi


21. दूसरे स्तनधारी जीवों की तरह घोड़ा उल्टी (Vomit) नहीं कर सकता. ये डकार भी नहीं मार सकता. यही कारण है कि अधिकांश घोड़ों की मौत पेट दर्द के कारण होती है.

22. पालतू घोड़ों का जीवनकाल लगभग 25 वर्ष होता है.

23. इंग्लैंड का ओल्ड बिली (Old Billy) नाम का घोड़ा 62 वर्ष तक जीवित रहा था. इसका जन्म 1760 में हुआ था और मृत्यु 1822 में हुई थी.

24. घोड़ों को मीठा स्वाद पसंद होता हैं और वे आमतौर खट्टा या कड़वा स्वाद नापसंद करते हैं.

25. घोड़े दिन भर में लगभग 10 गैलन लार (saliva) निकालते हैं.

26. घोड़े एक दिन में कम से कम 25 गैलन पानी (अधिक गर्म मौसम में) पी लेते हैं.

27. घोड़े सामाजिक जानवर हैं. वे अकेले रहने पर अकेलापन महसूस करते हैं और किसी साथी के निधन पर शोक मनाते हैं.

28. घोड़ों के समूह में सभी घोड़े एक साथ नहीं सोते. उनमें से एक हमेशा रखवाली के लिए जागता रहता है.

29. मनुष्यों की तरह घोड़े भी अपने विभिन्न मनोभावों को चेहरे के विभिन्न भावों से प्रदर्शित करते हैं.

30. यदि घोड़े के कान के पीछे हाथ लगाने पर ठंडक महसूस हो, तो इसका मतलब है कि घोड़े को ठंड लग रही है.

पढ़ें : कुत्ते जैसा दिखने वाला ये जानवर क्या है कुत्ता? जानिया लकड़बग्घा के बारे में रोचक तथ्य 


31-40 Interesting Information About Horse In Hindi


31. घोड़े शाकाहारी होते है. ये जुगाली नहीं करता, बल्कि एक ही समय में चबाकर अपना आहार निगल लेते हैं. जबकि गाय, भैंस, ऊँट जैसे शाकाहारी जानवर जुगाली करते हैं.

32. घोड़े के खुर गायों के खुरों के समान फटे हुए नहीं होते है. सुरक्षा की दृष्टि से इनके खुरों में नाल लगाईं जाती है.

33. घोड़ों का appendix पत्तियों को पचाने का कार्य करता है. वैज्ञानिकों का यह मानना है कि मानव appendix का भी इसी तरह का कार्य हुआ करता होगा.

34. मादा घोड़ी का गर्भकाल 11 माह का होता है.

35. मादा घोड़ी एक समय में एक ही बच्चे को जन्म देती हैं. हालांकि जुड़वा बच्चे होना असामान्य नहीं है.

36. अधिकतर घोड़े में बच्चे रात के समय पैदा होते हैं.

37. जन्म के कुछ घंटों बाद ही घोड़ा चलने और दौड़ने लगता है.

38. जन्म के बाद घोड़े का पहला वर्ष मनुष्य के 12 वर्ष के बराबर होता है. उसका दूसरा वर्ष मनुष्य के 7 वर्ष, तीसरा मनुष्य के 4 वर्ष के बराबर होता हैं. उसके बाद के उसके वर्ष मनुष्य के 2.5 वर्ष के बराबर होते हैं.

39. घोड़े के बच्चे के दूध के दांत ढाई वर्ष की अवस्था में झड़ जाते हैं.

40. घोड़े की लंबाई उसने घुटनों के ऊपर ही बढ़ती है.

पढ़ें : सबसे ऊँचे थलीय जीव जिराफ़ के बारे में ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे 


41-50 Interesting Facts About Horse In Hindi


41. घोड़ों के खुर को पूरी तरह विकसित होने में 9 से 12 माह का समय लगता है.

42. घोड़ों का निकटतम रिश्तेदार गाय, सुअर या बकरी नहीं है, बल्कि गैंडा (rhinoceros) है.

43. घोड़ों की ये पांच इंद्रियां (senses) काफ़ी विकसित होती हैं : स्वाद, स्पर्श, श्रवण, गंध और दृष्टि. उनकी बहुत गूढ़ छठी इंद्रिय (sixth sense) भी होती है, जो मनुष्यों में बहुत कम देखने को मिलती है.

44. घरेलू घोड़े मानवीय भावनाओं जैसे उदासी या घबराहट आदि को समझ सकते हैं.

45. संवाद करने के लिए घोड़े विभिन्न प्रकार की आवाज़ें (sound of horses) निकालते हैं. जब घोड़े एक दूसरे से मिलते हैं या बिछड़ते हैं, तो तो हिनहिनाते हैं. स्टालियन (वयस्क नर घोड़े) संभोग के समय जोर से गर्जना करते हैं. संभावित खतरे के बारे में दूसरों को सचेत करने के लिए घोड़े खर्राटों की तरह आवाज़ निकालते हैं.

46. घोड़े के दौड़ने की अधिकतम रफ़्तार 44 किलोमीटर/घंटे या 27 मील/घंटे है. घोड़े के दौड़ने की सबसे तेज़ रफ़्तार का रिकॉर्ड 88 किलोमीटर/घंटे या 55 मील/घंटे है.

47. फीट और इंच में नापने के स्थान पर घोड़ों को नापने की इकाई “hands” जाता है. 1 hand में 4 inch होते हैं.

48. घोड़ों की ऊँचाई नापने के लिए जमीन से उसके स्कंध भाग तक की लंबाई नापनी होगी. सिर तक की लंबाई नापने पर वह अलग-अलग समय में अलग-अलग होगी.

49. सबसे छोटा घोड़ा New Hampshire का Einstein नामक घोड़ा था, जिसकी ऊँचाई 14 इंच थी.

50. दुनिया का सबसे ऊँचा घोडा इंग्लैंड का Sampson नामक घोड़ा था, जिसका जन्म 1846 में हुआ था. यह सामान्य घोड़ों की तुलना में 7 hands ऊँचा था. खड़े होने पर उसकी ऊँचाई 21.2 hands थी.

पढ़ें : नटखट बंदर के बारे में जान लीजिये ये रोचक और मज़ेदार तथ्य 


51-60 Interesting Horses Facts In Hindi


51. सर्वप्रथम घोड़े का क्लोन 2003 में इटली बनाया गया था, जिसे Haflinger Mare नाम दिया गया था.

52. घोड़े द्वारा लगाईं गई सबसे ऊँची छलांग का रिकॉर्ड हुसो (Huaso) नामक घोड़े के नाम है, जिसने 5 फरवरी, 1949 को वीना डेल मार, चिली में 8 फीट, 1.25 इंच ऊँची छलांग लगाई थी. उसके घुड़सवार कैप्टन अल्बर्टो लारगुएबेल (Captain Alberto Larraguibel) थे.

53. मनुष्यों ने लगभग 4000 से 6000 ई०पू० घोड़ों को पालतू बनाया. कुत्तों (Dogs) को लगभग 14000 वर्ष पूर्व और बिल्लियों को लगभग ८५०० वर्ष पूर्व पालतू बनाया गया था.

54. अमेरिकी क्वार्टर हॉर्स (American quarter horse) दुनिया में सबसे लोकप्रिय घोड़े की नस्ल है. उसके बाद अरबी घोड़ों (Arabian Horse) का स्थान है.

55. अरबी घोड़े (Arabian Horse) को सबसे अच्छी नस्ल का घोड़ा माना जाता है. यह न केवल देखने में सुंदर होता है, बल्कि इसकी कंकाल संरचना (skeletal structure) अन्य घोड़ों से भिन्न होती है. इसकी पसलियाँ (ribs) अन्य घोड़ों की तुलना में व्यापक, मजबूत और गहरी होती हैं. इनमें lumbar bones और tail vertebrae की संख्या भी कम होती हैं.

56. अगर घोड़े के कान पीछे की ओर मुड़े हों, तो इसका मतलब है कि वह आक्रामक मूड में है.

57. घोड़ों से डर को इक्विनोफोबिया (Equinophobia) कहा जाता है.

58. कोई भी घोड़ा जो 14.2 हाथ से छोटा होता है, उसे टट्टू (Pony) माना जाता है.

59. घोड़ों पर लिखी गई सबसे पहली किताब “शालिहोत्र” है. इसके लेखक शालिहोत्र ऋषि है, जिन्होंने महाभारत काल से भी पहले इस किताब को लिखा था.

60. 17 वीं शताब्दी से घोड़ों का इस्तेमाल पुलिस फ़ोर्स में किया जा रहा है. हालांकि 20 वीं सदी के प्रारंभ में ऑटोमोबाइल आ जाने के बाद से घोड़ों पहले की तरह बड़ी सख्या में पुलिस फ़ोर्स में इस्तेमाल नहीं किये जाते.

पढ़ें : चालाक लोमड़ी की इन रोचक बातों से ज़रूर अनजान होंगें आप  


61-70 Interesting Horses Facts In Hindi


61. सेना में भर्ती किये जाने वाले घोड़ों की उम्र 4 से 6 वर्ष तक की होती है. 20 वर्ष की उम्र तक ये सेवा में रहते हैं. उसके बाद ये सेना के अन्य सिपाहियों की तरह सेवानिर्वित्त कर दिए जाते हैं.

62. ब्रिटिश सेना में टैकों के बजाय घोड़े अधिक हैं.

63. ओलंपिक (Olympic) में भाग लेने वाले घोड़ों को बिज़नेस क्लास में हवाई सफ़र की सुविधा मिलती है. यहाँ तक कि उनके अपने पासपोर्ट (Passport) भी होते हैं.

64. उत्तरी अमेरिका में पाये जाने वाले हर घोड़े यूरोपीय घोड़ों के वंशज है. घोड़े लगभग 8000 वर्ष पूर्व अमरीका से विलुप्त हो गए थे. ऐसे पर्याप्त जीवाश्म हैं, तो प्रमाणित करते हैं कि घोड़ों के पूर्वज यहाँ रहा करते थे.

65. Przewalski Horse एकमात्र जंगली प्रजाति का घोड़ा है, जो वर्तमान में अस्तित्व में है. इसकी जंगली आबादी मात्र मंगोलिया (Mongolia) में पाई जाती है.

66. कई देशों में घोड़े को शौर्य का प्रतीक माना जाता है. चीन (China) भी उनमें से एक देश है.

67. 1788 के पूर्व ऑस्ट्रेलिया में घोड़े नहीं थे. उपनिवेशियों के द्वारा यहाँ घोड़े लाये गए.

68. फ्रांस (France) सहित कुछ देशों में घोड़े का मांस खिलाना बहुत बड़ी आवभगत समझी जाती है.

69. अकाल-टेक घोड़े (Akhal-Teke horse) सुंदर, चमकदार बालों के कारण “सुपरमॉडल” घोड़े माने जाते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से सोवियत संघ में मांस के लिए मारे जाने के कारण यह नस्ल विलुप्ति के कगार पर पहुँच गई थी.

70. प्रथम विश्व युद्ध में लगभग 8 करोड़ घोड़े मारे गये थे. जो बच गए थे, उन्हें अन्य कार्यों के लिए अनफिट घोषित कर बेल्जियम के एक कसाईघर भेज दिया गया था.


71-75 Interesting Horses Facts In Hindi


71. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी और सोवियत संघ ने 6 मिलियन से अधिक घोड़ों का उपयोग किया था. उस दौरान लाखों घोड़े मारे गये थे.

72. 1923 में घोड़ों की रेस के दौरान ‘फ्रैंक हेयास’ नामक घुड़सवार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. लेकिन वे जिस घोड़े पर सवार थे, वह रुका नहीं. वह दौड़ता गया और उसने रेस जीत ली. इस प्रकार ‘फ्रैंक हेयास’ विश्व के एकमात्र ऐसे घुड़सवार बन गए, जिन्होंने मृत्यु के उपरांत रेस जीती थी.

73. हॉर्स बॉक्स (Horse Box) का आविष्कार ब्रिटेन (Britain) के एक व्यक्ति लार्ड जॉर्ज ने किया गया. इस आविष्कार के पीछे का कारण था कि वह अपने 6 घोड़ों को एक रेसकोर्स से दूसरे रेसकोर्स तक आसानी से पहुँचाना चाहता था.

74. किताबों में घोड़े के संबंध में कई अजीबोगारीब कानून हैं. मसलन, संयुक्त राज्य भर (USA) में कई शहरों में नवविवाहित पुरुषों को घोड़ों की अकेले सवारी करने की अनुमति तब तक नहीं दी जाती थी, जब तक उनकी शादी को 12 महीने से अधिक का समय नहीं हुआ रहता था.

75. चीनी राशि चक्र में “horse” भी एक राशि होती है. जो व्यक्ति इस राशिचक्र में जन्म लेता है, उसमें घोड़े की विशेषतायें होना माना जाता है. जैसे वह बुद्धिमान, स्वतंत्र विचार और खुले दिल वाला होता है.


Friends, आशा है आपको ‘75 Amazing Facts About Horse In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Essay On Horse In Hindi’ जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Horse Facts In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दुबई के बारे में ६५ रोचक तथ्य

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

फ़िनलैंड के बारे में  ५५ रोचक तथ्य 

कुत्ते के बारे में १०० रोचक तथ्य 

चंद्रमा के बारे में ५० रोचक तथ्य 

बाज के बारे में ६० रोचक तथ्य 

Leave a Comment