Amazing Facts

त्वचा के बारे में ४५ रोचक तथ्य | Skin In Hindi (45 Interesting Facts And Information)

About Skin In Hindi

About Skin In Hindi

Amazing Facts About Skin In Hindi

Skin In Hindi : त्वचा शरीर का बाह्य आवरण है, जो मांसपेशियों, अस्थियों और अन्य आंतरिक अंगों की रक्षा करती है. शरीर का बाह्य आवरण होने के कारण यह सीधे वातावरण के संपर्क में आती है. इसलिए लिए रोगजनक बाह्य कारकों से सुरक्षा करने में भी त्वचा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. त्वचा के बारे में कई रोचक तथ्य हैं, जो शायद आप न जानते हों या पढ़कर चुके हों. इस पोस्ट में हम त्वचा (Skin) के बारे में 45 रोचक जानकारियाँ (Information About Skin In Hindi) आपको प्रदान कर रहे हैं. आइये जानते हैं 45 Facts About Skin In Hindi


01-10 Interesting Facts About Skin In Hindi


1. त्वचा (Skin) मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग है.

2. त्वचा का वैज्ञानिक नाम Cutaneous Membrane है.

3. शरीर के वजन में से १५ % वजन त्वचा का होता है.

4. मानव त्वचा के वर्णक मेलानिन (Melanin Pigment) द्वारा यह तय होता है कि त्वचा का रंग काला होगा या गोरा. त्वचा के गहरे रंग का अर्थ है कि त्वचा में मेलेनिन की मात्रा अधिक है. हलके रंग की त्वचा का अर्थ है कि हल्की त्वचा में मेलानिन की मात्रा कम है.

5. मेलेनिन का निर्माण और वितरण tentacle-shaped cells द्वारा किया जाता है, जिसे मेलानोसाइट्स (melanocytes) कहा जाता है. मेलानोसाइट्स की संख्या सभी मनुष्यों में समान होती है. लेकिन इन कोशिकाओं द्वारा उत्पादित मेलेनिन की मात्रा भिन्न-भिन्न होती है.

6. मेलेनिन के दो अलग-अलग प्रकार हैं – यूमेलानिन (Eumelanin) और फोमेलैनिन (Pheomelanin). यूमेलानिन का रंग काला या गहरा भूरा होता है और फोमेलानिन लाल या पीले रंग का होता है.

7. कभी-कभी ऐसी मेडिकल कंडीशन भी होती है, जिसमें व्यक्ति में मेलानोसाइट्स (melanocytes) नहीं पाया जाता. इसे ऐल्बिनिज़म (albinsim) कहा जाता है. 110,000 में से केवल 1 व्यक्ति ही ऐल्बिनिज़म (albinsim) से पीड़ित होता है.

8. मानव शरीर की खाल को किसी समतल स्थान पर फैलाने पर वह २० वर्ग फीट तक फ़ैल जायेगी. एक स्थान पर इकठ्ठा कर वजन करने पर उसका वजन ९ किलो होगा.

9. हमारे शरीर की सबसे पतली चमड़ी/त्वचा आँखों की होती है (0.2 से 0.5 mm तक) और सबसे मोटी चमड़ी/त्वचा तलवों की होती है (1.4 mm तक).

10. त्वचा तीन अलग-अलग परतों से बनी होती है. सबसे बाहरी परत एपिडर्मिस (epidermis), मध्य परत डर्मिस (dermis) और आंतरिक परत को कैक्टेरिस (subcutis) कहलाती हैं.


11-20 Interesting Information About Skin In Hindi


11. त्वचा कोशिकाओं (skin cells) को ऑक्सीजन और रक्त पहुँचाने के लिए 11 मील रक्त वाहिकाएं पूरे त्वचा में फ़ैली हुई हैं.

12. एक सामान्य मानव की त्वचा में लगभग 300 मिलियन कोशिकाएँ (cells) होती हैं. त्वचा के प्रति वर्ग इंच में लगभग 19 मिलियन कोशिकाएं (cells) होती हैं.

13. त्वचा के प्रति वर्ग इंच में पसीने की 300 ग्रंथियां होती हैं.

14. त्वचा में मौजूद ५ तरह के रिसेप्टर्स दर्द से लेकर छूने तक की समस्त जानकारी दिमाग तक पहुँचाते हैं.

15. लिपिड (lipids) नामक एक विशेष प्रकार के प्राकृतिक वसा (natural fat) के कारण त्वचा की बाहरी परत स्वस्थ और नम रहती है. शराब और डिटर्जेंट लिपिड को नष्ट करते हैं.

16. त्वचा के स्पर्श रिसेप्टर्स, जिसे मीस्नर कॉर्पससेल (Meissner corpuscels) कहा जाता है, बहुत संवेदनशील होते हैं. जीभ, होंठ, हथेलियों, उंगलियों, लिंग और निपल्स के स्पर्श रिसेप्टर्स सबसे ज्यादा संवेदनशील होते हैं, जहाँ 20 मिलीग्राम के मामूली दबाव पर ही वे तेज़ी से प्रतिक्रिया करते हैं.

17. मानव त्वचा पर दिखने वाले हर बाल एक छोटी मांसपेशी से जुड़े रहते हैं. इस मांसपेशी को पिली (pili) कहा जाता है. उत्तेजना के समय या ठंड लगने पर पिली बालों को खड़ा कर देता है, जिसे आमतौर पर goose bump कहते हैं.

18. त्वचा की कुछ नसें मस्तिष्क के बजाय मांसपेशियों से जुड़ी होती हैं, जो गर्मी, दर्द आदि पर तेज़ी से प्रतिक्रिया करने के लिए रीढ़ की हड्डी के माध्यम से सिग्नल भेजती हैं.

19. गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने पर त्वचा ख़ुद को ठीक करने के लिए scar tissue का निर्माण करती है, जो सामान्य skin tissue से भिन्न होता है क्योंकि उसमें बाल और पसीने की ग्रंथियों नहीं होती.

20. यदि त्वचा के किसी स्थान पर बार-बार दबाव या रगड़ पड़े, तो वह उस स्थान पर मोटी और कठोर हो जाती है, जिसे callus कहते हैं.


21-30 Interesting Skin Facts In Hindi


21. त्वचा में स्वयं को नवीनीकृत करने की क्षमता होती है. यह 28 दिन में 1 बार नवीनीकृत होती है.

22. खुद को नवीनीकृत करने के लिए त्वचा मृत कोशिकाओं को झड़ा देती हैं. प्रति मिनट 30,000 से 40,000 की दर से त्वचा मृत कोशिकाओं को झड़ाती हैं.

23. एक वर्ष में मानव की 9 पाउंड मृत त्वचा कोशिकायें (Dead skin cells) झड़ जाती हैं.

24. घर में पाई जाने वाली कुल धूल में से आधी वास्तव में झड़ी हुई मृत त्वचा कोशिकाओं से बनी होती है.

25. मानव की मृत त्वचा कोशिकाएं (Dead skin cells) पृथ्वी के वायुमंडल में पाई जाने वाली कुल धूल का 1 बिलियन टन बनाती हैं.

26. दिल के काम करना बंद कर देने पर त्वचा का रंग सफ़ेद या बैगनी हो जाता है.

27. त्वचा ठंड और गर्मी का पता लगाकर शरीर के तापमान को विनियमित करने में सहायता करती है.

28. तीन महीने के गर्भधारण तक भ्रूण  की उँगलियों की त्वचा में फिंगर-प्रिंट विकसित नहीं होते.

29. स्थायी स्किन टोन को विकसित करने में शिशुओं को 6 महीने तक का समय लगता है.

30. गर्म मौसम में त्वचा की पसीने की ग्रंथियां एक दिन में 3 गैलन तक पसीना पैदा कर सकती हैं.


31-40 Tvacha Ke Bare Mein Jankari


31. शरीर के जिन हिस्सों में पसीना नहीं आता, वे हैं : नाखून और होंठों के किनारे, लिंग का ऊपरी भाग और कान का पर्दा.

32. शरीर की गंध एपोक्राइन स्वेद ग्रंथियों (apocrine sweat glands) द्वारा उत्पन्न वसायुक्त स्राव (fatty secretion) के कारण आती है, जो बगल, जननांगों और गुदा के आसपास उत्पन्न होता है. त्वचा पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया उन वसायुक्त यौगिकों को खाते और पचाते हैं, जो गंध उत्पन्न होने का कारण हैं.

33. त्वचा के प्रत्येक इंच की अपनी खिंचाव और ताकत होती है, जो त्वचा की स्थिति के अनुसार होती है. पेट की त्वचा की ताकत और लोच में टखने की त्वचा से एकदम भिन्न होती है.

34. ऑइल, डेड स्किन और बैक्टीरिया के कारण त्वचा के रोम-छिद्र बंद हो जाने के कारण मुँहासे (Pimple) होते हैं. हर रोम-छिद्र follicle से जुड़ा होता है, जो बाल और sebaceous (oil) gland से बना होता है. ऑइल ग्लैंड sebum oil स्त्रावित करता है, जो बालों और रोम छिद्रों से होता हुआ त्वचा में पहुँचता है. sebum त्वचा को चिकना और कोमल बनाता है. जब ज्यादा ऑइल उत्पन्न होता है या रोम छिद्र पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती हैं या रोम छिद्र  पर बैक्टीरिया आ जाते हैं, तो मुँहासे (Acne) होने लगते हैं.

35. 100 में से 1 व्यस्क पुरूष और 20 में से 1 वयस्क महिला मुँहासे से पीड़ित होती हैं. हर पाँच में से चार किशोर किसी न किसी रूप में मुंहासों से पीड़ित होते हैं.

36. मानव त्वचा लगभग 1000 से अधिक बैक्टीरिया प्रजातियों का घर है.

37. पैर की उंगलियों के बीच की त्वचा पर लगभग 14 विभिन्न कवक प्रजातियां (fungi species) पाए जाते हैं

38. त्वचा के फोड़े (skin boils) स्टेफिलोकोकल बैक्टीरिया (Staphylococcal bacteria) के कारण होते हैं. यह बैक्टीरिया बहुत छोटे कटों के माध्यम से त्वचा में प्रवेश करता है और रोम छिद्रों (त्वचा की दूसरी परत) के नीचे जाता है. परिणामस्वरूप फोड़े हो जाते हैं.

39. मुँह के भीतर की त्वचा और महिलाओं की योनी की त्वचा एक ही कोशिका की बनी होती है.

40. खतना करवाने वाले युवा लड़के की 1 वर्ग इंच की चमड़ी से प्रयोगशाला में 4 एकड़ त्वचा के ऊतकों को विकसित किया जा सकता है.


41-45 Tvacha Ke Bare Rochak Tathy


41. मानव त्वचा (Human Skin) सबसे ज्यादा सूअर की त्वचा से मिलती है.

42. २०००० से ५०००० वर्ष पहले से त्वचा का रंग गोरा होना शुरू हुआ, उसके पहले त्वचा का रंग काला होता था.

43. त्वचा में परिवर्तन स्वास्थ्य में परिवर्तन का संकेत होता है.

44. रोज़ाना १० से अधिक सिगरेट पीने वाले व्यक्ति के माथे पर गहरी लाइनें पड़ने लगती है.

45. पेट के बल सोने पर माथे और साइड फेस करके सोने पर ठोड़ी और गलों पर झुर्रियां पड़ती है.


Friends, आशा है आपको ‘45 Amazing Facts About Skin In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Skin Facts In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

Interesting Facts About Human Brain In Hindi

Interesting Facts About Water In Hindi

Interesting Facts About Moon In Hindi

Interesting Facts About Jupiter In Hindi

Leave a Comment