Amazing Facts

टेक्नोलॉजी के बारे में टॉप 10 रोचक तथ्य | Top 10 Tech Facts In Hindi 

Top 10 Tech Facts In Hindi, Top 10 Technology Facts Hindi Top 10 Facts About Technology In Hindi, Top 10 Facts About Tech In Hindi इस पोस्ट में शेयर किए जा रहे हैं।

Top 10 tech facts in hindi

Top 10 Tech Facts In Hindi 

टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज के दौर में टेक्नोलॉजी पर हमारी निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि उसके बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। इसलिए दिन पर दिन नई नई टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है। 

इस पोस्ट में हम Top 10 Tech Facts In Hindi प्रस्तुत कर रहे हैं :

Top 10 Tech Facts In Hindi 

Table of Contents

1. पहला कंप्यूटर – ENIAC

1943 में, अजे. प्रेस्पर एकर्ट और जॉन मौचली के द्वारा दुनिया का पहला कंप्यूटर बनाया, जिसका नाम ENIAC (इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर) था। यह अपनी मेमोरी में 20 10-डिजिट की संख्या स्टोर कर सकता था और इसकी कीमत ₹4,50,000 डॉलर थी।

2. इंटरनेट का जन्म

इंटरनेट का आरंभ 29 अक्टूबर 1969 को हुआ था, जब अमेरिकी रक्षा विभाग की एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी द्वारा चार यूनिवर्सिटीज के कंप्यूटरों को नेटवर्किंग के जरिए जोड़ा था और उसे “अप्रानेट” (ARPANET – Advanced Research Projects Agency Network) नाम दिया था। ARPANET ही आधुनिक इंटरनेट का आधार था।

3. MS Word का आरंभ

अक्टूबर 1983 में Microsoft के द्वारा वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ़्टवेयर MS Word को लॉन्च किया, जिससे कंप्यूटर में लेखन का काम आसान हुआ। इसे पूर्व Xerox Programmer चार्ल्स सिमोनी और रिचर्ड ब्रॉडी द्वारा विकसित किया गया था।

4. गूगल का जन्म

“Google” दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। 27 सितंबर 1998 को लारी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा इसकी शुरुवात एक रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी। वर्तमान में दुनिया भर में 100 से भी ज्यादा भाषाओं में Google ऑपरेट किया जाता है।

5. स्मार्टफोन का अविष्कार

पहला स्मार्टफ़ोन IBM द्वारा 1992 में जारी किया गया था। इसे Frank Canova द्वारा बनाया गया था। यह पॉपुलर हुआ वो 2007 में iPhone के साथ। इसे 1994 में Simon Personal Communicator ke naam ss बाजार में उतारा गया था। उस समय इसके द्वारा Device Mail और Fax भेजा जा सकता था।

6. वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुवात

ब्रिटिश वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली ने CERN में काम करते समय वर्ष 1990 में वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कार किया था। टिम बर्नर्स-ली द्वारा WWW के लिए पहला प्रस्ताव 1989 में और दूसरा प्रस्ताव मई 1990 में दिया गया था। 1992 में इलिनोइस विश्वविद्यालय द्वारा पहला वेब ब्राउज़र लॉन्च किया गया। यह एक ऐसा online search tool था, जो वेब की सभी इन्फॉर्मेशन को “surfs” करता है, सर्च अनुसार सही match करता था और रिजल्ट्स को रैंक करता था। 

7. माउस का अविष्कार 

वर्ष 1964 में माउस का पहले मॉडल का अविष्कार किया गया था। अमेरिकी इंजीनियर और आविष्कारक डगलस एंगेलबार्ट कंप्यूटर इंटरैक्शन को बेहतर करने के लिए अपने एक प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त दुनिया का पहला माउस बनाया था, जो आज भी हमारे कंप्यूटर के इंटरफ़ेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

8. साइबर स्पेस

सबसे पहली बार साइबर स्पेस की अवधारणा 1982 में विलियम गिब्सन की किताब “न्यूरोमांसर” में प्रस्तुत की गई थी। उस पुस्तक में लेखक ने साइबर स्पेस का कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा निर्मित 3D आभासी परिवेश की तरह वर्णन किया गया था।

9. ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का प्रारंभ

1994 में हार्टसन द्वारा ब्लूटूथ का विकास किया गया, जो उस समय एरिक्सन रेडियो प्रणाली पर काम कर रहे थे। ब्ल्यूटूथ को 20 मई 1999 में गठित स्पेशल इंन्ट्रेस्ट ग्रूप् (एस़आई़जी) द्वारा औपचारिक बनाया गया।

10. क्वांटम कंप्यूटिंग की शुरुवात

रिचर्ड फेनमैन और यूरी मैनिन नामक भौतिक वैज्ञानिकों द्वारा क्वांटम कंप्यूटिंग की शुरुआत 1989 के दशक में की गई थी। तब उन्होंने क्वांटम यांत्रिकी के मौजूदा सिद्धांतों पर आधारित कंप्यूटर बनाने के बारे में एक विचार दिया था। क्वांटम कंप्यूटिंग में क्वांटम बिट्स यानी क्यूबिट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो क्लासिकल बिट्स की तुलना में अधिक क्षमता के होते हैं।

आशा है आपको ‘Interesting Facts About Technology In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Interesting Tech Facts Hindi जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

समय के बारे में रोचक तथ्य 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बारे में रोचक तथ्य 

अमरीकन डॉलर के बारे में रोचक तथ्य 

पानी के बारे में रोचक तथ्य 

Leave a Comment