101 Amazing Facts About Dog In Hindi
Table of Contents
Dog In Hindi : वफ़ादारी शब्द को यदि किसी जानवर से जोड़ा जाता है, तो वह है कुत्ता (Dog). कुत्ता मानव का वफ़ादार दोस्त है. भेड़िये का वंशज ये वह जानवर है, जिसे मानव द्वारा सबसे ज्यादा पालतू बनाया जाता है. यकीनन, वफ़ादारी भी इसका बहुत बड़ा कारण है. आज हम आपको इसी वफ़ादार जानवर के बारे में रोचक तथ्यों की जानकारी दे रहे हैं, जो हो सकता है आपको न पता हों. तो आइये जानते हैं, कुत्तों के बारे में 101 रोचक तथ्य (101 Interesting Dog Facts In Hindi) :
Short Description About Dog : कुत्ता Canidae Family का जानवर है, जिसमें भेड़िये (Wolf) और लोमड़ी (Fox) आते हैं. Canidae Family को कई बार Dog Family भी कहा जाता है. इस परिवार की विशेषता है – लंबे थूथन, बड़े कैनाइन दांत, लंबी पूंछ आदि.
Scientific Classification
Kingdom | Animalia |
Phylum | Chordata |
Class | Mammalia |
Order | Carnivora |
Family | Canidae |
Subfamily | Caninae |
Tribe | Canini |
Genus | Cani |
Species | C. lupus |
1-10 Interesting Facts About Dog In Hindi
१. दुनिया में लगभग 400 मिलियन कुत्ते और उनकी सैकड़ों नस्लें मौज़ूद हैं.
२. कुत्ते भेड़ियों के वंशज माने जाते हैं. इनका 99% DNA भेड़िये से मिलता-जुलता है.
३. कुत्ते (Dog) की औसत जीवन काल लगभग 10 से 14 वर्ष तक होता है. लेकिन उसका दिमाग 2 साल के मनुष्य के बच्चे जितना ही होता है.
४. सामान्यतः छोटी नस्ल के कुत्तों का जीवन काल बड़ी नस्ल के कुत्तों की तुलना में लंबा होता है.
५. पालतू कुत्तों का जीवन काल भी अन्य कुत्तों की तुलना में लंबा होता हैं.
६. मानव उंगलियों के निशान (fingerprints) की तरह दो कुत्तों के नाक के निशान (nose prints) unique होते हैं.
७. कुत्ते की अंधेरे और सुबह के समय देखने की क्षमता बहुत अच्छी होती है.
८. अंधेरे में, कुत्ते हवा की धाराओं में सूक्ष्म परिवर्तन लेने के लिए अपने मूंछ का इस्तेमाल करते हैं. इससे उन्हें पर्यावरण की बेहतर समझ मिलती है और उन्हें अंधेरे में देखने में मदद मिलती है.
९. कुत्ते के पिल्ले के 28 दांत होते हैं और वयस्क कुत्तों के 42 दांत होते हैं.
१०. कुत्तों की तीन पलकें होती हैं, जिनमें से एक उनकी आँखों को नम और संरक्षित रखने के लिए होती है.
11-20 Interesting Facts About Dog In Hindi
११. जहाँ मानव के शरीर का सामान्य तापमान 97-99० फ़ारेनहाइट होता है, वहीं कुत्ते के शरीर का सामान्य तापमान 101-101.2० फ़ारेनहाइट होता है. यदि कुत्ते के शरीर का तापमान 99० से नीचे गिर जाए या 104० फ़ारेनहाइट से ऊपर चला जाए, तो यह उसके स्वास्थ्य के लिए गंभीर है. उसे फ़ौरन डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए.
१२. कुत्ते (Dog) अच्छे तैराक होते हैं.
१३. कुत्ते का मष्तिष्क मानव मस्तिष्क (Human Brain) के आकार का मात्र दसवां हिस्सा होता है.
१४. एक कुत्ते की सूंघने की क्षमता इंसानों की तुलना में10,000 गुना होती है. इंसान में गंध की 5 मिलियन ग्रंथियाँ होती हैं, वहीं कुत्तों में ये नस्ल अनुसार 125 से 300 मिलियन तक हो सकती है. एक बार सूंघी गई वस्तु कुत्ते अगली बार भी पहचान जाते है. इस गुण के कारण कुत्तों का इस्तेमाल विस्फ़ोटक और नशीले पदार्थों का पता लगाने में किया जाता है.
१५. कुत्ते की नाक के दोनों छिद्रों में एक स्थान ऐसा होता है, जहाँ बहुत सारी गंध संवेदनशील कोशिकायें होती हैं. इन्हें ‘कीमोरिसेप्टर’ कहा जाता है. ये कीमोरिसेप्टर बालों के समान दिखाई देते हैं और म्यूकस के कारण हमेशा गीले रहते हैं. ये सेल्स नसों के माध्यम से दिमाग के ‘ऑलफक्ट्री बल्ब’ से जुड़े रहते हैं. यह भाग जितना अधिक बड़ा रहता है, कुत्ते के सूंघने की क्षमता उतनी अधिक होती है.
१६. कुत्तों की श्रवण शक्ति इंसानों से 5 गुना अधिक होती है. इंसान 64 से 23000 Hertz तक की आवृति की ध्वनि सुन सकते हैं, वहीं कुत्ते 67 से 45,000 Hertz तक. उम्र बढ़ने के साथ इंसान और कुत्तों दोनों की सुनने की क्षमता घटने लगती है.
१७. एक कुत्ता (Dog) एक सेकंड के 6/100 वें हिस्से में ध्वनि के स्रोत का पता लगाने में सक्षम है.
१८. लोगों में ये भ्रांति फैली हुई है कि कुत्ते कलरब्लाइंड (colorblind) होते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. इनकी आँखों में लाल रंग के लिए रिसेप्टर्स (receptors) नहीं होते हैं. इसलिए वे रंगों को काले और सफेद रंग के शेड में या नीले और पीले रंग के शेड में देखते हैं.
१९. कुत्ते इंसानों की तरह सपने देख सकते हैं. उनका सोते समय पैरों को हिलाना इस बात का संकेत हैं कि वे सपना देख रहे हैं.
२०. कुत्ते इंसानों की तरह left और right handed होते हैं.
21-30 Interesting Facts About Dog In Hindi
२१. इंसानों का रक्त जहाँ 4 तरह का होता है – O, A, B, AB. वहीं कुत्तों का रक्त 13 प्रकार का होता है.
२२. शरीर का तापमान बढ़ जाने के बाद या हांफते समय कुत्ते के सूंघने की क्षमता 40% तक कम हो जाती है.
२३. पैरों के पंजों को छोड़कर कुत्तों को किसी भी अंग पर पसीना नहीं आता. इसकी एकमात्र पसीने की ग्रंथि पांव के अंगूठे के बीच होती है.
२४. कुत्तों के दोनों कानों में इंसानों की तुलना में दुगुनी से भी अधिक मांसपेशियों होती हैं. जहाँ इंसान के कानों में 6 मांसपेशियाँ होती है, वहीँ कुत्तों के कानों में 18 या उससे भी अधिक मांसपेशियाँ होती है.
२५. National Geographic के Brady Barr के अनुसार कुत्ते का bite force 320 पाउंड/वर्ग इंच होता है.
२६. कुत्ते की urine में इतना acid होता है कि ये metal तक को गला सकता है. इसलिए उन्हें मूल्यवान धातु की वस्तुओं से दूर रखें.
२७. यह अनुमान लगाया गया कि लगभग 21% कुत्ते अपनी नींद में खर्राटे लेते हैं
२८. अधिकांश कुत्तों के पंजों में से मकई के चिप्स की तरह गंध आती है. ऐसा पंजों पर पसीना उत्पन्न होने और बैक्टीरिया के कारण होता है.
२९. जब कुत्ते एक दूसरे पर भौंकते हैं, तो वे दूसरों से अलग सुनाई देने के लिए अपने भौंकने की pitch को adjust करते हैं.
३०. कुत्तों और इंसानों द्वारा ऑक्सीटोसिन (oxytocin) नामक एक ही “love hormone” release किया जाता है. इस हार्मोन के कारण ही इंसान और कुत्ते दोनों का ही अपने दोस्तों के साथ मजबूत Bond होता है.
31-40 Interesting Information About Dog In Hindi
३१. कुत्तों में प्रजनन काल लगभग नौ सप्ताह का होता है.
३२. एक बार में कुतिया औसतन चार से छह बच्चों को जन्म दे सकती है.
३३. जन्म के समय कुत्ते के पिल्ले अंधे, बहरे और दांत रहित होते हैं. अपनी नाक के हीट सेंसर (heat sensors) की सहायता से वे अपनी माँ को खोज पाते हैं.
३४. जन्म के बाद कुत्तों के शरीर का विकास तीव्र गति से होता है. जन्म के चार से पांच महीनों के अंदर ही ये अपने शरीर का आधा वजन प्राप्त कर लेते हैं. शेष वजन प्राप्त करने में इन्हें एक वर्ष या उससे अधिक का समय लगता है.
३५. तेजी से शरीर के विकास के चरण के दौरान कुत्ते के पिल्ले दिन में 18 से 20 घंटे तक सोते हैं. जबकि व्यस्क कुत्ते दिन में 10-12 घंटे सोते हैं.
३६. कुत्ते सर्वाहारी (omnivores) होते हैं. इसका अर्थ ये हैं कि वे मांस भी खाते हैं और साथ ही अनाज, फल एवं सब्जियाँ भी.
३७. कुत्ते समूह में रहने वाले जानवर होते हैं. वे अकेले रहना पसंद नहीं करते.
३८. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University) के एक अध्ययन के अनुसार कुत्तों को लगभग 9000 से 34000 वर्ष पूर्व के मध्य पालतू बनाया गया था.
३९. कुत्ते के पिल्ले को घर लाने की सबसे सही उम्र 8 से 12 सप्ताह है.
४०. दुनिया में कुत्ते (Dog) की सबसे पुरानी नस्ल सालुकी (Saluki) है, जिसकी उत्पत्ति 329 ई.पू. को मिस्र में हुई थी.
41-50 Interesting Dog Facts In Hindi
४१. कुत्ते की सबसे छोटी नस्ल Chihuahua है, जिसकी लंबाई लगभग 6 इंच होती है.
४२. कुत्ते (Dog) की सबसे ज्यादा वजन वाली नस्ल मास्टिफ (Mastiff) है. इनका वजन लगभग 2000 पाउंड होता है.
४३. कुत्ते के दौड़ने की रफ़्तार 19 मील/घंटे तक होती है. लेकिन कुत्ते की नस्ल ग्रेहाउंड (Greyhound) की दौड़ने की रफ़्तार 44 मील/घंटे होती है, जो दुनिया में सबसे तेज है.
४४. अन्य नस्लों की तुलना में Golden Retrievers, Labrador Retrievers, German Shepherds और Collies जैसे उच्च प्रशिक्षित कुत्ते की नस्ल अधिक kids-friendly होती हैं.
४५. यदि आपको एलर्जी है. तो पालने के लिए Bichons, Portuguese Water Dogs, Kerry Blue Terriers, Maltese और Poodles जैसी नस्ल के कुत्ते अच्छे विकल्प हैं, क्योंकि अन्य नस्लों की तुलना में इनके बहुत कम बाल झड़ते हैं.
४६. सभी कुत्तों की नस्लों की जीभ गुलाबी होती है. लेकिन दो चीनी कुत्तों की नस्ल शेर-पेई (Shar-Pei) और चाउ चाउ (Chow Chow) की काली होती है.
४७. कुत्ते की नस्ल अलास्का मालाम्यूट (Alaskan Malamute) में -70 डिग्री का तापमान सह सकने की क्षमता होती है.
४८. कुत्ते की एकमात्र नस्ल बेसेनजी (Basenji) है, जो भौंकती नहीं है.
४९. नॉर्वेजियन लुंडेहुंड (Norwegian Lundehund) कुत्ते की एकमात्र नस्ल है, जिसके प्रत्येक पैर पर छह पंजे होते हैं.
५०. माना जाता है कि दुनिया में कुत्ते की सबसे स्मार्ट नस्लें Border Collie, Poodle और Golden Retriever हैं.
51-60 Interesting Dog Facts In Hindi
५१. सबसे लंबे कान टाइगर नामक एक ब्लडहाउंड (bloodhound) नस्ल के कुत्ते के होते हैं. उसके प्रत्येक कानों की लंबाई 13 इंच से अधिक होती है.
५२. दुनिया में सबसे अधिक समय तक जीवित रहने वाले कुत्ते का नाम Maggie था. वह 30 की उम्र तक जीवित रहा था. उसका जन्म 1986 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और मृत्यु 2016 में हुई थी.
५३. एक आनुवंशिक गड़बड़ी के कारण, Dalmatians नस्ल के 30% कुत्ते (Dog) कम से कम एक कान में बहरे होते हैं. इसके बावजूद मनुष्यों की तुलना में उनकी श्रवण शक्ति बेहतर है.
५४. मनुष्यों में होने वाली कैंसर और अन्य बीमारियों का पता लगाने के लिए कुत्तों को प्रशिक्षित किया जा सकता है. कुत्ते सांसों की गंध से cancer cells को सूंघ सकते हैं. जॉर्ज नाम के एक Standard Schnauzer नस्ल के कुत्ते (Dog) ने इंसानों में कैंसर को सूँघने वाला पहला प्रशिक्षित कुत्ता होने के लिए अंतरराष्ट्रीय सुर्खियाँ बटोरीं थी.
५५. कुत्तों में पैरों में पाए जाने वाले कई विकार लंबे नाखूनों के कारण होते हैं.
५६. चॉकलेट कुत्तों के लिए जहर है. चॉकलेट में एक तत्व थियोब्रोमाइन (Theobromine) मौजूद रहता है, जिसमें कैफ़ीन (Caffeine) जैसे गुण पाए जाते हैं. यह नाड़ी तंत्र को प्रभावित करता है.
५७. १० वर्ष से अधिक उम्र के कुत्तों में से 50% कैंसर (Cancer) की वजह से मरते हैं.
५८. कुत्तों में स्वास्थ्य की सबसे बड़ी समस्या मोटापा (Obesity) है.
५९. पवित्र बाइबल (Holy Bible) में 35 से अधिक बार कुत्तों का उल्लेख किया गया है.
६०. बड़ी नस्ल की तुलना में छोटी नस्ल के कुत्ते तेजी से परिपक्व होती हैं.
61-70 Kutte Ke Bare Mein Rochak Tathy
६१. 1 साल का कुत्ता 15 साल के इंसान के जितना समझदार होता है.
६२. कुत्तों को गिनती और सरल गणित समस्याओं को हल करना सिखाया जा सकता है. कुत्ते १००० से अधिक शब्द भी सीख सकते हैं.
६३. धैर्य के साथ कुत्तों को पीछे की तरफ चलना, सलाम करना और झुकना भी सिखाया जा सकता है.
६४. Pembroke Welsh Corgis नस्ल के कुत्ते पालना 80 वर्षों से ब्रिटिश शाही परिवार को एक लोकप्रिय परंपरा रही है. बचपन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पास इस नस्ल के 30 कुत्ते थे.
६५. फिल्मों में दिखाई देने वाला पहला कुत्ता (Dog) जीन नाम का Border Collie नस्ल का कुत्ता (Dog) था, जिसे Vitagraph Dog के नाम से भी जाना जाता है. उसने 1910 में अपनी पहली मूक फिल्म Jean Goes Foraging में अभिनय किया था.
६६. हॉलीवुड (Hollywood) का पहला डॉग स्टार रिन टिन टिन (Rin Tin Tin) नामक कुत्ता था. इस जर्मन शेफर्ड कुत्ते (German Shephard Dog) ने अपने पंजे की छाप देकर 22 फिल्मों के लिए अनुबंध किया था. इस स्टार डॉग के भोजन के लिए एक निजी chef tenderloin steak तैयार करता था. इस steak को पचाने में कुत्ते की मदद के लिए उसके खाते समय शास्त्रीय संगीत बजाया जाता था.
६७. 1969 में ‘Lassie’ नामक कुत्ता पशुओं के Hall Of Fame में शामिल होने वाला पहला जानवर बना था. इसके अलावा Rin Tin Tin भी Hall Of Fame में शामिल हो चुका है.
६८. ओकलाहोम (Oklahoma) में कुत्तों को चिढ़ाना अपराध समझा जाता है. यदि अपने वहाँ कुत्तों को चिढ़ाने की गलती कर दी, तो आपको गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
६९. पहले आइसलैंड (Iceland) में कुत्तों को पालना गैरकानूनी था, लेकिन अब उस कानून में ढील दे दी गई है.
७०. ईरान (Iran) में भी कुत्ते पालना गैरकानूनी है. ऐसा करते पकड़े जाने पर सजा के तौर पर 74 कोड़े मारे जाते हैं.
71-80 Interesting Information About Dogs In Hindi
७१. Little Rock, Arkansas में शाम 6 बजे के बाद कुत्ते का भौंकना गैर कानूनी है.
७२. Springfield, Illinois में यदि आपका कुत्ता (Dog) लगातार 15 मिनट तक भौंकता है, तो आप पर जुर्माना लग सकता है.
७३. Galesburg, Illinois में बदबूदार गंध वाले कुत्ता घर पर नहीं रखे जा सकते. ऐसा करने पर वे किसी भी प्रकार के कुत्ते को रखने पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.
७४. Chicago में अपने कुत्ते को व्हिस्की देना अवैध है. आप शराब, बीयर या अन्य मादक पेय दे सकते हैं. उसमें कोई मनाही नहीं है.
७५. चीन (China) में पाए जाने वाले कुत्ते की नस्ल तिब्बती स्पैनियल्स (Tibetan Spaniels) पहरेदारी के लिए बौद्ध भिक्षुओं की पहली पसंद हैं. ये कुत्ते मठ की दीवारों के ऊपर ऊँचाई पर बैठते हैं और घुसपैठियों का संकेत मिलने पर भौंकते हैं.
७६. जर्मन कुत्ते Great Dane ने एक बार पेशाब करके एक बम को diffuse किया था. इस वीरतापूर्ण कारनामे के लिए उसे दो Blue Cross Medals से सम्मानित किया गया था.
७७. कुत्ते यदि दायीं ओर पूंछ हिलाए, तो इसका अर्थ है कि वह खुश है. बायीं पर पूंछ हिलाने का अर्थ है कि वह दु:खी है.
७८. एक नर कुत्ता आमतौर पर मादा कुत्ते के साथ खेलना पसंद करता है. लेकिन एक मादा कुतिया लिंगों के बीच भेदभाव नहीं करती. वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा इसलिए है क्योंकि कुतिया (Bitch) को माँ के रूप में दोनों लिंगों के कुत्तों की देखभाल करनी होती है.
७९. वियना विश्वविद्यालय (University of Vienna) के एक अध्ययन के अनुसार, सामान्य तौर पर कुत्ते महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अधिक पसंद करते हैं.
८०. कुत्ते हमेशा curl करके सोते है. ऐसा वे सोते समय स्वयं को गर्म रखने और अपने महत्वपूर्ण अंगों की सुरक्षा के लिए करते हैं.
81-90 Interesting Dogs Facts In Hindi
८१. एक पुरुष द्वारा बार-बार घुमाने ले जाने पर कुत्ते 4 गुना अधिक आक्रामक व्यवहार प्रदर्शित करते हैं. शोधकर्ताओं का मानना है कि कुत्ते घुमाने वाले व्यक्ति की भावनाओं और आक्रामकता को ग्रहण करने/सीख लेने में सक्षम होते हैं.
८२. सभी कुत्ते भौंकने की शक्ति को समझते हैं, क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें अपने मालिक का attention प्राप्त होता है. फिर चाहे वो सकारात्मक हो या नकारात्मक. वे अक्सर अपने मालिक का ध्यान खींचने के लिए भौंकते है.
८३. एक कुत्ता पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Field) को समझ सकता है. यह एक बड़ा कारण है कि वे अपना घर बड़ी आसानी से खोज लेते हैं.
८४. यदि पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Field) स्थाई हो, तो कुत्ते उत्तर-दक्षिण दिशा में खड़े होकर पेशाब करेंगे.
८५. नर कुत्ते पेशाब करते समय अपने पैरों को ऊपर उठाते हैं क्योंकि वे अपने पेशाब के निशान को यथासंभव ऊंचा छोड़ना चाहते हैं. इससे उन्हें ये महसूस होता है कि वे लंबे और ख़तरनाक हैं.
८६. अंतरिक्ष में जाने वाली पहली जानवर ‘लाइका’ (Laika) नामक रूसी कुतिया (Bitch) थी, जिसे वर्ष 1957 में सोवियत रूस द्वारा अंतरिक्ष भेजा गया था. किंतु अंतरिक्ष यान में अत्यधिक गर्मी के कारण उसकी मौत हो गई थी.
८७. वर्ष 1960 में बेल्का और स्ट्रेल्का नामक दो कुत्तों को अंतरिक्ष में भेजा गया था और सफलतापूर्वक वापस भी लाया गया था.
८८. 2014 में, एक तिब्बती मास्टिफ़ (Tibetan Mastiff) को लगभग 2 मिलियन डॉलर में बेचा गया था. वह अब तक का दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता है.
८९. ग्रीस (Greece) और बुल्गारिया (Bulgaria) के मध्य एक युद्ध महज़ इसलिए हुआ था कि ग्रीक का कुत्ता बुल्गारिया की सीमा पार कर गया था.
९०. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में सबसे अधिक कुत्ते हैं – लगभग 76 मिलियन कुत्ते. यहाँ तीन में से एक परिवार में पालतू कुत्ता होता है. दूसरे क्रम पर ब्राजील (Brazil) आता है, उसके बाद चीन (China).
91-100 Kutte Ke Bare Mein Rochak Jankari
९१. अमेरिका के लगभग आधे से अधिक राष्ट्रपतियों द्वारा पालतू कुत्ते (Dog) रखे थे.
९२. अमरीका (America) के राष्ट्रपति केल्विन कूलिज (Calvin Coolidge) के पास एक दर्जन कुत्ते थे.
९३. चीन (China) में प्रतिदिन लगभग 30,000 कुत्तों को उनके मांस के लिए मार डाला जाता है.
९४. रूसियों ने कुत्तों को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान आत्मघाती अभियानों पर जाने के लिए प्रशिक्षित किया था. वे उनकी पीठ पर बम बांधकर दुश्मन सैनिकों की ओर छोड़ देते थे.
९५. लोकप्रिय Phrase ‘raining cats and dogs’ की उत्पत्ति 17 वीं शताब्दी में इंग्लैंड (England) में से हुई थी. यह माना जाता था कि उस समय भारी तूफान के दौरान कई बिल्लियों और कुत्तों की मौत हो गई थी.
९६. मंगोल साम्राज्य के कुबलई खान (Kublai Khan) के पास एक समय में 5,000 मास्टिफ कुत्ते (Mastiff dogs) थे. यह किसी एक व्यक्ति के द्वारा पाले गए सबसे अधिक कुत्ते थे.
९७. कुत्ते पालने वालों को उच्च रक्तचाप (High BP) की समस्या नहीं होती.
९८. यदि आपका कुत्ता (Dog) घर से बाहर चला गया है, तो उसका पीछा करने के स्थान पर जमीन पर लेट जाइये और स्वांग कीजिये कि आपको चोट लगी है. आपका कुत्ता आपको देखने वापस आ जायेगा.
९९. जब कुत्तों के मालिक द्वारा किसी अन्य के प्रति स्नेह प्रदर्शित करने पर कुत्तों को जलन हो सकती है.
१००. कुत्तों को अक्सर गाड़ियों के पीछे भागते देखा जाता है. दरअसल कुत्ते गाड़ियों के टायर पर पेशाब कर अपना इलाका तय करते हैं. जब वह गाड़ी दूसरे मुहल्ले से गुजरती है, तो वहाँ के कुत्तों को पेशाब की वो गंध सहन नहीं होती और वे गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं.
१०१. Whistling Dog Hindi Name : Whistling Dog को हिंदी में ‘सोनकुत्ता‘ या ‘वनजुक्कुर’ (Cuon Alpinus) कहा जाता है. यह दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है. कई स्थानों में से ‘ढोल‘ भी कहते हैं. देसी भाषा में इसके और भी कई नाम है, जैसे लाल राक्षस, जंगली राक्षस. बंगाली भाषा में इसे ‘राम कुत्ता‘ भी कहाँ जाता है.
Friends, आशा है आपको ‘101 Amazing Facts About Dog In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘About Dog In Hindi‘ जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Essay On Dog In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Interesting Facts In Hindi :
गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य
बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य