Amazing Facts

दाढ़ी है अमीरी की निशानी या ज्ञान का प्रतीक, जानिए दाढ़ी के बारे में 51 रोचक तथ्य (Beard In Hindi)

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम दाढ़ी के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी (Interesting Facts About Beard In Hindi) शेयर कर रहे हैं. आजकल पुरुषों में दाढ़ी बढ़ाने का प्रचलन है. दाढ़ी जहाँ एक ओर पुरुषों का स्टाइल स्टेटमेंट बढ़ाती है, वहीं कई मायनों में स्वास्थ की दृष्टि से भी फ़ायदेमंद है. महिलायें भी दाढ़ी वाले पुरुषों को अधिक पसंद करती हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि शोध से पता चला है. बिल्कुल दाढ़ी शोध का विषय भी रही है. इस पर एक नहीं, बल्कि पाँच शोध किये जा चुके हैं. अगर इतिहास की बात करें, तो दाढ़ी को लेकर कई अजीबोगरीब नियम-क़ायदे बने हैं और घटनायें भी हुई है.

इस पोस्ट में हम दाढ़ी के बारे में रोचक जानकारी और तथ्य शेयर कर रहें हैं.

51 Amazing Facts About Beard In Hindi

General Facts About Beard In Hindi

1. शेविंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अन्य शब्द पोगोनोटॉमी (Pogonotomy) है.

2. किसी व्यक्ति की दाढ़ी प्रति वर्ष औसतन 5 इंच बढ़ती है.

3. पूरे चेहरे को शेव करने में 100 से 600 स्ट्रोक लगते हैं.

4. रात के मुकाबले दिन में दाढ़ी अधिक तेजी से बढ़ती है.

5. यदि कोई व्यक्ति शेविंग करना बंद कर दे, तो उसकी दाढ़ी 27.5 फीट तक बढ़ सकती है.

6. एक अनुमान अनुसार लगभग 75% पुरुष हर दिन अपना चेहरा शेव करते हैं.

7. दुनिया भर के लगभग 55% पुरुष अपनी दाढ़ी या मूँछों से खेलते देखे जा सकते हैं.

8. औसत आदमी अपने जीवन के लगभग 800 घंटे (33 दिन) कहीं न कहीं अपने चेहरे के बालों को संवारने में खर्च करता है. वैसे, शेविंग पर औसत आदमी लगभग 1000 घंटे खर्च करता है, जो 45 दिन के बराबर है.

​9. एक अनुमान अनुसार 33% अमेरिकी पुरुषों के चेहरे पर बाल होते हैं.

10. फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर पुरुषों की सूची में 98% लोग क्लीन शेव्ड हैं.

11. एक हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है कि महिलाएं पूरी दाढ़ी वाले पुरुषों को क्लीन शेव पुरुषों से अधिक प्राथमिकता देती हैं.

12. पहली बार दाढ़ी उगाने के बाद पुरुषों को सबसे ज्यादा तारीफ अन्य पुरुषों से मिलती है.

13. माना जाता है कि दाढ़ी पुरुष की तीन चीजों पर प्रभाव डालती है : उम्र, सामाजिक स्थिति और आक्रामकता.

14. पिछले 25 वर्षों में दाढ़ी के संबध में 5 वैज्ञानिक अध्ययन हुए हैं. रीड एंड ब्लंक (1990), मुसेकेरा और कनिंघम (1996), नीव एंड शील्ड्स (2008), डिक्सन और वासी (2012), डिक्सन एंड ब्रूक्स ( 2013।).

15. दाढ़ी पर हुए डिक्सन और वासी (2012) अध्ययन में महिलाओं के मतानुसार दाढ़ी वाले पुरुष अधिक उम्र और उच्च सामाजिक स्थिति वाले प्रतीत होते हैं.

16. एक अन्य अध्ययन अनुसार क्लीन शेव्ड पुरुष की तुलना में दाढ़ी वाले पुरुष गुस्सा आने पर अधिक आक्रामक प्रतीत होते हैं.

पढ़ें : टैटू के बारे में रोचक तथ्य 

Health Facts About Beard In Hindi

17. वैज्ञानिकों के अनुसार बालों का विकास आनुवंशिकता से जुड़ा होता है. आपके जीन आपके बालों के विकास, मोटाई और यहाँ तक कि सफ़ेद होना भी निर्धारित करते हैं. इसका अर्थ यह है कि अच्छी दाढ़ी के लिए आपके जीन भी एक कारक हैं.

18. शोधकर्ताओं के अनुसार दाढ़ी उगाने के लिए गर्मियों का मौसम सबसे अच्छा होता है. गर्मियों के महीनों के दौरान बढ़ा हुआ टेस्टोस्टेरोन स्तर (testosterone levels) इसका एक कारण है.

19. डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (Dihydrotestosterone) वह रसायन है, जो पुरुषों में दाढ़ी और गंजापन दोनों में वृद्धि करता है.

20. प्रोटीन मात्र मांस-पेशियों के विकास में सहायक नहीं है, बल्कि दाढ़ी बढ़ाने में भी सहायक है. केराटिन नामक प्रोटीन बालों की ग्रोथ में सहायक है. केराटिन उत्पादन खाने में प्रोटीन की मात्रा पर निर्भर है. जितना अधिक प्रोटीन हम खाते हैं, उतना अधिक केराटिन हम उत्पन्न करते हैं और जितना अधिक केराटिन हम उत्पन्न करते हैं, उतने हमारे बाल बढ़ते हैं.

21. दक्षिणी क्वींसलैंड विश्वविद्यालय (University Of Southern Queensland)) के अध्ययन अनुसार चेहरे के बाल सूरज की 90-95% हानिकारक यूवी किरणों को रोक सकते हैं. UPF प्रोटेक्शन की रेंज 2 से 21 तक है. इस तरह दाढ़ी स्किन कैंसर से रक्षा करने में सहायक है. वैसे यह चेहरे, और गर्दन की झुर्रियों को भी छुपा जाते हैं.

22. दाढ़ी चेहरे को गर्म (warm) रखने में मददगार है.

23. दाढ़ी आपके चेहरे को मॉइस्चराइज रखती है. आपकी दाढ़ी आपके वसामय ग्रंथियों (sebaceous glands) को प्रोटेक्ट रखने में मदद करती है. ये ग्रंथियां आपके चेहरे पर तेल का उत्पादन करती हैं जो आपकी त्वचा को नम (moisturized) रखने में मदद करती हैं. इसके अलावा, आपकी दाढ़ी आपके चेहरे को उन तेज हवा से सुरक्षित रखने में मदद करती है, जो आपके चेहर को ड्राई बना देते हैं.

24. ये एक प्रचलित मिथक है कि शरीर के जिस हिस्से को शेव किया जाए, वहाँ बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं. लेकिन ये सच नहीं है. बालों का विकास समान रहता है. इसलिए यदि आप सोचते हैं कि जल्दी-जल्दी शेव करने से तेजी से और घनी दाढ़ी बढ़ जायेगी, तो आप गलत हैं.

25. दाढ़ी की बेहतर ग्रोथ के लिए अच्छी नींद आवश्यक है. नींद के दौरान शरीर डिटॉक्स और रिपेयर होता है, जो बालों की वृद्धि के लिए आवश्यक है.

26. दाढ़ी के डर को पोगोनोफोबिया (Pogonophobia) कहा जाता है. इस फ़ोबिया में दाढ़ी देखकर डर लगने लगता है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है, पसीना या मतली आने लगती है.

पढ़ें : नींद के बारे में रोचक तथ्य 

Records Of Beards In Hindi

27. दुनिया में अब तक की सबसे लंबी दाढ़ी का रिकॉर्ड (Record Of Longest Beard Of All Times) नॉर्वे के हंस लैंगसैथ (Hans Nilsen Langseth) के नाम है. वर्ष 1927 में मृत्यु के समय उनकी दाढ़ी 33 मीटर (17 फीट 6 इंच) लंबी थी.

28. वर्तमान में सबसे लंबी दाढ़ी का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record For Longest Beard In The World) कनाडा के सरवन सिंह (Sarwan Singh) के नाम है, जिनकी दाढ़ी 8 फ़ीट 2.5 इंच लंबी है.

29. महिलाओं में सबसे लंबी दाढ़ी का रिकॉर्ड हरनाम कौर के नाम है, जिन्हें सितंबर 2015 में 30 सेमी दाढ़ी के लिए पूरी दाढ़ी वाली सबसे युवा महिला (Youngst female with full beard) के ख़िताब से नवाज़ा गया.

30. भारत में सबसे लंबी दाढ़ी का रिकॉर्ड अभिनेता प्रवीण परमेश्वर थडी (Praveen Parameshwar Thady) के नाम है. वर्ष 2021 में गुडगाँव में अयोजीय राष्ट्रीय दाढ़ी-मूँछ प्रतियोगिता (National Beard And Mustache Championship) के वे विजेता घोषित किये गए. उनकी दाढ़ी 40 इंच लंबी है. दाढ़ी ना होने के कारण एक फ़िल्म में रोल ना मिल पाने के बाद से उन्होंने दाढ़ी बढ़ानी शुरू की थी.

पढ़ें : पानी के बारे में रोचक तथ्य 

Historical Facts About Beard In Hindi

31. प्रागैतिहासिक पुरुष तीन कारणों से दाढ़ी बढ़ाते थे – उत्साह, सुरक्षा और डर.

32. दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जो दाढ़ी को ज्ञान का प्रतीक मानते हैं. सुकरात, हैड्रियन, मार्कस ऑरेलियस और शेक्सपियर जैसे दार्शनिकों को याद करें. उन्होंने अपने चेहरे पर दाढ़ी रखी थी.

33. मध्य युग के दौरान दूसरे व्यक्ति की दाढ़ी छूना अपमानजनक माना जाता था, क्योंकि दाढ़ी पौरुष और सम्मान का प्रतीक माना जाता था.

34. रूस के किंग “पीटर द ग्रेट” ने क्लीनशेव को बढ़ावा देने के लिए एक बार दाढ़ी पर कर (Tax) लगाया गया था. दाढ़ी रखने वाले को प्रति वर्ष 100 रूबल का कर देना पड़ता था और उसके बदले उन्हें दाढ़ी रखने का लाइसेंस प्राप्त होता है. वह लाइसेंस उन्हें अपने गले पर लटकाना होता था, जिस पर लिखा होता था –  “दाढ़ी एक बेकार बोझ है.”

35. 60 के दशक की शुरुआत में सीआईए ने फिदेल कास्त्रो (Fidel Castro) के जूते में थैलियम साल्ट डालने की साजिश रची गई थी. इसके पीछे उनका उद्देश्य उनकी दाढ़ी गिराकर उनकी सार्वजनिक छवि ख़राब करना था. हालांकि ये  साजिश विफल रही और उसके जूते और दाढ़ी के साथ कभी छेड़छाड़ नहीं की जा सकी.

36. कोई गंभीर बात कहते समय जर्मन राजा ‘ओट्टो द ग्रेट’ (Otto The Great) अपनी दाढ़ी की कसम खाया करते थे.

37. 1600 के दशक के आरंभ में चित्रकार सर एंथोनी वांडेके (Sir Anthony Vandyke) ने अपने चित्रों में अभिजात वर्ग के पुरुषों को पॉइंटेड दाढ़ी के साथ चित्रित करना शुरू किया था. दाढ़ी की इस शैली को जल्द ही “वांडेके” (Vandyke) कहा जाने लगा.

38. प्राचीन मिस्र का राजा में फिरौन (Pharaohs) सोने की दाढ़ी पहना करता था. प्राचीन चित्रों में देवता ओसिरिस (Osiris) को दाढ़ी में दर्शाया गया है. इसलिए इतिहासकारों का मानना है कि फिरौन ने उसे श्रद्धांजलि देने के लिए सोने की दाढ़ी पहनता था.

39. विक्टोरियन युग (Victorian Era) में डॉक्टर बीमारी से बचाव के लिए दाढ़ी प्रिसक्राइब किया करते थे. उन दिनों डॉक्टर्स का मत था कि घनी दाढ़ी एक फ़िल्टर की तरह काम कर सकती है, जो हानिकारक पार्टिकल्स को मुँह द्वारा शरीर में प्रवेश करने के पहले रोक लेती है. इसलिए आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर पुरुषों को दाढ़ी बढ़ाने की सलाह देते थे.

40. सितम्बर 30, 331 ई.पू. के युद्ध के पूर्व सिकंदर महान ने अपने सैनिकों को दाढ़ी मुंडवा देने का आदेश दिया था. उसका मानना था कि दाढ़ी सबसे आसानी से हाथ में आने वाली चीज़ है, जो युद्ध के दौरान हार का कारण बन सकती है.

41. राजा हेनरी अष्ठम (King Henry VIII) द्वारा देशद्रोह का दोषी ठहराकर फांसी दिए जाने से ठीक पहले सर थॉमस मोर (Sir Thomas More) ने अपनी दाढ़ी को एक तरफ किया, ताकि वह फांसी के फंदे में ना आये. जाहिर, वे ये जताना चाहते थे कि उनकी दाढ़ी ने राजद्रोह नहीं किया है.

42. इतिहास में अनचाहे विवाह से बचने के लिए दाढ़ी मददगार साबित हुई है. किंवदंती के अनुसार, एक बार एक पुर्तगाली ईसाई राजकुमारी थी, जिसे सिसिली के मूर्तिपूजक राजा से शादी करने की आज्ञा दी गई थी. राजकुमारी इस शादी के विरुद्ध थी, इसलिए उसने ख़ुद को बदसूरत बनाने के लिए दाढ़ी बढ़ा ली, जिसे देख उस राजा ने शादी करने से इंकार कर दिया.

43. न्यूयॉर्क की 11 वर्षीय लड़की ग्रेस बेडेल (Grace Bedell) के द्वारा एक पत्र में दाढ़ी बनाने की सलाह दिए जाने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1860 के अंत से अपनी दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर दिया था. ग्रेस बेडेल ने उन्हें लिखा था कि दाढ़ी उनके चेहरे पर सूट करेगी, क्योंकि यह उनके पतली ठोढ़ी को ढक देगी.

पढ़ें : किताबों के बारे में रोचक तथ्य 

Other Facts About Beard In Hindi

44. ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी (Brigham Young University) में दाढ़ी रखने पर पाबंदी है. इस नियम के कुछ अपवाद अवश्य हैं, लेकिन वहाँ पुरुषों से क्लीन-शेव रहने की उम्मीद की जाती है.

45. ऑस्ट्रेलिया में एक म्यूजिक बैंड का नाम “The Beard” है. अब तक लगभग 40 गाने बना चुका ये बैंड अपने सारे गाने दाढ़ी के संबंध में बनाता है.

46. अपनी आधिकारिक नियम पुस्तिका में, इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (International Boxing Association) द्वारा द्वारा शौकिया, अनुभवहीन और नए मुक्केबाजों को दाढ़ी रखने से वर्जित किया गया है. बॉडी पियर्सिंग के साथ, दाढ़ी और मूंछें भी एक्सेसरी की श्रेणी में आती हैं, जिन्हें रखने की मैच के दौरान अनुमति नहीं है.

47. ब्रिटिश सेना में दाढ़ी रखने के लिए एक विशेष रैंक होना आवश्यक है. कुछ व्यक्तिगत अपवादों को दरकिनार कर दें, तो सामान्य तौर पर, दाढ़ी पायनियर सार्जेंट (Pioneer Sergeant) रैंक के लिए आरक्षित है.

48. ताश के पत्तों में “लाल पान का पत्ता” (King of Hearts) एकमात्र पत्ता है, जिसमें राजा बिना मूंछ वाला होता है.

49. दाढ़ी रखने से जेलीफ़िश नहीं काटती. ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) को चलकर, तैरकर और साइकिल चलाकर कवर करने वाले व्यक्ति शॉन कॉनवे (Sean Conway) तैरते समय दाढ़ी रखा करते थे, ताकि वे जेलीफ़िश के काटने से बच सकें.

50. हर दो साल में विश्व दाढ़ी और मूंछ प्रतियोगिता (World Beard and Mustache Championship) आयोजित की जाती है, जहाँ लोग अपनी विशिष्ट दाढ़ी-मूंछ की नुमाइश कर एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं.

51. आजकल दाढ़ी प्रत्यारोपण की लोकप्रियता बढ़ रही है. आमतौर पर इस प्रत्यारोपण में सिर के ऊपर से बाल लिए जाते हैं और खर्च लगभग 5,000 डॉलर का आता हैं.

Friends, आशा है आपको ‘Interesting Facts About Beard In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Beard Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Facts In Hindi :

क्रिसमस के बारे में रोचक तथ्य 

मैकडॉनल्ड्स के बारे में रोचक तथ्य 

यूट्यूब के बारे में रोचक तथ्य

Leave a Comment