Amazing Facts Animals In Hindi

बिल्ली के बारे में 101 रोचक तथ्य | Cat In Hindi (101 Interesting Facts And Information)

Cat Facts In Hindi

Interesting Cat Facts In Hindi

Amazing Facts About Cat In Hindi

Cat In Hindi : बिल्ली  (Cat) अक्सर हमें अपने आस-पास दिखाई दे जाती है. लगभग 9500 वर्षों से ये मनुष्य की साथी रही हैं. जहाँ इंसान होते हैं, वहाँ बिल्लियाँ होती ही हैं. इसे एक सामाजिक जानवर भी कहा जा सकता है. यदि दुनिया के सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर की बात की जाए, तो बिल्ली (Cat) का नाम सबसे पहले आता है. विकासशील देशों की तुलना में विकसित देशों में बिल्लियाँ पालने का रिवाज़ अधिक है. अंग्रेजी भाषा में इन पालतू बिल्लियों को ‘पूसी कैट” (Pussy Cat) भी कहते हैं.

बिल्लियों के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जो बेहद रोचक हैं. लेकिन अधिकांश लोग उनसे अनभिज्ञ है. तो आइये जानते हैं बिल्लियों के बारे में १०१ रोचक जानकारियां (101 Interesting Cat Facts In Hindi) :

 Kingdom  Animalia
 Phylum  Chordata
 Class  Mammalia
 Order  Carnivora
 Suborder  Feliformia
 Family  Felidae
 Subfamily  Felinae
 Genus  Felis
 Species  F. catus

01-10 Interesting Facts About Cat In Hindi


१. बिल्ली (Cat) विश्व में सबसे ज्यादा पाले जाने वाली जानवर है.

२. बिल्लियों के समूह को ‘
Clowder’ कहते हैं.

३. सामान्यतः बिल्लियों का जीवनकाल 12 से 15 वर्ष तक का होता है.

४. घर में पाली जाने वाली बिल्लियों का जीवनकाल दूसरी बिल्लियों की तुलना में लंबा होता है.

५. बिल्ली को पानी से नफ़रत होती है, क्योंकि पानी में भीगने के बाद इसके फ़र ठीक से अलग-अलग नहीं हो पाते. मात्र Turkish Van ब्रीड की बिल्लियाँ ही पानी में तैरना पसंद करती हैं.

६. बिल्ली की दाई और बांयी मूंछों पर 12-12 बाल होते हैं.

७. बिल्ली का दिमाग इंसानों के दिमाग से 90% तक मेल खाता है.

८. बिल्ली का DNA 95% तक बाघ के DNA से मेल खाता है.

९. बिल्ली पूरे दिन में लगभग 16 घंटे सोती है. इस तरह ये अपने दिन का दो-तिहाई हिस्सा और 70% ज़िंदगी सोने में बिता देती है.

१०. बिल्लियों के ज्यादा सोने का एक कारण यह है कि वे सोते समय growth hormone रिलीज़ करती हैं.

पढ़ें : गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य | 60 Interesting Gujarat Facts In Hindi


11-20 Interesting Facts About Cat In Hindi


११. बिल्ली का जबड़ा दायें या बाएं नहीं घूम पाता. इस वजह से वह खाने का बड़ा टुकड़ा नहीं चबा पाती.

१२. बिल्ली की 3 पलकें (eyelids) होती है. तीसरी पलक एक छोटा गुलाबी और सफ़ेद त्रिकोण होता है, जो उसकी आँखों के कोनों में देखा सकता है.

१३. दूर की दृष्टि की तुलना में बिल्ली निकट की दृष्टि अधिक तेज होती हैं. उसकी रात्रि की दृष्टि भी बहुत तेज होती है.

१४. बिल्ली रंगों को ठीक तरह से नहीं देख पाती. उसे घास लाल रंग की दिखाई पड़ती है.

१५. बिल्लियाँ भी इंसानों की तरह लेफ्ट और राईट हैंडेड (Left & Right Handed) होती हैं.

१६. बिल्ली के शरीर में 230 हड्डियाँ होती हैं, जबकि इंसानों के शरीर में 206 हड्डियाँ होती हैं.

१७. बिल्ली के सूंघने की क्षमता इंसानों की तुलना में 14 गुना तेज होती है.

१८. बिल्ली के पीछे के पैरों में चार पंजे होते हैं, जबकि आगे के पैरों में पाँच.

१९. बिल्ली को सिर्फ़ पंजों पर ही पसीना आता है. उसके शरीर के अन्य भागों में पसीना नहीं आता.

२०. जहाँ इंसानों का दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है, वहीं बिल्ली का दिल एक मिनट में 110 से 140 बार धड़कता है.

पढ़ें : बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य | 27 Interesting Facts About Big Boss In Hindi


21-30 Interesting Facts About Cat In Hindi


२१. एक व्यस्क बिल्ली के 30 दांत होते हैं.

२२. बिल्लियों के दोनों कानों में 32 मांसपेशियाँ होती हैं, जो उनके बाहरी कानों को कण्ट्रोल करती हैं. जबकि इंसानों के कानों में केवल 6 मांसपेशियाँ होती हैं.

२३. कानों की लचीली मांस-पेशियों के कारण ही बिल्ली अपने कानों को 180 डिग्री तक घुमा सकती है.

२४. बिल्ली अपने दोनों कानों को एक साथ अलग-अलग दिशा में हिला सकती हैं.

२५. बिल्ली का शरीर बहुत लचीला (Flexible) होता हैं. 65 मीटर की ऊँचाई से गिर जाने पर भी इन्हें चोट नहीं लगती. कई घटनाओं में ये साबित हुआ है.

२६. बिल्ली में रीढ़ की हड्डी में 53 जोड़ होते हैं, जो उसकी पीठ को काफ़ी लचीला बना देते हैं. इंसानों की रीढ़ की हड्डी में 34 जोड़ होते हैं.

२७. बिल्ली की collarbones उसके bones से नहीं जुड़ी हुई होती हैं, क्योंकि वे उसके कंधे की मांस-पेशियों में दबी होती हैं.

२८. बिल्ली अपनी पूंछ का इस्तेमाल उस समय ख़ुद का अपना संतुलन बनाने में करती है, जब वह कूदती है या संकरे रास्तों पर चलती है.

२९. बिल्लियों में एक अतिरिक्त ऑर्गन पाया जाता है, जिसके द्वारा वे वायु में उपस्थित गंध का स्वाद ले सकती हैं. इसलिए बिल्लियाँ कई बार अपना मुँह खोलकर आपको देख रही होती हैं.

३०. बिल्ली की सुनने की शक्ति बहुत तीव्र होती है. वह 64 Khz तक की आवाज़ सुन सकती है. जबकि इंसान 20 Kkz तक की आवाज़ सुन सकते हैं.

पढ़ें : इस स्थान पर गड़ा है भगवान परशुनाथ का फरसा, बाबा टांगीनाथ धाम 


31-40 Interesting Cat Information In Hindi


३१. बिल्ली की पूंछ में उसके शरीर की कुल हड्डियों का 10% भाग होता है.

३२. बिल्लियाँ अपना भोजन चबाती नहीं हैं, बल्कि बिना चबाये निगल जाती हैं और उसे पचा भी लेती हैं.

३३. जिस तरह मनुष्य के finger prints (उँगलियों के निशान) unique होते हैं. ठीक उसी तरह बिल्लियों के nose print भी unique होते हैं.

३४. बिल्लियों अपने मालिक की आवाज़ पहचान लेती हैं. लेकिन स्वभावतः इसके बाद भी वे उस पर ध्यान नहीं देती.

३५. बिल्ली 30 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है.

३६. बिल्ली में अल्ट्रासोनिक साउंड सुनने की क्षमता होती है.

३७. बिल्ली ‘म्याऊं’ का इस्तेमाल इंसानों से संवाद करने के लिए करती हैं. वे कभी भी दूसरी बिल्ली से ‘म्याऊं’ कह संवाद नहीं करती.

३८. मादा बिल्लियाँ अपना दांया पंजा ज्यादा चलाती है. जबकि नर बिल्लियाँ अपना बांया पंजा ज्यादा चलाती हैं.

३९. बिल्लियों में कंपन भांप लेने की क्षमता होती है. भूकंप को ये 10 मिनट पूर्व ही भांप लेती हैं.

४०. बिल्ली अपनी ऊँचाई से 7 गुना ऊँची छलांग लगा सकती है.

पढ़ें : इस मंदिर में देवी माँ को चढ़ाये जाते हैं जूते-चप्पल, जीजीबाई मंदिर भोपाल (JiJi Bai Temple Bhopal)


41-50 Interesting Cat Information In Hindi


४१. बिल्लियाँ 100 तरह की आवाजें निकाल सकती हैं, वहीं कुत्ते मात्र 10 तरह की आवाजें ही निकाल पाते हैं.

४२. बिल्ली एकमात्र स्तनधारी है, जो मीठे का स्वाद नहीं ले पाती.

४३. बिल्लियों के लिए अदरक, लहसुन, प्याज, कच्चे आलू, टमाटर और चॉकलेट जहर के समान हैं.

४४. एक कोट तैयार करने में लगभग 24 बिल्लियों की खाल लगती है.

४५. एशिया (Asia) में इंसान प्रतिवर्ष लगभग 40 लाख बिल्लियों को मारकर खा जाते हैं.

४६. अपने शिकार का पीछा करते समय या दौड़ते समय बिल्लियाँ कभी अपना सिर नहीं हिलाती. ये अपना सिर एक लेवल पर रखकर दौड़ती हैं. लेकिन इंसान और कुत्ते अपना सिर हिलाते हुए दौड़ते हैं.

४७. बिल्लियाँ स्वयं को साफ़-सुथरा रखना पसंद करती हैं और इसके लिए ये रोज़ाना काफ़ी समय देती हैं. ये जीभ द्वारा अपने शरीर को चाटकर साफ़ किया करती हैं.

४८. बिल्ली समुद्र का पानी पी सकती है, क्योंकि इसकी किडनी समुद्री पानी को भी रि-हाईड्रेट कर सकती है.

४९. बिल्ली मूत्र अँधेरे में चमकता है.

५०. अब तक पाई गई सबसे बड़ी बिल्ली की ऊँचाई 48.5 इंच (1.23 मीटर) थी, जिसका नाम “stewie’ था.

पढ़ें : इस मंदिर में है २५००० चूहों का वास, करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple Deshnok)


51-60 Interesting Cat Information In Hindi


५१. दूध में पाए जाने वाले लैकटोज़ (lactose)को बिल्ली आसानी से पचा नहीं पाती. इसलिए दूध पीना उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

५२. कई बार बिल्लियों की कीमत 10,000 डॉलर से भी अधिक होती है.

५३. बिल्लियों से संबंधित अंधविश्वास का जन्म ईराक (Iraq) में हुआ था.

५४.  मिश्र के लोग Goddess Bast की पूजा करते थे, जिसका धड़ महिला का होता था और सिर बिल्ली का.

५५. प्राचीन मिश्र (Egypt) में बिल्ली की मौत हो जाने पर लोग अपने भौहें मुंडवाकर शोक व्यक्त करते थे.

५६. मिश्र (Egypt) में बिल्ली को मारने पर मौत की सजा दी जाती है. उसे जानबूझकर न भी मारा गया हो, तब भी यही सजा दी जाती है.

५७. बिल्लियों की तस्करी पर भी प्राचीन मिश्र (Egypt) में मौत की सजा दी जाती थी.

५८. एक बार स्कॉटलैंड की प्रसिद्ध डिस्टलरी में ‘टॉसर’ नामक बिल्ली को चूहों के शिकार के लिए रखा गया. उसने अपने जीवनकाल में 28,899 चूहों का शिकार किया. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ‘टॉसर’ का नाम ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ (Guinness Book Of World Records) में दर्ज है. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि इसी काम के लिए रखी गई ‘अंबर’ नामक बिल्ली २० वर्ष के अपने जीवनकाल में 1 चूहा भी पकड़ नहीं पाई.

५९. अलास्का (Alaska) के शहर तल्कीतना (Talkeetna) में ‘Stubbs’ नाम की एक बिल्ली 15 वर्ष तक मेयर के पद पर नियुक्त रही.

६०. 1963 में Felicette नामक एक फ्रांसीसी बिल्ली अंतरिक्ष में जाने वाली पहली बिल्ली बनी.

पढ़ें : यहाँ अग्निकुंड में ५००० वर्षों से प्रज्जवलित है अग्नि, ममलेश्वर महादेव मंदिर (Mamleshwar Mahadev temple)


61-70 Interesting Cat Information In Hindi


६१. दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली इटली (Italy) की थी, जिसका नाम Blackie था. उसके मालिक ने अपनी मौत के बाद उसके नाम 13 मिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ी थी.

६२. पहली क्लोन बिल्ली का नाम CC (Copy Cat or Carbon Copy) था.

६३. अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) की बिल्ली ‘Socks’ मीडिया की बहुत दुलारी थी. उसे राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से भी ज्यादा पत्र भेजे जाते थे.

६४. रूस (Russia) में एक ऐसा भी थियेटर है, जहाँ अभिनय करने वाले समस्त कलाकार बिल्लियाँ हैं.

६५. CIA द्वारा साठ के दशक में बिल्लियों का जासूस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. इस काम में बिल्लियों पर 20 मिलियन डॉलर खर्च किया गया था. उनसे सोवियत संघ में जासूसी कराई जाती थी. पहली जासूस बिल्ली एक टैक्सी के नीचे दबकर मर गई थी.

६६. Youtube पर सबसे पुराना बिल्ली का विडियो 1894 में फ़िल्माया गया विडियो है.

६७. “Surprised kitty” बिल्ली का सबसे ज्यादा लोकप्रिय विडियो है, जिसे Youtube पर 65 मिलियन बार देखा गया है.

६८. दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली ‘टिंकर टॉय’ नामक बिल्ली थी. इसकी लंबाई महज़ 7 सेंटी मीटर (2.75 इंच) थी.

६९. ऑस्ट्रेलिया (Australia) एक ऐसा देश है, जहाँ 90% घरों में बिल्ली पाली जाती है.

७०. नार्थ अमेरिका (North America) में काली बिल्ली देखना अशुभ माना जाता है, जबकि ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान में काली बिल्ली देखना शुभ माना जाता है.

पढ़ें : दिन में दो बार गायब हो जाता है ये मंदिर, स्तंभेश्वर महादेव मंदिर (Stambheshwar Mahadev Temple) 


71-80 Interesting Cats Facts In Hindi


७१. कोरिया और जापान में ‘कैट कैफ़े‘ (Cat Cafe) होते हैं. इन कैफ़े में आप बिल्लियों के साथ काफ़ी पीने और घूमने का मज़ा ले सकते हैं.

७२. बिल्ली के नाखून काटना उसके लिए बहुत तकलीफ़देह होता है. इसलिए विश्व के 22 देशों ने इनके नाखून काटने पर प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन अमेरिका के कुछ देशों में बिल्ली के नाखून काटने को कानूनी मान्यता प्राप्त है.

७३. 1995 में डेनमार्क में एक हरे रंग की बिल्ली ने जन्म लिया था. ऐसा कहा जाता था कि पानी में अत्यधिक कॉपर की मात्रा इसका कारण थी.

७४. बिल्ली के पंजे हिलाने का अर्थ है कि उसे कुछ अप्रिय लग रहा है.

७५. जब बिल्ली किसी दूसरे क्ष्रेत्र में जाती हैं और वहाँ किसी दूसरी बिल्ली से मिलती है, तो अपने कदमों की गति धीमी कर लेती है.

७६. बिल्लियों से फैलने वाली एलर्जी उनके बालों के कारण नहीं फैलती. उसका श्रोत एफ.ई.ल.डी. – 1 प्रोटीन होता है, जो बालों की सहायता से फैलता है.

७७. मांस बिल्लियों के लिए अति-आवश्यक आहार है. मांस में अमीनो एसिड होता है, जो उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसके बिना वे स्वस्थ अपना जीवन नहीं जी सकती.

७८. बिल्ली में आईपोड की तुलना में 1000 गुना अधिक डेटा स्टोरेज होता है.

७९. अमेरिका में हर साल लगभग 40,000 लोग बिल्ली के काटने का शिकार होते हैं.

८०. मादा बिल्ली 4 माह की होने के बाद गर्भवती हो सकती है.

पढ़ें : ऐसा मंदिर जहाँ देवी प्रतिमा को आता है पसीना, काली माई मंदिर (Kali Mai Temple Jabalpur)


81-90 Interesting Cats Facts In Hindi


८१. मादा बिल्ली एक साथ 1 से लेकर 9 बच्चों को जन्म दे सकती है.

८२. अब तक बिल्ली द्वारा एक ही बार में सबसे ज्यादा पैदा किये गये बच्चों की संख्या 19 है. इनमें से मात्र 15 जीवित बच पाए थे.

८३. एक साथ जन्मे बिल्ली के बच्चों के पिता अलग-अलग हो सकते हैं.

८४. सबसे ज्यादा बच्चे देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘डस्टी’ नामक बिल्ली के नाम है. इसने अपने जीवनकाल में कुल 420 बच्चों को जन्म दिया था.

८५. बिल्ली इंसानों की तरह सपने देखती है. जन्म लेने के1 सप्ताह बाद से बिल्ली के बच्चे सपने देखने लगते हैं.

८६. बिल्लियों के बच्चों के समूह (a group of kittens) को ‘Kindle’ कहते हैं.

८७. जब कुत्ते अपनी पूंछ हिलाते हैं, तो एक तरह से वे अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हैं. लेकिन बिल्लियों के साथ ऐसा नहीं है. यदि वे आपको देखकर अपनी पूंछ हिला रही हैं, तो इसका मतलब है कि वो आपको अपना गुस्सा दिखा रही हैं.

८८. बिल्ली की मूंछें (Whiskers) उनके मूड को दर्शाती हैं. यदि वह डरी हुई है, तो अपनी मूंछें पीछे कर लेगी. यदि वे आक्रामक मूड में है, तो वे अपनी मूंछे आगे कर लेगी.

८९. जब बिल्ली अपनी पूंछ किसी दूसरी बिल्ली, कुत्ते या इंसानों पर लपेटती है, तो यह दोस्ती का संकेत है.

९०. बिल्ली ऊँट और जिराफ़ की तरह चलती हैं. वह पहले अपने दोनों दायें पैर आगे बढ़ाती हैं, बाद में बाएं पैर. इसके अलावा कोई भी दूसरा जानवर इस तरह नहीं चलता.

पढ़ें : एक ऐसा रहस्यमयी गाँव जहाँ हर कोई है बौना, बौनों का गाँव (Dwarf Village China) 


91-101 Interesting Cats Facts In Hindi


९१. बिल्ली को toilet-trained किया जा सकता है.

९२. बिल्ली को खट्टी गंध पसंद नहीं होती.

९३. शोध के अनुसार बिल्ली पालने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा 1/3 गुना कम हो जाता है.

९४. बिल्ली अपने मूंछों (Whiskers) का इस्तेमाल यह जानने के लिए करती है कि कोई छेद या रास्ता कितना चौड़ा है और वह उसमें से निकल पायेगी या नहीं.

९५. स्कॉटलैंड में Towser नामक बिल्ली ने अपने जीवकाल में 30,000 चूहों को पकड़ा था. उसे श्रद्धांजली देने के लिए एक टावर बनाया गया है.

९६. सबसे पहला Cat Show 1871 में लंदन (London) में आयोजित किया गया था.

९७. विश्व में 500 मिलियन से भी अधिक पालतू बिल्लियाँ हैं, जिनमें से लगभग 40 breed की पहचान हो चुकी है.

९८. दुनिया में सबसे ज्यादा बिल्लियाँ उत्तरी अमरीका (North America) में पाली जाती है. यहाँ 63 मिलियन कुत्तों के मुकाबले 73 मिलियन बिल्लियाँ पाली जाती हैं.

९९. अमरीका (Amrica) में सबसे पहले बिल्ली औपनिवेशिक काल (Colonial Period) में चूहों से निज़ात दिलाने के लिए लाई गई थीं.

१००. हर साल लोग अपने पालतू कुत्ते और बिल्लियों की खुराक में 3 लाख 57 अरब रुपये कर देते हैं.

१०१. बिल्लियों में अपने घर का रास्ता ढूंढ लेने की क्षमता होती है, जिसे “Psi-Traveling’ कहते हैं. कई विशेषज्ञों का मानना है कि बिल्लियों के दिमाग में magnetized cells होते हैं, जो compasses की तरह कार्य करते हैं और उनके दिशाबोध कराते हैं.


Friends, आशा है आपको ‘Amazing 101 Cat Information In Hindi‘ में अच्छा लगा होगा. Cat In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Essay On Cat In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Posts :

1 Comment

Leave a Comment