Amazing Facts Law In Hindi

दुनिया के अजीबोगरीब तलाक कानून, जानकर हो जाओगे हैरान | 20 Weird Divorce Divorce Law In The World In Hindi

दुनिया में तलाक के अजीबोगरीब कानून | Weird Divorce Law In The World In Hindi | Strange Divorce Law Around The World In Hindi | Duniya Ke Ajibo Garib Talak Kanoon

Weird Divorce Law In The World In Hindi

जब भी कोई शादी कार्य है, तो एक खुशगवार शादी के सपने सजाता है। लेकिन कई बार किसी वजह से पति पत्नी के संबंधों में दरार आ जाती है और उनका साथ रहना मुश्किल हो जाता है। वे तलाक लेकर अलग हो जाना चाहते हैं। पति पत्नी के तलाक के लिए दुनिया के हर देशों के अपने नियम कानून है। कई तलाक कानून तो इतने अजीबो गरीब होते हैं कि जिन्हें सुनकर आश्चर्य होता है।  

इस लेख में, हम कुछ दुनिया के विचित्र और आश्चर्यजनक तलाक के कानूनों के बारे में चर्चा करेंगे:

Weird Divorce Law In The World In Hindi

Table of Contents

1. समाओ – जन्मदिन भूल जाने पर तलाक

समाओ देश में पति का अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल जाना उसकी शादीशुदा जिन्दगी पर मुसीबत ला सकता है। समाओ के तलाक कानून अनुसार महिलाओं को अधिकार है कि पति के जन्मदिन भूल जाने पर वो तलाक कैसे फाइल कर सके।

2. सऊदी अरब  – बढ़िया कॉफी न बनाने पर तलाक 

सऊदी अरब में यदि पति ने अपनी पत्नी को सुबह बढ़िया कॉफी बनाकर नहीं दी, तो वह तलाक केस फाइल केस फाइल कर सकती है। इस केस में पतियों की कोई दलील काम नहीं करती।

3. फिजी – मटका तलाक

फिजी में “मटका तलाक” नामक एक विशेष तरह की तलाक प्रणाली है, जिसमें एक मटके में एक तलाकनामा डालने के बाद तलाक सम्पन्न होता है, और यह आधिकारिक माना जाता है.

पढ़ें : दुनिया के अजीबोगरीब कानून 

4. कंसास – सास से बुरे व्यवहार पर तलाक 

सास और बहू के बीच अनबन, बहस, खींचतान भारत में क्या विश्व के हर देश में आम है। पुरुष और उसकी सास की अनबन के किस्से कम ही सुनने को मिलते हैं। लेकिन कंसास (Kansas) में पुरुष ने अपनी सास का सम्मान नहीं किया या उनके साथ उसका व्यवहार नहीं है, तो उसकी पत्नी उसके खिलाफ तलाक की अर्जी दे सकती है।

5. हैती – तलाक के लिए करनी होगी विदेश यात्रा

हैती में 2015 के बाद से सामान्य कानूनी प्रक्रिया से तलाक लिया जा सकता है। लेकिन उसके पूर्व वहां तलाक की अनुमति नहीं थे। ऐसे में तलाक़ चाहने वाले या कानूनन एक दूसरे से अलग होने की इच्छा रखने वाले पति पत्नी को तलाक के लिए विदेश यात्रा करनी पड़ती थी। तब ही वे एक दूसरे से तलाक ले पाते थे।

6. फिलिपींस – तलाक के पति पत्नी को करनी होगी कोर्ट में बातचीत

फिलिपींस में तलाक के समय पति और पत्नी दोनों का कोर्ट में उपस्थित होना और वहां बैठकर तलाक की बातचीत करना अनिवार्य होता है, फिर चाहे वे साथ रहते हों या नहीं।

7. इटली – तलाक के लिए देने होंगे पैसे 

इटली में अपने साथी को तलाक देने के लिए एक निर्दिष्ट धनराशि चुकानी पड़ती है, जिसकी रकम आय और संपत्ति के आधार पर निर्धारित की जाती है। 

पढ़ें : ऑस्कर अवार्ड के बारे में रोचक तथ्य 

8. सऊदी अरब – खुला तलाक 

सऊदी अरब में पुरुष तलाक चाहता है, लेकिन पत्नी तलाक के लिए तैयार नहीं होती, तो सहमति नहीं देती, तो वह “खुला तलाक” का निवेदन कर सकता है, जिसमें तलाक के बदले उसे महिला को कुछ धनराशि देनी पड़ती है।

9. फ्रांस – प्राप्त करनी होगी तलाक रसीद

फ्रांस में तलाक की तारीख और समय के बारे में स्थानीय सरकार को रिपोर्ट करना अनिवार्य है, और इसके लिए एक तलाक रसीद भी प्राप्त की जाती है।

10. मलेशिया – धार्मिक तरीके से तलाक

मलेशिया में मुस्लिम लोगों के लिए तलाक केवल धार्मिक तरीके से ही मान्य होता है। पति पत्नी को तलाक के संबंध में कोर्ट की मंजूरी की जरूरत नहीं होती है।

11. जापान – परिवार की पंजी में दर्ज करना होगा तलाक

जापान में सरकारी कार्यालय में “परिवार पंजी” या “कोसेकी” संधारित की जाती है। जब पति पत्नी का जोड़ा तलाक लेता है, तो उन्हें स्थानीय सरकार कार्यालय को सूचित करना होता है, और उनका परिवार पंजी को ये परिवर्तन दर्ज कराते हुए अपडेट करवाना पड़ता है। यह प्रणाली जापानी जीवन के विभिन्न कानूनी और सामाजिक पहलुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

12. मेक्सिको – बिना कारण ले सकते हैं तलाक

मेक्सिको सिटी में फॉल्ट के बिना तलाक संभव है। इसका मतलब है कि पति पत्नी जोड़े को तलाक के लिए कोई विशेष कारण देने की आवश्यकता नहीं होती। इसलिए वहां तलाक प्रक्रिया काफ़ी सरल हो जाती है।

13. मेक्सिको – तलाक़ के लिए सामुदायिक सेवा कार्य

मेक्सिको के कुछ हिस्सों में यदि की जोड़ा तलाक चाहता है और उनके बच्चे हैं, तो उन्हें अपने तलाक को मंजूरी दिलाने से पहले सामुदायिक सेवा का कार्य करना पड़ता है। यह या देखने के लिए होता है कि भविष्य में माता-पिता अपने बच्चों की भलाई के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

14. इजरायल – धार्मिक कोर्ट की अनुमति बिना तलाक नहीं

इजरायल में द्वि-कानूनी प्रणाली लागू है, जिसमें सामान्य कोर्ट के अतिरिक्त विभिन्न धार्मिक समुदायों जैसे यहूदी, मुस्लिम और क्रिश्चियन के लिए धार्मिक कोर्ट भी होते हैं। इन समुदायों के व्यक्तियों को शादी और तलाक प्राप्त करने के लिए धार्मिक कोर्टों से भी अनुमति लेनी पड़ती है, जो तलक की प्रक्रिया को अधिक जटिल बना देती है।

15. टोंगा – समाज को जनसामान्य घोषणा द्वारा तलाक की सूचना

टोंगा में तलाक चाहने वाले जोड़े को पूरे समाज को अपने तलाक के बारे में “जनसामान्य घोषणा” द्वारा सूचित करना पड़ता है। इससे उन्हें तलाक की सामाजिक स्वीकृति प्राप्त हो जाती है, बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के।

16. जर्मनी – तलाक के पहले पति-पत्नी को रहना होगा साथ

जर्मनी में पति पत्नी के जोड़े को तलाक लेने के पहले “एक साथ रहने का कार्यक्रम” पूरा करना होता है, जिसे attempted separation कहा जाता गई। अगर वे इसके बाद भी तलाक चाहते हैं, तो ये कोर्ट पर है कि उनके तलाक की मंजूरी दे या न दे।

17. केन्या – तलाक के लिए पति को करनी होगी पत्नी की बुराई

केन्या के लुयिया जनजाति के बीच, एक अद्वितीय तलाक प्रणाली है, जिसे “ओसिसी” कहा जाता है। इसमें पति को एक कोने में खड़ा होकर अपनी पत्नी की आलोचना दर्ज करता है। उसके बाद दोनों अलग होने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हैं और उनका तलाक हो जाता है.

18. दक्षिण कोरिया – पति पत्नी को Divorce Mediation में लेना होगा भाग

दक्षिण कोरिया में तलाक से पहले पति पत्नी जोड़ों को तलाक की माध्यस्थता के सत्रों में भाग लेना पड़ता है, जिसे divorce mediation कहा जाता है। जिसका उद्देश्य पति पत्नी जोड़े के बीच की असमानताओं को सुलझाने और मित्रवत तरीके से उनकी समस्या का निराकरण करना है।

19. मिस्र – तीन तलाक 

मिस्र में “तीन तलाक” प्रचलित है। यदि पति एक ही बैठक में “तलाक”का उल्लेख तीन बार कर देता है, तो इसे तुरंत तलाक माना जाता है। हालांकि यह विधि विवादित रही है, क्योंकि इसमें पति को अपनी पत्नी से तुरंत बिना उसका पक्ष जाने तलाक देने की अनुमति होती है।

20. कोलम्बिया – पत्नी की वित्तीय मदद की लेनी होगी जिम्मेदारी

कोलम्बिया में, तलाक के बाद, पति पत्नी को वित्तीय सहायता देने के लिए कानूनी रूप से जिम्मेदार होता है। इसका अर्थ ये है कि पति को तलाक के बाद अपनी पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान करनी होती है.

इन विविध तलाक कानूनों और प्रथाओं से स्पष्ट होता है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों कितने अलग-अलग नियम और प्रथाएँ हैं, जो विवादों और समस्याओं के समाधान के लिए विचित्र और स्थानीय तरीकों से करते हैं। 

आशा है आपको Duniya Ke Ajibo Garib Talak Kanoon की जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही रोचक और ज्ञानवर्धक जंजकारियों के लिए हमें subscribe करें। धन्यवाद!

इस मंदिर के शिवलिंग में हर १२ वर्ष में गिरती हैं बिजली, बिजली महादेव मंदिर  

इस गाँव के किसी भी घर में नहीं लगे हैं दरवाज़े, शनि शिंगणापुर गाँव, महाराष्ट्र  

यहाँ देवी को चढ़ाये जाते हैं जूते-चप्पल, जीजीबाई मंदिर भोपाल 

यहाँ गड़ा है भगवान परशुराम का फरसा, टांगीनाथ धाम 

ऐसा रहस्यमयी गाँव, जहाँ हर कोई है बौना (dwarf village china)

Leave a Comment