Amazing Facts Country Facts In Hindi

दुनिया के सबसे ख़ुशहाल देश डेनमार्क के बारे में ५५ रोचक तथ्य और जानकारी

Denmark In Hindi

Facts About Denmark In Hindi | Information About Denmark In Hindi

Amazing Facts About Denmark In Hindi

Denmark In Hindi : डेनमार्क उत्तरी यूरोप में स्थित एक देश है. कई द्वीप समूहों से मिलकर बने इस देश को दुनिया का सबसे ख़ुशहाल और सबसे कम भ्रष्ट देश माना जाता है. आज इस लेख में हम इस ख़ुशहाल देश के बारे में रोचक जानकारियाँ शेयर कर रहें हैं. पढ़िए डेनमार्क के बारे में 55 रोचक तथ्य (55 Interesting Information About Denmark In Hindi):

Short Description Of Nepal

 देश (Country) डेनमार्क (Denmark)
 डेनमार्क की राजधानी (Capital) डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन (Copenhagen) है.
 डेनमार्क का सबसे बड़ा शहर (Largest City) डेनमार्क का सबसे बड़ा शहर कोपेनहेगन (Copenhagen) है.
 डेनमार्क का क्षेत्रफल (Area)  डेनमार्क का क्षेत्रफल है – 42,933 km2  
 डेनमार्क की जनसंख्या (Population)  डेनमार्क की जनसंख्या 5,822,763 है.
 डेनमार्क की मुद्रा (Currency)  डेनमार्क की मुद्रा डैनिश क्रोन (Danish Krone) है.
 डेनमार्क की राजकीय भाषा (National Language)  डेनमार्क की राजकीय भाषा डैनिश (Danish) है.

Top 10 Fun Facts About Denmark In Hindi

1. UN World Happiness Report के अनुसार डेनमार्क दुनिया का सबसे ख़ुशहाल देश (world’s happiest country) है.

2. डेनमार्क के एक स्वशासित भाग Faroe Island में 1 महिला के पीछे 2000 पुरुष हैं. यहाँ के पुरुष थाईलैंड से दुल्हन आयात करते हैं.

3. डेनमार्क में यदि कोई 25 वें जन्मदिन तक अविवाहित हो, तो उसे 25वें जन्मदिन पर दाल-चीनी देने का रिवाज़ है. 30वें जन्मदिन पर अविवाहित व्यक्ति को काली मिर्च देने का रिवाज़ है.

4. डेनमार्क में अभिभावक सरकार द्वारा निर्धारित 7000 नामों में से चुनाव कर ही अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं.

5. डेनमार्क में पुरूषों का सबसे कॉमन नाम पीटर और महिलाओं का ऐनी है.

6. डेनमार्क के फरो आइलैंड्स (Faroe Islands) में भेड़ों की संख्या इंसानों से दोगुनी है.

7. डेनमार्क में साइकिलों (4.2 मिलियन) की संख्या कारों (1.8 मिलियन) की तुलना में दोगुनी है.

8. डेनिश भाषा में “कृपया” (“please”) के लिए कोई शब्द नहीं है.

9. अंग्रेजी वर्णमाला में डैनिश वर्णमाला में तीन अक्षर नहीं पाए जाते हैं: Æ, Ø, Å. ये तीनों स्वर (Vowel) हैं और वर्णमाला में अक्षर Z के बाद आते हैं.

10. डेनमार्क के दो जैलिंग पत्थरों (Jelling stones) में से बड़े को “डेनमार्क का जन्म प्रमाण पत्र” (Denmark’s Birth Certificate) कहा जाता है.

आगे पढ़ें डेनमार्क के बारे में ६० रोचक तथ्य


01-10 Interesting Facts About Denmark In Hindi


1. डेनमार्क एक द्वीपसमूह है. यहाँ 444 द्वीप हैं, लेकिन उनमें से केवल 76 ही आबाद हैं.

2. डेनमार्क का शाब्दिक अर्थ है “Land Of The Danes’. डेनमार्क शब्द का पहला उल्लेख 900 ई. में इंग्लैंड के ‘किंग अल्फ्रेड द ग्रेट’ (Alfred The Great) के अनुवाद ‘Orosius Georaphy’ मिलता है.

3. डेनमार्क की डेनिश राजशाही (Danish Monarchy) विश्व की सबसे पुरानी निरंतर सत्ता में रहने वाली राजशाही है और 1,000 से अधिक वर्षों से अस्तित्व में है.

4. UN World Happiness Report के अनुसार डेनमार्क दुनिया का सबसे ख़ुशहाल देश (world’s happiest country) है.

5. डेनमार्क दुनिया का “सबसे कम भ्रष्ट देश” (Least Currupt Country) है.

6. दुनिया का सबसे पुराना राष्ट्रीय ध्वज डेनमार्क का “Dannebrog” है, जिसे 1219 में राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था.

7. डेनमार्क में किसी दूसरे देश का झंडा जलाना गैर कानूनी है.

8. डेनमार्क का अधिकांश हिस्सा समतल है. यहाँ के सबसे ऊँचे पर्वत MøllehØj की समुद्र तल से ऊँचाई मात्र 170.86 मीटर (561 फ़ीट) है.

9. डेनमार्क को बस एक देश की सीमा छूती है और वो देश है – जर्मनी.

10. डेनमार्क के तटीय क्षेत्र की लंबाई 7314 मील (11,771 किमी) है. यह चीन की महान दीवार (Great Wall Of China) से भी अधिक लंबी है.  


11-20 Interesting Denmark Facts In Hindi


11. डेनमार्क में कोई भी स्थान समुद्र से 30 मील (50 किमी) से अधिक ऊँचाई पर नहीं है.

12. ग्रीनलैंड को 1953 से डेनमार्क का हिस्सा घोषित किया गया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है. इसका लगभग 80% हिस्सा विशाल बर्फ की चादर से ढका है. बर्फ़ की यह चादर 2 मील (3.2 किमी) तक मोटी है.

13. 1946 में अमरीका ने 100 मिलियन डॉलर में डेनमार्क से ग्रीनलैंड ख़रीदने की पेशकश की थी. डेनमार्क द्वारा यह प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था.

14. डेनमार्क में हर दूसरे दिन वर्षा होती या बर्फ़ गिरती है. डेनमार्क में औसतन 171 दिन 0.004 इंच (0.1 mm) से ज्यादा वर्षा होती है. वर्ष 2009 में डेनमार्क में 184 दिन वर्षा हुई थी.

15. डेनमार्क में पूरे वर्ष तेज हवाएं चलती हैं. इसलिए यहाँ पवन ऊर्जा का बेहतर उपयोग किया जाता है. यहाँ की 42% बिजली पवन ऊर्जा से उत्पादित की जाती है.

16. डेनमार्क में साइकिलों (4.2 मिलियन) की संख्या कारों (1.8 मिलियन) की तुलना में दोगुनी है. कोपेनहेगन के निवासी प्रतिदिन लगभग 1.13 मिलियन किमी से अधिक की दूरी साइकिल द्वारा तय करते हैं. कोपेनहेगन में दुनिया के अन्य देशों की तुलना में 35 गुना अधिक लोग साइकिल चलाते हैं.

17. डेनमार्क के लोगों द्वारा अब तक 14 नोबेल पुरस्कार जीते गये हैं, जो साहित्य (४) और शरीर विज्ञान / चिकित्सा (५), भौतिकी (३) शांति (१) और रसायन (१) के क्षेत्र में प्राप्त किये गये थे. अपेक्षाकृत कम आबादी के साथ यह विश्व में में प्रति व्यक्ति नोबेल पुरस्कार विजेता की सबसे बड़ी संख्या है.

18. डेनमार्क में प्यार करने वालों के लिए उम्र जैसा कोई बंधन नहीं होता. वर्ष 2009 में सबसे उम्रदराज़ जोड़े द्वारा विवाह रचाया गया था, जिसमें दुल्हन की उम्र 94 वर्ष थी, जबकि दूल्हा 100 वर्ष से भी अधिक उम्र का था. डेनमार्क में सबसे छोटी दुल्हन महज़ 19 वर्ष की थी और उसका दूल्हा भी 19 वर्ष का था.

19. व्यावहारिक रूप से डेनमार्क के सभी नागरिकों को तैराकी की जानकारी हैं. यहाँ तैराकी का अध्याय सभी राज्य के स्कूलों के अनिवार्य पाठ्यक्रम में शामिल है.

20. 1948 के बाद से डेनमार्क के एक स्वशासित भाग Faroe Island में 1 महिला के पीछे 2000 पुरुष हैं. यहाँ की आबादी बनाए रखने के लिए पुरुष अन्य देशों विशेषकर थाईलैंड से दुल्हन आयात करते हैं.


21-30 Interesting Information About Denmark In Hindi


21. डेनमार्क में लगभग हर परिवारों के लगभग 1/5 लोग हर वर्ष अपराध का शिकार होते हैं. विगत 30 वर्षों में रिपोर्ट किए गए अपराधों की संख्या ३ गुनी बढ़ गई है.

22. बाल-कामुक (Pedophiles) व्यक्ति को डेनमार्क में रोगी माना जाता है. वहाँ माना जाता है कि उन्हें दंडित करने के बजाय उनकी सहायता की जानी चाहिए. डेनमार्क में ऐसे लोगों की पंजीकृत सोसाइटी हैं और वे नगरपालिका क्लबहाउसों में मिलकर अपने सामान्य हितों के बारे में चर्चा करते हैं और अपने अनुभव साझा करते हैं.

23. डेनमार्क के लोगों द्वारा सबसे अधिक बार देखी गई विदेशी भाषा की फिल्म ‘टाइटैनिक’ (Titanic) है, जिसके यहाँ 1.4 मिलियन टिकट बिके थे.

24. विश्व प्रसिद्ध डेनिश लुरपाक (Danish Lurpak) मक्खन डेनमार्क का है. विश्व के 100 से अधिक देशों की दुकानों में इसके बिक्री होती है.

25. अंग्रेजी वर्णमाला में डैनिश वर्णमाला में तीन अक्षर नहीं पाए जाते हैं: Æ, Ø, Å. ये तीनों स्वर (Vowel) हैं और वर्णमाला में अक्षर Z के बाद आते हैं.

26. डेनमार्क में सूअरों की संख्या इंसानों की संख्या से दुगुनी है. यूरोस्टेट के अनुसार यहाँ प्रति 100 व्यक्तियों के पीछे 215 सुअर हैं. डेनमार्क में लगभग 5000 पिग-फार्म्स हैं, जहाँ हर साल 28 मिलियन सूअर उत्पादित होते हैं. डेनमार्क में सूअर-पालन मांस के लिए किया जाता है.

27. डेनमार्क के फरो आइलैंड्स (Faroe Islands) में भेड़ों की संख्या इंसानों से दोगुनी है.

28. डेनमार्क के दो जैलिंग पत्थरों (Jelling stones) में से बड़े को “डेनमार्क का जन्म प्रमाण पत्र” (Denmark’s Birth Certificate) कहा जाता है. ९६५ ई. में राजा हेराल्ड (Harald ) ने अपने माता-पिता राजा गोर्म (King Gorm ) और रानी थायरा (Queen Thyra ) के सम्मान में इसका निर्माण करवाया था. पत्थर पर शिलालेख पर लिखित यह पहला रिकॉर्ड है, जिस पर “डेनमार्क” शब्द लिखा हुआ है.

29. दुनिया का सबसे पुराना मनोरंजन पार्क (world’s oldest amusement park) Dyrehavsbakke या Bakken डेनमार्क के Dyrehaven में स्थित हैं. दुनिया का दूसरा सबसे पुराना मनोरंजन पार्क Tivoli Gardens डेनमार्क के कोपेनहेगेन में स्थित है.

30. डेनमार्क के कोपेनहेगेन में स्थित कोपेनहेगेन स्ट्रोगेट (Copenhagen’s Strøget) दुनिया का सबसे पुराना और सबसे लंबा फुटपाथ है, जो लगभग 2 मील (3.2 किमी) लंबा है.


31-40 Denmark Ki Rochak Jankari


31. डेनमार्क के कोपेनहेगेन में विश्व घड़ी (World Clock) स्थित है. २७ साल की कड़ी मेहनत से आविष्कारक जेन्स ओल्सेन (Jens Olsen) ने इसका निर्माण किया था. वर्ष 1955 से चालू हालत है और माना जाता है कि अगले 5,70,000 वर्ष तक यह सही समय दिखाएगी.

32. दुनिया का सबसे पुराना जीवित वाद्ययंत्र ‘curving lur horns’ डेनमार्क का है. यह वाद्ययंत्र कांस्य युग का है.

33. पहला डेनिश समाचार पत्र 1666 में प्रकाशित किया गया था. यह पूर्णतः कविता के पदों में लिखा गया था. मौजूदा अख़बारों में से सबसे पुराना अखबार ‘Berlingske’ है, जो 1749 में कोपेनहेगन प्रिंटर द्वारा प्रकाशित किया गया था.

34. डेनमार्क का राष्ट्रीय खेल फ़ुटबॉल है. यह डेनमार्क का सबसे लोकप्रिय खेल भी है. वर्तमान में यहाँ 3,00,000 खिलाड़ी और 1614 फुटबॉल क्लब Danish Football Association में पंजीकृत हैं.

35. डेनमार्क के ध्रुवीय खोजकर्ता (polar explorer) और मानवविज्ञानी anthropologist) नुड रस्मुसेन (Knud Rasmussen)  डॉग स्लेज से नॉर्थवेस्ट पैसेज पार करने वाले पहले यूरोपीय व्यक्ति थे.

36. वर्तमान में डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन 1157 तक एक मछली पकड़ने वाली कॉलोनी थी. 1157 में वाल्डेमार द ग्रेट (Valdemar the Great) ने इसे बिशप एब्सलॉन (Bishop Absalon) को दिया. इसे मूल रूप से Købmændenes havn (Merchants’ Harbor) कहा जाता था. बाद में यह कोपनहेगन बन गया. 15 वीं शताब्दी में यह डेनमार्क और स्वीडन की राजधानी और शाही निवास बना.

37. डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में एक ऐसी मस्ज़िद है, जिसका संचालन महिलायें करती हैं. इस मस्ज़िद का नाम ‘मरियम’ है. इसकी शुरूवात शेरीन खानकन नाम की महिला द्वारा की गई है.

38. डेनिश भाषा में “कृपया” (“please”) के लिए कोई शब्द नहीं है.

39. कई साइलेंट लैटर्स और जटिल उच्चारण के कारण डेनिश भाषा दुनिया की कठिन भाषाओँ में से एक मानी जाती हैं. डेनिश वर्णमाला में 3 अतिरिक्त अक्षर हैं, जो इस भाषा को और जटिल बना देते हैं. वे अक्षर हैं : Æ, Ø और Å.

40. डेनमार्क समलैंगिक संबंधों को वैद्यता देने वाला दुनिया का पहला देश है, जिसने 1989 में समलैंगिक संबंधों को मान्यता दी थी. वर्ष 2012 में यहाँ समलैंगिक विवाह को भी मान्यता प्रदान कर दी गई.


41-50 Denmark Ke Bare Men Rochak Tathy


41. 19 मार्च 2009 से डेनमार्क के समलैंगिक जोड़ों को डेनमार्क या उसके बाहर से बच्चे गोद लेने का अधिकार है.

42. डेनमार्क उन देशों में सम्मिलित है, जहाँ बच्चों के नामकरण के लिए कानून बना हुआ है. यहाँ अभिभावक सरकार द्वारा निर्धारित 7000 नामों में से चुनाव कर ही अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं.

43. यदि अभिभावक इन 7000 नामों से भिन्न नाम रखना चाहे, तो उन्हें स्थानीय चर्च की अनुमति प्राप्त करनी होगी. जिसके बाद संबंधित विभाग के पास अनुमोदन के लिए वह नाम भेजा जायेगा. जहाँ से अनुमोदित दिए जाने के बाद ही अभिभावक अपने बच्चे का वह नाम रख सकेगा.

44. डेनमार्क में प्रतिवर्ष 1100 से अधिक नामों का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए संबंधित विभाग में भेजा जाता हैं, जिनमें से लगभग 15 से 20% प्रस्ताव अस्वीकार कर दिए जाते हैं.

45. डेनमार्क में पुरूषों का सबसे कॉमन नाम पीटर है, उसके बाद जेन्स और माइकल नामों का स्थान आता है. महिलाओं में ऐनी सबसे कॉमन नाम है. इसके बाद क्रिस्टन और मैटी नाम आते हैं.

46. डेनमार्क में कैंसर दर बहुत ज्यादा है. यहाँ होने वाली मौतों में से एक-चौथाई मौत कैंसर से होती है. महिलाओं में स्तन कैंसर और पुरूषों में प्रोस्टेट कैंसर आम हैं.

47. डेनमार्क में कर्मचारी सप्ताह में औसतन 37 घंटे काम करते हैं. यह अन्य देशों के मुकाबले काफ़ी कम हैं.

48. डेनमार्क के लोग जन्मदिन को बहुत महत्वपूर्ण दिन मानते हैं. डेनिश परंपरा ने अनुसार जन्मदिन के दिन का मौसम आपके पिछले कुछ वर्षों के व्यवहार को दर्शाता है. माना जाता है कि यदि पिछले कुछ वर्षों तक आपका व्यवहार अच्छा रहा है, तो आपके जन्मदिन पर मौसम अच्छा रहेगा.

49. डेनमार्क में जन्मदिन के दिन उस व्यक्ति के ऑफिस मेज़ पर डेनिश झंडा लगाने का रिवाज़ है, जिसका जन्मदिन हो.

50. डेनमार्क में यदि कोई 25 वें जन्मदिन तक अविवाहित हो, तो उसे 25वें जन्मदिन पर दाल-चीनी देने का रिवाज़ है. 30वें जन्मदिन पर अविवाहित व्यक्ति को काली मिर्च देने का रिवाज़ है.


51-55 Interesting Facts Denmark In Hindi


51. डेनमार्क में दंत-चिकित्सा बहुत महंगी है. यहाँ के लोग दांत ठीक करवाने पोलैंड या हंगरी जाते हैं.

52. अध्ययन के अनुसार डेनमार्क में 39% लोग लगभग रोज़ मोमबत्ती जलाते हैं. महिलाएं (विशेषकर ५५ वर्ष से अधिक आयु की) पुरुषों की तुलना में अधिक मोमबत्तियाँ जलाती हैं.

53. दुनिया का सबसे साफ पीने का पानी (cleanest drinking water in the world) डेनमार्क का है. यहाँ नल का पानी बोतल बंद पानी से भी साफ़ होता है.

54. ब्लूटूथ (Bluetooth) का नाम 958 से 985 तक डेनमार्क और नॉर्वे पर शासन करने वाले स्कॅन्डिनेवियन राजा Heranls ‘Blatand’ Gormsson के नाम पर रखा गया है.

55. दुनिया की सबसे बड़ी खिलौनों की कंपनी ‘Lego’ डेनमार्क की कंपनी है.


Friends, आशा है आपको ‘55 Interesting Facts About Denmark In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Denmark Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Country Facts In Hindi :

100 Facts About Japan In Hindi

55 Facts About Finland In Hindi

85 Facts About South Korea In Hindi

101 Facts About France In Hindi

85 Facts About Australia In Hindi

60 Facts About Nepal In Hindi

Leave a Comment