Amazing Facts Country Facts In Hindi

जापान के बारे में १०० रोचक तथ्य और जानकारी | Japan In Hindi (100 Interesting Facts And Information)

Japan In Hindi

Interesting Facts About Japan In Hindi | Interesting Information About Japan In Hindi

Amazing Facts About Japan In Hindi 

जापान (Japan) प्रशांत महासागर के पूर्वी तट पर स्थित एक एशियाई देश है. यह एक द्वीप राष्ट्र (Island Nation) है, जो ६८०० से अधिक कई छोटे-बड़े द्वीपों से निर्मित है. हालांकि इन द्वीपों में से मात्र ३४० द्वीप ही १ वर्ग किलोमीटर से बड़े है. जापान मुख्यतः चार बड़े द्वीप (Island) का समूह है – होंशू (Honshu), होक्काइडो (Hokkaido), क्यूशू (Kyushu) और शिकोकू (Shikoku), जो कुल भूमि क्षेत्र का लगभग ९७% हिस्सा हैं.

जापान एशिया (Asia) का सबसे विकसित देश माना जाता है. यहाँ की अर्थव्यवस्था विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. यहाँ लोगों की प्रतिव्यक्ति वार्षिक आय ५०,००० अमरीकी डॉलर है, जो अपने आप में बहुत अधिक है.

परमाणु हमला झेलने वाला विश्व का एकमात्र देश होने एक बावजूद आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जापान एक अग्रणी देश है. पिछले कुछ दशकों में जापान ने इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मशीनरी, रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास किया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा मोटर वाहन निर्माता देश है.

जापानी लोक संस्कृति भी अपने आप में विशिष्ट है. यहाँ के लोग दुनिया से सबसे अधिक कर्मठ लोगों में गिने जाते हैं. समय की पाबंदी के लिए भी जापान मशहूर है.

जापानी बुलेट ट्रेन (Bullet Train) दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. यहाँ कई ट्रेने ऐसी भी हैं, जो पटरी के ऊपर चलती है. दुनिया में तरबूज गोल होते हैं, तो जापान में चौकोर. दांतों और त्वचा को काला कर देना यहाँ ख़ूबसूरती का पैमाना माना जाता है. गिफ्ट का रैपिंग पेपर फाड़ना यहाँ असभ्यता ही, तो मोटा होना एक तरह से कानूनी अपराध. इस लेख में हम आपको जापान के बारे में कुछ ऐसी ही रोचक तथ्यों की जानकारी दे रहे हैं, जो आपको हैरान कर देंगी. 

 Short Description Of Japan In Hindi

देश (Country) जापान (Japan)
जापान की राजधानी (Japan Capital)  जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) है.
जापान का क्षेत्रफल (Japan Area) जापान का क्षेत्रफल है –  377,973 km2
जापान की जनसंख्या  (Japan Population) जापान की जनसंख्या 126,317,000 (जनवरी 2019 में अनुमानित) है. 
जापान की अधिकारिक भाषा (Japan Official Language) जापान की अधिकारिक भाषा जापानी (Japanese) है.
जापान में धर्म (Religion In Hindi) जापान के दो प्रमुख धर्म है – बौद्ध (Buddhism) और शिंतो (Shintoism)
जापान की मुद्रा (Japan Currency) जापान की मुद्रा येन (Yen) है.

Top 10 Fun Facts About Japan In Hindi

१. जापान में माफ़ी मांगने के २० से भी ज्यादा तरीके हैं.

२. जापान में चलते-चलते खाना में अशिष्ट माना जाता है.

३. सार्वजनिक रूप से अपनी नाक साफ़ करना जापान में असभ्य माना जाता है.

४. याएबा (Yaeba) या टेढ़े-मेढ़े दांत जापान में आकर्षक माने जाते हैं. इसके लिए लड़कियां दंत चिकित्सक के पास जाने के लिए अपने दांतों को टेढ़ा-मेढ़ा करवा लेती हैं.

५. जापान में काली बिल्लियों को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

६. जापान में कैट कैफ़े (Cat Cafe) होते हैं. इन कैफ़े में आप बिल्लियों (Cats) के साथ काफ़ी पीने और घूमने का मज़ा ले सकते हैं.

७. प्रेमी जोड़ों के लिए जापान में अलग से होटल खोले जाते हैं.

८. जापान में कई हाई-वे (High-ways) इमारतों के बीच में से होकर गुजरते हैं.

९. जापान (Japan) में कई ट्रेने पटरी के कुछ ऊपर चलती है. ये ट्रेने मैगनेटिक पॉवर से चलती है. इन्हें देखकर ऐसा लगता है, मानो ये ट्रेने हवा में चल रही हैं.

१०. जापान में एक ’क्राइंग सूमो’ (crying sumo) प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें पहलवानों के बीच यह प्रतिस्पर्धा होती है कि कौन पहले बच्चे की तरह रो सकता है.

आगे पढ़ें जापान के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी 


01-10 Interesting Facts About Japan In Hindi


१. “जापान” का जापानी नाम निहोन या निप्पॉन (Nihon or Nippon) है, जिसका अर्थ है “उगते सूरज की भूमि” (“Land of the Rising Sun”). यह माना जाता था कि सबसे पहले सुबह का सूरज जापान में निकलता है.

२. जापान का ७०% से अधिक का हिस्सा पहाड़ी है और यहाँ पूरे क्षेत्रफल के मात्र १३% भाग पर ही खेती की जाती है.

३. जापान की राजधानी और सबसे बड़ा शहर टोक्यो (Tokyo) है. यह क्षेत्रफल, जनसंख्या और घनत्व में दुनिया का सबसे बड़ा शहर है. इसकी गिनती दुनिया के दूसरे सबसे महंगे शहर में की जाती है.

४. जापान में ९८.५% जनसंख्या मूल जापानी है. शेष ०.५% कोरियाई (Korean), ०.४% चीनी (Chinese) तथा ०.६% अन्य देशों के निवासी है.

५. जापान के लोगों की उम्र कॉफ़ी लंबी होती है. जीवन प्रत्याशा (longest life expectancy) के हिसाब से विश्व में इसका तीसरा स्थान है. जापानी पुरुष औसतन ८१ वर्ष और महिलाएं औसतन ८८ वर्ष तक जीवित रहती हैं. जापानी अमेरिकियों की तुलना में औसतन चार साल अधिक जीवित रहते हैं.

६. जापान में १०० वर्ष से अधिक उम्र के ५०,००० से भी ज्यादा लोग रहते हैं.

७. जापान में बुजुर्गों की संख्या भी बहुत अधिक है. यहाँ की कुल आबादी का २१% पैसठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों का है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. यहाँ तक कि बच्चों की तुलना में यहाँ बुजुर्गों की संख्या अधिक है.

८. जापानी में जन्म दर इतनी कम है कि यहाँ बेबी डायपर की तुलना में वयस्क डायपर ज्यादा बेचे जाते हैं.

९. विश्व के सबसे ज्यादा शिक्षित लोग जापान में है. यहाँ की साक्षरता दर (literacy rate) १००% है.

१०. जापान को ज्वालामुखियों का घर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यहाँ २०० से भी अधिक ज्वालामुखी (Volcano) हैं.


11-20 Interesting Facts About Japan In Hindi


११. जापान में प्रतिवर्ष १५०० भूकंप आते है अर्थात् यहाँ दिन में ४ बार भूकंप आता है. ११ मार्च २०११ को जापान में आया भूकंप अब तक का ज्ञात सबसे तेज भूकंप है.

१२. टोक्यो में Tsukiji market दुनिया का सबसे बड़ा मछली बाजार है, जहाँ प्रतिदिन २००० टन समुद्री उत्पादों की बिक्री होती है.

१३. जापान का तैसीरोजिम्मा द्वीप ‘Cat Island’ कहलाता है. इस द्वीप में लोगों की संख्या मात्र १०० है, जबकि बिल्लियों की संख्या ४०० है. बिल्लियों के कारण यहाँ कुत्तों की लाने की मनाही है.

१४. जापान में Ofkunoshima नामक द्वीप खरगोशों से भरा हुआ है. उन्हें यहाँ द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ज़हरीली गैस के प्रभावों का परीक्षण करने के लिए लाया गया था.

१५. माउंट फ़ूजी, या फुजिसन या फुजियामा (Fuji, or Fujisan or Fujiyama) जापान का सबसे ऊँचा पर्वत है, इसकी ऊँचाई १२,३८८ फीट (३,७७६ मीटर) है. जापानियों में यह एक पवित्र पर्वत माना जाता है. फ़ूजी पर्वत पर आधिकारिक चढ़ाई के मौसम जुलाई और अगस्त में प्रतिवर्ष लगभग दस लाख से अधिक लोग पर चढ़ते हैं.

Japan In Hindi

Mount Fuji Japan

१६. जापान में आत्महत्या दर (Suiside Rate) बहुत ज्यादा है. यह suicide forest Aokigahara का घर है, जो फ़ूजी पर्वत की तलहटी में है. यह सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन गेट ब्रिज (San Francisco’s Golden Gate Bridge) के बाद आत्महत्या के लिए दुनिया में दूसरा सबसे लोकप्रिय स्थान है.

१७. जापान में प्रतिवर्ष बंदूक से मरने वालों की संख्या २ होती है.

१८. जापान में यदि कोई ट्रेन में आमने कूदकर आत्महत्या करता है, तो उसके रिश्तेदारों को यात्रा में बाधा डालने का जुर्माना देना पड़ता है.

१९. जापान में ३,००० से अधिक मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां (McDonald’s restaurants) हैं, जो अमेरिका (U.S.) के बाहर किसी भी देश में सबसे बड़ी संख्या है.

२०. जापान में १० वर्ष की उम्र तक स्कूल में बच्चों की परीक्षा नहीं ली जाती.


21-30 Interesting Japan Facts In Hindi


२१. जापान में शिक्षक और छात्र एक साथ मिलकर कक्षा की साफ़-सफाई का काम करते हैं.

२२. किमिगायो (Kimihayo) जापान का राष्ट्रीय गान है. यह दुनिया का सबसे छोटा राष्ट्रगान है और विश्व के सारे राष्ट्रगानों में इसकी रचना सबसे पुराणी है.

२३. चेरी ब्लॉसम (सकुरा) (Cherry blossoms (sakura)) जापान का राष्ट्रीय फूल है.

२४. जापान के लोग कॉमिक्स बुक्स के दीवाने होते हैं. यहाँ प्रतिवर्ष दो अरब से अधिक manga, Japanese comic books or graphic novels की बिक्री होती है.

२५. जापान में कार्टूनिंग १२ वीं शताब्दी में शुरू हुई, और आज यहाँ टॉयलेट पेपर की तुलना में कॉमिक्स के लिए अधिक पेपर का उपयोग किया जाता है.

२६. विश्व के सबसे अधिक एनीमेशन-आधारित मनोरंजन कार्यक्रम जापान में बनते हैं. विश्व के एनीमेशन-आधारित मनोरंजन कार्यक्रमों में से ६०% एनिमेटेड जापानी फिल्मों और टेलीविज़न शो हैं. जापान में एनिमेशन इतना सफल है कि यहाँ १३० voice-acting schools हैं.

२७. Doremon cartoon सबसे पहले जापान में बनाया गया है.

२८. जापान की हाइकु कविता (Haiku poetry) दुनिया की सबसे छोटा काव्य स्वरुप में. इसमें मात्र तीन पंक्तियाँ हैं.

२९. दुनिया का पहला उपन्यास जो पूरी तरह सेल फ़ोन पर लिखा गया था, वह जापान का है. १९९३ में जापानी लेखक युम-हॉटारू (Yume-Hotaru) यह उपन्यास Maho No I-rando (मैजिक आइलैंड) लिखा था.

३०. जापानी लोग अन्य देशों के लोगों की तुलना में मछली खाने के मामले में भी आगे हैं. यहाँ प्रति वर्ष लगभग १७ मिलियन टन मछली खाई जाती है.


31-40 Interesting Information About Japan In Hindi


३१. जापानी लोग अपने आहार में प्रोटीन का २०% से अधिक हिस्सा मछली और मछली के उत्पादों से प्राप्त करते हैं.

३२. समुद्र किनारे स्थित होने के बावजूद जापान समुद्री भोजन (seafood) का दुनिया का सबसे बड़ा आयातक (importer) है. यहाँ प्रतिवर्ष ४ मिलियन टन seafood आयात किये जाते हैं, जिसमें लगभग १/३ तो झींगा मछली होती है.

३३. जापान में इंस्टेंट रेमन नूडल्स (instant ramen noodles) बहुत खाया जाता है. यहाँ प्रतिवर्ष ५ बिलियन से भी अधिक बार इंस्टेंट रेमन नूडल्स सर्व किया जाता है.

३४. Instant chicken ramen सबसे पहले शेफ मोमोफुकु एंडो (Chef Momofuku Ando ) ने १९५८ में बनाया था. तबसे यह जापान में काफ़ी लोकप्रिय है.

३५. जापान में किट कैट कैंडी बार (Kit Kat candy bars) कई फ्लेवर में आते हैं. जैसे ग्रिल्ड कॉर्न, कैमेम्बर्ट पनीर, अर्ल ग्रे चाय, अंगूर, और वसाबी. जापानी में किट कैट का उच्चारण “Kitto Katsu” जैसा लगता है. जिसका जापानी अर्थ है – “आपका पास होना सुनिश्चित हैं”. इसलिए प्रवेश परीक्षा के समय छात्रों को दिया जाना वाला यह लोकप्रिय उपहार हैं.

३६. जापान में क्रिसमस ईव पर Kentucky Fried Chicken की दावत दी जाती है.

३७. दुनिया की सबसे महंगी टूना मछली ७३५००० डॉलर में जापान में बेची गई थी.

३८. घोड़े के कच्चे मांस को जापान में स्वादिष्ट माना जाता है. इसे बाशी (basashi) कहा जाता है और यह पतला-पतला काटकर कच्चा खाया जाता है.

३९. जापान में एक जहरीली मछली का पकवान बनाया जाता है, जिसे ‘फुग’ कहते हैं. इसे बनाने के लिए रसोइयों को एक विशेष लाइसेंस लेना पड़ता है. ग्राहकों को बेचने के पहले ख़ुद इस डिश को चखकर देखना आवश्यक हैं कि कहीं ये बहुत अधिक जहरीली तो नहीं. इसे बनाने का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ७ से ११ वर्ष का प्रशिक्षण लेना पड़ता है.

४०. कॉफी जापान में इतनी लोकप्रिय है कि जापान जमैका के वार्षिक कॉफी उत्पादन का लगभग ८५% आयात कर लेता है.


41-50 Interesting Facts About Japan In Hindi


४१. सुशी (Sushi) जापान की एक लोकप्रिय डिश है. इसकी शुरुवात चीन में मछली को संरक्षित करने के तरीके (way to preserve fish) के रूप में हुई और द्वीतीय शताब्दी के बाद से लगभग जापान में रही है. यहाँ कच्ची मछली और चावल खाने की विधि १७ वीं शताब्दी की शुरुआत में शुरू हुई. जापानी में सुशी (Sushi) का अर्थ कच्ची मछली नहीं है. इसका अर्थ चावल में सिरका, चीनी और नमक की सीज़निंग है. बिना चावल के कच्ची मछली (Raw fish) को काटकर परोसना ‘शशिमी’ (sashim) कहा जाता है.

४२. जापानी Kobe beef अपने रसीलेपन और स्वाद के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. जापानी गायों का यह मांस प्राप्त करने के लिए उनकी रोजाना मालिश की जाती है और गर्मियों में उन्हें साक और बीयर मैश (saké and beer mash) का आहार दिया जाता है. Kobe beef ताजिमा क्षेत्र (Tajima region) के २६२ खेतों से आता है. वहाँ की राजधानी Kobe है. इसलिए Kobe beef कहा जाता है. यहाँ प्रत्येक फॉर्म में एक समय में औसतन ५ जानवरों को पाला जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका में Kobe beef को Wagyu beef कहा जाता है.

४३. जापान में ‘Maid Cafes’ होते हैं, जहाँ वेट्रेस नौकरानी की वेशभूषा पहने नौकरों के रूप में व्यवहार करती हैं, और ग्राहकों को कैफ़े में आये मेहमान की जगह अपने निजी घर में स्वामी (और मालकिन) के जैसे ट्रीट करती हैं.

४४. जापान में लगभग ५.५ मिलियन वेंडिंग मशीनें (vending machines) हैं. यहाँ हर गली में कम से कम एक वेंडिंग मशीन देखने को मिल जाएगी. यहाँ वेंडिंग मशीनें बीयर, गर्म और ठंडी डिब्बाबंद कॉफी, सिगरेट, शराब, कंडोम, कॉमिक बुक्स, हॉट डॉग, लाइट बल्ब, चावल के बैग, टॉयलेट पेपर, छाते, फिश बैट, ताजे अंडे, पोर्न मैगज़ीन और यहाँ तक कि महिलाओं के अंडरवियर बेचने के काम आती हैं.

४५. जापानी में ganguro (“black face”) फैशन का प्रारंभ १९९० के दशक में हुआ. इसमें युवतियाँ अपनी त्वचा को जितना हो सके काला करती हैं, बालों को ब्लीच किया, और कलरफुल मेकअप का उपयोग करती हैं. यह पारंपरिक जापानी पीली-चमड़ी (pale-skin), काले बालों के ख़ूबसूरती के मानक के बिल्कुल विपरीत है.

४६. याएबा (Yaeba) या टेढ़े-मेढ़े दांत जापान में आकर्षक माने जाते हैं. इसके लिए लड़कियां दंत चिकित्सक के पास जाने के लिए अपने दांतों को टेढ़ा-मेढ़ा करवा लेती हैं.

४७. प्राचीन जापान में महिलाओं ने अपने दांतों को डाई से काला कर लेती थी क्योंकि सफेद दांत बदसूरत माने जाते थे. ओहाग्रो (ohaguro) नामक यह प्रथा १८०० के दशक के अंत तक जारी रही.

४८. टैटू (Tatoo) एक ऐसी चीज़ है जिसे जापान में बदसूरत माना जाता है. देखने में तो ये बद्सूरत माने ही जाते हैं. साथ ही इन्हें गिरोह और अपराध से भी जुड़ा हुआ माना जाता है. यदि आप टैटू के साथ एक Onsen (जापान में एक तरह का सार्वजनिक स्नानगृह) में प्रवेश करते हैं, तो इसे अशिष्ट माना जाएगा, और उस पानी को गंदा माना जाएगा.

४९. दुनिया का सबसे छोटा एस्केलेटर (smallest escalator in the world) जापान के कावासाकी (Kawasaki) में More’s department store के बेसमेंट में है; यह केवल ३२.८ इंच (८३.३ सेमी) ऊँचा है और इसमें मात्र ५ स्टेप्स हैं.

५०. एक-दूसरे से मिलने पर अधिवादन स्वरुप हाथ मिलाने के स्थान पर जापान में झुकने का रिवाज़ है. जितना नीचे झुका जाता है, उतना गहरा सम्मान प्रदर्शित करना माना जाता है.


51-60 Interesting Information About Japan In Hindi


५१. सार्वजनिक रूप से अपनी नाक साफ़ करना जापान में असभ्य माना जाता है.

५२. जापान में काली बिल्लियों को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

५३. जापान में उपहार के रैपिंग पेपर को फाड़ना असभ्य माना जाता है. यहाँ उपहार के रैपिंग पेपर को शालीनता से खोला जाता है.

५४. जापान में काम के दौरान एक झपकी लेने की अनुमति है, जिसे inemuri कहा जाता है. इस झपकी को बहुत अधिक कड़ी मेहनत के फलस्वरूप आई थकान के प्रमाण के रूप में देखा जाता है.

५५. जापान में लड़कों को गोद लेने का प्रतिशत ६८% है. लड़कियों की अपेक्षा लड़कों को अधिक गोद लेने का कारण यह पारिवारिक व्यवसाय है.

५६. जापानियों जानवर पालने के भी शौक़ीन होते हैं. यहाँ पालतू जानवरों की संख्या बच्चों की तुलना में कहीं अधिक हैं.

५७. कई जापानी बच्चे अपनी पीठ पर मंगोलियाई स्पॉट (मोकोहान mokohan) के साथ पैदा होते हैं. यह हानिरहित जन्मचिह्न आमतौर पर ५ वर्ष की आयु तक फीका हो जाता है. इस तरह का जन्मचिह्न कई एशियाई आबादी और मूल अमेरिकियों में आम है.

५८. जापानी धर्म शिंटो (Shinto) दुनिया के उन कुछ धर्मों में से एक है, जिसमें एक महिला सूर्य देवता (solar deity) है.

५९. जापान में माफ़ी मांगने के २० से भी ज्यादा तरीके हैं.

६०. जापान में चलते-चलते खाना में अशिष्ट माना जाता है.


61-70 Interesting Japan Facts In Hindi 


६१. दिलचस्प बात यह है कि जापानी परिवार स्नान के लिए उसी पानी का उपयोग करते हैं, जो वे अन्य कार्यों में इस्तेमाल करते हैं.

६२. साफ़-सफ़ाई का जापान में विशेष ध्यान रखा जाता है. कुत्ते घुमाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ एक बैग रखना पड़ता है, जिसमें वे कुत्ते का मल एकत्रित कर सकें.

६३. जापान के बाहर सबसे बड़ा जापानी समुदाय ब्राजील (Brazil) में है.

६४. जापान विश्व का एकमात्र देश है, जहाँ मुसलमानों को नागरिकता नहीं दी जाती.

६५. जापान के किसी भी विश्वविद्यालय में अरबी या इस्लामिक भाषा नहीं सिखाई जाती.

६६. जापान में १ जनवरी को मंदिर में १०८ घंटियाँ बजाई जाती हैं. यह नववर्ष का स्वागत करने का तरीका है.

६७. जापान में देर रात का नाचना वर्ष २०१५ से गैर कानूनी था.

६८. जापान में metabo law लागू है. इसके तहत ४० वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों की कमर ३३.५ इंच और महिलाओं की ३५.४ इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी कर्मचारियों का मोटापा जांचने के लिए यह मापदंड तय किया गया है. हालांकि नियत मापदंड से अधिक वजन होने पर कोई जुर्माना नहीं लगता. बल्कि फिट रहने की नसीहत दी जाती है. इस तरह metabo law के तहत जापान में मोटा होना गैर कानूनी है.

६९. जापान (Japan) में बेचे जाने वाले सभी मोबाइलों में से ९०% वाटरप्रूफ होते हैं क्योंकि युवा उन्हें शॉवर के दौरान भी इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

७०. जापानी लोग मेहमान-नवाज़ी के लिए जाने लाते हैं. यहाँ के घरों में मेहमानों के लिए एक अलग कमरा अवश्य बनाया जाता है. यहाँ मेहमानों के लिए अलग से जूते भी खरीदे जाते हैं.


71-80 Interesting Facts About Japan In Hindi


७१. प्रेमी जोड़ों के लिए जापान में अलग से होटल खोले जाते हैं.

७२. जापान में जिन लोगों का घर नहीं है. वे मैकडोनाल्ड (mcdonalds) में जाकर रह सकते हैं.

७३. जापान (Japan) के लोग समय के बड़े पाबंद होते हैं. यहाँ ट्रेने भी अधिकतम १८ सेकंड ही लेट होती हैं.

७४. जापान की नई मैग्लेव बुलेट ट्रेन (maglev bullet train) दुनिया की सबसे तेज ट्रेन है.

७५. टोक्यो का मुख्य ट्रेन स्टेशन शिंजुकु स्टेशन (Shinjuku station) दुनिया का सबसे व्यस्त स्टेशन है. यहाँ से प्रतिदिन २ मिलियन से अधिक लोग गुजरते हैं.

७६. जापान (Japan) में कई ट्रेने पटरी के कुछ ऊपर चलती है. ये ट्रेने मैगनेटिक पॉवर से चलती है. इन्हें देखकर ऐसा लगता है, मानो ये ट्रेने हवा में चल रही हैं.

७७. कभी-कभी जापान में ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है कि रेलवे कर्मचारी को दरवाज़ा बंद करने के लिए यात्रियों को अंदर धकेलना पड़ता हैं.

७८. मसाबुमी होसोनो (Masabumi Hosono) वह एकमात्र जापानी व्यक्ति है, जो १९१४ में आरएमएस टाइटैनिक (RMS Titanic) में हुई दुर्घटना में जीवित बच गया था. अन्य यात्रियों के साथ नहीं मरने के कारण वह जापान में कायर कहलाता था.

७९. कुरील द्वीपों (Kuril Islands) पर विवाद के कारण द्वितीय विश्व युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति संधि पर जापान और रूस ने आज तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं.

८०. जापान में हर साल लगभग २५ बिलियन जोड़ी waribashi (डिस्पोजेबल चॉपस्टिक) का उपयोग किया जाता है, जो १७,००० घरों के निर्माण के लिए आवश्यक लकड़ी के बराबर है.


81-90 Interesting Facts About Japan In Hindi


८१. जापान दुनिया में सबसे बड़ा वाहन निर्माता है, और जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है. यह कंपनी Kiichiro Toyoda द्वारा स्थापित की गई थी. Toyoda को Toyota कर दिया गया, क्योंकि यह कुछ अस्पष्ट सुनाई पड़ता था. “टोयोटा” ८ ब्रश स्ट्रोक का उपयोग करता है,  यह संख्या जापान में भाग्यशाली मानी जाती है.

८२. जापान (Japan) में हरे रंग की ट्रैफ़िक लाइट को ao shingō, or “blue.” कहा जाता है.

८३. आज तक जापान विश्व का एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी धरती पर परमाणु बम विस्फोट किया गया है. अमेरिकी वायु सेना द्वारा हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम का मूल लक्ष्य कुमामोटो (Kumamoto) था. लेकिन अप्रैल १९४५ को उड़ान के दिन कुमामोटो (Kumamoto) में बादल छाये हुए होने के कारण बमवर्षक विमान आगे निकल गया और बम कुमामोटो (Kumamoto) बजाय हिरोशिमा (Hiroshima) पर गिरा.

८४. द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के दौरान जापान ने बुबोनिक प्लेग (Bubonic plague) से संक्रमित बम से चीन पर हमला किया था.

८५. व्हेल के शिकार पर अंतराष्ट्रीय प्रतिबंध है. इसके बाद भी जापान भी वैज्ञानिक शोध की नाम पर व्हेल का शिकार किया जाता है और बाद में बाज़ार में बेच दिया जाता है. डिस्कवरी चैनल के whale war नमक कार्यक्रम में यह बात दुनिया के सामने लाई गई. हालाँकि जापान में इसके बाद भी व्हेल का शिकार बदस्तूर जारी है.

८६. जापान (Japan) में अख़बारों में हत्या, दुर्घटना, राजनीती, वाद-विवाद, फ्रिल्मी खबरे नहीं छपती. यहाँ आधुनिक जानकारी और आवश्यक खबरें ही अख़बारों में छपती हैं.

८७. पूरे विश्व में चौकोर तरबूज की खेती जापान में की जाती है.

८८. अमेज़न वर्षावन की लकड़ी का सबसे बड़ा ख़रीददार जापान है.

८९. जापान में अन्य देशों की तरह सड़कों को कोई नाम नहीं दिया जाता.

९०. जापान में कई हाई-वे (High-ways) इमारतों के बीच में से होकर गुजरते हैं.

Japan In Hindi

High-way In Japan


91-100 Interesting Facts About Japan In Hindi


९१. रिसर्च टेक्नोलॉजी के मामले में जापान विश्व में अव्वल है. यहाँ आये दिन टेक्नोलॉजी से संबंधित नये आविष्कार होते रहते हैं.

 ९२. सूमो कुश्ती (sumo wrestling) जापान का राष्ट्रीय खेल है. इसका इतिहास १५०० वर्ष पुराना है. इस कुश्ती में पहलवानों का वजन ३०० पाउंड या उससे अधिक होता है और उन्हें पूर्व सूमो चैंपियन द्वारा संचालित heya (room, stable) में प्रशिक्षित किया जाता है. पारंपरिक तौर पर छोटे सूमो पहलवानों की आवश्यता अनुभवी पहलवानों को नहलाने-धुलने के लिए पड़ती है.

९३. जापान में एक ’क्राइंग सूमो’ (crying sumo) प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें पहलवानों के बीच यह प्रतिस्पर्धा होती है कि कौन पहले बच्चे की तरह रो सकता है.

९४. जापान (Japan) में सबसे लोकप्रिय खेल बेसबॉल (Baseball) है.

९५. जापान के रेस्तरां में (family restaurants सहित) non-smoking areas खोजना मुश्किल होता है. जापान के कई राजनेताओं की तंबाकू उद्योग में रुचि है.

९६. जापान में बेरोजगारी दर (unemployment rate) मात्र ४% है.

९७. फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Fukushima nuclear power plant) आपदा के कारण ११ मार्च, २०११ को जापान में पहला परमाणु आपातकाल घोषित किया गया था. इस संयंत्र के २० किलोमीटर के भीतर के क्षेर्त्रों से १,४०,००० लोगों को बाहर निकाला गया था.

९८. जापान का हमाओका परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Hamaoka Nuclear Power Plant) ६ मई २०११ को इसलिए बंद कर दिया गया था क्योंकि वह जिस क्षेत्र में संचालित होता है, वहाँ ८.० की तीव्रता के भूकंप आने की आशंका है.

९९. जापान में कैट कैफ़े (Cat Cafe) होते हैं. इन कैफ़े में आप बिल्लियों (Cats) के साथ काफ़ी पीने और घूमने का मज़ा ले सकते हैं.

१००. दुनिया की सबसे पुरानी लकड़ी की इमारत जापान के नारा नगर में स्थित होर्युजी मंदिर (Horyu-ji Temple) है. यह एक बौद्ध मंदिर (Buddhist Temple) है यह मंदिर यूनेस्को एक विश्व धरोहर (Unesco World Heritage Site) की सूची में शामिल है.


Friends, आशा है आपको ‘Interesting Facts & Information About Japan In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Facts In Hindi’ और Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दुबई के बारे में ६५ रोचक तथ्य

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

पानी के बारे में ८५ रोचक तथ्य 

शार्क के बारे में ७० रोचक तथ्य

Leave a Comment