Amazing Facts Country Facts In Hindi

स्पेन के बारे में ६५ रोचक तथ्य | Spain In Hindi (65 Interesting Facts And Information)

Spain In Hindi

Facts About Spain In Hindi | Information About Spain In Hindi

Amazing Facts About Spain In Hindi

Spain In Hindi : स्पेन एक यूरोपीय देश है और यूरोपीय संघ का एक सदस्य राष्ट्र है. यूरोपीय संघ का दूसरा सबसे बड़ा देश होने के साथ ही यह यूरोप का पांचवा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है.  

स्पेन अपनी समृद्ध संस्कृति, ख़ूबसूरत समुद्री तट और पर्यटन स्थलों के साथ ही रोचक उत्सव और अनोखी परंपराओं के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. आज इस लेख में हम स्पेन के बारे में 65 रोचक तथ्य और जानकारियाँ शेयर कर रहे हैं. पढ़िये 65 Interesting Spain Facts In Hindi :

Short Description Of Spain In Hindi

 देश (Country)  स्पेन (Spain)
 स्पेन की  राजधानी (Spain Capital)  स्पेन की राजधानी मेड्रिड (Madrid) है.
 स्पेन का बड़ा शहर (Spain Largest City)  स्पेन का सबसे बड़ा शहर  मेड्रिड (Madrid) है.
 स्पेन का क्षेत्रफल (Spain Area)  स्पेन का क्षेत्रफल है –  505990 km2  
 स्पेन की जनसंख्या (Spain Population)  स्पेन की जनसंख्या 2019 में 47,007,367 है (अनुमान अनुसार).
 स्पेन की मुद्रा (Spain Currency)  स्पेन की मुद्रा यूरो (Euro) है.
 स्पेन की राजकीय भाषा (Spain National Language)  स्पेन की राजकीय भाषा स्पेनिश (Spanish) है.

Top 10 Fun Facts About Spain In Hindi

  1. स्पेन में बच्चे को जुदास (Judas), कैन (Cain) या मंदारिना (Mandarina) नाम देना गैरकानूनी है. ये फलों के नाम हैं और इसलिए मनुष्य के लिए उपयुक्त नहीं माने जाते.
  2. स्पेन-पुर्तगाल की सीमा (Spanish-Portuguese border) एक 720 मीटर लंबाई की स्टील केबल द्वारा पार की जा सकती है.
  3. स्पेनिश की एक प्रसिद्ध कहावत है ‘Barriga llena, corazón contento’. जिसका मतलब है : “भरा हुआ पेट और प्रसन्न हृदय” (A full belly and a happy heart).
  4. मैड्रिड की सड़कों पर 8 से अधिक कुत्तों के साथ चलना अवैध है.
  5. स्पेनिश नए साल में रात को 12 बजे 12 अंगूर खाने का रिवाज़ है. माना जाता है कि ऐसा करने से चुड़ैल भाग जाती है. नववर्ष के भाग्यशाली हो, इसके लिए भी ऐसा किया जाता है. 
  6. बिना शर्ट पाल्मा डे मलोरका (Palma de Mallorca) शहर की सड़कों पर चलने वालों को € 600 के जुर्माने के साथ थप्पड़ भी मारा जा सकता है.
  7. स्पेन के Foios, Valencia में प्रतिवर्ष ‘Burning the bull’ नामक पर्व मनाया जाता है, जिसमें सांड की सींग पर आग लगाकर इसे सड़कों पर दौड़ाया जाता है.
  8. स्पेन के मैड्रिड (Madrid) शहर के लोगों को अक्सर “गैटोस” (gatos) कहा जाता है, जिसका अर्थ है – बिल्ली (cat). क्योंकि वे पूरे दिन सोते हैं और पूरी रात बाहर रहते हैं.
  9. स्पेन में दांतों को अंगूठे से थपथपाना, नाक में उंगली घुमाना और बाएं हाथ की मुट्ठी बनाकर उसे दांये हाथ से पकड़ना अपमानजनक माना जाता है.
  10. स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) शहर में 23 अप्रैल को सेंट जॉर्ज डे (George’s Day) पर उस व्यक्ति को पुस्तक या गुलाब देने का रिवाज़ है, जिसे आप प्यार करते हैं.

आगे पढ़ें स्पेन के बारे में ६५ रोचक तथ्य 

01-10 Interesting Facts About Spain In Hindi


1. स्पेन शब्द की उत्पत्ति इसपनिया (Ispania) शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है – खरगोशों की भूमि (land of rabbits).

2. स्पेन यूरोपीय संघ का दूसरा सबसे बड़ा देश है. पहला सबसे बड़ा देश फ्रांस (France) के बाद है. कैनरी द्वीप समूह और उत्तरी अफ्रीकी तट के स्पेनिश क्षेत्रों को सम्मिलित करने के उपरांत इसका क्षेत्रफल लगभग 506,000 वर्ग किलोमीटर है.3. 

3. 47 मिलियन की जनसंख्या के साथ स्पेन यूरोप का पांचवा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है.

4. ऐसा माना जाता है कि आधुनिक मानव सबसे पहले स्पेन में लगभग 32000 साल पहले पहुँचे थे.

5. आज स्वतंत्र 21 देशों पर कभी स्पेन का शासन था. इस देशों में से प्रमुख देश हैं : मोरक्को (Morocco), मेक्सिको (Mexico), कोलंबिया (Colombia), फिलिपीन्स (Philippines), अर्जेंटीना (Argentina), वेनेज़ुएला (Venezuela).

6. स्पेन में 8,000 से अधिक समुद्र तट हैं.

7. स्पेनिश (Spanish) स्पेन की आधिकारिक भाषा है. यह मंदारिन (Mandarin) के बाद दुनिया की दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. दुनिया भर में स्पेनिश बोलने वालों की संख्या लगभग 440 मिलियन है.

8. स्पेन के सभी लोगों की मूल भाषा स्पैनिश नहीं है. स्पेन में चार आधिकारिक भाषाएं कैस्टिलियन, कैटलन, बास्क और गैलिशियन (Castilian, Catalan, Basque and Galician), तीन अनौपचारिक क्षेत्रीय भाषाएं अस्टुरियन, अरोगोनेस, और अरेंज (Asturian, Aragonese, and Aranese) और कई और बोलियाँ हैं.

9. अमेरिका में स्पेनिश बोलने वालों की संख्या स्पेन की तुलना में अधिक है.

10. स्पेन के राष्ट्रगान (national anthem of Spain) में कोई शब्द नहीं है. स्पैनिश राष्ट्रगान मूल रूप से एक सैन्य मार्च (“मार्चा ग्रेनडेरा”) था, जो 18 वीं शताब्दी के मध्य में बना था.


11-20 Interesting Facts About Spain In Hindi


11. स्पेन का राष्ट्रीय पशु सांड (Bull) है.

12. स्पेन की तीन-चौथाई जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में निवास करती है. मैड्रिड क्षेत्र में लगभग 6.5 मिलियन लोग रहते हैं, जबकि 5.5 मिलियन से अधिक लोग बार्सिलोना क्षेत्र में रहते हैं. इस तरह इन दोनों शहरों की जनसंख्या पूरे न्यूजीलैंड देश की जनसंख्या से भी अधिक है.

13. स्पेन में लोग लंबी आयु तक जीवित रहते हैं. यहाँ जीवन प्रत्याशा 83 साल है. इस तरह जापान (Japan) के बाद स्पेन दूसरा सबसे लंबी जीवन प्रत्याशा वाला देश है. आंकड़ों के अनुसार यहाँ पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 79 साल और महिलाओं की 85 साल है.

14. पूरे यूरोप में नज़र डालें, तो सबसे अधिक बार (Bar) स्पेन में हैं. यहाँ कैफे और बार 24 घंटे खुले रहते हैं.

15. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक होने के बावजूद स्पेन ने किसी भी विश्व-युद्ध में आधिकारिक रूप से भाग नहीं लिया.

16. स्पेनिश नए साल में रात को 12 बजे 12 अंगूर खाने का रिवाज़ है. माना जाता है कि ऐसा करने से आने वाला वर्ष भाग्यशाली रहेगा. कुछ लोग मानते हैं कि ऐसा करने से चुड़ैलें भाग जाती हैं.

17. स्पेन में अपने नाम के साथ दो उपनाम लगाने की परंपरा है, पहला पिता का और दूसरा माता का.

18. स्पेन में बच्चे को जुदास (Judas), कैन (Cain) या मंदारिना (Mandarina) नाम देना गैरकानूनी है. ये फलों के नाम हैं और इसलिए मनुष्य के लिए उपयुक्त नहीं माने जाते.

19. स्पेन के एक शहर ‘Coria Del Rio’ में लगभग 700 लोगों का उपनाम “जपोन” (Japon) है.

20. यूनाइटेड किंगडम और स्वीडन की तरह स्पेन में भी राज-घराने की परंपरा है. राजा यहाँ का राज-प्रमुख होता है, लेकिन देश के कानूनों और नियमों पर उसकी शक्तियाँ सीमित होती है. वर्तमान में स्पेन के राजा फेलिप-VI (Felipe VI) हैं. वे स्पेन के पूर्व राजा जुआन कार्लोस (king Juan Carlos) के बेटे हैं.


21-30 Interesting Information About Spain In Hindi


21. स्पेन शाही परिवार राजधानी मैड्रिड के बाहर शाही स्थल ‘ज़र्ज़ुएला पैलेस’ (Zarzuela Palace) में रहता है. मैड्रिड शहर में रॉयल पैलेस (Royal Palace), पलासियो रियल (Palacio Real) वे स्थान हैं, जहाँ आधिकारिक आयोजन होते हैं.

22. स्पेन में शाही परिवार को बदनाम करना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर दो साल कैद की सजा हो सकती है.

23. स्पेन में वालेंसिया (Valencia) प्रांत के पश्चिम में स्थित ब्युनोल शहर (Buñol city) में हर वर्ष ‘ला टोमाटिना’ (La Tomatina) उत्सव आयोजित किया जाता है. अगस्त माह में मनाये जाने वाला यह उत्सव दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य युद्ध है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं. इस उत्सव में हर वर्ष लोग लगभग डेढ़ लाख टमाटर एक-दूसरे पर फेंक देते हैं.

24. उत्तरी स्पेन के पैम्प्लोना शहर में ‘रनिंग ऑफ द बुल्स’ (Running of the Bulls) उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस उत्सव में कुछ लोग 6 बैलों के सामने भागते हैं और ये बैल उनका पीछा करते हैं.

25. स्पेन अपने फ्लैमेंको नृत्य (flamenco dance) के लिए जाना जाता है. अंदलूसिया (Andalusia) प्रांत के कई कस्बों और गाँवों में लोग विशेष उत्सव के लिए फ्लैमेन्को नृत्य करते हैं.

26. स्पेन के कई शहरों के अखाड़ों में बुलफ़ाइट्स (Bullfight) एक लोकप्रिय खेल हैं. हालांकि स्पेन के कुछ क्षेत्रों में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में यह अब भी जारी हैं.

27. स्पेन के तारागोना (Tarragona) शहर में हर 2 साल में माह अक्टूबर में कास्टेल्स फेस्टिवल (Castells Festival) आयोजित किया जाता है. इस उत्सव में मानव टॉवर (human towers) निर्माण की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें शहर से एथलीटों की चार टीमें और पूरे स्पेन से कुल 40 से अधिक टीमें शामिल होती हैं. इस प्रतियोगिता में मानव टॉवर 11 मीटर की ऊँचाई तक पहुँच जाता है.

28. स्पेन एकमात्र यूरोपीय देश है, जिसके अफ्रीकी भूमि पर शहर स्थित हैं. ये शहर हैं : सेउटा (Ceuta) और मेलिला (Melilla).

29. पूरी दुनिया में सबसे अधिक जैतून के पेड़ों की संख्या स्पेन में है.

30. स्पेन दुनिया का शीर्ष जैतून का तेल उत्पादक है. यहाँ प्रति वर्ष 6,559,884 ton जैतून के तेल का उत्पादन किया जाता था. स्पेन में जैतून के तेल के उत्पादन का मुख्य क्षेत्र अंडालूसिया (Andalusia) है.


31-40 Interesting Information About Spain In Hindi


31. स्पेन दुनिया का सबसे बड़ा केसर (saffron) उत्पादक देश है. केसर स्पेनिश डिश पेला (paella) का एक महत्वपूर्ण घटक है.

32. माना जाता है कि क्विल पेन (quill pen) की उत्पत्ति लगभग 1,400 साल पहले स्पेन में हुई थी.

33. स्वीडन को छोड़कर किसी अन्य यूरोपीय संघ के देश की तुलना में स्पेन में कम विवाह होते हैं.

34. स्पेन में लोग रोज ताजी ब्रेड खरीदते हैं. वहाँ ब्रेड लगभग हर भोजन का प्रमुख हिस्सा होती है.

35. अपना ख़ुद का घर होन स्पेनिश लोग बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं. लगभग 80% स्पेनिश लोगों का अपना ख़ुद का घर है.

36. दुनिया में प्रति सप्ताह सबसे अधिक उड़ानें स्पेन के मैड्रिड-बार्सिलोना मार्ग (Madrid-Barcelona route) पर उड़ती हैं.

37. स्पेन में लोगों के पास सेल फोन की तुलना में कार अधिक है.

38. Organ donation में स्पेन का स्थान विश्व में सबसे पहले आता है.

39. स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) शहर में 23 अप्रैल को सेंट जॉर्ज डे (George’s Day) पर उस व्यक्ति को पुस्तक या गुलाब देने का रिवाज़ है, जिसे आप प्यार करते हैं.

40. स्पेनिश लोग खाने के बहुत शौकीन होते हैं. यहाँ की एक प्रसिद्ध कहावत है ‘Barriga llena, corazón contento’. जिसका मतलब है : “भरा हुआ पेट और प्रसन्न हृदय” (A full belly and a happy heart).


41-50 Interesting Spain Facts In Hindi


41. वर्ष 2015 से स्पेन में विवाह की आयु 18 वर्ष निर्धारित है. इसके पूर्व वहाँ लड़की के विवाह की आयु 14 वर्ष और लड़के की 16 वर्ष निर्धारित थी.

42. वर्ष 2005 से स्पेन में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्राप्त है.

43. स्पेन में सार्वजनिक नग्नता के संबंध में कोई कानून नहीं है.  

44. स्पेन में एक बड़ा ही अनोखा रिवाज़ है. यहाँ प्रतिवर्ष 15 मई को मैड्रिड की सभी कुंवारी महिलाएं पति की कामना में Ermita de San Isidro नामक चैपल जाकर एक पिन अपनी उंगली में चुभाती हैं और उससे एक बर्तन में रख देती हैं.

45. स्पेन में दांतों को अंगूठे से थपथपाना, नाक में उंगली घुमाना और बाएं हाथ की मुट्ठी बनाकर उसे दांये हाथ से पकड़ना अपमानजनक माना जाता है.

46. स्पेन विश्व के कई सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का भी देश है. पाब्लो पिकासो (Pablo Picasso), सल्वाडोर डाली (Salvador Dali), या फ्रांसिस्को गोया (Francisco Goya) जैसे प्रसिद्ध चित्रकार स्पेन के निवासी थे.

47. पहले आधुनिक उपन्यास लिखने का श्रेय स्पैनिश लेखक सर्वेंट्स (Cervantes) को जाता है. उन्होंने 1605 में ‘डॉन क्विक्सोट’ (Don Kwiksot) नामक उपन्यास लिखा था. डॉन क्विक्सोट (Don Quixote) दुनिया के पहले आधुनिक उपन्यासों में से एक माना जाता है.

48. स्पैनिश पर्यटन उद्योग दुनिया के सबसे बड़े में से पर्यटन उद्योगों में से एक है, जो स्पेनिश अर्थव्यवस्था में अरबों यूरो लेकर आता है.

49. स्पेन में 48 यूनेस्को साइटें हैं. इस तरह सबसे ज्यादा यूनेस्को साइट्स वाले देशों में स्पेन का स्थान दूसरा है. पहले स्थान पर चीन (China) और इटली (Italy) हैं, जहाँ 55 यूनेस्को साइटें हैं.

50. दुनिया का सबसे पुराना मौजूद लाइटहाउस (world’s oldest existing lighthouse) – टॉवर ऑफ़ हरक्यूलिस (The Tower of Hercules) स्पेन में है. यह पहली शताब्दी में बनाया गया था और आज भी परिचालित है.


51-60 Spain Ke bare Men Rochak Jankari


51. फ्रांस (France) के पेरिस में स्थित एफिल टॉवर (Eiffel Tower) मूल रूप से स्पेन के बार्सिलोना में बनाये जाने की योजना थी. लेकिन स्पेन ने इस प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया था.

52. दुनिया का सबसे पुराना रेस्तरां स्पेन में है. मैड्रिड शहर में स्थित बोटिन (Botin) नामक यह रेस्तरां 1725 से खोला गया था.

53. स्पेन में लोग सड़क की दाईं ओर गाड़ी चलाते हैं.

54. स्पेन का तीसरा सबसे बड़ा शहर वालेंसिया (Valencia) एक समय में पाँच शताब्दियों तक मुस्लिम शासक के नियंत्रण में था.

55. स्पेन में 1936 से 1939 तक गृहयुद्ध चला था. जनरल फ्रांसिस्को फ्रेंको के नेतृत्व में रिपब्लिकन और राष्ट्रवादियों के बीच हुए इस सशस्त्र संघर्ष में लगभग 500,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

56. वर्ष 2000 में आयोजित पैरालम्पिक में स्पेन की बास्केटबॉल टीम को अपना स्वर्ण पदक इसलिये वापस करना पड़ा था, क्योंकि उनकी टीम के 12 में से 10 खिलाडियों में कोई अपंगता नहीं पाई गई थी.

57. मैड्रिड की सड़कों पर 8 से अधिक कुत्तों के साथ चलना अवैध है.

58. बिना शर्ट ‘पाल्मा डे मलोरका’ (Palma de Mallorca) शहर की सड़कों पर चलने वालों को € 600 के जुर्माने के साथ थप्पड़ भी मारा जा सकता है.

59. स्पेन के मैड्रिड (Madrid) शहर के लोगों को अक्सर “गैटोस” (gatos) कहा जाता है, जिसका अर्थ है – बिल्ली (cat). क्योंकि वे पूरे दिन सोते हैं और पूरी रात बाहर रहते हैं.

60. मैड्रिड दुनिया का सबसे अधिक पर्यावरण अनुकूलनीय स्थानों में से एक है.


61-65 Spain Ke Bare Men Rochak Tathy


61. स्पेन में हर साल लगभग 60,000 जानवरों की मृत्यु होती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहाँ हर साल 16,000 से अधिक धार्मिक त्यौहार और उत्सव मनाये जाते हैं, जिसमें पशुओं पर निर्दयता की जाती है.

62. स्पेन के Foios, Valencia में प्रतिवर्ष ‘Burning the bull’ नामक पर्व मनाया जाता है, जिसमें सांड की सींग पर आग लगाकर इसे सड़कों पर दौड़ाया जाता है. 400 वर्ष पुराने इस पर्व को यहाँ के निवासी अपनी परंपरा का अटूट हिस्सा मानते हैं.

63. पश्चिमी स्पेन के Villanueva de la Vera शहर में ‘Pero Palo Festival’ मनाया जाता है. इस पर्व में लोग मंत्रोच्चार के साथ एक गधे को जलती लकड़ियों, गाय के गले में बांधी जाने वाली घंटी और नुकीली चीज़ों से मारते हुए गलियों में घुमाते हैं. यदि गधा इतने अत्याचार के बाद भी नहीं मरा, तो उसे ले जाकर एक झोपड़ी में बंद कर दिया जाता है. यह प्रक्रिया उस घटना का दोहराव है, जिसमें एक बलात्कारी को गधे पर बिठाकर गलियों में घुमाया गया था और उस पर पत्थर फेंक-फेंककर मार डाला गया था.   

64. स्पेन के Manganeses de la Polyorosa में जनवरी माह के हर रविवार को ‘Goat Tossing/Throwing’ पर्व मनाया जाता है. इस पर्व में एक जिंदा बकरी घंटा-घर से नीचे फेंकी जाती थी, जिसे नीचे खड़ी भीड़ पकड़ने की कोशिश करती थी. यदि बकरी इस प्रक्रिया में बच जाये, तो उसे झरने में डुबा दिया जाता था. यह परंपरा वर्ष 2002 से प्रतिबंधित है.  

65. स्पेन-पुर्तगाल की सीमा (Spanish-Portuguese border) एक 720 मीटर लंबाई की स्टील केबल द्वारा पार की जा सकती है.


Friends, आशा है आपको ‘65 Interesting Facts About Spain In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Spain Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Country Facts In Hindi :

100 Facts About Japan In Hindi

101 Facts About France In Hindi

85 Facts About Australia In Hindi

60 Facts About Nepal In Hindi

55 Facts About Denmark In Hindi

Leave a Comment