Amazing Facts Country Facts In Hindi

नेपाल के बारे में ६० रोचक तथ्य | Nepal In Hindi (60 Interesting Facts And Information)

Nepal In Hindi

Facts About Nepal In Hindi | Information About Nepal In Hindi

Amazing Facts About Nepal In Hindi 

Nepal In Hindi : हिमालय की तराई में बसा देश नेपाल दक्षिण एशिया का सबसे प्राचीन राष्ट्र और सबसे बड़ा हिंदू धर्मावलम्बी राष्ट्र है. यह एक ऐसा देश है, जो कभी पराधीन नहीं रहा. यह देश अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ ही ऊँचे पर्वत शिखर, प्राकृतिक सौंदर्य, पशु-पक्षियों, पर्यटन स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है.  आज इस लेख में हम नेपाल के बारे में ६० रोचक तथ्य और जानकारियाँ शेयर कर रहे हैं. पढ़िए नेपाल के बारे में रोचक तथ्य :

नेपाल की जनसंख्या  2,80,95,714 (2018 estimated) है.

Short Description Of Nepal

 देश (Country)  Nepal 
 नेपाल की राजधानी (Nepal Capital) नेपाल की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) है.
 नेपाल का बड़ा शहर (Nepal Largest City) नेपाल का सबसे बड़ा शहर काठमांडू (Kathmandu) है.
 नेपाल का क्षेत्रफल (Nepal Area) नेपाल का क्षेत्रफल 1,47,181 km2 (56,827 sq mi) है.
 नेपाल की जनसंख्या (Nepal Population) नेपाल की जनसंख्या  2,80,95,714 (2018 estimated) है.
 नेपाल की मुद्रा (Nepal Currency) नेपाल की मुद्रा नेपाली रुपया (Nepalese Rupees) है.
 नेपाल की राजकीय भाषा (Nepal National Language) नेपाल की राजकीय भाषा नेपाली (Nepali) है.

Top 10 Fun Facts About Nepal In Hindi

  1. नेपाल में कभी स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता. यह देश कभी किसी विदेशी शासन के अधीन नहीं रहा.
  2. नेपाल के नक़्शे को 90 डिग्री पर घुमायेंगे, तो यह हूबहू पुर्तगाल के नक्शे जैसा दिखेगा.
  3. नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज दुनिया में एकमात्र ध्वज है, जो आयतकार या वर्गाकार नहीं है.
  4. नेपाली में प्रति वर्ष १३ अप्रैल को नववर्ष मनाया जाता है. नेपाली कैलेंडर के अनुसार वर्तमान में नेपाल में वर्ष २०७७ चल रहा है.
  5. दुनिया में जीवित देवी की पूजा करने वाला नेपाल एकमात्र देश है. इन देवियों को कुमारी कहा जाता है.
  6. नेपाल में साप्ताहिक अवकाश शनिवार को होता है.
  7. नेपाल में ९०% अरेंज मैरिज होती है.
  8. नेपाल के लोग सिर को पवित्र मानते हैं, इसलिए यहाँ किसी के सिर को स्पर्श करना असभ्यता की श्रेणी में आती है.
  9. सबसे देर तक हाथ मिलाने का विश्व रिकॉर्ड दो नेपालियों के नाम है, जिन्होंने ४२ घंटे ३५ मिनट तक एक-दूसरे से हाथ मिलाया था.
  10. दुनिया का सबसे कम ऊँचाई का व्यक्ति नेपाल का चंद्र बहादुर है, जिसकी लंबाई ५४.६ से.मी. है.

आगे पढ़ें नेपाल के बारे में ६० रोचक तथ्य


01-10 Interesting Facts About Nepal In Hindi


1. नेपाल दक्षिण एशिया का सबसे प्राचीन देश है.

2. नेपाल शब्द के बारे में माना जाता है कि यह दो शब्दों ‘ने’ और ‘पा’ से मिलकर बना है. एक समय में नेपाल की राजधानी काठमांडू ‘ने’ ऋषि की तपोभूमि थी. इस कारण इस भूखंड का नाम ‘नेपाल’ पड़ गया. हालांकि इसके कोई ठोस प्रमाण मौजूद नहीं है.

3. तिब्बती लोग नेपाल को ‘नेपा’ कहते हैं. तिब्बती भाषा में ‘ने’ का अर्थ है ‘मध्य’ और ‘पा’ का अर्थ है ‘देश’.

4. नेपाल वर्तमान में भी भौगोलिक रूप से जीवित है. ऐसा इसलिये है क्योंकि नेपाल के नीचे स्थित Indo Australian Plate अभी भी गतिमान है. यह आने वाले १ करोड़ वर्षों में १५०० किलोमीटर खिसक जाएगी.

5. नेपाल में कभी स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता. यह देश कभी किसी विदेशी शासन के अधीन नहीं रहा.

6. नेपाल में हिंदुओं का अनुपात दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है. ८१% जनसँख्या हिंदू होने के कारण ये दुनिया का एकमात्र और अंतिम हिंदू राष्ट्र माना जाता है. वैसे नेपाल एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जिसे नेपाली संसद द्वारा वर्ष २००६ धर्मनिरपेक्ष घोषित किया गया है.

7. नेपाली भाषा में हिंदी की तरह ही देवनागरी लिपि का प्रयोग किया जाता है.

8. नेपाल विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक है. यहाँ की आधी से अधिक जनसंख्या १ डॉलर/व्यक्ति की आय पर जीवन-यापन करती है.

9. नेपाल का समय विश्व के मानक समय से ४५ मिनट पीछे है. यहाँ का समय टाइम ज़ोन के हिसाब से नहीं, बल्कि माउंट एवरेस्ट के हिसाब से चलता है.

10. नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) दुनिया में एकमात्र ध्वज है, जो आयतकार या वर्गाकार नहीं है. इसके ध्वज में दो त्रिकोण हैं : ऊपरी त्रिकोण में चाँद और निचले त्रिकोण में सूरज चित्रित है. ये त्रिकोण न केवल हिमालय बल्कि नेपाल के दो प्रमुख धर्मों (हिंदू और बौद्ध) का प्रतिनिधित्व करते हैं. राष्ट्रीय ध्वज का वर्तमान डिजाइन १९६२ में तैयार किया गया था, लेकिन उसके पूर्व २००० से अधिक वर्षों तक ध्वज की मूल डिजाइन का नेपाल में किया गया था.


11-20 Interesting Nepal Facts In Hindi


11. नेपाल के नक़्शे को 90 डिग्री पर घुमायेंगे, तो यह पुर्तगाल (Portugal) के नक्शे जैसा होगा.

12. नेपाली कैलेंडर विक्रम संवत पर आधारित है. यहाँ प्रति वर्ष १३ अप्रैल को नववर्ष मनाया जाता है. नेपाली कैलेंडर के अनुसार वर्तमान में नेपाल में वर्ष २०७७ चल रहा है.

13. कभी भी जातीय या धार्मिक संघर्ष और दंगे नेपाल के अस्तित्व पटल पर नहीं आये. यह ८० से अधिक विभिन्न जातीय समूहों का घर हैं, जहाँ १२३ भाषाएँ बोली जाती हैं. लेकिन धर्म के नाम पर यहाँ कभी कोई हिंसा नहीं हुई.

14. नेपाल के लोग अपने दोनों हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं. इसके साथ वे अपना सिर झुकाकर “नमस्ते” कहते हैं. ठीक वैसा ही जैसा पड़ोसी देश भारत में किया जाता है. नमस्ते का शाब्दिक अर्थ है, “मैं आप में उपस्थित ईश्वर को प्रणाम करता हूं.”

15. नेपाल का राष्ट्रीय पशु गाय (Cow) है. यह पवित्र माना जाता है और इसकी हत्या अवैध है.

16. नेपाल में ९०% अरेंज मैरिज होती है. शादी के पहले दूल्हा और दुल्हन को एक-दूसरे को देखने और मिलने की इज़ाज़त नहीं होती. वैसे धीरे-धीरे अब यहाँ भी लव मैरिज का प्रचलन प्रारंभ हो गया है.

17. नेपाल में साप्ताहिक अवकाश भारत की तरह रविवार नहीं, बल्कि शनिवार होता है.

18. नेपाल का राष्ट्रीय व्यंजन दाल-भात और तरकारी (सब्जी) है. नेपाली परिवार रोज़ाना इसका सेवन करते हैं.

19. नेपाल का लोकप्रिय पकवान ‘मोमो’ (Momo) है. यह बेहद जल्दी तैयार हो जाने वाला पकवान है. मैदे से तैयार होने वाले इस पकवान में विभिन्न प्रकार की सामग्रियों जैसे मांस, चिकन, और सब्जियां (या तो तली हुई या उबली) आदि की स्टफिंग जी जाती है. इसे चटनी के साथ परोसा जाता है.

20. नेपाली में लोग मुख्य रूप से दो बार का भोजन (two main meals) ग्रहण करते हैं. सुबह का भोजन लगभग सात बजे और शाम का भोजन शाम के सात या आठ बजे के आसपास किया जाता है. लेकिन स्नैक्स पूरे दिन में खाया जाता है.


21-30 Interesting Information About Nepal In Hindi


21. दुनिया में जीवित देवी की पूजा करने वाला नेपाल एकमात्र देश है. इन देवियों को कुमारी (शाब्दिक अर्थ – कुंवारी) कहा जाता है और देवी ‘तलेजू’ (Goddess Taleju) का अवतार माना जाता हैं. वे देवियाँ बौद्धों और हिंदुओं द्वारा समान रूप से पूजी जाती हैं. त्यौहार के दौरान इनकी रथ-यात्रा निकलती हैं.

22. नेपाल में किसी भी चीज को अपने पैर से छूना अपमानजनक माना जाता है. खाने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल किया जाना भी नेपाल में असभ्य माना जाता है. नेपाल के लोग सिर को भी पवित्र मानते हैं, इसलिए यहाँ किसी के सिर को स्पर्श करना भी असभ्यता की श्रेणी में आती है.

23. लोड शेडिंग के कारण नेपाल में ८.२८ घंटे बिजली कटी रहती है. ठंड के मौसम में यह और बढ़ जाती है.

24. Elephant polo game की उत्पत्ति नेपाल के मेघौली (Meghauli) में हुई थी. नेपाल का टाइगर टॉप (Tiger Tops) इस खेल का मुख्यालय है और World Elephant Polo Championships का आयोजन स्थल है.

25. नेपाल के पर्वतीय पूर्वी हिस्सा शेरपा जातीय समूह का गढ़ हैं, जिन्हें अक्सर पर्वतीय-अभियानों के लिए पोर्टर्स नियुक्त किया जाता है. पोर्टर्स को ‘शेरपा’ (Sherpa) कहना आम हो गया है.

26. नेपाल के गोरखा (Gurkha) १८६१ से ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा रहे हैं.

27. भारतीय सेना में नेपाल के नौजवानों को भी भर्ती का अवसर प्राप्त होता है. कई नेपाली वर्तमान में भी भारतीय सेना में सेवारत हैं और भारत के सुरक्षा के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं.

28. नेपाल के लोगों को बिना पासपोर्ट भारत आने की अनुमति प्राप्त है. बहुत से नेपाली भारत में काम करते हैं. ख़ासकर गार्ड के रूप में हम अक्सर नेपाली गोरखाओं के देखते हैं.

29. नेपाल में हिममानव देखने के किस्से भी सुनाई पड़ते हैं. इन हिममानव को ‘येती’ (Yeti) कहा जाता है.

30. नेपाल में पक्षियों की ८७० से भी अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं. ये उत्तरी अमेरिका और यूरोप में पाई जाने वाली कुल पक्षियों की प्रजातियों से कहीं अधिक हैं. संपूर्ण विश्व में पाई जाने वली पक्षियों की प्रजाति का ८% नेपाल में है.


31-40 Interesting Facts About Nepal In Hindi


31. नेपाल में ६५० से ज्यादा तितलियों (Butterflies) की प्रजातियाँ पाई जाती है.

32. नेपाल में 26 संरक्षित स्तनपायी प्रजातियां पाई जाती हैं. हिम तेंदुआ, लाल पांडा, एक सींग वाला गेंडा और बेंगाल टाइगर लुप्तप्राय जानवरों में से हैं.

33. दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत हिम तेंदुआ (Snow Leopard) नेपाल में है.

34. याक (Yaks) आमतौर पर हिमालय में देखे जा सकते हैं, जिनका माल परिवहन में उपयोग किया जाता है.

35. नेपाल में फूल वाले पौधों की ५९८० प्रजातियाँ है. विश्व में मौजूद कुल आर्किड का २% नेपाल में पाया जाता है.

36. मारिजुआना के पौधे घास की तरह नेपाल के बागानों में, सड़क के किनारे, खाईयों में, पर्वतों पर, हर जगह देखे जा सकते हैं.

37. विश्व विरासत सूची (World Heritage List) में नेपाल की ४ संपदा सूचीबद्ध हैं, जिनमें से दो सांस्कृतिक संपदा हैं: काठमांडू घाटी (१९७९) और भगवान बुद्ध की जन्मभूमि लुम्बिनी (१९९७); और दो प्राकृतिक संपदा हैं: चितवन नेशनल पार्क (१९८४) और सागरमाथा नेशनल पार्क (१९७९).

38. ऐसा की प्रमुख नदियाँ गंगा, ब्रह्मपुत्र, यांग्ची, सिंधु का उद्गम स्थल हिमालय है, जो नेपाल में स्थित है.

39. दुनिया की सबसे ऊँची झील (World’s Highest Altitude Lake) तिलिचो (Tilicho Lake) नेपाल में है.

40. नेपाल की कालीगण्डकी नदी (Kali Gandaki River) हिमालय पर्वत से भी प्राचीन है. यह पूर्वी और पश्चिमी हिमालय को विभाजित करती है.


41-50 Interesting Facts About Nepal In Hindi


41. नेपाल की सबसे लंबी नदी कर्णाली नदी (Karnali River) है. इसकी लंबाई १०८० किलोमीटर है.

42. दुनिया के ८००० मीटर से ऊँची १४ चोटियों में से ८ नेपाल के हिमालय क्षेत्र में पड़ती हैं. दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी एवरेस्ट नेपाल में स्थित है: माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से, मकालू, चो ओयू, धौलागिरि, मनासलू और अन्नपूर्णा.

43. नेपाल की और दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवेरेस्ट नेपाल में है, जिसकी समुद्र तल से ऊँचाई ८८४८ मीटर है.

44. नेपाल का न्यूनतम बिंदु केचना कला के मैदान (Plains of Kechana Kalan) हैं, जहाँ की समुद्र तल से ऊँचाई 60 मीटर / 196 फीट है.

45. माता सीता की जन्म स्थली ‘मिथिला’ (Mithila) नेपाल में है. इस स्थान पर सीता माता का विशाल मंदिर निर्मित है.

46. भगवान गौतम बुद्ध (Lord Gautam Buddha) की जन्म स्थली लुम्बिनी (Lumbini) भी नेपाल की तराई में स्थित है.

47. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण नेपाल में रेलमार्गों की कुल लंबाई मात्र ५९ किलोमीटर है.

48. नेपाल में कच्ची सड़कों की लंबाई ७०,०० किलोमीटर और पक्की सड़कों की लंबाई १०,००० किलोमीटर है. यहाँ की १/३ आबादी सडकों तक पहुँचने के लिए औसतन २ घंटे चलती हैं.

49. नेपाल में ४७ हवाईअड्डे हैं. इनमें से ११ में पक्की सड़कों का रन-वे है. नेपाल से एशिया के बाहर के लिए विमान सुविधा सीमित है.

50. नेपाल में अधिकांश ऊर्जा जलविद्युत संयंत्रों द्वारा उत्पादित की जाती है. हिमालय में निकलने वाली नदियों, हिमाच्छादित पर्वत चोटियों, ग्लेशियरों के कारण नेपाल को ‘दक्षिण एशिया का जल मीनार’ (Water Tower of South Asia) भी कहा जाता है.


51-60 Nepal Ke Bare Men Rochak Tathy 


51. सबसे देर तक हाथ मिलाने का विश्व रिकॉर्ड दो नेपालियों के नाम है, जिन्होंने ४२ घंटे ३५ मिनट तक एक-दूसरे से हाथ मिलाया था.

52. दुनिया का सबसे कम ऊँचाई का व्यक्ति नेपाल का चंद्र बहादुर है, जिसकी लंबाई ५४.६ से.मी. है.

53. २००६-०७ में २ वर्ष २ माह की उम्र में अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाकर और उन्हें बेचकर रिरेन्द्र श्रेष्ठ दुनिया का सबसे कम उम्र का प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफर बन गए थे. वे नेपाल के निवासी हैं.

54. नेपाल की राजधानी ‘काठमांडू’ (Kathmandu) का पुराना नाम ‘कांतिपुर’ (Kantipur) है, जिसका अर्थ है – “City of Glory”.

55. भूवैज्ञानिकों के अनुसार प्राचीन समय में काठमांडू घाटी वास्तव में तैरते हुए कमलों से भरी एक बड़ी झील थी.

56. काठमांडू आज दुनिया के जीवित सांस्कृतिक संग्रहालय के रूप में जाना जाता है. यहाँ स्थित १३० महत्वपूर्ण तीर्थ और स्मारक स्थलों के कारण इसे १९७९ में यूनेस्को को विश्व धरोहर स्थल (UNESCO World Heritage Site) का दर्जा दिया गया.

57. नेपाल की आधी से अधिक आबादी काठमांडू में निवास करती है.

58. काठमांडू शहर का नाम १५९६ में निर्मित कायस्थमंडप मंदिर (Kaasthanmandap Temple) से उत्पत्ति में आया. यह बसंतपुर दरबार स्क्वायर (Basantapur Durbar Square) में स्थित था और इसे मारू साटल (Maru Satal) के नाम से भी जाना जाता था.

59. नेवरी (Newari) काठमांडू घाटी के मूल निवासी थे. वे उन नस्लीय और जातीय समूह के प्रत्यक्ष वंशज माने जाते हैं, जिन्होंने इस घाटी में दो सहस्राब्दियों तक निवास किया.

60. फ़्रीक स्ट्रीट (Freak Street) काठमांडू की एक सड़क है, जो १९६० और १९७० के दशक में यहाँ बड़ी संख्या में रहने वाले ‘हिप्पी’ लोगों के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ आप लोगों को ड्रग्स और धूम्रपान करते हुए देख सकते हैं.


Friends, आशा है आपको ‘60 Interesting Facts About Nepal In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Facts Of Nepal In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Country Facts In Hindi :

100 Facts About Japan In Hindi

55 Facts About Finland In Hindi

85 Facts About South Korea In Hindi

101 Facts About France In Hindi

85 Facts About Australia In Hindi

Leave a Comment