Amazing Facts About Australia In Hindi
Table of Contents
Australia In Hindi : ऑस्ट्रेलिया ‘Australia‘ (अधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रमंडल ‘Commonwealth Of Australia’) दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित एक देश है. प्रशांत महासागर और हिंद महासागर से घिरा यह देश विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप और सबसे बड़ा द्वीप है.
विश्व के विकसित देशों (Developed Countries) में शुमार ऑस्ट्रलिया एक शहरीकृत देश (Urbanized Country) है, जहाँ सिडनी (Sydney), मेलबोर्न (Melbourne), ब्रिसबेन (Brisbane) और पर्थ (Perth) जैसे बड़े शहर आकर्षण का केंद्र है. यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य और खुली जगहों जैसे वर्षावन, समुद्रतट, रेगिस्तानों और निर्जन प्रदेशों के लिए भी जाना जाता प्रसिद्ध है.
दुनिया की सबसे बड़ी बाड़, सबसे बड़ी मूंगा चट्टान ऑस्ट्रेलिया में है. इंसान से ज्यादा तो यहाँ भेड़ पाए जाते हैं. यह विषैले सर्पों और मकड़ियों का भी घर है. ऐसी ही कई रोचक जानकारियाँ हम इस लेख में शेयर करे रहे हैं. पढ़िए ऑस्ट्रेलिया के बारे में ८५ रोचक तथ्य (85 Amazing Facts Of Australia In Hindi) :
Short Description Of Australia In Hindi
देश (Country) | ऑस्ट्रेलिया (Australia) |
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी (Australia Capital) | ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनेबरा (Canberra) है. |
ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर (Australia Largest City) | ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर सिडनी (Sydney) है. |
ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल (Australia Area) | ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल 7,692,024 km2 (2,969,907 sq mi) है. |
ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या (Australia Population) | ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 25,627,300 (2020 estimated) है. |
---|---|
ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा (Australia Currency) | ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (Australian Dollar) है. |
ऑस्ट्रेलिया की राजभाषा (Australia National Language) | ऑस्ट्रेलिया की राजभाषा अंग्रेजी (English) है. |
Top 10 Fun Facts About Australia In Hindi
1. ऑस्ट्रेलिया में एक नदी है, जिसका नाम है ‘never never river’. 2. ऑस्ट्रेलिया में लगभग 10,000 बीच हैं. इसका अर्थ यह है कि यदि आप यहाँ प्रतिदिन 1 बीच पर जायें, तो पूरे बीच को घूमने में आपको 27 वर्ष लगेंगे. 3. ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स में एक ऐसा स्थान है, जहाँ ज़मीन के नीचे कोयले की आग 5500 वर्षों से जल रही है. 4. ऑस्ट्रलिया में 1 वर्ष में उत्पादित ऊन से यदि स्कार्फ़ बुना जाये, तो इसमें पूरी दुनिया को 100 बार लपेटा जा सकता है. 5. ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न शहर में गंदे गीत गाने पर 6 माह की सजा का प्रावधान है. 6. ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न शहर में सामान गुम जाने के बाद उसे लौटने के एवज़ में पुरूस्कार की घोषणा करना गैरकानूनी है. 7. ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिसबेन (Brisbane) में प्रतिवर्ष कॉकरोच रेसिंग की विश्वस्तरीय प्रतियोगिता (World championship of cockroach racing) आयोजित की जाती है. 8. ऑस्ट्रेलिया दुनिया का एकमात्र देश है, जो अपने राष्ट्रचिन्ह पर अंकित पशुओं को सेवन करता है. 9. ऑस्ट्रेलिया के बुक स्टोर पर लोग किताबों को कागज़ में लपेटकर उस पर उसका विवरण लिखते हैं, ताकि किताब का कवर देखकर कोई किताब का आंकलन न कर सके. 10. ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न शहर में किसी भी फिल्म या ड्रामा की शूटिंग करते समय आर्टिफीशियल बारिश करना गैर-कानूनी है. |
आगे पढ़ें ऑस्ट्रेलिया के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
01-15 Interesting Facts About Australia In Hindi
1. ‘ऑस्ट्रेलिया’ (Australia) शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द ‘ऑस्ट्रलिज़’ (Australis) से हुई है, जिसका अर्थ है – दक्षिणी (Southern).
2. ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसा स्थान है, जो एक साथ एक महाद्वीप, द्वीप और राष्ट्र है.
3. ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे छोटा महाद्वीप है और सबसे बड़ा द्वीप है.
4. ऑस्ट्रेलिया का दो तिहाई हिस्सा पठारी है, जिसे ‘वेस्टर्न पठार’ कहा जाता है. यहाँ अत्यंत कम वर्षा होती है. अल्पवृष्टि के कारण यह हिस्सा मरूभूमि बन गया है.
5. ऑस्ट्रेलिया का पूर्वी हिस्सा केप यार्क से तस्मानिया द्वीप तक उच्च भूमि की श्रृंखला से ढका है, जो ‘ग्रेट डिविज़निंग रेंज’ के नाम से जाना जाता है.
6. History Of Australia In Hindi : ऑस्ट्रेलिया के मूल-निवासी अंग्रेजों के आने के लगभग 65,000 वर्ष पहले से यहाँ निवास कर रहे थे. आज भी यहाँ की आदिवासी संस्कृति पृथ्वी की सबसे पुरानी जीवित संस्कृति मानी जाती है.
7. ऑस्ट्रेलिया आने वाले पहले यूरोपियन डच यात्री विलियम जैन्सजून थे, जिसने सन 1606 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कदम रखा था. उसके बाद से यूरोपीय यात्री लगातार यहाँ आते रहे. वे इसे New Holland कहा करते थे.
8. 1770 में ब्रिटिश समुद्री यात्री जेम्स कुक ने ऑस्ट्रेलिया आये और ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर ब्रिटिश उपनिवेश निर्माण का संपूर्ण विवरण लेकर वापस लौटे.
9. 26 जनवरी 1788 को अंग्रेजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला उपनिवेश स्थापित किया. आज भी यह दिन ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय दिन (Australia’s National Day) के रूप में मनाया जाता है.
10. ब्रिटिश यात्री मैथ्यू फ्लिंडर्स (Matthew Flinders) ने 1804 में इस महाद्वीप के लिए Terra Australia नाम प्रस्तावित किया था, जो कालांतर में वर्तमान में प्रयुक्त नाम Australia बना.
11. अंग्रेजों के ऑस्ट्रेलिया में 6 उपनिवेश स्थापित किये, जो 19वीं शताब्दी में स्वायत्त हुए और 1 जनवरी 1901 को ये सभी उपनिवेश एक संघ के रूप में एकजुट हुए और आधुनिक ऑस्ट्रेलिया अस्तित्व में आया.
12. क्षेत्रफल की दृष्टि से ऑस्ट्रेलिया विश्व का 6 वाँ सबसे बड़ा देश है. इसका क्षेत्रफल 2.9 मिलियन वर्ग मील है.
13. लंदन (London) से मास्को (Moscow) के बीच जितनी दूरी है, ऑस्ट्रेलिया क्षेत्रफल में उतना बड़ा है.
14. क्षेत्रफल की दृष्टि से ऑस्ट्रेलिया बहुत बड़ा है, लेकिन यहाँ की जनसंख्या मात्र 22.6 मिलियन है.
15. ऑस्ट्रेलिया की आबादी के सबसे निकटतम आबादी वाला शहर अमेरिका का न्यूयॉर्क है, जहाँ 19.6 मिलियन लोग निवास करते हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल न्यूयॉर्क से 53 गुना अधिक है.
पढ़ें : डेनमार्क के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
16-30 Interesting Facts Of Australia In Hindi
16. ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा राज्य पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (West Australia) आकार में महाद्वीपीय संयुक्त राज्य अमेरिका (Continental United States Of America) के सबसे बड़े राज्य टेक्सास (Texas) से 3 गुना बड़ा है. लेकिन यदि आबादी पर नज़र डालें, तो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (West Australia) की तुलना में टेक्सास (Texas) की आबादी 13 गुना है.
17. ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर सिडनी है, जो न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) राज्य की राजधानी है.
18. ऑस्ट्रेलिया की मरूभूमि ग्रेट विक्टोरिया डेजर्ट (The Great Victoria Desert) क्षेत्रफल की दृष्टि से यूनाइटेड किंगडम (UK) से भी बड़ी है.
19. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा पशुफार्म Anna Creek Station इजरायल (Israel) देश से भी बड़ा है.
20. सर्दियों में बर्फ से ढके रहने वाला ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र आकार में स्विट्जरलैंड (Switzerland) से बड़ा है.
21. ऑस्ट्रेलिया की 25% से अधिक आबादी दूसरे देशों में पैदा हुई है.
22. 80% से अधिक ऑस्ट्रेलियाई समुद्री तट के 100 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं.
23. ऑस्ट्रेलिया में ३१ टाइम ज़ोन है, जो जीएमटी (Greenwich Mean Time) से 10 घंटे आगे है.
24. ऑस्ट्रेलिया का एक शाही गान है – ‘God save the Queen (or King)’ – यह शाही परिवार की उपस्थिति में बजाया जाता है. अन्य अवसरों पर राष्ट्रगान ‘Advance Australia Fair’ बजाय जाता है.
25. दुनिया की सबसे लंबी बाड़ (World’s Longest Fence) ऑस्ट्रेलिया की Dingo Fence है. 5614 किलोमीटर लंबी यह बाड़ जंगली कुत्तों से उपजाऊ भूमि की रक्षा हेतु बनाई गई है.
26.ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स में एक ऐसा स्थान है, जहाँ ज़मीन के नीचे कोयले की आग 5500 वर्षों से जल रही है.
27. दुनिया का सबसे लंबा डेड-स्ट्रेट रेलवे ट्रैक (World’s Longest Stretch Of Dead-Straight Train Track) ऑस्ट्रेलिया में है. इसकी लंबाई 297 मील है.
28. ग्रीस (Greece) के एथेंस (Athens) शहर के अतिरिक्त दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीक आबादी ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न विक्टोरिया (Melbourne Victoria) शहर में बसती है.
29. ऑस्ट्रेलिया के १९ स्थानों को विश्व विरासत स्थल (World Heritage Sites) में सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें कई ऐतिहासिक टाउनशिप, शहर और प्राकृतिक दर्शनीय स्थल शामिल है.
30. ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे सूखा महाद्वीप है.
पढ़ें : तंज़ानिया के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
31-45 Interesting Facts About Australia In Hindi
31. ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसा महाद्वीप है, जहाँ एक भी सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है.
32. ऑस्ट्रेलिया की झील lake hiller के पानी का रंग गुलाबी है. ऐसा क्यों है, इसका वैज्ञानिक कारण अब तक अज्ञात है.
33. ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा पर्वत माउंट कोसीक्यूज़को (Mount Kosciuszko) है, जिसकी ऊँचाई 2228 मीटर या 7310 फीट है.
34. दुनिया की सबसे बड़ी अकेली खड़ी चट्टान (Standing rock) आयर्स रॉक (Ayers Rock) ऑस्ट्रेलिया में है. इसे उलुरु’ (Uluru) भी कहा जाता है.
35. दुनिया का सबसे बड़ा सैंड आइलैंड (World’s Largest Sand Island) ऑस्ट्रेलिया का Fraser Island है.
36. ऑस्ट्रेलिया की सबसे लंबी नदी मुर्रे (Murray River) है, जिसकी लंबाई 2508 किमी (1558 मील) है.
37. ऑस्ट्रेलिया में एक नदी है, जिसका नाम है ‘never never river’.
38. दुनिया की सबसे बड़ी मूंगा चट्टान (coral reef) पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) है. ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) में 3000 से अधिक चट्टानें हैं, जिसमें 350 से अधिक प्रवाल हैं और 1500 से अधिक मछलियों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं
39.दुनिया का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स (World’s Longest Golf Course) Nullarbor Links है, जो ऑस्ट्रेलिया (Australia) में है. इसकी लंबाई 850 मील से भी अधिक है.
40. ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा पर्वत भी है, जिसका नाम “Mount Disappointment” है. 1824 में इस 800 मीटर ऊँचे पहाड़ की खोज हेमिल्टन ह्यूम और विलियम होवेल ने की थी. पहाड़ के ऊपर से दिखाई देने वाले निराशाजनक दृश्य के कारण उन्होंने इस पहाड़ का नाम “Mount Disappointment” रख दिया था. खोजकर्ताओं को इस पहाड़ से पोर्ट फिलिप देखने की उम्मीद थी. लेकिन बड़ी संख्या में पेड़ों के कारण यह संभव न हो सका था.
41. विश्व का सबसे बड़ा हाई-वे (World’s Longest High-way) ऑस्ट्रेलिया का हाई-वे नंबर–1 है. 14,500 किलोमीटर लंबा यह हाई-वे पूरे ऑस्ट्रेलिया का चक्कर लगाता है.
42. विश्व का सबसे पुराना जीवाश्म ऑस्ट्रेलिया में पाया गया था, जो 340 करोड़ वर्ष पुराना था.
43. ऑस्ट्रेलिया में लगभग 10,000 बीच हैं. इसका अर्थ यह है कि यदि आप यहाँ प्रतिदिन 1 बीच पर जायें, तो पूरे बीच को घूमने में आपको 27 वर्ष लगेंगे.
44. वर्ष 1902 के पहले दिन के वक़्त ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तटों पर घूमना गैर-कानूनी था.
45. दुनिया का सबसे ख़तरनाक माना जाने वाला कैसोवरी पक्षी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
पढ़ें : साइप्रस के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
46-60 Interesting Australia Facts In Hindi
46. ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं की 60 से अधिक विभिन्न प्रजातियाँ पाई जाती हैं.
47. ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु (National Animal Of Australia) रेड कंगारू (Red Kangaroo) है.
48. ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तानों में 1 मिलियन से अधिक जंगली ऊँट घूमते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन्हें मूल रूप से रेल निर्माण कार्य में सहायता के लिए लाया गया था.
49. दुनिया के अंडे देने वाले मात्र दो स्तनधारी (mammals) हैं – १) प्लैटिपस (platypus) और २) इचिडना (echidna) हैं. ये दोनों ही ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.
50. ऑस्ट्रेलिया में भेड़ों को संख्या इंसानों की संख्या से कहीं अधिक है. यहाँ भेड़ों की संख्या 150 मिलियन से अधिक हैं और जनसंख्या मात्र २० मिलियन है. इस तरह यहाँ हर व्यक्ति के पीछे 8 भेड़ें हैं.
51. ऑस्ट्रेलिया में सांप, शार्क और खारे पानी के मगरमच्छों की तुलना में बॉक्स जेलीफ़िश (Box jellyfish) से अधिक मौतें होती हैं.
52. दुनिया के 15 सबसे जहरीले सांपों में से 10 ऑस्ट्रेलिया में पाये जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया गर्म और रेतीला महाद्वीप है, जो साँपों के अनुकूल है.
53. ऑस्ट्रेलिया विषैली मकड़ियों का भी घर है. दुनिया की सबसे विषैली मकड़ी Sydney Funnel-web Spider (Atrax Robustus) जो सिडनी के 100 किलोमीटर के दायरे में पाई जाती है.
54. ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न शहर को फॉक्स कैपिटल (Fox Capital) कहा जाता है. यहाँ प्रति किलोमीटर 10 लोमड़ियाँ पाई जाती हैं.
55. लगभग 80% से अधिक ऑस्ट्रेलियाई किसी न किसी प्रकार के जुए (gambling) में भाग लेते हैं.
56. ऑस्ट्रेलिया की 70% जनसंख्या हर सप्ताह किसी न किसी खेल में ज़रूर भाग लेती है.
57. ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न शहर ‘खेल की राजधानी’ कहलाता है. यहाँ हर प्रकार के खेलों के मैदान और सुविधायें उपलब्ध हैं.
58. दुनिया का सबसे पहला सीट बेल्ट कानून ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में 1970 में लागू हुआ था.
59. ऑस्ट्रेलिया महिलाओं को मतदान का अधिकार प्रदान करने वाला विश्व का दूसरा देश है. 1902 में ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं को मताधिकार प्रदान किया गया था. पहला देश न्यूज़ीलैंड था.
60. ऑस्ट्रेलिया में चुनाव में वोट नहीं डालने वालों पर जुर्माने का प्रावधान है. पहली बार यह जुर्माना 20 डॉलर होता है. लेकिन पहले जुर्माना देने के बाद फिर से ऐसे करते पाए जाने पर दूसरी बार 50 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ता है.
पढ़ें : वेटिकन सिटी के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
61-75 Interesting Information About Australia In Hindi
61. 8 घंटे काम करने का नियम सबसे पहले १८५६ में ऑस्ट्रेलिया में लागू हुआ, जो बाद में पूरे विश्व में लागू हुआ.
62. भारत में फिल्मों की शूटिंग के समय कभी भी आर्टिफीशियल बारिश (Artificial Rain) कराई जा सकती है, लेकिन ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न शहर में ऐसा करना वर्जित है. १९६६ से लागू ‘रेन मेकिंग कण्ट्रोल एक्ट’ (Rain Making Control Act’ 1966) के तहत वहाँ आर्टिफीशियल बारिश करना गैर-कानूनी है.
63. ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न शहर में गंदे गीत गाने पर 6 माह की सजा का प्रावधान है.
64. ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न शहर में सामान गुम जाने के बाद उसे लौटने के एवज़ में पुरूस्कार की घोषणा करना गैरकानूनी है.
65. ऑस्ट्रेलिया में फुटपाथ में दाहिनी ओर चलना गैर कानूनी है.
66. विश्व में सबसे महंगी बिजली दर ऑस्ट्रलिया में है.
67. ऑस्ट्रलिया के विक्टोरिया शहर में केवल लाइसेंस प्राप्त मेकेनिक ही बल्ब बदल सकता है.
68. ऑस्ट्रेलिया में फुटपाथ के दाहिने ओर चलना गैर-कानूनी है.
69. ऑस्ट्रेलिया के कुछ रेस्टोरेंट और शॉपिंग सेण्टर ऐसे हैं, जहाँ कार पार्किंग स्थल पर क्लासिकल म्यूजिक बजता रहता है. युवाओं को रात में आवारागर्दी करने से रोकने के लिए ऐसा किया जाता है.
70. ऑस्ट्रलिया में 1 वर्ष में उत्पादित ऊन से यदि स्कार्फ़ बुना जाये, तो इसमें पूरी दुनिया को 100 बार लपेटा जा सकता है.
71. ऑस्ट्रेलिया में प्रति वर्ष 1.35 खरब शराब की बोतलों का निर्माण किया जाता है.
72. ऑस्ट्रेलिया में बियर की खपत बहुत अधिक है. यहाँ के लोग प्रति वर्ष औसतन 96 लीटर बियर पी लेते हैं.
73. सबसे ज्यादा बियर पीने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रलिया के पूर्व प्रधानमंत्री बॉब हॉक के नाम है, जिन्होंने 11 सेकंड में 1.18 लीटर बियर पी ली थी.
74. दुनिया के मांस खाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई अव्वल हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रतिवर्ष 90 किलो मांस खा जाते हैं.
75. ऑस्ट्रेलिया में मोटापे का प्रतिशत 67 (वर्ष 2017-18 के आंकड़ों के अनुसार) है.
पढ़ें : सिंगापुर के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
76-85 Interesting Information Of Australia In Hindi
76. ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा उत्सव मुम्बा (Moomba Festival) है, जो प्रतिवर्ष मेलबोर्न में आयोजित किया जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा फ्री सामुदायिक त्यौहार (Australia’s Largest Free Community Festival) है.
77. ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिसबेन (Brisbane) में प्रतिवर्ष कॉकरोच रेसिंग की विश्वस्तरीय प्रतियोगिता (World championship of cockroach racing) आयोजित की जाती है.
78. ऑस्ट्रेलिया दुनिया में कोयले का सबसे बड़ा निर्यातक है.
79. अन्य देशों के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई पुलिस मुज़रिमों से बेहतर सलूक करती है.
80. ऑस्ट्रेलिया दुनिया का एकमात्र देश है, जो अपने राष्ट्रचिन्ह पर अंकित पशुओं को सेवन करता है.
81. आज पूरी दुनिया selfie की दीवानी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि selfie की ख़ोज ऑस्ट्रेलिया में हुई.
82. फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (Flight Data Recorder) या ब्लैक बॉक्स (Black Box) के अविष्कार का श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वारेन ने मेलबोर्न की एरोनॉटिकल रिसर्च लेबोरेटरी (Aeronautical Research Leboratory, Melbourne) में 1958 में इसका अविष्कार किया था.
83. Wine Cask का अविष्कार ऑस्ट्रेलिया में हुआ था.
84. ऑस्ट्रेलिया के बुक स्टोर पर लोग किताबों को कागज़ में लपेटकर उस पर उसका विवरण लिखते हैं, ताकि किताब का कवर देखकर कोई किताब का आंकलन न कर सके.
85. हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग ग्रुप (Hancock Prospecting Group) की चेयरमैन गिना रिनेहार्ट (Gina Rinehart) ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर महिला है. 2019 में उनकी net worth 14.7 $USD थी.
Friends, आशा है आपको ‘85 Interesting Facts About Australia In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Facts Of Australia In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Country Facts In Hindi :
100 Facts About Japan In Hindi
55 Facts About Finland In Hindi