Amazing Facts Country Facts In Hindi

फ्रांस के बारे में १०१ रोचक तथ्य | France In Hindi (101 Interesting Facts And Information)

Amazing Facts About France In Hindi

France In Hindi : फ्रांस ‘France’ (अधिकारिक तौर पर फ्रांस गणराज्य ‘French Republic’) पश्चिम यूरोप महाद्वीप में स्थित देश है. तीन ओर समुद्र से घिरे इस देश के कई भू-भाग विश्व के अन्य भागों में हैं.

फ्रांस की संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटन स्थल हमेशा से दुनिया भर के लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. यहाँ का फैशन, संगीत, कला, भोजन विश्व प्रसिद्ध है. यह विश्व का सबसे अधिक विजिट किया जाने वाला देश है.

आज इस लेख में हम फ्रांस के बारे में रोचक जानकारी प्रदान कर रहे हैं. पढ़ें फ्रांस के बारे में १०१ रोचक जानकारियां (101 Interesting Facts About France In Hindi) :


01-10 Interesting Facts About France In Hindi


1.”फ्रांस” (France) शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द ‘Francia’ से हुई है. जिसका शाब्दिक अर्थ है – फ्रांक्स की भूमि (Land Of Franks).

2. इतिहास के एक चरण पर दुनिया की 8% भूमि पर फ्रांस का कब्ज़ा था.

3. फ्रांस यूरोपीय संघ (European Union) के 5 स्थायी सदस्यों में से एक है. 1993 में फ्रांस (France) यूरोपीय संघ का संस्थापक सदस्य बना, जो शांति, लोकतंत्र और आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए 28 देशों का एक समूह है.

4. फ्रांस की अधिकारिक भाषा फेंच (French) है. इसके बावजूद फेंच बोलने वाले लोग फ्रांस से ज्यादा अफ्रीका (Africa) में हैं.

5. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने वाले सभी देशों में से 26 देश फ्रांस (France) से स्वतंत्र हुए हैं.

6. 1814 और 1830 के बीच फ्रांस के राज्य का आधिकारिक ध्वज (France Offical Flag) बिना किसी रंग, प्रतीक और बॉर्डर के सादा सफेद रंग का हुआ करता था. फ्रांस का वर्तमान ध्वज 1794 में फ्रांसीसी क्रांति (French Revolution) के दौरान बनाया गया था. इस ध्वज को तिरंगे के रूप में नीले, सफेद और लाल की खड़ी धारियों के साथ डिज़ाइन किया गया हैं.

7. फ्रांस की कानूनी प्रणाली (French Civil Code) मुख्य रूप से नेपोलियन बोनापार्ट (Nepolian Bonaparte) द्वारा प्रस्तुत नेपोलियन कोड (Nepolian Code) पर आधारित है, जिसे फ्रांसीसी क्रांति के बाद वर्ष 1804 में बनाया गया था.

8. सबसे कम उम्र के फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (Emmanuel Macron) हैं, जो मात्र 14 मई 2017 को मात्र 39 साल की उम्र में फ्रांस के राष्ट्रपति (Presidence Of France) बने.

9. फ्रांसीसी गणराज्य (French Republic) का आधिकारिक आदर्श वाक्य “लिबर्टी, समानता, बंधुत्व” (“Liberty, Equality, Fraternity”) पहली बार 1789 की फ्रांसीसी क्रांति (French Revolution) के दौरान लोकप्रिय हुआ था.

10. फ्रांस में 12 टाइम-ज़ोन (Time Zone) है, जो दुनिया के किसी भी देश में सबसे अधिक है.


11-20 Interesting Facts About France In Hindi


11. दुनिया में प्रवासियों का तीसरा सबसे बड़ा प्रतिशत फ्रांस (France) में है. पहले स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और दूसरे पर कनाडा (Canada) है. बड़ी संख्या में अप्रवासी मुख्य रूप से फ्रांस के पूर्व उपनिवेशों से आए हैं.

12. ‘Gallic rooster’ फ्रांस का राष्ट्रीय पशु (France National Animal) है. यह स्टैम्प, सिक्कों और यहाँ तक ​​कि फ्रांसीसी गणराज्य की आधिकारिक मुहर पर भी चिन्हित किया जाता है.

13. फ्रांस का सबसे ऊँचा पर्वत मॉन्ट ब्लांक (Mont Blanc) है. समुद्र तल से इसकी ऊँचाई 15,774 फीट है. यह फ्रेंच आल्प्स (French Alps) पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है.

14. फ्रांस की सबसे लंबी नदी लॉयर (Loire) है. इसकी लंबाई 634 मील है. यह दुनिया की 171 वीं सबसे लंबी नदी है. यह फ्रांस के 117054 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को सिंचित करती है.

15. दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) Jeanne Calment नामक एक फ्रांसीसी महिला के नाम है, जो 122 साल और 164 दिन (1875-1997) तक जीवित रही थी.

16. सबसे ज्यादा साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) फ्रांस के साहित्यकारों द्वारा जीता गया है.

17. दुनिया का सबसे लंबा उपन्यास (World’s Longest Novel) लिखने का रिकॉर्ड फ्रांसीसी लेखक मार्सेल प्राउस्ट (Marcel Proust) के नाम है. उनके द्वारा लिखे गए दुनिया के सबसे लंबे उपन्यास “Remembrance of Things Past” में 3000 पृष्ठ हैं. यह 13 खंडों में विभाजित है और इसमें हजारों अक्षर हैं.

18. फ्रांस में सूअर को “नेपोलियन” (Nepolian) का नाम देना गैरकानूनी है.

19. फ्रांसीसी राष्ट्रगान (French National Anthem) “ला मार्सिलाइस” (La Marseillaise) 1792 में लिखा गया था और 1795 में इसे आधिकारिक रूप से राष्ट्रगान घोषित किया गया था.

20. फ़्रांस की शहरी जनसंख्या ग्रामीण जनसंख्या से कहीं अधिक है. यहाँ ग्रामीण 15% के मुकाबले शहरी जनसंख्या 85% है.


21-30 Interesting Facts About France In Hindi


21. फ्रांस में धर्म के प्रति आस्था रखने वालों की संख्या बहुत कम है. यहाँ कुल आबादी में से 29% आबादी नास्तिक हैं और 63% आबादी किसी धर्म में विश्वास नहीं रखती. आबादी का केवल 8% हिस्सा धर्म के प्रति आस्था रखता है.

22. फ्रांस में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 78 वर्ष है, जबकि महिलाओं की जीवन प्रत्याशा 84 वर्ष है.

23. फ्रांस में औसत व्यक्ति प्रति दिन 8.83 घंटे सोता है, जो विकसित दुनिया में सबसे अधिक है.

24. फ्रांस में अपंगता का प्रतिशत बहुत अधिक है. यहाँ हर 10 में से 1 व्यक्ति अपंग है.

25. फ्रांस सरकार ऐसे पालकों को पुरुस्कृत करती है, जिन्होंने 4 या अधिक बच्चों का अच्छे संस्कार देकर पालन-पोषण किया हो. यह पुरूस्कार 26 May 1920 से दिया जा रहा है.

26. फ्रांस में बच्चों की सौंदर्य प्रतियोगिता प्रतिबंधित है. इसे आयोजित करने पर 2 साल तक की जेल और € 30,000 का जुर्माना लग सकता है.

27. 214 साल तक पेरिस (Paris) में महिलाओं का पैंट पहनना गैरकानूनी था. वर्ष 2012 में यह कानून समाप्त किया गया.

28. दुनिया भर में रोमांस के लिए मशहूर होने के बाद भी फ्रांस में रेलवे प्लेटफार्म पर प्रेमी जोड़ों द्वारा किस किया जाना गैरकानूनी है. इस संबंध में फ्रांस में वर्ष 1910 में कानून बनाया गया था.

29. फ्रांस में हथकड़ी वाले संदिग्धों की तस्वीरें प्रकाशित करना अवैध है, क्योंकि साबित होने तक वे दोषी नहीं माने जाते.

30. फ्रांस मे पुलिस अधिकारियों या उनके वाहनों की फोटो लेना गैरकानूनी है, यहाँ तक कि बैकग्राउंड में भी.


10-20 Interesting Facts About France In Hindi


31. फ्रांस में शिष्टाचार काफ़ी मायने रखता है. इतना कि यदि आपने कॉफ़ी शॉप में “हेलो” और “प्लीज़” नहीं कहा, तो कॉफ़ी की कीमत बढ़ा दी जाती है. इस तरह यहाँ शिष्टाचार न निभाना महंगा पड़ता है.

32. फ्रांस में 14 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के VSP car चला सकता है.

33. पूरी दुनिया में ‘मूर्ख दिवस’ के रूप में मनाये जाने वाले ‘अप्रैल फूल’ (April Fool) दिवस की शुरूवात फ्रांस में 1582 में हुई थी.

34. द्वितीय विश्व युद्ध (Second world war) के कारण फ्रांस में आयोजित होने वाला पहला ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (First Cannes Film Festival) सिर्फ एक फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद रद्द कर दिया गया था.

35. फ्रांस (France) दुनिया का पहला देश है, जिसने सुपरमार्केट द्वारा बिना बिके खाद्य पदार्थों को फेंक दिए जाने पर प्रतिबंध लगाया था. यह प्रतिबंध फ़रवरी 2016 से जारी है. उसके बाद से बिना बिके खाने योग्य खाद्य पदार्थ दान में या फिर खाद्य बैंकों को दिए जाते हैं.

36. मोटापा कम करने के उद्देश्य से फ्रांस ने वर्ष 2015 में फास्ट फूड रेस्तरां में मुफ्त रिफिल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

37. फ्रांस में निजी रेडियो स्टेशनों पर बजाये जाने वाला कम से कम 40% संगीत फ्रेंच संगीत होना अनिवार्य है. फ्रेंच संगीत के इस 40% के कोटे में से भी 50% संगीत 6 माह से ज्यादा पुराने नहीं होने चाहिए.

38. फ्रांस में हर दिन औसतन दो रसोई/पाक-कला की किताबें प्रकाशित होती हैं.

39. फ्रांस के लगभग 96% हाई स्कूलों में कंडोम वेंडिंग मशीन हैं.

40. फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस में टैक्सी चलाने का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए लगभग 200,000 यूरो भुगतान करने पड़ते हैं.


41-50 Interesting Information About France In Hindi


41. फ्रांस में मृत व्यक्ति से भी कानूनी तौर पर विवाह संभव है. इस व्यवस्था को बनाने का उद्देश्य उन बच्चों को कानूनी अधिकार दिलाना है, जिनके पिता की मृत्यु उनकी माता से विवाह करने के पूर्व हो गई हो.

42. 1 जनवरी 2017 से फ्रांस का हर व्यक्ति स्वतः अंग-दाता (organ-donor) बन गया है. यदि वह अपने अंग दान न करना चाहे, तो उसे ‘National Rejection Register’ में हस्ताक्षर करना है, जिसे चिकित्सकों की टीम मृत व्यक्ति के अंग दान के पूर्व चेक करती है. यह व्यवस्था स्पेन (Sapin), बेल्जियम (Belgium), पुर्तगाल (Portugal) में भी लागू है.

43. 1965 के पूर्व फ्रांसीसी महिलाओं को पति की अनुमति के बगैर बाहर काम करने की आज़ादी नहीं थी. 1965 को फ्रांस सरकार द्वारा महिलाओं को यह अधिकार प्रदान किया गया.

44. 1964 के पूर्व तक पति की अनुमति के बिना बैंक खाता खोलने की अनुमति भी फ़्रांसीसी महिलाओं को नहीं थी.

45. फ्रांस में शादी के अवसर पर सफ़ेद वेडिंग सूट पहनने की परंपरा वर्ष 1499 से चली आ रही है.

46. फ्रांस में वर्ष 1748 और 1772 के मध्य आलू की खेती पर प्रतिबंध लगा हुआ था. ऐसा माना जाता था कि आलू के सेवन से कुष्ठ रोग होता है.

47. परमाणु ऊर्जा (Nuclear Energy) के उपयोग से बिजली उत्पादित करने वाला फ्रांस दुनिया शीर्ष देश है. यहाँ कुल उत्पादित बिजली (Electricity) 519.4 TWh का 71.6% (379.1 TWh) परमाणु ऊर्जा से उत्पादित किया जाता है.

48. फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) पश्चिमी देशों की पहली राजधानी है, जहाँ अफ्रीकी मूल के महापौर (Mayor) को नियुक्ति दी गई थी. वर्ष 1879 में अफ्रीकी मूल के ‘Severiano de Heredia’ पेरिस के महापौर नियुक्त हुए थे.

49. 1789 की फ्रांसीसी क्रांति की पहली हिंसा एक लक्जरी वॉलपेपर कारखाने में हुई थी.

50. फ्रांस के विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय ‘लौवर’ (Louvre) का निर्माण मूल रूप से उस समय के शातिर वाइकिंग छापों के खिलाफ रक्षा के रूप में वर्ष 1190 में हुआ था.


51-60 Interesting Facts About France In Hindi


51. खेल के ज्यादा नियम-कायदे कभी-कभी खेल का मज़ा किरकिरा कर देते हैं. लेकिन फ्रांस के पारंपरिक बॉल गेम ‘boules’ के साथ ऐसा नहीं हैं. इस रोचक खेल की नियम पुस्तिका 70-पृष्ठ लंबी है.

52. टेनिस की चार “ग्रैंड स्लैम” (Grand Slam) स्पर्धाओं में से एक फ्रेंच ओपन (French Open) प्रत्येक वर्ष पेरिस के Roland Garros Stadium में क्ले कोर्ट (Clay Court) पर खेला जाता है.

53. दुनिया की सबसे प्रसिद्ध साइकिल रेस ‘Tour de France’ वर्ष 1903 में फ़्रांस में प्रारंभ हुई थी. ये multiple-stage bicycle race हेनरी डेसग्रैन्ज (Henri Desgranges) नामक फ्रांसीसी पत्रकार और साइकिल चालक द्वारा अपने अखबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई थी.

54. फ्रांस आकार में षट्भुज (hexagon) की तरह दिखता है. इसलिए इसे ‘षट्भुज’ (the hexagon) भी कहा जाता है.

55. फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) मूलतः एक रोमन शहर था, जो “लुटेटिया” (Lutetia) के नाम से जाना जाता था

56. फ्रांस में 44 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल (UNESCO World Heritage Sites) हैं.

57. पेरिस में स्थित लौवर संग्रहालय (Louvre Museum) दुनिया भर के सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करता है. यह दुनिया का सबसे ज्यादा विजिट किये जाने वाला संग्रहालय है. यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या 9 मिलियन सालाना से भी ज्यादा हैं.

58. विश्वप्रसिद्ध मोनालिसा पेंटिंग (MonaLisa Painting) पेरिस के लौवर संग्रहालय (Louvre Museum) में लगी हुई है.

59. स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी (The Statue of Liberty) फ्रांस के लोगों द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को दिया गया एक उपहार था. यह गुस्ताव एफिल (Gustave Eiffel) द्वारा निर्मित किया गया था, जिसने एफिल टॉवर (Eiffel Tower) का निर्माण भी किया था.

60. दुनिया भर में लोकप्रिय होने के बाद भी एफिल टॉवर (Eiffel Tower) पेरिस शहर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्मारक नहीं है. यह सम्मान पेरिस में स्थित ‘कैथेड्रल नोट्रे-डेम डे’ (Cathedral Notre-Dame de Paris) को जाता है.


61-70 Interesting France Information In Hindi


61. दुनिया का पहला सौर पैनल रोड (World’s First Solar Panel Road) फ्रांस में है. वर्ष 2016 में नॉरमैंडी गांव (Normandy Village) में स्थित 1 किलोमीटर (0.62 मील) लंबे ‘Wattway’ कहे जाने वाले इस रोड का उद्घाटन किया गया. इस रोड में 2800 Photovoltaic Panels लगे हुए हैं.

62. पेरिस शहर में एक ऐसा बिंदु है, जहाँ से फ्रांस की सभी सड़कों की दूरी नापी जा सकती है. इस बिंदु का नाम ‘zero point’ है. इस बिंदु को कांस्य की एक अष्टकोणीय प्लेट से चिन्हित किया गया है. यह नोट्रे डेम कैथेड्रल (Notre Dame Cathedral) के मुख्य द्वार के पास फुटपाथ पर स्थापित है.

63. भारी ट्रैफिक के बावजूद पूरे पेरिस शहर में मात्र एक “Stop Sign” है.

64. फ्रांस के सबसे पुराने पुल का नाम “नया पुल” है. यह पुल पेरिस में स्थित है और इसका फ़्रांसीसी नाम “पोंट नेफ” (Pont Neuf) है, जिसका अर्थ है “नया पुल”.

65. यूरोप का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन फ्रांस की राजधानी पेरिस का ‘Paris Gare du Nord’ रेलवे स्टेशन है. प्रतिवर्ष 190 मिलियन यात्री इस स्टेशन से गुजरते हैं.

66. फ्रांस का प्रोवेंस क्षेत्र लैवेंडर के खेतों के लिए जाना जाता है. वसंत के दौरान यह क्षेत्र ऐसे पर्यटकों के लिए स्वर्ग है, जो सुंदर बैंगनी खेत देखने और अद्भुत खुशबू का आनंद लेने के इच्छुक होते हैं.

67. दक्षिणी पेरिस मुख्य मार्ग और रास्तों ने नीचे कई कब्रें हैं, जहाँ 6 मिलियन से अधिक लोगों के अवशेष दबे हुए हैं.

68. अविष्कारों के मामले में भी फ्रांस बहुत आगे हैं. पैराशूट, हॉट एयर बैलून, मोशन पिक्चर कैमरा, साइकिल और कारों के लिए inflatable tyre के आविष्कार फ्रांस में हुए हैं.

69. सेल फोन कैमरे का आविष्कार (Cell Phone Camera Invention) फ्रांस (France) में हुआ था. वर्ष 1997 में फिलिप काह्न (Philippe Kahn) द्वारा यह अविष्कार किया गया था.

70. पाश्चुरीकरण (Pasteurization) की प्रक्रिया का आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक लुइस पाश्चर (Louis Pasteur) फ्रांसीसी मूल के थे.


71-80 Interesting Facts About France In Hindi


71. वजन और माप की मीट्रिक प्रणाली (Metric System) फ्रांस में वर्ष 1793 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान विकसित की गई थी.

72. ऑटोमोबाइल के लिए लाइसेंस प्लेट की अवधारणा को पेश करने वाला दुनिया का पहला देश फ्रांस (France) हैं, जिसने 1893 में यह अवधारणा प्रस्तुत की थी.

73. दुनिया का पहला कृत्रिम हृदय प्रत्यारोपण (World’s first artificial heart transplant) दिसंबर 2013 में पेरिस (Paris) में किया गया था.

74. 1795 में नेपोलियन बोनापार्ट (Nepolian Bonaparte) ने भोजन संरक्षित करने और इसे पोर्टेबल बनाने का तरीका खोजने वाले को 12,000-फ़्रैंक का पुरूस्कार देने की घोषणा की थी. पेरिस के एक हलवाई ने 15 साल तक प्रयोग किया और यह पुरस्कार जीता.

75. फ्रांस दुनिया में शराब का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है (2019 के आकड़ों के अनुसार). यहाँ हर साल 7-8 बिलियन बोतल शराब का उत्पादन होता है. इनमें से कई वाइन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटी कीमतों पर बेची जाती हैं, जबकि बाकी की खपत देश में स्थानीय स्तर पर की जाती है. (शराब का सबसे बड़ा उत्पादक देश इटली है.) Bordeaux, Burgundy, Champagne, Loire and Provence फ्रांस के शराब निर्माण क्षेत्र के नाम हैं.

76. शैम्पेन (Champagne) का उत्पादन केवल फ्रांस के एक विशिष्ट ‘शैम्पेन क्षेत्र’ (Champagne region) में होता है. किसी अन्य क्षेत्र में उत्पादित शराब को ‘शैम्पेन’ नहीं कहा जाता.

77. फ्रांस में शराब की खपत काफ़ी अधिक है. यहाँ हर साल 11.2 बिलियन ग्लास शराब पी जाती है.

78. पेरिस में 1,500 से अधिक बाइक स्टेशन (Bike stations) हैं. आप एक दिन के लिए एक यूरो की कीमत पर इनमें से किसी भी स्टेशन से बाइक किराए पर ले सकते हैं और किसी अन्य स्टेशन पर बाइक वापस कर सकते हैं.

79. फ्रांस में घोड़े और खरगोश खाना काफी आम है. आप इन वस्तुओं को रेस्तरां के मेनू पर आसानी से पा सकते हैं.

80. फ्रांस उन देशों में शुमार है, जहाँ मैकडॉनल्ड्स (MacDonald’s) में बीयर परोसा जाता है. अन्य देश हैं : जर्मनी (Germany), ऑस्ट्रिया (Austria), स्पेन (Spain) और नीदरलैंड (Netherlands).


81-90 Interesting France Facts In Hindi


81. फ्रेंच फ्राइज़ (French Fries) और फ्रेंच टोस्ट (French Toast) फ्रांसीसी आविष्कार नहीं हैं.

82. फ्रांस में हर भोजन के साथ शराब (wine) मुफ्त है और बीयर (beer) को लक्जरी माना जाता है.

83. पेरिस में एक व्यक्ति हैं – जिम हेन्स (Jim Haynes), जो पिछले 30 वर्षों से हर सप्ताह रात के खाने के लिए अजनबियों को आमंत्रित कर रहा है.

84. फ्रांस में हर व्यक्ति प्रतिवर्ष औसतन 500 घोंघे (Snails) खा लेता है.

85. फ्रेंच (French) कई देशों में एक आधिकारिक भाषा है, जिसमें शामिल हैं: कनाडा (Canada), स्विट्जरलैंड (Switzerland), कांगो (Congo) और लक्जमबर्ग (Luxembourg). यह अंग्रेजी के बाद दूसरी सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली भाषा भी है, और दुनिया भर में 75 मिलियन से अधिक लोगों की मातृभाषा है.

86. 300 से अधिक वर्षों तक फ्रेंच (French) इंग्लैंड (England) की आधिकारिक भाषा थी.

87. शब्द “Entrepreneur” की उत्पत्ति 13 वीं शताब्दी में फ्रांस में हुई. यह ‘enterprendre’ शब्द से बना है, जिसका अर्थ था – ‘to do something’

88. वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) से कई साल पहले से फ्रांस में ऑनलाइन सेवा प्रदान की जाने लगी थी. वर्ष 1980 से फ्रांस में ‘मिनिटेल’ सेवा के तहत उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन शॉपिंग, सर्च इंजन, पोर्न और संदेश बोर्डों तक access प्रदान किया जाता था. 90 के दशक में 23,000 से अधिक सेवाओं से जुड़कर यह सेवा 25 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुँच गई थी.

89. इतिहास में सबसे छोटा शासनकाल ‘राजा लुई XIX’ (King Lui XIX) का था, जो मात्र 20 मिनट रहा.

90. फ्रांसीसी राजधानी पेरिस (Paris) को ” City of Light ” के रूप में जाना जाता है. शहर में 296 illuminated sites हैं, जिनमें पुल, चर्च, फव्वारे, होटल और राष्ट्रीय भवन शामिल हैं.


91-101 Interesting France Facts In Hindi


91. फ्रांस के राष्ट्रपति ‘चार्ल्स डी गॉल’ (Charles de Gaulle) दुनिया में सबसे अधिक हत्या के प्रयासों से बचने वाले व्यक्ति हैं. 32 बार उनकी हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन सौभाग्य से वे हर बार बच गये. इस वजह से उनका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज है.

92. फ्रांस में एक राजा ऐसे भी हुए, जो जन्म के 5 माह पूर्व ही राजा नामित कर दिते गये थे. वे थे – राजा जॉन-प्रथम (King Jhon-I). लेकिन दुर्भाग्य से जन्म के बाद वे मात्र 5 दिन ही जीवित रह पाए.

93. फ्रांस के राजा लुई XIV (King Lui XIV) के पास एक ऐसा कोट था, जिसमें हीरे के 123 बटन लगे हुए थे.

94. टेनिस मैच के बाद मरने वाले एकमात्र फ्रांस के राजा लुइस एक्स (King Louis X) थे, जिनकी 1316 में टेनिस के एक थकाऊ खेल के बाद मृत्यु हो गई. मैच के बाद उन्होंने बड़ी मात्रा में ठंडी शराब पी और बाद में निमोनिया या प्लीसीरी से मर गए.

95. फ्रांस में कुछ गाँवों के नाम बड़े अजीब है. यहाँ 6 गाँवों को ‘Silly’, 12 गाँवों को ‘Billy’ और दो को ‘Prat’ कहा जाता है.

96. फ्रांस में जापानी दूतावास (Embassy Of Japan) में अपने देश के उन नागरिकों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सुविधा है, जिन्हें फ्रांस में सांस्कृतिक भिन्नता के कारण किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो.

97. यूरोप (Europe) में सबसे अच्छा सैन्य रिकॉर्ड फ्रांसीसी सेना (French Army) का है. 387 BC के बाद से लड़ी गई 168 लड़ाईयों में से फ्रांस ने 109 में जीत हासिल की है और 49 में हार. 10 लड़ाईयाँ बेनतीज़ा रही हैं.

98. प्रथम विश्व युद्ध (First world war) के दौरान 18 से 27 वर्ष के फ्रांसीसी पुरुषों में से एक-चौथाई मारे गए थे.

99. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर (Hitler) के एफिल टॉवर (Eiffel Tower) दौरे के समय फ्रांसीसियों द्वारा सभी लिफ्ट केबलों काट दिए गए थे, ताकि हिटलर को ऊपर से दृश्य का आनंद लेने सीढ़ियाँ चढ़ने पर मजबूर होना पड़े और ऐसा ही हुआ.

100. द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के दौरान पेरिस की एक मस्जिद द्वारा फ्रांसीसी यहूदियों को मुस्लिम पहचान पत्र दिए गये थे, ताकि नाजियों से उनकी जान बचाई जा सके.

101. यदि फ्रांसीसी विदेशी सेना में सेवारत कोई गैर-फ्रांसीसी व्यक्ति फ्रांस की रक्षा करते हुए घायल हो जाये, तो वह फ्रांसीसी नागरिकता प्राप्त करने हेतु आवेदन करने योग्य हो जाता है. उसके द्वारा देश के लिए बहाये रक्त के कारण उसे फ्रांसीसी मान लिया जाता है.


Friends, आशा है आपको ‘Interesting Facts About France In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. France Information In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Amazing Facts In Hindi’ और Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Country Facts In Hindi :

जापान के बारे में १०० रोचक तथ्य 

दक्षिण कोरिया के बारे में ८५ रोचक तथ्य 

फ़िनलैंड के बारे में ५५ रोचक तथ्य 

Leave a Comment