Kitchen Tips In Hindi 

किचन टाइल्स कैसे साफ़ करें? | Kitchen Tiles Cleaning Tips In Hindi

किचन टाइल्स कैसे साफ करें? Kitchen Tiles Cleaning In Hindi, Kitchen Tiles Kaise Saaf Kare? Best Way To Clean Kitchen Tiles In Hindi, How To Clean Kitchen Tiles In Hindi 

Kitchen Tiles Cleaning tips In Hindi

किचन में काम करते समय तेल, मसालों या अन्य खाद्य सामग्री के गिरने से वहाँ की टाइल्स पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं और उन पर गंदगी जम जाती है. जिसे साफ़ करना गृहणियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज हम आपके लिए किचन की टाइल्स साफ़ करने के कुछ ऐसे नुस्ख़े (Kitchen Tiles Cleaning Hacks In Hindi) लेकर आये हैं, जिन्हें आज़माकर आप आसानी से अपने किचन टाइल्स को साफ़ कर सकती हैं. तो आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में –

Kitchen Tiles Cleaning In Hindi 

Table of Contents

1. सिरका 

किचन टाइल्स साफ़ करने के लिए सिरके एक बेहतरीन विकल्प है. दो कप सिरके को दो कप पानी के साथ मिलाकर मिश्रण बना लें. इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. किचन की गंदी टाइल्स पर ये स्प्रे करें और माइक्रो फाइबर के कपड़े से रगड़ लें. सारी गंदगी निकल जायेगी. माइक्रो फाइबर सतह पर किसी भी प्रकार की ख़रोंच लाये बिना सारी गंदगी सोखकर साफ़ कर देता है. इसलिए माइक्रो फाइबर इस्तेमाल फ़ायदेमंद है. 

2. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी किचन टाइल्स साफ़ करने के लिए एक कारगर नुस्खा है. बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को टाइल्स पर लगे दागों पर लगा लें. इसे 10-15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दे. 10-15 मिनट बाद गीले कपड़े से इसे साफ़ कर लें. यदि दाग जिद्दी हों, तो उन्हें साफ़ करने के लिए पुराने ब्रश का इस्तेमाल करें.  

पढ़ें : गैस स्टोव कैसे साफ करें?

3. ब्लीच या अमोनिया 

अधिक गंदी हो चुकी टाइल्स को साफ़ करने में यह तरीका बेहद असरदार साबित होता है. ब्लीच और पानी को समान मात्रा में मिलाकर इसे गंदगी वाली सतह पर गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें. इसके बाद टाइल्स को गर्म पानी से रगड़कर साफ़ करे लें. बाद में टाइल्स को सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें. ब्लीच का इस्तेमाल करते समय दस्ताने अवश्य पहनें.

4. नमक 

नमक भी साफ़-सफ़ाई करने में कारगर सिद्ध होता है. एक कपड़ा गीला करके उस पर नमक छिड़क लें. फिर इससे रगड़ते हुए टाइल्स साफ़ करें. इसके बाद एक बार दोबारा रगड़ते हुए पानी की मदद से टाइल्स साफ़ करें. सारी गंदगी निकल जायेगी.

5. नींबू का रस 

सिरके के समान ही अम्लीय गुण के कारण दाग निकालने में नींबू काफ़ी मददगार साबित होता है. नींबू के रस के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर उससे किचन की टाइल्स को साफ़ करने. टाइल्स नई जैसे चमकने लगेगी. 

पढ़ें : इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड कैसे साफ करें?

6. कास्टिक सोडा 

गर्म पानी में कास्टिक सोडा डालकर घोल बना लें. फिर इसे ब्रश की सहायता से किचन टाइल्स पर लगाकर घिसें. यदि टाइल्स ज्यादा गंदे हैं, तो टाइल्स पर यह लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश से अच्छे से घिस लें. टाइल्स पर जमी सारी गंदगी साफ़ हो जायेगी. 

7. इनो 

गर्म पानी में इनो, नींबू का रस और डिटर्जेंट पाउडर मिला लें. जिस नींबू को रस निकालने के लिए काटा था, उसी के छिलके से इस मिश्रण को किचन की गंदी टाइल्स पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें. उसके बाद ब्रश से घिसकर साफ़ कर लें. टाइल्स चमकने लगेंगे.   

आशा है, आपको How To Clean The Dirty Tiles In Kitchen In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी. आर्टिकल पसंद आने पर इसे शेयर अवश्य करें. हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें. धन्यवाद.

कपड़े से ज़िद्दी दाग कैसे हटाएं?

असली और नकली दूध की पहचान कैसे करें?

चाकू की धार कैसे तेज करें घर पर?

छिपकली कैसे भगाएं घर से?

Leave a Comment