Life Style Tips In Hindi 

कपड़ों के जिद्दी दाग कैसे निकालें? | Kapado Se Ziddi Daag Kaise Nikale?

कपड़ों के जिद्दी दाग कैसे निकाले?, Kapado Se Ziddi Daag Kaise Nikale? Kapado Se Ziddi Daag Kaise Hataye? Kapado Se Ziddi Daag Kaise Chhudaye? How To Remove Stains From Clothes In Hindi 

Kapado Se Ziddi Daag Kaise Nikale

कपड़ों पर दाग लग ही जाते हैं, रोज़मर्रा के जीवन में यह आम बात है. लेकिन जब ये दाग गहरे और जिद्दी हों और लाख छुड़ाने पर भी नहीं छूटे, तब मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं.

ऑफिस में शर्ट पर लगे स्याही के दाग, बच्चों के कपड़ों पर लगे धूल-मिट्टी के दाग, खाना बनाते वक़्त लगे तेल-हल्दी के दाग या फिर कोई अन्य दाग, ये सभी दाग कपड़ों की शोभा बिगाड़ देते है. इन दागों को निकालना एक बहुत बड़ी समस्या है. कभी-कभी ये दाग इतने ज़िद्दी होते हैं कि कपड़ों का रंग निकल जाता है, पर ये दाग नहीं निकलते.

यदि आप भी कपड़ों पर लगे ऐसे ही दागों से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ आसान और घरेलू नुस्खे बतायेंगे, जिन्हें अपनाकर आप ऐसे ज़िद्दी दागों से आसानी से छुटकारा पा सकते है.

Kapado Se Ziddi Daag Kaise Nikale

कपड़े पर से हल्दी के दाग कैसे निकालें?

1. यदि हल्दी का दाग ताजा है, तो तुरंत साबुन के धो लें. इस तरह तुरंत लगा दाग निकल जायेगा.

2. कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग पर हाईड्रोजन पराक्साइड की कुछ बूंद लगाकर धूप में सुखाने से मिट जाते है.

3. बेसन का घोल दाग लगे हिस्सों पर लगाकर कुछ देर रखें, फिर धोकर धूप में सुखा दें. दाग चले जायेंगे.

4. स्प्रिट के द्वारा साफ करने पर भी हल्दी के दाग चले जाते हैं.

5. यदि हल्दी का दाग रेश्मी और ऊनी वस्त्र पर लग गया हो, तो पहले उसे पोटेशियम परमेंगनेट के घोल में डुबाये, फिर अमोनिया के घोल में डुबाये. ऐसा तीन से चार बार करें. दाग छूट जायेंगे.

पढ़ें : दीमक से छुटकारा कैसे पाएं?

कपड़े पर से चाय या कॉफ़ी के दाग कैसे निकालें?

1. कपड़े पर चाय या कॉफ़ी गिर जाने पर तुरंत ही उस स्थान पर टेल्कम पाउडर लगा दें. इससे दाग नहीं पड़ेगा.

2. चाय गिरते ही शक्कर बुरक देने से भी दाग नहीं पड़ता और जल्दी साफ हो जाता है.

3. गुनगुने पानी में सुहागा घोल लें. इस पानी से दाग वाले कपड़ें धोयें. दाग निकल जायेगा.

4. कुछ आलू उबाल लें और उस उबले पानी में दाग लगे हुए कपड़ों को डुबाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे. बाद में उसे धो लें. दाग निकल जायेगा.

5. दाग के ऊपर ग्लिसरीन लगाकर कुछ देर रखें, फिर उसे धो लें. ग्लिसरीन के उपयोग से भी चाय-कॉफ़ी के दाग निकल जाते है.

6. रंगीन, सूती और लिनन के कपड़ों से चाय का दाग मिटाने के लिए दो कप पानी में चौथाई चम्मच बोरेक्स डालकर घोल लें. इस घोल से दाग लगे कपड़े को धो लें.

कपड़े पर से फल या सब्जी के दाग कैसे छुड़ाएं?

1. फल के दाग मिटाने के लिए कपड़े को सुहागे के घोल में घंटे भर डुबाकर रखें. फिर धो लें. दाग छूट जायेंगे.

2. सब्जी के दाग पर मिट्टी का तेल लगाकर आधा घंटा धूप में रख दें. दाग निकल जायेंगे.

3. आलू रगड़ने से तेल वाली सब्जी, ग्रेवी, सॉस, चटनी के दाग निकल जाते हैं.

4. दाग पर स्टार्च लगाकर कुछ देर रखकर गुनगुने पानी से धो दे. दाग निकल जायेगा.

5. दाग पर ग्लिसरीन लगाकर रखें, फिर नींबू घिसकर धो ले. दाग निकल जायेगा.

पढ़ें : घर पर चाकू की धार कैसे तेज करें?

कपड़े पर से पेन की स्याही का दाग कैसे हटाएं?

1. एक कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोकर उसे दाग वाले स्थान पर रगड़ें. फिर कपड़े को डिटर्जेंट और पानी से धो लें.

2. स्याही के दाग पर बिना जेल वाला टूथ पेस्ट लगा लें और सूखने पर किसी भी अच्छे डिटर्जेंट से धो लें.

3. कपड़े को पूरी रात दूध में भिगो कर रख दें और सुबह डिटर्जेंट से साफ कर लें.

4. सैंड पेपर दाग वाले स्थान पर रगड़ें और फिर उसे धो लें.

5. उबले हुए चांवल लगाने से या चांवल की माड़ से धोने पर भी स्याही के दाग मिट जाते है.

6. मिथाइलेटेड स्प्रिट का उपयोग भी स्याही का दाग छुड़ाने के लिए मददगार साबित होता है.

7. दाग पर हल्का सा अल्कोहल रगड़ लें, फिर उसे सर्फ के पानी डुबाकर रख दे. कुछ देर बाद उसे धो लें.

8. कॉर्नस्टार्च को दूध के साथ मिला कर पेस्ट बना लें और उसे दाग वाले स्थान पर लगाकर कुछ मिनटों बाद ब्रश से साफ कर लें.

कपड़े से जंग के दाग कैसे निकाले? 

1. जंग के दाग को हटाने के लिए ऐसे दाग वाले हिस्से को सिरके में थोड़ी देर भिगो कर रख दे. कुछ देर बाद धो ले. दाग छूट जायेंगे.

2. दाग पर दही/ नींबू का रस लगा ले. कुछ देर बाद गर्म पानी से धो लें.

3. दाग वाले हिस्से पर टार्टर क्रीम लगाकर उसे ५ मिनट तक गर्म पानी में रखें. इससे दाग चले जायेंगे.

4. दूध से रगड़ कर साफ़ करने से भी जंग के दाग छूट जाते हैं.

कपड़े पर से पान या कत्थे का दाग कैसे हटाएं?

1. तुरंत लगे दाग पर नींबू रगड़ने से दाग निकल जायेगा.

2. कच्चे दूध से धोने पर पान या कत्थे के दाग निकल जाते है.

3. रेश्मी कपड़े पर लगे पान के दाग को छुड़ाने के लिए दाग को गीला करके गंधक रगड़ें. दाग मिट जायेगा.

4. कत्थे के दाग पर कुछ देर कच्चा आलू पीस कर रख दें. फिर धो दे.

5. प्याज का रस लगाने से भी कत्थे का दाग निकल जाता है.

6. पान के दाग पर थोड़ी देर दही लगाकर धोने से दाग निकला जायेगा.

अन्य दाग

1. कीचड़ के दाग हटाने के लिए दाग वाले स्थान पर आलू को रगड़ें. दाग दूर हो जायेगा.

2. लिपस्टिक के दाग को छुड़ाने के लिए नीलगिरी के तेल को कुछ देर दाग में लगाकर रखें, फिर धो लें.

3. जामुन का दाग हटाने के लिए दाग वाले हिस्से को ग्लिसरीन और गर्म पाने की बराबर मात्र में भिगो दें. दाग हट जायेगा.

4. ग्रीस का दाग हटाने के लिये अल्कोहल को उस हिस्से पर रगड़ें जहाँ दाग लगा है और उसे तब तक रगड़ते रहें, जब तक दाग न चला जाये. फिर उसे साफ पानी से धो दें.

5. खून का दाग हटाने के लिए कपड़ों को नमक से रगड़कर पानी से धो लें. दाग चला जायेगा.

6. पेंट या वार्निश का दाग छुड़ाने के लिए उन कपड़ों को केरोसिन के तेल में डुबाकर रख दे, दाग हट जायेंगे.

7. ऊनी कंबल पर तेल का दाग लग जाये, तो उसे दही मल कर साफ कर लें.

8. मेंहदी का दाग छुड़ाने ले किये गर्म दूध में कपड़े को आधे घंटे तक भीगोकर रखे. फिर साबुन से धो लें.

9. नेलपेंट के दाग हटाने के लिए रुई की सहायता से एमाइल एसिटेट को दाग लगे हिस्से पर लगायें. यह तरीका रेयान के कपड़ों पर न आजमायें.

इन घरेलू उपायों को आज़माकर देखे. कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे चले जायेंगें.

आशा है कि Kapado Se Ziddi Daag Kaise Chhudaye जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. यदि जानकारी उपयोगी लगी, तो लाइक और शेयर अवश्य करें. हमें फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद।

Read More:

असली नकली दूध की पहचान कैसे करें?

असली नकली साबूदाना की पहचान कैसे करें?

इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड कैसे साफ करें?

किन चीजों को कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए?

Leave a Comment