Tips In Hindi 

छिपकली भगाने का तरीका | Chipkali Bhagane Ka Tarika

छिपकली भगाने का तरीका, Chipkali Bhagane Ka Tarika, Chipkali Ko Kaise Bhagaye Ghar Se, How To Get Rid Of Lizards At Home

Chipkali Bhagane Ka Tarika

घरों की दीवारों पर आपने अक्सर एक जीव को रेंगते हुए देखा होगा. यह जीव दिखने में घिनौना तो होता ही है, साथ ही जहरीला भी. यदि यह खाद्य पदार्थ पर गिर पड़े, तो उसे विषैला कर देता है.

आपने सही समझा, यहाँ बात हो रही है छिपकली की.

छिपकलियों का मुख्य आहार कीड़े-मकोड़े होते हैं, जिन्हें खाने के लिए ये घरों में आते है. बरसात के दिनों में कीड़े-मकोड़े बढ़ने से छिपकलियों की संख्या भी बढ़ जाती है.

इनकी बढ़ती संख्या परेशानी का सबब हैं. हालांकि इन्हें मारने के लिए बाज़ार में कई प्रकार की रासायनिक दवाईयां उपलब्ध हैं, किंतु वे स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक है. साथ ही उन्हें बच्चों के संपर्क से बचाकर रखना भी एक बड़ा सरदर्द है.

ऐसे में सवाल उठता है कि फिर करें क्या? आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि घरों में ही ऐसी कई चीज़ें मौज़ूद है, जिनकी मदद से छिपकलियों की समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.

आइये जानते हैं छिपकली भगाने के कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में :

Chipkali Bhagane Ka Tarika

1. मोर का पंख

छिपकलियाँ मोर से डरती हैं, क्योंकि मोर इन्हें देखकर खा जाता है. इसलिए घर में मोर पंख रखें. इन्हें दीवार या पॉट में सजाकर रख दें. छिपकलियाँ डर के मारे आस-पास नहीं फटकेंगी.

2. प्याज़

छिपकलियाँ प्याज़ की तेज गंध नहीं सह पाती. इसलिए तेज गंध वाले लाल प्याज लें और उसकी स्लाइस काट लें. इसके बाद इन्हें घर के सभी कोनों में रख दें. छिपकलियाँ नहीं आयेंगी.

3. काली मिर्च का पाउडर

काली मिर्च पाउडर और पानी को मिलकर स्प्रे तैयार करें और घर में उन जगहों पर इसका छिड़काव करें, जहाँ छिपकलियाँ आती हैं. इसकी तेज गंध से वे दूर भाग जायेंगी.

पढ़ें : चाकू की धार कैसे तेज करें घर पर?

4. कॉफ़ी पाउडर और तंबाखू 

कॉफ़ी पाउडर और तंबाखू का मिश्रण छिपकलियों के लिए जानलेवा है. इनकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर टूथपिक पर चिपकाकर घर के उन कोनों में रख दें, जहाँ छिपकलियाँ आती हैं. छिपकलियाँ डर से नहीं आयेंगी.

5. नेपथलीन की गोलियां 

नेपथलीन की गंध छिपकलियों को नहीं भाती. इन गोलियों को खिड़की, रोशनदान या फिर अलमारी में रखें. छिपकलियाँ इसकी गंध से भाग जायेंगी.

6. लहसुन

लहसुन की गंध से छिपकलियाँ भागती हैं. इसलिए लहसुन की कलियों को दरवाज़े, खिड़कियाँ या दीवारों पर टांग दें और लहसुन के रस का छिड़काव घर के उन स्थानों पर करें जहाँ छिपकलियाँ आती हैं. छिपकलियाँ घर में नहीं आ पाएंगी.

7. अंडे के छिलके

अंडों के छिलकों को न फेंकें. इन्हें घर के दरवाजे, खिड़कियों या रोशनदान पर रख दें. इनकी गंध से छिपकलियाँ घर में नहीं आयेंगी.

8. बर्फ़ के पानी का स्प्रे

जहाँ छिपकलियाँ दिखाई पड़ती हैं, उन स्थानों पर बर्फ़ के ठंडे पानी का स्प्रे करें. छिपकलियाँ नहीं आयेंगी.

बाज़ार से छिपकली भागने की रासायनिक दवाइयों खरीदने के ऊपर पैसे खर्च करने की जगह इन उपायों को इस्तेमाल करके देखें, छिपकलियों की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.

आशा है कि Chipkali Kaise Bhagaye Ghar Se जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. यदि जानकारी उपयोगी लगी, तो लाइक और शेयर अवश्य करें. हमें फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद।

Read More:

 असली नकली दूध की पहचान कैसे करें?

असली नकली साबूदाना की पहचान कैसे करें?

इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड कैसे साफ करें?

किन चीजों को कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए?

Leave a Comment