Life Style Tips In Hindi 

इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड कैसे साफ करें | How To Clean Electric Switch board

इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड कैसे साफ करें (Electric Switchboard Cleaning Tips In Hindi, Electric Switchboard Kaise Saaf Karen) 

Electric Switchboard Cleaning Tips In Hindi

Electric Switchboard Kaise Saaf Karen

सामान्यतया हम घर के हर हिस्से को साफ़ करते है, मसलन दरवाजे, खिड़कियाँ, फ्लोर और विभिन्न उपकरण. लेकिन एक स्थान है, जहाँ प्रायः हमारा ध्यान नहीं जाता और वह है – Switch board.

साफ न करने के कारण Switch board पर धूल, गंदगी, ग्रीस आदि जम जाते हैं. जिसे कई बार छूने से धूल-गंदगी हाथों पर आ जाती हैं. इसलिए इसकी नियमित रूप से सफाई आवश्यक है.

लेकिन Switch board को साफ़ करना आसान नहीं होता. एक तो करंट लगने का डर है और दूसरा सही तरीके का ज्ञान न होना. किचन के Switch board तो इतने चिपचिपे और गंदे हो जाते हैं कि उन्हें साफ़ करना टेढ़ी खीर लगने लगता है.

पर अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इस Post में हम आपको कुछ ऐसी घरेलू विधियां बतायेंगे, जिसका उपयोग कर आप आसानी से Switch board साफ़ कर सकते हैं.

Switch board  की सफाई करते समय सावधानी बरतना अति-आवश्यक है, अन्यथा दुर्घटना घट सकती है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से इन बातों का विशेष रूप से ख्याल रखें :

  • Main Power Supply बंद कर दें.
  • आपके पैरों में रबर की चप्पल पहन लें.
  • अपने हाथ सुखा लें.
  • जहाँ Switch board लगा है, वह स्थान गीला नहीं होना चाहिए.

अब जानते हैं उन तरीकों के बारें में (Electric Switchboard Cleaning Tips In Hindi) जिसके इस्तेमाल से Switch board  को मिनटों में साफ़ किया जा सकता हैं :

Electric Switchboard Cleaning Tips In Hindi

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा ढक्कन विनेगर मिला लें. फिर इसे पुराने टूथब्रश की सहायता से Switch board पर लगा लें. १५ मिनट तक इसे यूं ही छोड़ दें. उसके बाद टूथब्रश से रगड़ कर साफ़ कर लें. Switch board चमक उठेगा.

थिनर या नेलपेंट रिमूवर भी हैं काम के

टिश्यू पेपर या कॉटन के कपड़े पर थोड़ा सा थिनर या नेल पेंट रिमूवर ले. और उसे Switch board पर धीरे-धीरे रगड़ें.

टूथपेस्ट के द्वारा करें स्विचबोर्ड साफ

टूथपेस्ट Switch board साफ़ करने का सर्वोत्तम और आसान तरीका है. टूथपेस्ट को अपने हाथों से ब्रश पर फैला लें. जब इसमें थोड़ा झाग आने लगे, तो इससे Switch board को रगड़ें. Switch board साफ़ हो जायेगा.

नींबू और नमक लगाएं

नींबू काट कर उस पर नमक छिड़क लें और उससे Switch board को रगड़ कर साफ़ कर लें.

हार्पिक का उपयोग करें

हार्पिक भी Switch board साफ़ करने क आसान तरीका है. एक बाउल में थोड़ा सा हार्पिक लें और उसे ब्रश में लगाकर धीरे-धीरे Switch board साफ़ कर लें.

विम जेल या वाशिंग पाउडर रगड़ें

विम जेल या वाशिंग पाउडर को गर्म पानी डालकर मिक्स कर लें और ब्रश में लगाकर Switch board पर रगड़ें.

ये थे Switch board साफ़ करने के आसान और घरेलू नुस्खे. सप्ताह में या पंद्रह दिन में एक बार Switch board अवश्य साफ़ करें और साफ़ करने के पूर्व सावधानियों का ध्यान रखें.

आशा है, आपको How To Clean Electric Switchboard In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी. आर्टिकल पसंद आने पर इसे शेयर अवश्य करें. हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें. धन्यवाद.

असली और नकली दूध की पहचान कैसे करें?

चाकू की धार कैसे तेज करें घर पर?

छिपकली कैसे भगाएं घर से

Leave a Comment