इस पोस्ट में पढ़ें : गैस स्टोव कैसे साफ करें?, Gas Stove Cleaning Tips In Hindi, Gas Stove Kaise Saaf Kare, How To Clean Gas Stove At Home In Hindi, Gas Stove Cleaning Hacks In Hindi, How To Clean Gas Burner At Home In Hindi , Gas Burner Cleaning In Hindi सारी जानकारी विस्तार से।
खाना बनाते समय गैस स्टोव पर तेल, मसालों और अन्य खाद्य पदार्थों का गिरना समान्य बात है, जिस कारण वह चिपचिपा और गंदा हो जाता है. किचन की सफाई करते समय गैस स्टोव की सफ़ाई करना अति-आवश्यक है. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता और कुछ असावधानी से स्टोव पर जंग लगने लगती है और इसकी आयु घट जाती हैं.
आज इस आर्टिकल में हम आपको गैस स्टोव साफ़ करने के आसान तरीकों की जानकारी (Gas Stove Cleaning Hacks In Hindi) देंगे, जिससे आप अपने किचन में चमकता हुआ स्टोव पा सकती हैं.
Gas Stove Cleaning In Hindi
Table of Contents
गैस स्टोव घर पर कैसे साफ़ करें? (How To Clean Gas Stove At Home In Hindi )
खाना बनाते समय यदि स्टोव टॉप पर कुछ गिर जाये, तो उसे तुरंत ही साफ़ कर लें. इससे दाग नहीं पड़ेंगे और स्टोव हमेशा साफ़ रहेगा. फ़िर भी स्टोव गंदा हो जाए और उसमें तेल-मसालों आदि के दाग-धब्बे पड़ जाएं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.
1. गर्म पानी
अधिकांश गृहणियाँ इस विधि से गैस स्टोव साफ़ किया करती हैं. एक बर्तन में पानी को उबलने तक गर्म कर लें. फिर इस पानी को गैस स्टोव की पूरी सतह पर डालकर तब तक छोड़ दें, जब तक यह कमरे के तापमान तक ना आ जाये. फिर इसे स्क्रब से रगड़कर साफ़ कर लें. तेल के दाग भी इससे निकल जाते हैं. यदि रह गए हों, तो स्क्रब में साबुन लगाकर उसे साफ़ कर लें.
2. अमोनिया
अमोनिया के इस्तेमाल से भी गैस स्टोव साफ़ किया जा सकता है. गैस स्टोव पर अमोनिया डालकर उसे रात भर के लिए छोड़ दें. फिर सुबह इसे बर्तन साफ़ करने वाले स्टील स्क्रब से साफ़ कर लें.
3. बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड
ये तरीका ज़िद्दी से ज़िद्दी से दाग निकालने में कारगर सिद्ध होता है. पहले गैस को कपड़े से पोंछकर उस पर बेकिंग सोडा छिड़क दें. फिर उस पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद कपड़े से अच्छी तरह से पोंछते हुए साफ़ कर लें.
4. ग्लास क्लीनर स्प्रे
गैस स्टोव पर ग्लास क्लीनर स्प्रे करें. फिर उसे गीले कपड़े से पोंछ लें. इससे उस पर गिरे खाद्य पदार्थों के दाग हट जायेंगे. जिद्दी दाग हों, तो कुछ अधिक मात्रा में ग्लास क्लीनर स्प्रे कर कुछ देर छोड़ दें और उसके बाद पोंछे.
5. सफ़ेद सिरका
एक तिहाई सफ़ेद सिरका को दो तिहाई पानी में मिलाकर घोल बना लें. इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें. गैस स्टोव पर इस घोल का स्प्रे कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद स्पंज का इस्तेमाल का करते हुए स्टोव को अच्छे से साफ़ कर लें. स्टोव चमक जायेगा.
6. बेकिंग सोडा और नमक
यदि गैस स्टोव को तुरंत साफ़ न करो, तो उस पर खाने की गिरी सामग्रियों के दाग पड़ जाते हैं. ऐसे दागों को दूर करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नमक को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट जैसा बना लें. अब किसी कपड़े या स्पंज में इस पेस्ट को लगाकर गैस स्टोव पर लगे दाग साफ़ कर लें. दाग हट जायेंगे.
गैस बर्नर घर पर कैसे साफ़ करें? (How To Clean Gas Burner At Home In Hindi ?)
गैस बर्नर की साफ़-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है, क्योंकि गैस बर्नर साफ़ न हो या अवरुद्ध हो जाये, तो इसकी फ्लेम कम हो जाते है और ये वांछित परिणाम नहीं देते. इसलिए समय-समय पर गैस बर्नर की सफ़ाई करते रहें. इसके लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
1. बर्नर के छेद पिन से साफ़ करें
यदि बर्नर के छेद भरे हुए हैं, तो उसे पिन से साफ़ कर दें. बर्नर ग्रेट्स और अंदरूनी बर्न बोल्स को वापस लगा दें.
2. साबुन
बर्नर ग्रेट्स और अंदरूनी बर्न बोल्स को निकाल कर साबुन घुले हुए गर्म पानी में डाल दें. अब उसे ब्रश से घिसें, ताकि उसकी चिकनाई निकल जाये. फिर उसे गर्म पानी से धोकर पोंछ लें.
3. नींबू, बेकिंग सोडा और सिरका
एक नींबू को काटकर उसका रस 2 कप पानी के डालकर गर्म करें. फिर उसमें 3 चम्मच सिरका और 2-3 चममच बेकिंग सोडा दे. गैस बर्नरों को इस घोल में डालकर ५ मिनट तक उबाल लें. बाद में उसे निकालकर ब्रश या स्क्रबर से घिसकर साफ़ कर लें. गैस बर्नर को रात भर इस घोल डुबाकर छोड़ा भी जा सकता है. इससे इसे साफ़ करने में आसानी रहेगी.
4. इनो और नींबू
गैस बर्नर कार्बन के कारण काले हो जाते हैं. उसे साफ़ करने के लिए एक छोटे बर्तन में गर्म पानी लेकर उसमें एक नींबू निचोड़ लें. फिर उसमें धीरे-धीरे करके इनो डालें. इस घोल में 10-15 मिनट के लिए बर्नर को डूबा दें. उसके बाद कोई डिटर्जेंट लेकर ब्रश की सहायता से बर्नर को घिसकर साफ़ कर लें. सारा कार्बन निकल जायेगा. चाहे तो, इसके बाद आप नींबू के छिलके से भी इसे घिस लें. बर्नर नया जैसे चमकने लगेगा.
5. नारियल का तेल
नारियल के तेल को हर नॉब में डालें और रात भर के लिए छोड़ लें. माह में एक बार यह अवश्य प्रक्रिया करें.
फ्रेंड्स आशा है आपको Gas Stove Cleaning Tips In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे शेयर अवश्य करें. ऐसी ही लाइफस्टाइल से संबंधित उपयोगी जानकारी पढ़ते रहने के लिए हमें सब्सक्राइब अवश्य कर लें.
इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड कैसे साफ करें?