Top 10

इन 5 देशों के पास नहीं है अपनी ख़ुद की करेंसी | 5 Countries With No Currency Of Its Own

फ्रेंड्स, क्या आप जानते हैं कि दुनिया के वे कौन से देश हैं, जिनके पास अपनी करेंसी नहीं है (Countries With No Currency Of Its Own). हर देश की अपनी अधिकारिक मुद्रा अर्थात् करेंसी होती है, जैसे भारत में रुपया है, अमरीका में डॉलर और यूरोपीय देशों में यूरो है. यदि ये सुनने को मिले कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जिनकी अपनी कोई करेंसी नहीं है, तो थोड़ा अजीब लगेगा या फिर लगेगा मानो ये कोई मज़ाक हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. ये बात पूरी तरह सच है.

आज हम आपके लिए लाये हैं उन देशों की जानकारी, जिनकी स्वयं की कोई करेंसी नहीं है. आइये जानते हैं कि उन देशों के बारे में :

Countries With No Currency Of Its Own

Countries With No Currency Of Its Own

Countries With No Currency Of Its Own

जिम्बाब्वे (Zimbabwe)

दक्षिण अफ्रीका में स्थित जिम्बाब्वे गणराज्य को 2009 में गंभीर आर्थिक संकट से जूझना पड़ा. क़र्ज़ की अधिकता के कारण इसे अपनी करेंसी समाप्त करनी पड़ी. यहाँ दक्षिण अफ्रीका की करेंसी रेंड, ब्रिटिश पौंड, यूरो, येन, रूपया, अमरीकी और ऑस्ट्रलियन डॉलर चलते है.

ईक्वाडोर (Ecuador)

दक्षिण अमरीका में स्थित ईक्वाडोर मुख्यतः अपने तेल संसाधनों पर निर्भर है. वर्ष 2000 में गंभीर आर्थिक संकट से घिरने के बाद यहाँ की अर्थव्यवस्था कभी उभर नहीं सकी. यह क़र्ज़ में डूबता चला गया, जिस कारण इसे अपनी करेंसी समाप्त करनी पड़ी. अब यहाँ अमरीकी डॉलर मान्य है.

नाउरू (Nauru)

नाउरू दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है. यह दुनिया का सबसे छोटा द्वीप राष्ट्र है, जिसका क्षेत्रफल मात्र 8.1 वर्ग मील है. यहाँ की आबादी मात्र 10 हज़ार है. यह एक ऐसा देश है, जिसकी कोई राजधानी, कोई आर्मी और कोई करेंसी नहीं है. कई वर्षों तक ये जर्मनी के अधीन रहा. प्रथम विश्वयुद्ध के समय ऑस्ट्रेलिया ने इसे सहयोगी देशों की मदद से आज़ाद करवाया. तब से यहाँ ऑस्ट्रेलिया की करेंसी डॉलर मान्य है.

मोनाको  (Monaco)

यूरोपीय महाद्वीप में स्थित मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. यहाँ की आबादी महज़ 37 हज़ार है. ये फ्रांस पर आश्रित देश है और यहाँ फ्रांस की करेंसी यूरो ही मान्य है.

पनामा (Panama)

पनामा मध्य अमरीका का देश है. 1903 में अमरीका की सहायता से ये कोलंबिया संघ से अलग होकर स्वतंत्र राष्ट्र बना. पनामा नहर को लेकर अमरीका और पनामा में हुए समझौते के बाद से ही यहाँ अमरीकी डॉलर प्रचलन में है और यहाँ की अर्थव्यवस्था पूर्णतः अमरीकी डॉलर पर निर्भर है.   

Friends, आशा है आपको ‘Countries Without Currency Of Its Own In Hindi‘ में प्रदान की गई जानकारी अच्छी लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ऐसी ही GK, Facts, History Related News, Information, Facts के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Posts :

इन देशों में भारतीय बिना वीज़ा के कर सकते हैं सैर 

दुनिया के १० सबसे खतरनाक और डरावने स्थान 

दुनिया के 10 सबसे ऊँचा उड़ने वाले पक्षी 

Leave a Comment