Amazing Facts

पानी के बारे में 85 रोचक तथ्य | 85 Interesting Facts About Water In Hindi

इस पोस्ट में पानी के बारे में रोचक तथ्य, Interesting Facts About Water In Hindi,  Water Facts In Hindi , Pani Ke Bare Mein Rochak Tathya Hindi Mein शेयर किया जा रहा है।

पानी (Water) जीवन का आधार है. यह हाइड्रोजन (Hydrogen) के 2 और ऑक्सीजन (Oxygen) के 1 अणु से मिलकर बना एक रासायनिक पदार्थ है, जो ठोस, द्रव और गैस तीन अवस्थाओं में रह सकता है.

पानी (Water) जीवन के लिए अति-आवशयक है. इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. मनुष्य बिना भोजन के तो १ माह जीवित रह सकता है, लेकिन बिना पानी के 7 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रह सकता.  इसलिए कहा जाता है – “जल ही जीवन है”.

आज इस लेख में हम पानी से संबंधित 85 रोचक तथ्यों की जानकारी आपको प्रदान कर रहे हैं. पढ़िए 85 Interesting Facts About Water In Hindi :

Interesting Facts About Water In Hindi

Interesting Facts About Water In Hindi | Facts About Water In Hindi


0-1 Interesting Facts About Water In Hindi


1. पानी हाइड्रोजन (Hydrogen) के 2 और ऑक्सीजन (Oxygen) के १ अणु से मिलकर बना होता है. इसका रासायनिक सूत्र H2O है.

2. शुद्ध पानी की न तो कोई गंध होती है, न ही स्वाद. इसका Ph Level ७ होता है. यह न तो अम्लीय होता है न क्षारीय.

3. पृथ्वी पर पानी ही ऐसा पदार्थ है, जो ठोस, द्रव और गैस तीनों अव्स्था में पाया जाता है.

4. पानी एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जो ठोस रूप में अपने द्रव रूप से हल्का होता है. इस कारण बर्फ पानी में तैर पाती है.

5. गर्म पानी ठंडे पानी की तुलना में तेजी से जमता है.

6. पानी का घनत्व 3.98 C होता है. जमने पर इसका घनत्व कम हो जाता है और आयतन ९% तक बढ़ जाता है.

7. एक गैलन पानी का वजन 8 pounds होता है.

8. पानी में घुले नमक की मात्रा बढ़ने से इसका freezing point कम हो जाता है. सामान्य खारेपन में समुद्र का पानी -2 डिग्री सेल्सियस पर जमता है.

9. पानी की उष्माधारिता (Heat Capacity) अपेक्षाकृत अधिक होती है. इस कारण पानी का boiling point बहुत उच्च होता है. १ किलोग्राम पानी का तापमान 1 degree celsius बढ़ाने के लिए 4,185 Joules ऊष्मा की आवश्यकता होती है. इस गुण के कारण ही पानी को उद्योगों और वाहनों में coolant के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

10. उष्माधारिता (Heat Capacity) अधिक होने के गुण के कारण पानी धरती के तापमान को नियंत्रित करने में प्रमुख भूमिका निभाता है.


11-20 Interesting Water Facts In Hindi


11. पानी universal solvent है, इसमें अधिकाश पदार्थों को घोला जा सकता है.

12. शुद्ध पानी का रंग हल्का नीला होता है.

13. साफ़ पानी से बिजली प्रवाहित नहीं होती. पानी के अंदर मौज़ूद गंदगी के कारण पानी में से बिजली प्रवाहित हो पाती है.

14. शोघ के अनुसार मनुष्य के शरीर में पानी की मात्रा कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे लिंग, आयु, वजन आदि. औसतन एक व्यस्क पुरुष के शरीर में उसके कुल भार का 65% तथा वयस्क स्त्री के शरीर में उसके कुल भार का 52% पानी होता है.

15. जन्म के समय नवजात शिशुओं (Infants) के शरीर में पानी की मात्रा 75% होती है. इस प्रकार जब हम पैदा होते हैं, तब हमारे शरीर में पानी की मात्रा ताज़ा आलू में पाए जाने वाले पानी के बराबर होती है. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, पानी की यह मात्रा कम होती जाती है. U.S. Geological Survey के अनुसार, 1 साल का होने पर शिशुओं में पानी की मात्रा 10% घटकर 65% रह जाती है. जितना लंबा जीवन हम जीते हैं, पानी की मात्रा हममें उतनी कम होती है.  

16. व्यायाम या शरीरिक श्रम के कारण शरीर का जो वजन घटता है, वह वसा के घटने से नहीं, बल्कि पानी की मात्रा कम हो जाने के कारण होता है.

17. मनुष्य के मस्तिष्क (Brain) का 75%, खून (Blood) का 83% और दांत (Tooth) का 10% पानी है.

18. मानव हड्डियों (Human Bones) का 31% पानी है.

19. हम प्रतिदिन पसीने द्वारा 2 quarts (64 oz) पानी रिलीज़ कर देते हैं.

20. हमारे शरीर में 1% पानी की कमी हो जाने पर हमें प्यास लग जाती हैं.


21-30 Interesting Facts About Water In Hindi

21. शरीर में 10% पानी की कमी होने पर मौत हो जाती है.

22. 80% बीमारियाँ पानी में मौजूद बैकटीरिया (Bacteria) के कारण होती है. जिसके कारण प्रति वर्ष लगभग 34 लाख से भी अधिक लोगों की मृत्यु होती है.

23. बिना भोजन के मनुष्य 1 माह तक जीवित रह सकता है. लेकिन बिना पानी (Water) के 1 सप्ताह में ही मनुष्य की मौत हो जाएगी.

24. ऐसी कोई साइंटिफिक स्टडी नहीं है, जो प्रतिदिन 8 घंटे पाने पीने की सिफारिश या समर्थन करती है.

25. बहुत अधिक पानी पीना भी स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक हो सकता है. इसे water intoxication कहते हैं.

26. हर उस स्थान पर जीवन है, जहाँ पानी की मौजूदगी है. भले ही वह पानी उबलता हुआ ही क्यों न हो?

27. पृथ्वी पर पाए जाने वाले जीवों में जिराफ़ (Giraffe) सबसे ज्यादा लंबे समय तक बिना पानी पिए जीने में सक्षम है.

28. जानवरों में हाथी (Elephant) एकमात्र जानवर है, जो 5 किलो मीटर दूर से पानी का पता लगा लेता है.

29. जेलीफिश (Jellyfish) के अंदर 95% पानी होता है.

30. खीरे (cucumber) में 95% पानी होता है. इसलिए गर्मी के मौसम में hydrated रहने के लिए खीरा एक उत्तम आहार है. Eating Well Magzine के अनुसार 1 कप कटा हुआ खीरा लगभग एक गिलास पानी के बराबर होता है.


31-40 Interesting Facts About Water In Hindi


31. कुल पेड़ के वजन का 30-50% हिस्सा पानी होता है. पेड़ में पानी की मात्रा कई कारक तय करते हैं, जैसे पेड़ की आयु, पेड़ का प्रकार और उसकी अवस्थिति. एक विशाल पेड़ 1 दिन में धरती से 100 गैलन पानी अवशोषित करता हैं और वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) द्वारा उतना ही जल वाष्प के रूप में वायु में उत्सर्जित करता है.

32. पृथ्वी का लगभग 71% हिस्सा पानी है. पृथ्वी पर मौजूद पानी में से 57.5 % पानी खारा है. बाकी 2.5% पानी ताज़ा पानी है, जिसमें से 0.3% पानी तरल के रूप में झीलों, नदियों, तालाबों या दलदल में पाया जता है. बाकी गलेशियर या जमीन के अंदर मौजूद है.

33. धरती पर मौजूद पानी (Water) में से मात्र 1% पानी ही पीने योग्य है.

34. धरती पर मौजूद 1% पीने योग्य पानी में से अब तक 0.003 पानी का उपयोग किया जा चुका है. इस पानी में से 75% का उपयोग कृषि विकास में हुआ है.

35. यदि समस्त धरती पर मौजूद पानी को एक गैलन जग में भरा जाए, तो उसमें से पीने योग्य पानी मात्र १ चम्मच होगा.

36. विश्व का 7% पानी जमा हुआ है और इस कारण इस्तेमाल किये जाने योग्य नहीं है.

37. धरती की सभी नदियों की तुलना में कहीं अधिक पानी बादलों में मौजूद है.

38. अरबों वर्ष पूर्व धरती में जितना पानी था, उतना ही पानी आज भी मौजूद है.

39. धरती पर लगभग 326 million trillion gallons पानी है.

40. पानी की 10 बूंदों में HO के molecules और ब्रह्माण्ड में उपस्थित तारों की संख्या बराबर है.


41-50 Interesting Water Fcats In Hindi


41. यदि हमारे वायुमंडल में उपस्थित सभी वाष्प एक ही बार में पानी (Water) में परिवर्तित होकर धरती पर बरस जाए और धरती पर समान रूप से फ़ैल जाये, तो धरती 1 इंच पानी की परत से ढक जाएगी.

42. पृथ्वी में मौजूद 90% ताज़ा पानी अंटार्क्टिका (Antarctica) में है.

43. रूस की बैकाल झील (Baikal Lake, Russia) में पृथ्वी पर पाए जाने वाले ताज़े पानी का 20% पानी संग्रहित है.

44. धरती की सभी नदियों में मौजूद पानी से भी ज्यादा साफ़ पानी (Fresh Water) वातावरण में पाया जाता है.

45. 100 वर्ष के टाइम पीरियड में एक water molecules लगभग 90 वर्ष समुद्र में, 20 माह बर्फ़ में, 2 सप्ताह नदी एवं झील में और 1 सप्ताह से भी कम वायुमंडल में व्यतीत करता है.

46. पिछले एक दशक में जनसंख्या के अनुपात में पानी की खपत दुगुनी दर से बढ़ी है.

47. विश्व के 748 मिलियन लोगों को पीने के लिए साफ़ पानी की सुविधा नहीं मिल पाती.

48. विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 34 लाख लोगों की मृत्यु पीने के पानी से होने वाली बिमारियों के कारण होती है.

49. अफ्रीका में 40 बिलियन घंटे पानी संग्रह करने में बिता दिए जाते हैं.

50. अफ्रीका में लोग 6 किलो मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं.


51-60 Interesting Facts About Water In Hindi


51. खरीदी गई पानी की बोतल में जो expiry date लिखी होती है, वह असल में पानी की नहीं, बल्कि बोतल की होती है.

52. घर में उपयोग किये गए पानी से 3 गुना अधिक पानी बाथरूम और टॉयलेट में उपयोग किया जाता है.

53. एक बार टॉयलेट फ्लश करने पर 6 लीटर पानी लग जाता है.

54. नल से औसतन 2 गैलन पानी रिलीज़ होता है. 1 गैलन 15.140 बूंदों के बराबर होता है. सुबह दांतों में ब्रश करते समय नल बंद कर लगभग ४ गैलन पानी बचाया जा सकता हैं.

55. यदि किसी नल से प्रति सेकंड पानी की 1 बूँद गिर रही हो, तो वर्ष में 3000 गैलन पानी लीक हो सकता है.

56. यदि पाइप में पेंसिल की नोक बराबर भी leakage हो, तो 24 घंटे में लगभग 970 गैलन पानी व्यर्थ बह जाता है.

57. बहते हुए toilet से लगभग 200 गैलन पानी व्यर्थ हो जाता है.

58. सामान्यतः नहाते समय 70 गैलन पानी का उपयोग किया जाता है. 5 मिनट नहाने में 10 से 25 गैलन पानी लग जाता है.

59. हाथ से बर्तन धोने में 20 गैलन पानी इस्तेमाल होता है. जबकि dish washer बर्तन धोने में 4 gallon/cycle पानी उपयोग करता है.

60. स्विमिंग पूल से हर माह 3700 लीटर पानी वाष्प बनकर उड़ जाता है.


61-70 Interesting Facts About Water In Hindi


61. एक गिलास संतरे का रस (Orange Juice) बनाने में जितने संतरे लगते हैं. उतने संतरे उगाने में ५० गिलास पानी का उपयोग होता है.

62. एक कप काफ़ी बनाने में जो कॉफ़ी बीन्स (Coffee Beans) लगती हैं, उनके उत्पादन में २०० लीटर पानी की खपत होती है.

63. चिकन और मटन सबसे कम water intensive meat है.

64. कागज़ की शीट बनाने में 2.6 गैलन पानी की खपत होती है.

65. नई कार निर्माण में 39090 गैलन पानी की खपत होती है.

66. जींस (Jeans) की एक जोड़ी बनाने में 2641 गैलन पानी लग जाता है.

67. 1 कैलोरी खाद्य पदार्थ के उत्पादन में 0.26 गैलन पानी लग जाता है.

68. 2.2 पाउंड चांवल का उत्पादन पाने में 924 गैलन पानी लग जाता है.

69. 0.03 pound Burger बनाने में 660 गैलन पानी की ज़रूरत पड़ती है.

70. १ Bread Slice बनाने में 11 गैलन पानी की ज़रुरत होती है.


71-80 Interesting Information About Water In Hindi


71. 4 सदस्यों के परिवार के लिए भोजन के उत्पादन में 6800 गैलन पानी की आवश्यकता होती है.

72. 1 टन स्टील (Steel) के निर्माण में 300 गैलन पानी की खपत होती है.

73. बियर का एक पिंट बनाने में 20 गैलन पानी लग जाता है.

74. 1 सेब (Apple) के उत्पादन में 18 गैलन पानी लगता है.

75. 1 पौंड चॉकलेट (Chocolate) में 3170 गैलन पानी लगता है.

76. चाय की तुलना में कॉफ़ी के उत्पादन में दुगुने पानी की आवश्यकता पड़ती है.

77. एक माइंस में धरती के 2 miles नीचे 2.6 मिलियन वर्ष पुरानी पानी की पॉकेट खोजी गई थी.

 78. NASA ने चंद्रमा पर बर्फ के रूप में पानी  (Water) की खोज की है.

79. पानी के अंदर सबसे ज्यादा लंबे समय तक साँस रोककर रखने का रिकॉर्ड 24 मिनट का है.

80. यदि 1 इंच पानी की परत 1 acre के क्षेत्र पर फैली हुई हो, तो उसका वजन 113 टन होगा.


81-85 Pani Ke Bare Mein Rochak Jankari


81. अमरीकन प्रतिदिन औसतन 400 बिलियन गैलन पानी का इस्तेमाल करते हैं.

82. अमरीकन द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे पानी में से आधा पानी thermoelectric power generation में होता है.

83. दूषित पानी की वजह से प्रति घंटे 200 बच्चों की मौत हो जाती है.

84. दुनिया की 85% आबादी पृथ्वी के सूखाग्रस्त भाग में रहती है.

85. 1913 में संयुक्त राज्य महासभा (United Nations General Assembly) में प्रतिवर्ष 22 मार्च को ‘विश्व जल दिवस’ (World Water Day) के रूप मानाने का निर्णय लिया गया.


Friends, आशा है आपको ‘85 Interesting Facts About Water In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Amazing Water Facts In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दुबई के बारे में ६५ रोचक तथ्य

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

फ़िनलैंड के बारे में  ५५ रोचक तथ्य 

कुत्ते के बारे में १०० रोचक तथ्य 

शार्क के बारे में ७० रोचक तथ्य 

Leave a Comment