Amazing Facts

क्रिसमस के बारे में १०१ रोचक तथ्य | 101 Interesting Christmas Facts In Hindi

Interesting Christmas Facts In Hindi, Facts About Christmas In Hindi, Christmas ke bare men Rochak Tathy

Interesting Facts About Christmas In Hindi

Interesting Christmas Facts And Information In Hindi : क्रिसमस (Christmas) का पर्व २५ दिसंबर को पूरे विश्व में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह ईसाईयों धर्माविलंबियों का मुख्य त्यौहार है, जो ईसा मसीह (Jesus) के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाता है.

यदि आपको लगता है कि ईसा मसीह (Jesus) की जन्मतिथि २५ दिसंबर है, तो आप गलत है. बाइबिल में कहीं भी ईसा मसीह की जन्मतिथि का उल्लेख नहीं है. फिर क्यों क्रिसमस (Christmas) २५ दिसंबर को मनाया जाता है? सबसे पहला क्रिसमस कब मनाया गया था? रेड सूट और लंबी सफ़ेद दाढ़ी वाले सांता क्लॉज़ कौन थे? दुनिया भर में क्रिसमस को लेकर किस तरह के रिवाज़ और परंपरायें प्रचलित हैं? ऐसी ही रोचक जानकारियाँ हम आपके साथ इस लेख में शेयर कर रहे हैं.  पढ़िये 101 Interesting Christmas Facts In Hindi :      


01-10 Interesting Christmas Facts In Hindi


१. क्रिसमस (Christmas) शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के ही शब्द Christ’s mass से हुई है. पुरानी अंग्रेजी में इसे Cristes Maesse कहा जाता था, जिसका अर्थ था – Christian Mass.   

२. क्रिसमस (Christmas) को ‘X-Mas’ भी कहा जाता है. ‘X-Mas’ शब्द का प्रयोग १६ वीं शताब्दी में प्रारंभ हुआ. ग्रीक भाषा में christe अक्षर X से शुरू होता है. इस तरह ‘X-Mas’ का अर्थ ‘Christmas’ हुआ.

३. क्रिसमस का पर्व २५ दिसंबर को एसा मसीह के जन्म दिवस की ख़ुशी में मनाया जाता है. लेकिन बाइबिल में २५ दिसंबर का कोई उल्लेख नहीं है और अधिकांश इतिहासकारों का मानना है कि ईसा मसीह वसंत ऋतु में जन्मे थे.

४. क्रिसमस के लिए २५ दिसंबर का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि यह प्राचीन मूर्तिपूजक त्यौहार सतुरलिया (Saturnalia) के समय से मेल खाता है. यह कृषि देवता शनि का त्यौहार था, जो उत्सव के रूप में जुआ खेलकर और उपहार देकर मनाया जाता था. क्रिसमस की अधिकांश परंपराओं की सतुरलिया त्यौहार से आई हैं.

५. ३५० ईसवीं में रोम के पादरी पॉप जुलियस प्रथम ने २५ दिसंबर को अधिकारिक तौर पर ईसा मसीह के जन्म दिन मनाने की घोषण की थी.

६. क्रिसमस को ‘बड़ा दिन’ भी कहा जाता है.

७. ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों में क्रिसमस का अगला दिन अर्थात् २६ दिसंबर ‘बॉक्सिंग-डे’ ( Boxing Day) के रूप में मनाया जाता है. कई देशों में इसे ‘सेंट स्टेफंस-डे’ या ‘फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस’ भी कहा जाता है.

८. आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में क्रिसमस का त्यौहार २५ दिसंबर को नहीं, बल्कि ६ जनवरी को मनाया जाता है.

९. क्रिसमस एकमात्र ऐसा त्यौहार है, जिसका अवकाश पूरे विश्व में रहता है.

१०. दुनिया का सबसे पहला क्रिसमस (Christmas) ५२१ AD में यॉर्क, यूके (York, UK) में मनाया गया था.


11-20 Interesting Christmas Facts In Hindi


११. अमेरिका में पहली बार क्रिसमस १८३६ में अलबामा (Alabama) राज्य में मनाया गया था. इस तरह अमेरिका में क्रिसमस सेलिब्रेशन प्रारंभ करने वाला पहला राज्य अलबामा (Alabama) बना. आखिरी राज्य ओक्लाहोमा (Oklahoma) था, जहाँ १९७० से क्रिसमस सेलिब्रेशन प्रारंभ हुआ.

१२. ईसा मसीह का जन्म कहाँ हुआ था? इस संबंध में भी मतभिन्नता है. अधिकांश लोग यह मानते हैं कि ईसा मसीह का जन्म अस्तबल में हुआ था. लेकिन कई ऐसे भी विद्वान हैं, जिनका मानना हैं कि ईसा मसीह अस्तबल में नहीं बल्कि गुफा में पैदा हुए थे.

१३. जब बालक यीशु का जन्म हुआ, तो आकाश में एक तारा चमक उठा. तीन राजा इस तारे का अनुसरण कर यीशु के जन्मस्थान तक पहुँचे. वे अपने साथ सोना, लोबान (सुगंध और इत्र में इस्तेमाल होने वाली सुगंधित राल), और तेल लेकर आये थे, जो उन्होंने बालक येशु को उपहार स्वरुप प्रदान किया.

१४. माना जाता है कि बेथलहम (Bethlehem) का वह सितारा, जिसने तीन राजाओं का येशु के जन्मस्थान तक पहुँचने के लिए मार्गदर्शन किया था, धूमकेतु (comet) या यूरेनस (Uranus) था.

१५. बालक यीशु के जन्मस्थान पहुँचने में तीनों राजाओं को १२ दिन का समय लगा था. इसलिए क्रिसमस का त्यौहार १२ दिनों तक मनाया जाता है. क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए की गई सजावटें, लाइटिंग और अन्य तैयारियाँ क्रिसमस के १२ दिन बाद अर्थात् ५ जनवरी को उतार दी जाती है.

१६. क्रिसमस का पारंपरिक रंग हरा, लाल और सुनहरा है. लाल रंग ईसा मसीह के रक्त का प्रतीक है, हरा रंग लंबे लीवन और पुनर्जन्म का और सुनहरा रंग उजाले के अथ धन-संपदा का प्रतीक है.

१७. क्रिसमस की माला (Christmas wreath) उन कांटों के मुकुट का प्रतिनिधि है जो यीशु ने पहना था. यह प्रेम और शाश्वत जीवन का प्रतीक है. इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले सदाबहार पत्ते सर्दियों के सबसे अंधेरे दिनों में भी जीवन और प्रकृति की निरंतरता का प्रतीक हैं.

१८. पुराने समय के क्रिसमस को इन नामों में भी जाना जाता था : ‘मिडविन्टर’, ‘नेटिविटी’ और ‘यूल’.

१९. बच्चों के बीच सांता क्लॉज़ का चरित्र बहुत लोकप्रिय है, जो क्रिसमस के मौके पर पूरे वर्ष अच्छा व्यवहार और काम करने वाले बच्चों के लिए उपहार लेकर आता है. आप सोचते होंगे कि आखिर सांता क्लॉज़ अस्तित्व में आया कैसे? वास्तव में सांता क्लॉज़ का चरित्र सेंट निकोलस पर आधारित है. किवंदती के अनुसार, सेंट निकोलस चौथी शताब्दी में तुर्की के मीरा शहर के बिशप थे, जो गरीबों और ज़रूरतमंदों की सहायता किया करते थे. उन्हें बच्चे अतिप्रिय थे और वे उन्हें चुपके से उपहार देकर ख़ुश हुआ करते थे. जैसे-जैसे उनकी कहानी लोगों के बीच फैलती गई, उन्हें डच में ‘सिंटरक्लास’ (Sinterklaas) कहा जाने कहा, जो आगे चलकर यह ‘सांता क्लॉज़’ (Santa Claus) बन गया.

२०. दुनिया भर में सांता क्लॉज़ अलग-अलग नामों से पुकारा जाता हैं: जर्मनी में क्राइस क्रिंगल (Kriss Kringle), इटली में ले बेफाना (Le Befana), फ्रांस में पेरे नोएल (Pere Noel) और रूस में डेशका मोरोज (Deushka Moroz).


21-30 Interesting Christmas Facts In Hindi


२१. आज सांता क्लॉज़ का जो लुक है, वह न्यूयॉर्क हिस्टोरिकल सोसाइटी की १८०४ में आयोजित बैठक में तैयार किया गया था. इस बैठक में सोसाइटी के सदस्य जॉन पिंटार्ड ने खिलौने से भरे स्टॉकिंग्स के साथ जॉली ओल्ड निकोलस का लकड़ी का कटआउट सौंपा था.

२२. सबसे पहला सांता क्लॉज़ १९ वीं सदी के मध्य में खिलौने और गिफ्ट बुक के लिए एक अखबार के विज्ञापन में दिखाया गया था.

२३. सांता क्लॉज़ उन बच्चों को उपहार तो देता ही है, जिन्होंने वर्ष भर अच्छे रहे हैं या अच्छे काम किये हैं. लेकिन उन बच्चों को भी नज़रअंदाज़ नहीं करता है, जो वर्ष भर बुरे रहे हैं. वह उपहार के बदले इन बच्चे के स्टॉकिंग में कोयले के टुकड़े डालता है. यह परंपरा इटली (Italy) में प्रारंभ हुई. इस तरह यह बच्चों को प्रेरित करता है कि वे आगामी वर्ष में जितने अच्छे काम कर सकते हैं, उतने अच्छे काम करें.

२४. चिमनी के पास क्रिसमस स्टॉकिंग्स (Christmas stockings) रखने की परंपरा इसलिए आई ताकि सांता क्लॉज़ को बच्चों के लिए कैंडीज और अन्य उपहार रखने के लिए जगह मिल सके.

२५. शोध ने अनुसार यदि सांता क्लॉज़ को दुनिया के सभी लोगों को उपहार वितरित करना हो, तो उसे प्रति सेकंड लगभग ८२२ घर विजिट करने पड़ेंगे और लगभग ६५० मील/सेकंड या २३,४०,००० मील/घंटे (३७,६५,८६५ किलोमीटर/घंटे) की दूरी तय करनी पड़ेगी.

२६. अमरीका में प्रति वर्ष लगभग २०,००० सांता क्लॉज़ किराये पर लिए जाते हैं, जिन्हें Rental-Santas कहा जाता है. इन्हें बाकायदा प्रक्षिशित किया जाता है, ताकि जनता के मध्य दबाव में भी ये अपना हंस-मुख रवैया बरक़रार रख सकें.

२७. प्रारंभ में सांता क्लॉज़ (Santa Claus) का चरित्र नीले, बैंगनी, हरे जैसे विभिन्न रंगों के वस्त्र पहना करता था. लेकिन ३० के दशक में कोका-कोला ने एक विज्ञापन अभियान के लिए सांता क्लॉज़ (Santa Claus) का चरित्र उस रंग में तैयार करने का फ़ैसला किया, जो उनके ब्रांड से मेल खाता हो और इस तरह सांता क्लॉस का ट्रेडमार्क ‘रेड सूट’ चलन में आया.

२८. सांता क्लॉस हमेशा बढ़ी हुई दाढ़ी में भी नहीं रहता. ‘अ नाईट स्टैंड विथ अमेरिकन हिस्ट्री’ बुक में सांता क्लॉज को बिना दाढ़ी के, लंबा और दुबला-पतला चित्रित किया गया था.

२९. आप ‘रूडोल्फ’ नामक red-nosed reindeer को अच्छी तरह जानते हैं, जो क्रिसमस ईव पर सांता क्लॉस की स्लेज खींचता है. लेकिन क्या आप अन्य reindeers को जानते हैं? दुनिया के हर अच्छे बच्चे के लिए उपहार से भरा स्लेज अकेले खींचना रुडोल्फ के लिए मुश्किल है. इसके लिए उसके ८ और साथी है. असल में, रूडोल्फ सांता का ९वां reindeer है. आठ अन्य reindeer हैं : Cupid, Dancer, Vixen, Dunder, Comet, Dasher, Prancer और Blitzen.

३०. सांता क्लॉस के बारहसिंगे के लिए गाजर छोड़ना भी पुरानी परंपरा से जुड़ा हुआ है. नॉर्स पौराणिक कथाओं Norse mythology) में लोग ओडिन के आठ-पैर वाले घोड़े ‘स्लीपिपनिर’ के लिए घास छोड़ा करते थे. डच बच्चों ने भी इस परंपरा को अपनाया और सांता क्लॉस का स्लेज़ खींचने वाले बारहसिंगों के लिए गाजर छोड़ने लगे.


31-40 Interesting Christmas Facts In Hindi


३१. दुनिया भर में स्लेज़ पर बैठे सांता क्लॉस की तस्वीर बहुत लोकप्रिय है. यह तस्वीर १८१९ में बनाई गई थी.

३२. अमरीका में सांता को भेजे गये पत्र सांता क्लॉज़, इंडियाना को जाते हैं. कनाडा में सांता को भेजे गए पत्र HOH OHO पिनकोड पर नार्थ पोल के एक स्वैच्छिक समूह को भेजे जाते हैं, जो इन पत्रों को पढ़कर इनका उत्तर भी देते हैं.

३३. दुनिया भर में सांता क्लॉज़ के लिए दूध और कुकीज़ छोड़ने का रिवाज़ है. डच बच्चे सेंट निकोलस के लिए उनके दावत के दिन खाना-पीना छोड़ देते थे. यहीं से यह रिवाज़ अस्तित्व में आया.

३४. दुनिया का पहला क्रिसमस कार्ड १८४३ में सर हेनरी कोल (Sir Henry Cole) द्वारा जारी किया गया था. हाथ से बनाए गए इस कार्ड में मदिरा पान करते हुए एक परिवार का चित्रण है. २०१५ में यह जब यह कार्ड बिका, तो इसकी कीमत £ ८४६९ ($ १०५१३.८४) लगाईं गई.

३५. अमेरिका में सालाना ३ बिलियन क्रिसमस कार्ड बिकते हैं.

३६. सबसे पहले अमेरिकी क्रिसमस डाक टिकट की बिक्री १९६२ में हुई थी.

३७. क्रिसमस में की जाने वाली ख़रीददारी अमेरिका में की जाने वाली कुल वार्षिक ख़रीददारी का ६वां हिस्सा है.

३८. २०१४ तक आकड़ों के अनुसार दुनिया के सबसे महंगे क्रिसमस हैंपर का मूल्य £ 85,605 ($ 106,33) था. इस हैंपर में एक बोतल 1961 Moet, 250g (0.55 lb) Almas Iranian Caviar और Cognac Jules Robin 1789 था.

३९. यदि आप क्रिसमस के १२ दिनों में सूचीबद्ध सभी उपहार देते हैं, तो यह ३६४ उपहारों के बराबर होगा.

४०. क्रिसमस के त्यौहार में प्रतिवर्ष सजाया जाने वाले क्रिसमस-ट्री (Christmas Tree) के कुछ हिस्से खाने-योग्य होते हैं. इनसे आप भरपूर मात्रा में विटामिन सी (Vitamin C) प्राप्त कर सकते हैं.


41-50 Interesting Christmas Facts In Hindi


४१. सबसे पहला क्रिसमस-ट्री समाज सुधारक मार्टिन लूथर (१४८३-१५४६) के दवारा सजाया गया था. कहा जाता है कि क्रिसमस-ट्री की टहनियों के बीच चमकते सितारे देखकर वे इतने मोहित हो गए थे कि वे इस पेड़ को घर ले आये और मोमबत्तियों से इसकी सजावट की.

४२. सन १८५० से अमरीका में क्रिसमस-ट्री की बिक्री हो रही है.

४३. क्रिसमस-ट्री अमेरिका के सभी ५० राज्यों में उगाई जाती हैं.

४४. बिक्री से पहले क्रिसमस-ट्री को औसतन १५ वर्ष तक बढ़ाने दिया जाता है.

४५. व्हाइट हाउस (White House) में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लगाने के संबंध में दो मत प्रचलित हैं. कुछ का मानना है कि सबसे पहले अमरीका के १४ वें राष्ट्रपति फ्रैंकलिन पियर्स (Franklin Pierce) ने १८५६ में व्हाइट हाउस में क्रिसमस ट्री लगवाया था. वहीं कुछ मानते हैं कि १८८९ में राष्ट्रपति बेंजामिन द्वारा सबसे पहले व्हाइट हाउस में क्रिसमस ट्री लगवाया गया था.

४६. अमरीका राष्ट्रपति रूजवेल्ट (President Roosevelt) एक पर्यावरणविद थे. उन्होंने १९०१ में व्हाइट हाउस (White House) में क्रिसमस-ट्री (Christmas Tree) लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

४७. कृत्रिम क्रिसमस-ट्री (artificial Christmas tree) सबसे पहले जर्मनी में सजाया गया था, जो रंगे हुए बत्तख के पंखों से बना हुआ था.

४८. सबसे जल्दी क्रिसमस-ट्री सजाने का रिकॉर्ड ब्रिटेन के शेरोन जुंटुआ के नाम है. उन्होंने वर्ष २०१३ में एसेक्स में यह रिकॉर्ड बनाया गया था. इस रिकॉर्ड को बनाने में उन्होंने मात्र ३६.८९ सेकंड का समय लिया था.

४९. सबसे महंगी क्रिसमस-ट्री का निर्माण २०१० में किया गया था. आबू धाबी के अमीरात पैलेस में प्रदर्शित इस क्रिसमस-ट्री में १८१ गहने जड़े थे और इसकी कीमत £ 6,975,880 ($ 8,660,206) थी.

५०. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार सबसे लंबा क्रिसमस-ट्री सन १९५० में वाशिंगटन के एक शॉपिंग सेण्टर में प्रदर्शित किया गया था. इसकी लंबाई २२१ फुट थी और ये डग्लस फ़र (douglas fir) वृक्ष से काटा गया था.


51-60 Interesting Christmas Facts In Hindi


५१. दुनिया में सबसे बड़ा फ्लोटिंग क्रिसमस-ट्री (Floating Christmas tree) ब्राजील (Brazil) के रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) में है, जो २७८ फीट लंबा है.

५२. बेल्जियम, नॉर्वे, स्वीडन और हॉलैंड में क्रिसमस-ट्री की टहनियों का उपयोग भूत भागने में किया जाता है. इन देशों में मान्यता है कि क्रिसमस-ट्री की टहनियों को रोपने से भूट-प्रेत और बुरी आत्मायें भाग जाती हैं.

५३. १९९१ के बाद से असली/प्राकृतिक क्रिसमस-ट्री की बिक्री का ग्राफ कृत्रिम क्रिसमस-ट्री से नीचे गिर गया.

५४. क्रिसमस-ट्री ख़ूबसूरत इलेक्ट्रिकल लाइट्स से सजाई जाती है. सबसे पहली इलेक्ट्रिकल ट्री लाइट का आविष्कार एडवर्ड जॉनसन ने १८८२ में किया था.

५५. पहली बार बड़े पैमाने पर क्रिसमस-ट्री-लाइट्स अमेरिका (America) में १८९० में उत्पादित की गई थी.

५६. दुनिया भर के कई चिड़ियाघरों हैं, जहाँ क्रिसमस-ट्री दान दिए जाते हैं. ये जानवरों को खिलाने के काम आते हैं.

५७. कनाडा (Canada) के प्रांत नोवा स्कोटिया द्वारा बोस्टन को प्रतिवर्ष क्रिसमस के त्यौहार के उपलक्ष पर क्रिसमस-ट्री भेजे जाने की परंपरा है. १९१७ के हैलिफ़ैक्स विस्फोट के बाद बोस्टन द्वारा की गई सहायता के आभार स्वरुप १९९८ में पहली बार क्रिसमस-ट्री भेजी गई, जो बाद में परंपरा बन गई.

५८. नॉर्वे (Norway) के लोग द्वीतीय विश्व युद्ध में इंग्लैंड (England) द्वारा की गई मदद के लिए आभार व्यक्त करने लंदन के लोगों को विशाल क्रिसमस-ट्री भेंट करते हैं, जिसे Trafalgar Square कहा जाता है.

५९. क्रिसमस में परिवारजन और दोस्त आपस में उपहारों के आदान-प्रदान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिसमस का सबसे बड़ा उपहार कौन सा है? यह उपहार है: ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ (Statue of Liberty) है. वर्ष १८८६ में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) फ्रांस (France) द्वारा यूएसए (USA) को क्रिसमस उपहार के रूप में भेंट किया गया था.

६०. ग्वाटेमाला (Guatemala) में वयस्क लोग नए साल के दिन तक क्रिसमस उपहार का आदान-प्रदान नहीं करते.


61-70 Interesting Christmas Facts In Hindi


६१. क्रिसमस भोज में कई देशों में Turkey खाई जाती है. लेकिन Turkey हमेशा से क्रिसमस भोज का हिस्सा नहीं था. इंग्लैंड का पारंपरिक क्रिसमस भोज वास्तव में सूअर का सिर (pig’s head) और सरसों (mustard) था.

६२. रॉयल्स के क्रिसमस मेनू में १८५१ में Turkey ने Swan का स्थान ले लिया था.

६३. Christmas Pudding प्रारंभ में किशमिश और शराब का बना एक सूप हुआ करती थी.

६४. आर्मेनिया में पारंपरिक क्रिसमस ईव भोज पर तली हुई मछली, सलाद और पालक खाई जाती है.

६५. जापानी क्रिसमस ईव पर KFC में खाते हैं. जापान में यह एक लोकप्रिय परंपरा है. इसके लिए ग्राहकों को २ महिने पहले ही अपनी सीट बुक करानी पड़ती है.

६६. इटली में क्रिसमस रात्रिभोज ४ घंटे से अधिक समय तक चल सकता है. अधिकांश इतालवी परिवारों में क्रिसमस डिनर ७ courses से भी अधिक का होता है.

६७. क्रिसमस के मौके पर लोग घर-घर जाकर कैरल गीत (carol song) गाते हैं. कैरल गाने की परंपरा अंग्रेजी रीति-रिवाजों पर आधारित है, जो लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और भाग्य की कामना के साथ गई जाती थी. असीसी के सेंट फ्रांसिस ने इस परंपरा को अपनाया और इसे कैरोलिंग के आधुनिक रूप में बदल दिया.

६८. दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कैरल गीत (carol song) “जिंगल बेल्स” (Jingle Bells) १८५७ में James Pierpont द्वारा Massachusetts, America में लिखा गया था. वास्तव में ये कैरल गीत न होकर एक धन्यवाद गीत (Thanksgiving Song) था.

६९. जिंगल बेल्स (Jingle Bells) अंतरिक्ष में गाया गया पहला गीत है. यह १६ दिसंबर १९६५ को अंतरिक्ष यात्रियों टॉम स्टैफ़ोर्ड और वैली शिर्रा द्वारा गाया गया था.

७०. क्रिसमस कैरल गीत “साइलेंट नाइट” (“Silent Night”) इतिहास में सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया क्रिसमस गीत है, १९७८ के बाद से इसके ७३३ से अधिक विभिन्न संस्करण कॉपीराइट किये गये हैं.


71-80 Interesting Christmas Facts In Hindi


७१. “साइलेंट नाइट” (“Silent Night”) क्रिसमस कैरल के बारे में कहा जाता है कि यह ऑस्ट्रिया में फादर जोसेफ मोहर द्वारा लिखा गया था, जो अपने ऑर्गन के टूट जाने के भी क्रिसमस के लिए संगीत बनांने के लिए दृढ़ संकल्पित थे. यह गीत सबसे पहले गिटार पर बजाया गया था.

७२. अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला क्रिसमस गीत Bing Crosby का “व्हाइट क्रिसमस” (White Christmas) है. दुनिया भर में इसकी ५० मिलियन से भी अधिक कॉपी बिक चुकी है.

७३. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली क्रिसमस फिल्म (Christmas Movie) जिम कैरी की ‘हाउ द ग्रिंच स्टोल क्रिसमस’ (How the Grinch Stole Christmas) है.

७४. मारिया करे (Mariah Carey) के गीत “ऑल आई वॉन्ट फ़ॉर क्रिसमस इज़ यू” (All I Want for Christmas Is You) के नाम हॉलिडे- गीत में चार्ट के highest rating पाने का खिताब है. इसके संगीत वीडियो में सांता मारिया के तत्कालीन पति टॉमी मोटोला अभिनय करते हुए नज़र आये थे.

७५. क्रिसमस के अधिकांश लोकप्रिय गीतों जैसे विंटर वंडरलैंड, चेस्टनट रोस्टिंग, आई ऍम ड्रीमिंग ऑफ़ अ वाइट क्रिसमस आदि की रचना यहूदी (Jewish) लोगों द्वारा की गई थी.

७६. इंग्लैंड के ७४ वर्षीय लेखक और गायक सर जेम्स पॉल मक्कार्टनी अपने क्रिसमस के गीतों से प्रतिवर्ष लगभग आधा मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं. हालांकि समीक्षकों के अनुसार ये उनके सबसे बुरे गाने होते है.

७७. क्रिसमस पर बच्चों को उपहार में gold chocolate coins दिए जाने का भी रिवाज़ है. ये gold chocolate coins उन सिक्कों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो सेंट निकोलस (St Nicholas) गरीबों में वितरित किया करते थे.

७८. क्रिसमस-मोजे (Christmas Stocking) की कथा एक गरीब व्यक्ति की तीन बेटियों से जुड़ी हुई है, जो उनके विवाह के लिए दहेज की व्यवस्था नहीं कर पा रहा था. संत निकोलस ने इस व्यक्ति के घर की चिमनी से सोने के सिक्कों से भरी एक पोटली गिरा दी, जो अंगीठी के किनारे सूख रहे मोज़े पर गिरी.

७९. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस-मोजा (Christmas Stocking) ३२.५६ मीटर लंबा और १४.९७ मीटर चौड़ा था. इसका वजन ५ रेनडियरों के बराबर था. इसे १४ दिसंबर २००७ में लंदन की childern’s society द्वारा निर्मित किया गया था.

८०. क्रिसमस क्रैकर्स (Christmas crackers) की इज़ात थॉमस स्मिथ ने १८४७ में लंदन में की थी.


81-90 Interesting Christmas Facts In Hindi


८१. क्रिसमस क्रैकर्स मूल रूप से “कोकस” (cosaques) कहलाते थे और माना जाता है कि इसका नाम कोसैक सोल्जर्स (Cossack Soldiers) के नाम पर रखा गया था, जो घोड़े पर बैठकर हवा में अपनी बंदूकें चलाया करता था.

८२. क्रिसमस क्रैकर्स (Christmas Crackers) की परंपरा एक पुराने फ्रांसीसी रिवाज से आई है, जिसमें कागज से लिपटे हुए मीठे-बादाम (sugared almonds) उपहार में दिए जाते थे.

८३. चेक रिपब्लिक में यह अंधविश्वास प्रचलित है कि क्रिसमस भोज पर लगी टेबल सम संख्या में होनी चाहिए, अन्यथा बिना साथी के बैठे व्यक्ति की मौत जो जायेगी.

८४. पोलैंड में क्रिसमस की सजावट में प्रतीकात्मक मकड़ी और मकड़ी के जाले (Spider’s webs) लगाये जाने की परंपरा है. इसके पीछे धारणा है कि सबसे पहले मकड़ियों ने यीशु के लिए कंबल बुना था. इस कारण मकड़ियों को संपन्नता और अच्छाई का प्रतीक माना जाता है.

८५. क्रिसमस के अवसर पर भूत-प्रेतों के डरावने किस्से और कहानियाँ सुनाने की बात कुछ अजीब लगे. लेकिन पिछली सदी तक कई देशों में यह प्रथा चलन में थी, जो अब समाप्त हो चुकी है.

८६. १९६० से स्वीडन, नॉर्वे, डेनमार्क, फ़िनलैंड, आइसलैंड में क्रिसमस ईव पर डोनाल्ड डक (Donald Duck) कार्टून देखने की परंपरा है.

८७. क्रिसमस के दौरान आयरलैंड के न्यू फाउंड लैंड के निवासी मम्मर्ज़ (Mummers) का भेष बनाकर घर-घर घूमते हैं, जहाँ मेज़बान उन्हें पहचानने की कोशिश करते हैं.

८८. बोलिविया के लोग क्रिसमस इव पर Misa del Gallo नामक उत्सव मानते हैं. इस उत्सव में मुर्गों को सामूहिक सम्मान दिया जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि येशु के जन्म की घोषणा करने वाला पहला जीव मुर्गा था.

८९. मध्यम कालीन परंपरा अनुसार क्रिसमस के १२ दिनों में हर दिन mince pie खाने से १२ माह का सौभाग्य प्राप्त होता है.

९०. क्रिसमस की एक प्राचीन कथा अनुसार है कि यदि आप क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ब्रेड बनाते हैं, तो वह हमेशा ताजा रहेगी. हालांकि, ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि यह कथा सत्य है क्योंकि कभी किसी ने भी लंबे समय तक ब्रेड रखने की कोशिश नहीं की है.


91-101 Interesting Christmas Facts In Hindi


९१. अमेरिका में १६५९-८१ के दौरान पुरीतिन्स (Puritans) ने प्रत्येक अपराध के लिए ५ शिलिंग के जुर्माना के साथ ही क्रिसमस मनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था.

९२. अंग्रेजी गृह युद्ध (English Civil War) के बाद यूके (UK) में Puritan Oliver Cromwell द्वारा क्रिसमस उत्सवों और कैरोल पर १३ वर्ष (१६४७ से १६६०) के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. केवल उपदेश और प्रार्थना वाले क्रिसमस आयोजनों पर पाबंदी नहीं थी.

९३. १९१४ के प्रथम विश्व युद्ध में क्रिसमस के दौरान जर्मनी और इंग्लैंड के मध्य युद्ध-विराम घोषित कर दिया गया था. क्रिसमस में सैनिकों ने अपने टैंट लाइटिंग से सजाये थे, नो-मैन्स लैंड में एक-दूसरे को उपहार दिए गए थे और फुटबॉल खेला गया था.

९४. इंग्लैंड की महारानी की प्रथम क्रिसमस स्पीच १९५७ में पहली बार टेलीविज़न पर प्रसारित हुई थी.

९५. २० वीं शताब्दी में इंग्लैंड में मात्र ७ white christmas देखे गए हैं. White Christmas से तात्पर्य है कि इस क्रिसमस पर लंदन वेदर सेण्टर पर बर्फ़ रुई की तरह गिरती हैं.

९६. क्रिसमस के दौरान Christmas hats या Paper crowns केवल ब्रिटेन में पहने जाते हैं.

९७. नाजी-युग के दौरान हिटलर ने क्रिसमस को एक गैर-धार्मिक अवकाश में बदलने का प्रयास किया था.

९८. वर्ष २०१० में क्रिसमस के दौरान कोलंबियाई सरकार द्वारा जंगलों में पेड़ों पर लाइट्स लगवाई थी. जब FARC (The Revolutionary Armed Forces of Columbia) के गोरिल्ला (आतंकी) जंगलों से गुजरे, तो वे लाइट्स जल उठी और उन्हें बैनर दिखाई पड़े, जिसमें उनसे हथियार त्याग देने की अपील की गई थी. इस अपील अपर कई आतंकियों ने हथियार का त्याग कर आम जीवन में प्रवेश किया था. यह कैम्पेन बेस्ट स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग एक्सीलेंस के अवार्ड से नवाज़ा गया था.

९९. कोका-कोला का बिग रेड क्रिसमस ट्रक आज क्रिसमस का एक आधुनिक आइकन बन गया है, इसका अपना ट्विटर (twitter) अकाउंट @ChristmasTruck है. वर्ष २०१३ में इसे ५७ मिलियन से अधिक बार ट्वीट किया गया था.

१००. फेसबुक के आंकड़ों के अनुसार क्रिसमस के दो सप्ताह पहले सबसे जायदा प्रेमी जोड़ों का ब्रेक-अप होता है. क्रिसमस के दिन यह संख्या सबसे कम होती है.

१०१. २०११ में क्रिसमस के दिन ६.८ मिलियन iOS और Android devices सक्रिय थे.


Friends, आशा है आपको ‘101 Interesting Christmas Facts In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Facts About Christmas In Hindi’ पसंद आने पर आप इसे Like और  Share ज़रूर करें. अन्य Rochak Thathy और  ‘Amazing Facts In Hindi‘ पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

चंद्रमा के बारे में ५० रोचक तथ्य 

घोड़ों के बारे में ७५ रोचक तथ्य 

दक्षिण कोरिया के बारे में ८५ रोचक तथ्य

जापान के बारे में १०० रोचक तथ्य 

तोतों के बारे में ५० रोचक तथ्य 

डायनासोर के बारे में ६१ रोचक तथ्य

मोर के बारे में ५१ रोचक तथ्य 

Leave a Comment