Amazing Facts Animals Facts In Hindi

आइये जानते हैं नटखट बंदर के बारे में 75 रोचक तथ्य

Monkey In Hindi

About Monkey In Hindi | Information About Monkey In Hindi

75 Amazing Facts About Monkey In Hindi

Monkey In Hindi : शरारती और नटखट जानवर की बात की जाये, तो सबसे पहले दिमाग में बंदर का ही ख्याल आता है. हमने इसे पेड़ों पर उछलते-कूदते देखा है, तो मदारी के इशारों पर करतब दिखाते हुए भी. कई फ़िल्मों में अपने कारनामों से इसने हमें ख़ूब हंसाया भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बंदर जितना नटखट है, उतना ही बुद्धिमान भी. ये अंकों को समझ सकता है, गिन सकता है और यहाँ तक कि गणित के कई सवालों को हल भी कर सकता है. एक-दूसरे को संवारते हुए तो आपने इसे देखा ही है, लेकिन आप ये जाकर हैरान रह जायेंगे कि दर्पण में ये ख़ुद को पहचान भी सकता है. ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य नटखट बंदर के बारे में इस लेख के माध्यम से हम आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं. आइये जानते हैं बंदरों के बारे में 75 रोचक जानकारियाँ :

Scientific Classification

 Kingdom  Animalia
 Phylum  Chordata
 Class  Mammaila
 Order  Primates
 Suborder  Haplorhini
 Infra-order  Simiinformes

01-10 Interesting Facts About Monkey In Hindi


1. दुनिया में बंदरों की 260 से अधिक विभिन्न प्रजातियाँ हैं.

2. ऑनलाइन व्युत्पत्ति शब्दकोश (Online Etymology Dictionary) के अनुसार “बंदर” शब्द की उत्पत्ति संभवतः ‘रेनार्ड द फॉक्स कथा’ (Reynard the Fox fable) के वर्ष 1580 में प्रकाशित जर्मन संस्करण से हुई है. इस संस्करण में मोनेके (Moneke) नामक एक चरित्र मार्टिन नामक Ape का पुत्र है. संभवतः ‘Moneke’ से ही ‘Monkey’ शब्द बना.

3. बंदर लगभग 50 मिलियन वर्षों से धरती पर निवास कर रहे हैं. ये प्रारंभिक प्राइमेट्स (primates) से विकसित हुए हैं.

4. बंदरों को मुख्यतः दो श्रेणियों में विभाजित किया जाता है. १) पुरानी दुनिया के बंदर (Old world monkey) और २) नई दुनिया के बंदर (New world monkey). नई दुनिया के बंदर अमेरिका (America) में पाए जाते हैं, जबकि पुराने दुनिया के बंदर एशिया (Asia) और अफ्रीका (Africa) में पाए जाते हैं.

5. कुछ शारीरिक विशेषताएं हैं, जो पुरानी दुनिया और नई दुनिया के बंदरों को अलग करती हैं. पुरानी दुनिया के बंदरों (Old world monkey) की नाक संकीर्ण होती हैं और उनके नथुने आगे की ओर (forward-facing nostrils) होते हैं. वहीं नई दुनिया के बंदरों (New world monkey) की नाक अपेक्षाकृत चपटी होती है और उनके नथुने नाक के किनारों (side-facing nostrils) पर होते हैं.

6. पुरानी दुनिया के बंदरों की परिग्राही पूंछ (prehensile tail) नहीं होती है, इसलिए वे वस्तुओं को पूंछ द्वारा नहीं पकड़ पाते, वहीं नई दुनिया के बंदरों की परिग्राही पूंछ (prehensile tail) होने से चीज़ों को पकड़ने में उन्हें आसानी होती है.

7. पुरानी दुनिया के बंदरों के गाल के भीतर थैलीनुमा संरचना (cheek pouches) होती है, जहाँ वे खाना भरकर रख लेते हैं और उसे बाद में आराम से चबाकर खाते हैं. लेकिन नई दुनिया के बंदरों में cheek pouches नहीं होते.

8. पुराने विश्व बंदरों के पुठ्ठे गद्देदार होते हैं, लेकिन नई दुनिया के बंदर में ये नहीं पाए जाते.

9. नई दुनिया के बंदरों के 36 दांत होते हैं, जबकि पुरानी दुनिया के बंदरों के 32 दांत होते हैं.

10. नई दुनिया के बंदरों (spider monkey सहित) में अंगूठे नहीं होते. Squirrel monkeys और Capuchins ही नई दुनिया के बंदर हैं, जिनमें छद्म-विरोधी अंगूठे (pseudo-opposable thumbs) पाए जाते हैं.


11- 20 Interesting Facts about Monkey In Hindi


11. बंदर (Monkey) और Aapes दोनों प्राइमेट्स (Primates) हैं, लेकिन वे एक नहीं है. दोनों में प्रमुख अंतर यह है कि Apes की पूंछ नहीं होती है, जबकि अधिकांश बंदरों की पूंछ होती है.

12. Apes आकार में बड़े होते हैं और उनका सीना तथा कंधा चौड़ा होता है. साथ ही उनमें अपेंडिक्स (Appendix) पाया जाता है. जबकि बंदर आकार में छोटे होते हैं, उनका सीना संकीर्ण होता है और उनमें अपेंडिक्स (Appendix) नहीं पाया जाता.

13. ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अंटार्कटिका (Antarctica) को छोड़कर पृथ्वी पर लगभग सभी जगह बंदर पाए जाते हैं.

14. बंदर आमतौर पर जंगलों, ऊँचे मैदानों, घास के मैदानों और पहाड़ों पर निवास करते हैं.

15. प्रजातियों के आधार बंदर का जीवनकाल 10 से 50 वर्ष तक का होता है.

16. लोगों का मानना है कि मनुष्य बंदरों से विकसित हुए हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. 25-30 मिलियन वर्ष पूर्व मानव और बंदर के पूर्वज एक ही थे. उस जानवर से ही मानव और बंदर विकसित हुए हैं.

17. बंदर की सबसे छोटी प्रजाति पाइगी मर्मोसेट या सेबूला पाइग्मिया) (pygmy marmoset or Cebuella pygmaea) है, जिनके सिर और धड़ की लंबाई 117 से 152 मिलीमीटर (4.6 से 6 इंच) और पूंछ की लंबाई 172 से 22 मिलीमीटर (6.8 से 9 इंच) होती है. आकार में वे एक hamster (चूहे की जाति का जीव) के बराबर होते हैं, जो मानव हाथ की हथेली में आसानी से फिट हो सकते हैं और उनका वजन ताश की गड्डी के बराबर होता है.

18. बंदर की सबसे बड़ी प्रजाति 1 मीटर (3.3 फीट) लंबी और 36 किलोग्राम (79 पाउंड) वजन वाली मैनडिल या मैनड्रिलस स्फिंक्स) (Mandrill or Mandrillus sphinx) है.

19. बंदरों की अधिकांश प्रजातियाँ पेड़ों पर निवास करने वाली (arboreal) होती हैं. लेकिन कई प्रजातियाँ भी जमीन पर रहने वाली भी होती हैं, जैसे बबून (baboons).

20. बंदर सामान्यतः दिनचर (diurnal) होते हैं. बंदरों की एकमात्र प्रजाति, जो रात्रिचर (nocturnal) है, वह है : Night Monkey, जिन्हें Owl Monkey (douroucoulis) के नाम से भी जाना जाता है.


21- 30 Interesting Facts about Monkey In Hindi


21. बंदरों की उंगलियों में इंसानों की तरह फिंगरप्रिंट्स होते हैं. इससे उन्हें किसी भी चीज़ पर बेहतर पकड़ मिलती है.

22. सभी बंदरों के पास विरोधी अंगूठे (opposable thumbs) हैं, जो उन्हें भोजन प्राप्त करने के लिए पेड़ों पर चढ़ने में सहायता मिलती है. अंगूठे की मदद से वे केले का  छिलका छील सकते हैं.

23. बंदर की पूंछ की नोक पर नग्न त्वचा का एक पैच होता है, जो मानव उंगलियों की तरह कार्य करता है. यह संवेदनशील होता है और इसमें छोटी लकीरें भी होती हैं, जो पूंछ को बेहतर पकड़ प्रदान करती हैं.

24. बंदर जम्हाई ले सकते हैं. उनके जम्हाई लेने का अर्थ है कि वे थके हुए हैं.

25. Apes और spider monkeys हाथ से झूलते हुए पेड़ की एक शाखा से दूसरी शाखा में जा सकते हैं. अन्य बंदर ऐसा नहीं कर सकते. वे पेड़ की शाखाओं के पर चलते हैं.

26. बंदर एक सामाजिक जानवर हैं, जो आमतौर पर समूहों में खाते हैं, सोते हैं और यात्रा करते हैं. बंदरों के समूह में कुछ बंदरों से लेकर हजार या उससे अधिक की संख्या में भी बंदर हो सकते हैं, जो मुख्यतः प्रजातियों पर भी निर्भर करता है.

27. बंदरों के समूह को ‘टुकड़ी’, ‘जनजाति’ या ‘मिशन’ (troop, tribe or mission) कहा जाता है.

28. बंदरों का समूह कुछ बंदरों से लेकर 12 बंदरों का हो सकता है.

29. आपस में संवाद करने के लिए बंदर आवाज़, चेहरे के भाव और शारीरिक हरकतों का इस्तेमाल करते हैं.

30. बंदरों में इंसानों की तरह भावनाएं होती है. वे एक-दूसरे एक प्रति प्रेमभाव प्रदर्शित करते हैं, एक-दूसरे की सहायता करते हैं, डरते हैं, यहाँ तक कि नफ़रत भी करते हैं. प्रेमभाव प्रदर्शित करने के लिए अक्सर वे एक-दूसरे को संवारते हुए देखे जा सकते हैं.


31- 40 Interesting Information On Monkey In Hindi


31. बंदरों को यदि प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह स्वयं को दर्पण में पहचान सकते हैं. Chinese Academy of Science में रीसस बंदर (rhesus monkey) ने कुछ हफ्तों के प्रशिक्षण के बाद खुद को दर्पण में पहचानना सीख लिया था.

32. बंदर सर्वाहारी (omnivores) होते हैं. बंदरों की विभिन्न प्रजातियाँ विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ खाती हैं, जैसे फल, फूल, पत्ते, बीज, फली, शहद, अंडे, कीड़े और सरीसृप.

33. नर बंदरों का समूह के अल्फ़ा या नेता बनने के लिए लड़ना काफी आम है, क्योंकि इससे उन्हें समूह में मादा बंदरों के साथ संभोग करने का अधिकार प्राप्त होता है.

34. बंदरों के संभोग का कोई निश्चित मौसम नहीं होता है. स्थितियाँ अनुकूल हो, जैसे भोजन की अच्छी आपूर्ति और पर्यावरण बच्चे पालने के लिए सुरक्षित हो, तो वे वर्ष के किसी भी समय संभोग कर लेते है.

35. प्रजाति के आधार पर मादा बंदर का गर्भकाल (gestation period) 134 से 237 दिनों के मध्य रहता है. अधिकांश बंदर एक समय में केवल एक बच्चे को जन्म देते हैं.

36. जन्म उपरांत शिशु बंदरों की 4-5 वर्ष का होने तक उनकी उनकी माँ द्वारा देखभाल की जाती है. 4 या 5 वर्ष का हो जाने पर बंदर को वयस्क माना जाता है.

37. बंदर का शिकार बंदर की प्रजातियों और उस क्षेत्र पर निर्भर करता है, जहाँ वह वास करता है. शिकारी जीव, जो वर्षावन में बंदरों को अपना निशाना बनाते हैं, उनमें   मगरमच्छ, बड़ी बिल्लियां, कैमान (caiman) और सांप शामिल हैं.

38. बंदरों को एक बुद्धिमान जीव माना जाता है, विशेषकर पुरानी दुनिया के बंदरों (Old World monkeys) को.

39. बंदर लिखित संख्या समझ सकते हैं और उसे गिन भी सकते हैं. वे अंकगणित (arithmetic) और यहाँ तक कि कई बार गुणा (multiplication) के बुनियादी हिस्सों को भी समझ जाते हैं.

40. दुनिया का सबसे तेज प्राइमेट (fastest primate on land) पाटस बंदर (Patas monkeys) है, जो 55 किलोमीटर (34 मील) प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.


41- 50 Interesting Information About Monkey In Hindi


41. सबसे तेज आवाज़ निकालने वाला बंदर Howler Monkeys है. इसकी तेज आवाज़ जंगल में लगभग 3 किलोमीटर (2 मील) तक और झील जैसे खुले क्षेत्रों में 5 किलोमीटर (3 मील) से भी अधिक दूरी तक सुनी जा सकती है.

42. अंतरिक्ष में भेजा गया पहला बंदर अल्बर्ट (Albert) नाम का एक रीसस मैकाक बंदर (rhesus macaque monkey)  था, जिसने 11 जून 194८ को अमेरिका द्वारा लॉन्च किए गए V-2 rocket से उड़ान भरी थी. वह उड़ान के दौरान दम घुटने से मर गया था.

43. अंतरिक्ष में सफ़लतापूर्वक पहुँचनेवाला पहला बंदर और प्राइमेट अल्बर्ट-II (Albert-II) नामक रीसस मैकाक बंदर (rhesus macaque monkey), जिसे 14 जून 1949 को V-2 rocket से अंतरिक्ष में भेजा गया था. वह राकेट की उड़ान में तो बच गया था, लेकिन पैराशूट फेल होने जाने के कारण बाद में उसकी जान चली गई थी.

44. मलेशिया (Malaysia) और थाईलैंड (Thailand) में नारियल के बड़े-बड़े बागानों में बंदरों को नारियल तोड़ने का विधिवत प्रशिक्षण देकर कार्य पर रखा गया है.

45. जापान में एक ऐसा भी रेस्टोरेंट है, जहाँ इंसानों के स्थान बंदरों को वेटर का काम करते हुए देखा जा सकता है. Kayabukiya Tavern Japanese Restaurant में ‘मकाक बंदरों’ (Macaque Monkey) को वेटर के तौर पर रखा गया है.

46. वर्ष 2011 में भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने पर एक बंदर को पाकिस्तान के वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. यह बंदर बहावलपुर (bahawalour) जिले के चोलिस्तान (Cholitan) क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. बाद में इसे बहावलपुर चिड़ियाघर (bahawalour zoo) ले जाया गया, जहाँ इसे बॉबी (bobby) नाम दिया गया.

47. यॉर्कशायर (Yorkshire) की एक महिला Marina Chapman’s का दावा है कि जब वह सिर्फ 4 साल की थी, तब उसका अपहरण कर कोलंबिया के जंगल में छोड़ दिया गया था. वहाँ उसे कैपुचिन बंदरों (capuchin monkeys) की एक कॉलोनी में बंदरों द्वारा पाला गया था.

48. बंदर का दिमाग (Brain) दक्षिण एशिया (South Asia), अफ्रीका (Africa) और चीन (China) के कुछ हिस्सों में खाने की एक डिश है. चीन के कई भागों में तो इसे कच्चा भी खाया जाता है.

49. मानव (Human) और चिंपांज़ी (chimpanzees) द्वारा Red Colobus species और Olive Colobus monkey का खाने के लिए शिकार किया जाता है.

50. मध्य और दक्षिण अमरीका में पाए जाने वाले नर कैपुचिन बंदर (male capuchin monkeys) मादा को आकर्षित करने के लिए बड़ा ही विचित्र तरीका अपनाते हैं. वे पहले अपने हाथों में पेशाब करते हैं, फिर उसे अपने शरीर के बालों पर अच्छी तरह रगड़ लेते हैं. उनके शरीर से आने वाली मूत्र की गंध इस बात का संकेत है कि वे संभोग के लिए उपलब्ध हैं.


51- 60 Interesting Monkeys Facts In Hindi


51. सबसे हाल ही में खोजा गया बंदर है : लेसुला बंदर (lesula monkey). यह 2007 में अफ्रीका (Africa) में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic of the Congo) में खोजा गया था.

52. शोधकर्ताओं द्वारा थाईलैंड (Thailand) में मादा बंदरों को अपने बच्चों को इंसानी बाल से दांत के मध्य जमी गंदगी साफ़ करना सिखाते हुए देखा हैं.

53. बंदर (Monkey) कई बिमारियों के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं, लेकिन उन्हें कभी सर्दी नहीं होती.

54. बंदर से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों में इबोला रेस्टन (Ebola Reston), बी वायरस (सर्कोपिटहिस हर्पीसवायरस-1) [B virus (Cercopithecine herpesvirus 1)], मंकी पॉक्स (monkey pox), पीत ज्वर (yellow fever), सिमियन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (simian immunodeficiency virus), तपेदिक (tuberculosis) हैं. इसके अतिरिक्त भी अन्य बीमारियां हो सकती हैं, जो अब तक पहचानी नहीं गई हैं.

55. अध्ययन से पता चला है कि मनुष्य में HIV Virus चिम्पांजी (chimpanzee) के माध्यम से स्थानांरित हुआ था. SIV virus से संक्रमित दो बंदरों red-cappes mangabey monkey (cercocebu) और greater spot-nosed monkey (cercopithecus nicititans) चिम्पांजी (chimpanzee) द्वारा खाए गए, जिससे उसके शरीर में ये वायरस पहुँच गए, जहाँ इनके संयुक्त होने से निर्मित hybrid virus जब मनुष्य में स्थानांतरित हुआ, तो वह HIV-1 बना.

56. सबसे लंबी पूंछ वाली प्राइमेट मादा मकड़ी बंदर (female spider monkey) है. इसका इसका शरीर केवल 2 फीट लंबा होता है, लेकिन पूंछ 3 फीट तक लंबी हो सकती है. उसकी पूंछ बंदर के पूरे शरीर के भार को वहन कर सकती है और मूंगफली जैसी छोटी वस्तुओं को भी उठा सकती है.

57. पुरानी दुनिया के मैनड्रिल बंदरों (Mandrill Monkey) के कैनाइन दांत (Canine Teeth) काफ़ी लंबे होते हैं, शेर (Lion) के दांतों से भी लंबे. इसका उपयोग ये स्वयं की रक्षा के लिए करते हैं.

58. हाल ही में बंदर की एक प्रजाति ‘Burmese sneezing monkey’ खोजी गई है. इस बंदर की ख़ासियत यह है कि  जब भी बारिश होती है, यह छींकने लगता है.

59. जापान के यकुशिमा द्वीप में हिरण (Deer) की सवारी के बदले macaque monkey अपना भोजन उनके साथ शेयर करते हैं और उन्हें संवारते हैं.

60. दुनिया में सबसे बड़ी वानर सेना इथियोपियाई गेलैडस (Ethiopian geladas) बंदरों की हैं, जिनके समूह में 350 से 650 तक बंदर होते हैं.


61- 70 Bandar Ke Bare Mein Rochak Jankari


61. बैबून (Baboon) 30 से अधिक ध्वनियों का इस्तेमाल कर आपस में संवाद करते हैं. वे होंठ सिकोड़कर और चटकारे जैसी आवाज़ निकालकर भी एक-दूसरे तक अपनी बात पहुँचाते हैं.

62. यदि बाज़ (Eagle) वयस्क नर गाइनोन बंदर (Adult male guenon monkeys) के परिवार के सदस्य को पकड़ ले, तो उसे छुड़ाने वे उसके पीछे-पीछे भागते हैं.

63. Male Squirrel monkeys अपने अधीनस्थ बंदरों पर पेशाब कर उन पर अपना प्रभुत्व जमाते हैं.

64. लघु स्पाइडर बंदर (The miniature spider monkey) की पूंछ में अविश्वसनीय ताकत होती है. उनकी पूंछ पूरे शरीर का भार वहन कर सकती है.

65. नई दुनिया के बंदरों में सबसे अधिक कलाबाज स्पाइडर बंदर (spider monkey) होता है. यह 35 फीट तक  छलांग लगाने के लिए जाना जाता है.

66. नई दुनिया के बंदरों में सबसे आम और सबसे बुद्धिमान कैपुचिन बंदर (capuchin monkey) होता है.

67. उल्लू बंदर या रात का बंदर (owl monkey or night monkey) नई दुनिया का एकमात्र निशाचर बंदर है. वे मलेरिया से प्रभावित बंदर प्रजातियों में से एक हैं. इसलिए गैर-मानव प्रचलित मलेरिया प्रयोग इन पर किये जाते हैं.

68. नई दुनिया के बंदरों में सबसे दुर्लभ और असामान्य बंदर उकरी (uakari) है. यह ऑरंगुटन (orangutan) के समान दिखता है. इसका चेहरा गुलाबी होता है, जो इसके उत्तेजित या क्रोधित होने पर अक्सर चमकदार लाल हो जाता है. यह मानव हंसी के समान आवाज़ भी निकाल सकता है.

69. थाइलैंड के बैंकाक (Bangkok) के Bang Khun Thian जिले के जंगलों में Macaques प्रजाति का एक मोटापे से ग्रस्त एक बंदर रहता था, जिसे “Uncle Fat” कहा जाता था. १० से १५ वर्ष तक के Macaques Monkey का सामान्य वजन ८ से १० किलो होता है. लेकिन पर्यटकों द्वारा छोड़े गए जंक फूड और सोडा खाकर “Uncle Fat” का वजन २७ किलो हो गया था. समूह का नेता होने के कारण इसके अधीनस्थ बंदर भी इसे जंक फ़ूड लाकर दिया करते थे. बढ़ा हुआ वजन हृदयरोग और शुगर का कारण बन सकता था. इसलिए वर्ष २०१७ में वन अधिकारीयों द्वारा वजन घटाने के लिए इसे diet पर रखा गया. कुछ वजन कम होने के बाद में इसे फिर से जंगल में छोड़ दिया गया. लेकिन वापस जंगल जाने के कुछ समय बाद वह दिखना ही बंद हो गया. अटकलें हैं कि उसकी मौत हो चुकी है. लेकिन कोई अधिकारिक रिकॉर्ड न होने के कारण वन अधिकारी इसे बात को नहीं मानते.

70. चीनी कैलेंडर (Chinese calendar) से संबंधित चीनी राशिचक्र (Chinese zodiac) में जानवरों के बारह साल के चक्र में बंदर नौवें स्थान पर आता है. माना जाता है कि इस चक्र में जन्म लेने वाले स्मार्ट, चपल और क्रियात्मक होते हैं.


71- 75 Interesting Facts about Monkey In Hindi


71. जातक कथाओं में बौद्ध धर्म (Buddhism) के संस्थापक भगवान बुद्ध (Lord Buddha) को महाकपि अवतार माना गया है.

72. चीनी बौद्ध अशांत और बेचैन मन के लिए “monkey mind or mind monkey” संज्ञा का उपयोग करते हैं.

73. दुनिया के एकमात्र राजा, जिनकी बंदर के काटने से मौत हुई थी, वह है – ग्रीस (Greece) के राजा अलेक्जेंडर-I (Alexander-I). वे अपने कुत्ते के साथ बाग़ में सैर करने गये हुए थे, जहाँ उनके कुत्ते पर एक बंदर ने हमला कर दिया. राजा ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो बंदर ने उन्हें कई जगह काट लिया. बाद में सेप्सिस (sepsis) हो जाने से उन्हें बचाया न जा सका.

74. एमोरी (Emory) में एक 22 वर्षीय प्राइमेट शोधकर्ता Elizabeth R. Griffin की मौत बंदर की वजह से हुई थी. वह herpes B virus से संक्रमित एक रीसस बंदर (rhesus monkey) को पिंजरे से हटाने में मदद कर रही थी, तब बंदर के मूत्र या मल से तरल पदार्थ की एक छोटी बूंद उनकी आँख में गिर गई. 6 सप्ताह के भीतर ही उसकी मौत हो गई.

75. प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को ‘World Monkey Day’ मनाया जाता है. यह दिन मनाने की शुरूवात वर्ष 2000 में Michigan State University के आर्ट स्टूडेंट्स Casey Sorrow और Eric Millikin द्वारा की गई थी.


Friends, आशा है आपको ‘75 Interesting Facts About Monkey In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Monkey In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Animal Facts In Hindi :

लोमड़ी के बारे में 51 रोचक तथ्य 

बिल्ली के बारे में 101 रोचक तथ्य

हिरण के बारे में 65 रोचक तथ्य 

बाघ के बारे में 75 रोचक तथ्य 

घोड़े के बारे में 75 रोचक तथ्य 

भेड़िये के बारे में 65 रोचक तथ्य 

Leave a Comment