Amazing Facts

ऑस्कर अवार्ड के बारे में 50 रोचक तथ्य | 50 Interesting Oscar Award Facts In Hindi

Interesting Oscar Award Facts In Hindi, Academy Award Facts In Hindi, Rochak Tathy

Interesting Oscar Award Facts In Hindi

Interesting Oscar Award Facts & Information In Hindi : ‘अकादमी अवार्ड’ (Academy Award) फ़िल्म व्यवसाय से जुड़े लोगों को दिया जाने वाला विश्व का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है. इसे ‘ऑस्कर अवार्ड’ (Oscar Award) के नाम से भी जाना है. यह अवार्ड प्रतिवर्ष ‘अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (AMPAS) द्वारा फ़िल्म उद्योग से जुड़े उन कलाकारों को दिया जाता है, जिन्होंने गत वर्ष अपनी कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो.

आज इस लेख में हम ऑस्कर अवार्ड के बारे में रोचक जानकारियाँ शेयर कर रहे हैं. आइये जानते हैं ऑस्कर अवार्ड के बारे में ५० रोचक तथ्य  (Oscar Award Ke Bare Mein Rochak Jankari):


01-10 Interesting Oscar Award Facts In Hindi


१. ऑस्कर अवार्ड का अधिकारिक नाम ‘अकादमी अवार्ड ऑफ़ मेरिट’ है.

2. पहला ऑस्कर अवार्ड समारोह 1929 में Hollywood Roosevelt Hotel, Los Angeles, California में आयोजित किया गया था, जिसमें 270 लोग उपस्थित हुए थे. इस समारोह की टिकट मात्र 5 डॉलर थी.

3. ऑस्कर अवार्ड की डिजाइन मेट्रो-गोल्डविन-मेयर (Metro-Goldwyn-Mayer) के कला निर्देशक सेड्रिक गिबन्स के द्वारा तैयार की गई थी. इसमें फिल्म की रील पर खड़े तलवार पकड़े एक शूरवीर की आकृति बनी हुई है.

4. ऑस्कर अवार्ड 34 सेंटीमीटर (13.5 इंच) लंबा है. इसका वजन 3.5 किलोग्राम (8.5 पाउंड) है.

5. शुरूवात में ऑस्कर अवार्ड सोने की परत वाली ठोस कांस्य के बने होते थे. इसके बाद कुछ वर्षों तक कांस्य के स्थान पर ब्रिटैनियम (britannium) इस्तेमाल की जाने लगी, जो एक मिश्रधातु है. इसमें टिन 93%, एंटीमनी (antimony) 5% और कॉपर 2% होता है. इसके ऊपर सोने की परत चढ़ी होती है.

6. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान धातु के कमी के कारण 3 वर्षों तक ऑस्कर अवार्ड प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से बनाया गया था, जिस पर धातु का रंग चढ़ाया जाता था.

7. ऑस्कर अवार्ड के इतिहास में केवल एक बार ऐसा हुआ है, जब ऑस्कर अवार्ड महिला की आकृति का डिजाईन किया गया था. यह अवार्ड १९३८ में अमरीकी अभिनेता Edgar Bergen को दिया गया था.

8. ऑस्कर समारोह में दिया जाने वाला अवार्ड वर्ष 1983 के बाद से शिकागो स्थित पुरस्कार निर्माता कंपनी ‘आरएस ओवेन्स एंड कंपनी’ (RS Owens & Company) द्वारा बनाया जा रहा है.

9. 1950 के बाद से ऑस्कर विजेता अधिकारिक तौर पर अपनी ऑस्कर ट्राफ़ी सिर्फ़ अकादमी को बेच सकते हैं. इसकी जो कीमत तय की गई है, वह है – 1 डॉलर.

10. ऑस्कर अवार्ड का पहला प्रसारण 1953 में किया गया था, जो यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा के लिए था.


11-20 Interesting Oscar Award Facts In Hindi


11. 29 मार्च 1976 से टेलीविजन नेटवर्क एबीसी (ABC) अमरीका में ऑस्कर अवार्ड्स का प्रसारण कर रहा है.

12. ऑस्कर अवार्ड का पहला रंगीन प्रसारण 18 अप्रैल 1966 को किया गया था.

13. सबसे कम अवधि के ऑस्कर अवार्ड समारोह का टेलीकास्ट 1959 में हुआ था, जिसकी स्क्रीनिंग में मात्र 1 घंटा 40 मिनट का समय लगा था.

14. सबसे लंबा ऑस्कर समारोह 4 घंटे 23 मिनट तक चला था. यह समारोह वर्ष 2002 में आयोजित हुआ था, जिसकी मेजबानी व्हूपी गोल्डबर्ग (Whoopi Goldberg) ने की थी.

15. वर्ष 1989 से ऑस्कर अवार्ड में ‘….and the winner….’ के स्थान पर ‘…and तह oscar goes to …’ कहा जाने लगा.

16. यदि ऑस्कर अवार्ड में विजेता के रूप में गलत नाम की घोषणा हो जाये, तो PWC के कर्मचारी अवार्ड समारोह बीच में ही रोक सकते हैं.

17. यदि आप ऑस्कर अवार्ड में शामिल होना चाहते हैं, तो हो सकते हैं, बशर्ते आपकी अकादमी में किसी से पहचान हो या आप वहाँ काम करते हों.

18. कोडक थिएटर (Kodak Theatre) अकादमी पुरस्कारों की मेजबानी करने वाला दसवां स्थान है. ऑस्कर के अन्य स्थानों में हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल (Hollywood Roosevelt Hotel), ग्रुमन चाइनीज़ थियेटर (Grauman’s Chinese Theatre), द अम्बसडर होटल (the Ambassador Hotel) और डोरोथी चांडलर पवेलियन (Dorothy Chandler Pavilion) शामिल हैं.

19. ऑस्कर जीतने के बाद सबसे लंबी स्पीच देने वाली अभिनेत्री ग्रीर गार्सन (Greer Garson) हैं, जिन्होंने फिल्म मिसेज मिनिवर (1942) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने के बाद ने 5 मिनट और 30 सेकंड की स्पीच दी थी.

20. बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली सबसे लंबी फिल्म वर्ष 1939 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘गॉन विद द विंड’ (Gone with the Wind) है, जिसकी लंबाई 234 मिनट थी.


21-30 Interesting Information About Oscar Award In Hindi


21. विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में सबसे ज्यादा बार ऑस्कर जीतने वाला देश इटली है, जिसने 10 बार इस श्रेणी में ऑस्कर जीता है.

22. पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार 16 मई 1929 को अभिनेता एमिल जेनिंग्स को ‘द लास्ट कमांड’ (1928) और ‘द वे ऑफ ऑल फ्लेश’ (1927) फिल्मों में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए दिया गया था.

23. मरणोपरांत ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित होने वाले अभिनेता Heath Ledger और Peter Finch है, जिन्होंने क्रमशः The Dark Knight(2008) और Network (1976) फिल्मों के लिए ऑस्कर जीता था.

24. ऑस्कर जीतने वाली पहली बधिर अभिनेत्री मार्ली मैटलिन (Marlee Matlin) थी, जिन्होंने वर्ष 1987 में फ़िल्म ‘चिल्ड्रेन ऑफ़ अ लेसर गॉड’ (Children of a Lesser God) के लिए ऑस्कर जीता था.

25. सबसे अधिक उम्र के ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले अभिनेता क्रिस्टोफर प्लंबर (Christopher Plummer) हैं, जिन्होंने 82 वर्ष की उम्र में 2010 में आई फिल्म ‘बिगिनर्स’ (Beginners) में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवार्ड जीता था.

26. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के अभिनेता एड्रियन ब्रॉडी हैं, जिन्होंने वर्ष 2002 की फिल्म ‘द पीयनिस्ट’ (The Pianist) में अपनी भूमिका के लिए 29 साल की उम्र में ऑस्कर जीता था.

27. सबसे कम उम्र में ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले अभिनेत्री टाटम ओ’नील (Tatum O’Neal) हैं, जिन्होंने 1973 में आई फिल्म ‘पेपर मून’ (Paper Moon) के लिए मात्र 10 वर्ष की उम्र में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री ऑस्कर अवार्ड जीता था.

28. बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड पाने वाली एकमात्र एक्स-रेटेड फिल्म 1969 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मिडनाइट काऊबॉय’ (Midnight Cowboy) है.

29. ऑस्कर अवार्ड में केवल 3 ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने अवार्ड लेने से मना कर दिया था. ये हैं : 1) Dudly Nicholas, जिन्होंने फिल्म ‘The Informer’(1935) फिल्म के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का ऑस्कर लेने से इंकार कर दिया था. 2) Grorge C. Scott, जिन्होंने फिल्म ‘The Hustler’(1962) फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर लेने से इंकार कर दिया था. 3) Marlon Brando, जिन्होंने फिल्म ‘The Godfather’(1973) फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर लेने से इंकार कर दिया था.

30. बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड पाने वाली पहली सीक्वल फिल्म फिल्म Godfather-II (1974) है.


31-40 Interesting Oscar Award Information In Hindi


31. 1972 की फिल्म कैबरे (Cabaret) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने के बाद अभिनेत्री लिजा मिनेल्ली (Liza Minnelli) एकमात्र ऑस्कर विजेता बनीं, जिनके माता-पिता भी ऑस्कर विजेता थे. जहाँ उनकी माँ जूडी गारलैंड (Judy Garland) को 1939 में honorary oscar award प्राप्त हुआ था, वहीं उनके पिता विंसेंट मिनेल्ली (Vincente Minnelli) ने 1958 की फिल्म ‘गिगी’ (Gigi) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था.

32. कैथरीन बिगेलो (Kathryn Bigelow) सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली इतिहास की पहली महिला है. उन्होंने वर्ष 2009 की फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ (The Hurt Locker) के लिए यह पुरूस्कार जीता था.

33. ऑस्कर जीतने वाली पहली अफ्रीकन अमेरिकन अभिनेत्री Hattie McDaniel हैं, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर अवार्ड फिल्म ‘Gone with the wind’ के लिए जीता था.

34. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी अभिनेता सिडनी पोइटियर (Sidney Poitier) हैं, जिन्होंने वर्ष 1964 की फिल्म ‘लिलीज़ ऑफ़ द फील्ड’ (Lilies of the Field) में अपनी भूमिका के लिए यह पुरूस्कार जीता था.

35. सबसे अधिक बार ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाले अभिनेता जैक निकोलसन (Jack Nicholson) हैं, जो 12 बार ऑस्कर के लिए नामांकित हुए. वे 3 बार ऑस्कर जीतने में सफ़ल रहे. जिन फिल्मों के लिए उन्होंने ऑस्कर जीता, वो हैं : ‘The Flew Over The Cuckoo’s Nest’ (1975), ‘Terms Of Endearment’ (1983), ‘As Good As It Gets’ (1997).

36. मेरिल स्ट्रीप (Meryl Streep) रिकॉर्ड 21 बार ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकित होने वाली एकमात्र अभिनेत्री हैं. वे 17 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए और 4 बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकित हुई. उन्हें ‘Sophie’s Choice’ (1983) और ‘The Iron Lady’ (2012) के लिए दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का और Kramer vs. Kramer (1980) के लिए एक बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है.

37. सबसे अधिक बार ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाले व्यक्ति वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) हैं, जो 59 बार ऑस्कर के लिए नामांकित हुए और 22 बार इसे जीतने में सफ़ल रहे.

38. सबसे अधिक बार ऑस्कर-नामांकित होने वाले जीवित व्यक्ति संगीत संगीतकार जॉन विलियम्स (John Williams) हैं, जो 51 बार नामांकित (2018 के अनुसार) हुए और 5 बार अवार्ड जीतने में सफ़ल रहे.

39. ऑस्कर के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से तीन फ़िल्में सम्मिलित हैं. १) ‘बेन-हर’ (1959) २) ‘टाइटैनिक’ (1997), और ३) ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग’ (2003) हैं. तीनों फिल्मों द्वारा 11 ऑस्कर अवार्ड जीते गए थे.

40. विपरीत लिंग की भूमिका निभाकर ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली एकमात्र अभिनेत्री लिंडा हंट (Linda Hunt) हैं, जिन्होंने फिल्म ‘द इयर ऑफ़ लिविंग डेंजरसली’ (1982) के लिए ऑस्कर जीता था.


41-50 Interesting Facts About Oscar Award In Hindi


41. बॉब होप (Bob Hope) ने अब तक रिकॉर्ड 19 बार ऑस्कर अवार्ड समारोह की मेजबानी की है.

42. दशक का सबसे ज्यादा देखा गया ऑस्कर अवार्ड समारोह 2014 में आयोजित समारोह था, जिसे अमेरिका में 43 मिलियन लोगों द्वारा देखा गया था.

43. मार्लोन ब्रैंडो (Marlon Brando) और रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने एक ही किरदार निभाने के लिए ऑस्कर अवार्ड जीता है. यह किरदार क्रमशः ‘द गॉडफादर’ (1972) और ‘द गॉडफादर पार्ट II’ (1974) में वीटो कोरलियॉन का था.

44. जॉन कैजले (John Cazale) 42 वर्ष की आयु में मृत्यु से पहले केवल 5 फिल्मों में दिखाई दिए और ये पाँचों फ़िल्में ऑस्कर के लिए नामांकित हुई थीं. ये फिल्म हैं : – ‘द गॉडफादर’ (1972), ‘द कन्वर्सेशन’ (1974), ‘द गॉडफादर: पार्ट-II’ (1974) , ‘डॉग डे आफ्टरनून’ (1975) और ‘द डियर हंटर’ (1978).

45. तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले एकमात्र अभिनेता डैनियल डे-लुईस (Daniel Day-Lewis) हैं. उन्होंने 2 मार्च 1990 में फिल्म ‘माई लेफ्ट फुट’ (My Left Foot) , 28 फरवरी 2008 में फिल्म ‘देयर विल बी ब्लड’ (There Will Be Blood) और फरवरी 24 2013 में फिल्म ‘लिंकन’ (Lincoln) के लिए ऑस्कर जीता था.

46. रिकॉर्ड चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली अभिनेत्री कैथरीन हेपबर्न (Katharine Hepburn) हैं, जिन्होंने On Golden Pond (1981), The Lion In Winter (1968), Guess Who’s Coming To Dinner (1967) और Morning Glory (1933) फिल्मों के लिए यह अवार्ड जीता था.

47. मैगी स्मिथ (Maggie Smith) 1978 की फिल्म ‘कैलिफोर्निया सूट’ (California Suite) में एक असफल ऑस्कर नामांकित अभिनेत्री की भूमिका के लिए ऑस्कर जीतने वाली एकमात्र कलाकार हैं.

48. 2004 की फिल्म ‘मार्टिन स्कॉर्सेज़ द एविएटर’ (Martin Scorsese’s The Aviator) में ऑस्कर अवार्ड विजेता केथरीन हेपबर्न (Katharine Hepburn) की भूमिका निभाने के लिए केट ब्लैंचेट (Cate Blanchett) को ऑस्कर अवार्ड प्राप्त हुआ था. एक अन्य ऑस्कर अवार्ड विजेता की भूमिका निभाने के लिए ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली वे पहली अभिनेत्री हैं.

49. लगातार दो वर्ष बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले पहले अभिनेता Spencer Tracy हैं. जिन्होंने ‘Captains Courageous’ (1937) और ‘Boys Town’ (1938) फिल्मों के लिए लगातार दो वर्ष ऑस्कर जीता था.

50. लगातार दो वर्ष बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले पहली अभिनेत्री Katharine Hepburn हैं, जिन्होंने ‘The lion in winter’ (1968) और ‘Guess who’s coming to dinner’ (1969) फिल्मों के लिए लगातार दो वर्ष ऑस्कर जीता था.


Friends, आशा है आपको जानकारी ‘50 Interesting Oscar Award Facts And Information In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Academy Awards Facts In Hindiजानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दक्षिणी कोरिया के बारे में ८५ रोचक तथ्य 

तोतों के बारे में ५० रोचक तथ्य 

क्रिसमस के बारे में १०१ रोचक तथ्य 

चींटियों के बारे में ५१ रोचक तथ्य 

लोमड़ी के बारे में ५१ रोचक तथ्य 

Leave a Comment