एलआईसी एजेंट कैसे बनें? LIC Agent Kaise Bane, How To Become LIC Agent In Hindi : Eligibility Criteria, Documents, Salary, Online Apply
LIC Agent Kaise Bane?
Table of Contents
एलआईसी क्या है? | About LIC
एलआईसी (Life Insurance Corporation Of India – LIC) का फुल फॉर्म “जीवन बीमा निगम” है। यह भारत सरकार की इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट कंपनी है। भारत सरकार द्वारा 1 सितंबर 1956 को इंश्योरेंस इंडस्ट्री का राष्ट्रीयकरण करने का निर्णय लिया गया और लाइफ इन्शुरन्स एक्ट पारित कर एलआईसी को एक कंपनी का दर्जा दिया। वर्तमान में एलआईसी का मुख्यालय मुंबई में है।
एलआईसी के द्वारा विभिन्न प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी लोगों के लिए उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि लोगों को आर्थिक रूप से एक सुरक्षित जीवन प्रदान कर सकें। एलआईसी का मूल वाक्य है – जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।
एलआईसी एजेंट क्या होता है? | LIC Agent Kya Hota Hai?
एलआईसी (जीवन बीमा निगम) अपने कार्यों, योजनाओं और सेवाओं का लोगों तक प्रचार करने के लिए एजेंट नियुक्त करती है। ये एजेंट लोगों से संपर्क करते हैं और एलआईसी की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं, बीमा पॉलिसी आदि के बारे में जानकारी देकर उन्हें बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कस्टमर द्वारा बीमा पॉलिसी खरीदने पर एजेंट को प्रति पॉलिसी कमीशन प्राप्त होता है।
एलआईसी एजेंट के कार्य | LIC Agent Work In Hindi
एलआईसी एजेंट निम्न कार्य करता है :
- कंपनी की इंश्योरेंस पालिसी के बारे में लोगो को जानकारी देना।
- सही पॉलिसी खरीदने में उनकी मदद और मार्गदर्शन करना।
- पॉलिसी संबंधी सारी फर्मालिटी करके देना और प्रीमियम डिपॉजिट करने में मदद करना।
- इंश्योरेंस पालिसी रिन्यूअल के समय रिमाइंडर देना, ताकि रिन्यूअल डेट मिस न हो जाए।
पढ़ें : बीकॉम के बाद कौन सा कोर्स करें?
एलआईसी एजेंट कैसे बनें? | How To Become LIC Agent In Hindi
एलआईसी एजेंट बनने के लिए एलआईसी से बीमा एजेंट का लाइसेंस प्राप्त करना होता है। एलआईसी प्राप्त करने की प्रक्रिया 3 चरणों की होती है। सभी चरणों को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के बाद ही आपको बीमा एजेंट का लाइसेंस प्राप्त होगा और आप एलआईसी बीमा एजेंट बन पाएंगे।
- एलआईसी के साथ रजिस्ट्रेशन
- एलआईसी ट्रेनिंग
- IRDAI की लिखित परीक्षा
विस्तार से जानकारी इस प्रकार है :
1. अपने निकटतम एलआईसी शाखा में जाएं। वहां क्षेत्र विकास अधिकारी से मिलकर उनसे एलआईसी एजेंट बनने के जानकारी लें और रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करें।
2. आवेदन पत्र सही तरीके से भरने के बाद जमा कर दें। आवेदन शाखा प्रबंधक के द्वारा सत्यापित किया जाएगा। आवेदन के सत्यापित हो जाने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
3. शाखा प्रबंधक के द्वारा आपका इंटरव्यू लेने के बाद यदि आप चयनित हो जाते हैं, तो आपको एलआईसी एजेंट की ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
4. एलआईसी ट्रेनिंग केंद्र में आपकी 25 घंटे की ट्रेनिंग होगी, जिसमें आपको एलआईसी के सिद्धातों तथा बीमा पॉलिसी संबंधी जानकारी, बीमा एजेंट के कार्यों की और उसके सभी पहलुओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
5. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में बैठना होगा। लिखित परीक्षा 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
6. लिखित परीक्षा निर्धारित अंकों में उत्तीर्ण करने के बाद आपको एलआईसी बीमा एजेंट का लाइसेंस प्रदान कर दिया जायेगा। आपको बीमा एजेंट का अपॉइंटमेंट लेटर और आइडेंटिटी कार्ड जारी कर दिया जायेगा। अब आप अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी के अधीन एलआईसी बीमा एजेंट का काम कर सकते हैं।
एलआईसी एजेंट बनने के फायदे | LIC Agent Benefits In Hindi
एलआईसी एजेंट बनने के कई फायदें हैं, जिनकी जानकारी विस्तार से दी जा रही है :
1. अतिरिक्त आय का स्रोत
एलआईसी एजेंट के तौर पर पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों एजेंट्स की भर्ती करता है। यदि आप कहीं जॉब में हैं और पूरा वक्त एलआईसी में नहीं दे सकते, तो आप अपनी जॉब करते हुए भी एलआईसी एजेंट के तौर पर पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। इस तरह यह आपकी कमाई का अतिरिक्त स्रोत बन सकता है।
2. अपनी सुविधा अनुसार कार्य
एलआईसी में पार्ट टाइम बेसिस पर एजेंट के तौर पर काम करने पर समय की कोई पाबंदी नहीं होती और आप अपनी सुविधा अनुसार काम कर सकते हैं। यदि कारण है कि किसी दूसरी कंपनी में काम करने वाले लोग अतिरिक्त आय के लिए एलआईसी एजेंट का कार्य आसानी से कर पाते हैं।
3. अपने हिसाब से कमाई
एलआईसी एजेंट को वेतन के स्थान पर कमीशन मिलता है। आप कितनी पॉलिसी बेचेंगे, उस पर पॉलिसी के प्रकार के आधार पर आपको कमीशन मिलता है। ये कमीशन 25% से लेकर 35% तक होता हैं। अब ये आप पर है कि आप कितनी पॉलिसी बेच पाते हैं। आप कमाई का मासिक टारगेट भी निश्चित कर सकते हैं और उतनी पॉलिसी बेचकर कमाई का टारगेट पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार आप अपने हिसाब से कमाई कर सकते हैं।
4. पेंशन सुविधा
एलआईसी से जुड़ने पर एलआईसी भी अपने कर्मचारी की तरह आपकी सुविधा का ध्यान रखती है और 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के बाद पेंशन प्रदान करती है। इसके लिए शर्त यह है कि आपको एलआईसी में 15 वर्ष से अधिक समय तक काम करना होगा।
पढ़ें : आटा चक्की का बिज़नेस कैसे शुरु करें?
एलआईसी एजेंट बनने के नुकसान | LIC Agent Disadvantages
एलआईसी एजेंट बनने के निम्न नुकसान हैं :
1. लक्ष्य पूरा करने का दबाव
एलआईसी में बीमा एजेंट को सालाना लक्ष्य दिया जाता है, जिसे उन्हें किसी भी हाल में पूरा करना पड़ता है। ये एमबीजी अर्थात मिनिमम बिज़नेस गारंटी होती है, जिसके अंतर्गत आपको न्यूनतम टारगेट दिया जाता है, जिसे आपको पूरा करना होता है। एमबीजी इस प्रकार निर्धारित है :
1. पहला साल: 6 जीवन बीमा पॉलिसी और 50,000 रुपये की पहली प्रीमियम आय
2. दूसरा साल: 6 जीवन बीमा पॉलिसी और 50,000 रुपये की पहली प्रीमियम आय
3. तीसरा वर्ष: संचयी 36 जीवन बीमा पॉलिसियां और संचयी 300,000 रुपये की पहली प्रीमियम आय
4. चौथे साल से: 12 जीवन बीमा पॉलिसी और सालाना आधार पर 100,000 रुपये का पहला प्रीमियम
लाइव्स का अर्थ है, आपके द्वारा करवाए गए बीमा को बंद होने से बचाना। इसके लिए आपको अपने कस्टमर्स के लगातार संपर्क में रहकर उससे समय पर प्रीमियम जमा करवाना होता है। लक्ष्य पूरा न कर पाने पर आपको असक्रिय एजेंट मान लिया जाता है और आपका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है।
2. कोई वेतन नहीं
एलआईसी एजेंट को कोई वेतन नहीं दिया जाता। उनकी पूरी कमाई कमीशन आधारित होती हैं। पॉलिसी न बिकने की स्थिति में कमीशन प्राप्ति नहीं होता। इसलिए हमेशा अधिक से अधिक पॉलिसी बेचने का दबाव रहता है।
3. अधिक प्रतिस्पर्धा
हर क्षेत्र की तरह इस क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा अत्यधिक है। एलआईसी के सभी एजेंट्स पॉलिसी बेचने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाते हैं। प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण टारगेट प्राप्त करना आसान नहीं होता।
एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता| LIC Agent Eligibility Criteria In Hindi
एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता मानदंड इस प्रकार हैं :
1. आयु संबंधी योग्यता : उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
2. शैक्षणिक योग्यता : एलआईसी एजेंट बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास है। (पहले योग्यता 12 वीं पास थी, जिसे घटाकर 10 वीं पास कर दिया गया है।)
3. अन्य योग्यताएं :
कम्युनिकेशन स्किल : उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए, ताकि वे प्रभावी तरीके से अपनी बात ग्राहक को समझा सकें और उसे पॉलिसी खरीदने के लिए प्रेरित कर सके।
फाइनेंस का ज्ञान : उम्मीदवार को फाइनेंस का बेसिक ज्ञान अवश्य होना चाहिए।
पढ़ें : पेट्रोल पंप का बिज़नेस कैसे शुरु करें?
एलआईसी एजेंट बनने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? | LIC Agent Documents In Hindi
एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है :
1. लेटेस्ट पासपोर्ट साइज 6 फोटो
2. 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट
3. पैन कार्ड
4. आधार कार्ड
5. नवोटर आईडी
6. निवास प्रमाण पत्र
एलआईसी एजेंट बनने के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For LIC Agent
एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है। दोनों प्रक्रियाओं की जानकारी नीचे दी जा रही है।
ऑनलाइन आवेदन (LIC Agent Kaise Bane Online Apply)
एलआईसी एजेंट बनने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन करें :
1. सबसे पहले एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
2. वहां जाकर sign up करने के लिए sign up ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
3. ओपन पेज में मोबाईल नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा पासवर्ड एंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
4. जो लगे ओपन होगा, उसमें ऐसे नया पासवर्ड क्रिएट करने कहा जाएगा। नया पासवर्ड क्रिएट करें।
5. पासवर्ड क्रिएट करने के बाद फिर से मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
6. लॉगिन करने के बाद आपको To Join As An Agent का ऑप्शन क्लिक करें। ओपन पेज में अपना नाम, पता भरकर next पर क्लिक कर दें।
7. ओपन फॉर्म में आपकी अपनी क्वालिफिकेशन, प्रोफेशन, पते की जानकारी भरनी होगी :
Candidate Institute / Board Name : जिस बोर्ड से न्यूनतम योग्यता प्राप्त की हो।
Candidate Roll Number : मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर
Candidate Basic Qualification Year : मार्कशीट पर अंकित वर्ष
Additional Qualification : अतिरिक्त योग्यता है, तो उसकी जानकारी
Profession type : वर्तमान में जिस प्रोफेशन में हो, उसकी जानकारी।
Language : जिस भाषा को लिख, पढ़ और बोल सकते है, उसकी जानकारी।
Address : कम्युनिकेशन और परमानेंट एड्रेस की जानकारी।
District : जिले की जानकारी।
State : राज्य की जानकारी।
Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
8. ओपन फॉर्म में निम्न जानकारियां भरें :
Name of Father/Husband : पिता या पति का नाम।
Select Father Occupation: पिता का व्यवसाय की जानकारी।
Select Permanent State : जिस राज्य के स्थाई निवासी हैं, उसकी जानकारी।
Select District : जिस जिले में निवासरत हैं, उसकी जानकारी।
CITY : जिस शहर में निवास करते हैं, उसकी जानकारी।
यदि आप निगम के किसी विकास अधिकारी, निगम के कर्मचारी, मेडिकल परीक्षक या एजेंटों से संबंधित हैं? यदि हाँ तो अपना नाम, पदनाम और कार्यालय का वह क्षेत्र जहां आप काम करते हैं, की जानकारी भरें।
Two addresses – Reference के लिए दो जिम्मेदार व्यक्तियों (निगम के रिश्तेदारों या कर्मचारियों) के नाम और पते की जानकारी दें।
Exam Language: परीक्षा की अपनी भाषा का चुनाव करें।
Exam Center: परीक्षा केंद्र का चयन करें।
9. अपने दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड मार्कशीट आदि अपलोड करें।
10. फॉर्म में सारी डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म Submit कर दें। आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपको स्क्रीन पर पंजीकरण विवरण जैसे पंजीकरण संख्या, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कार्यालय आईडी, श्रेणी दिखेगी।
10. फॉर्म सही पाए जाने पर एलआईसी प्रतिनिधि द्वारा आपसे मोबाईल या ईमेल द्वारा संपर्क किया जायेगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन (LIC Agent Kaise Banen Offline Apply)
एलआईसी एजेंट बनने के लिए निम्न चरणों को फॉलो कर आवेदन करें:
1. एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन करने के लिए अपने शहर की निकटतम एलआईसी शाखा में जाकर आवेदन प्राप्त करें या एलआईसी ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर फॉर्म डाउनलोड कर लें।
2. आवेदन में माही गई सारी जानकारियां सही सही भरें और हस्ताक्षर करें।
3. अपनी 6 फोटो और सभी दस्तावेज संलग्न कर दें।
4. एलआईसी ऑफिस में आवेदन जमा कर दें।
5. आवेदन सही पाए जाने पर आपको कुछ दिनों में इंटरव्यू के लिए कॉल आ जायेगा।
एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है? | LIC Agent Salary
एलआईसी बीमा एजेंट को कंपनी द्वारा किसी प्रकार की सैलरी नहीं दी जाती है। एलआईसी बीमा एजेंट की कमाई कमीशन के आधार पर होती है। बीमा एजेंट जो भी एलआईसी पॉलिसी ग्राहकों को बेचते हैं, उसकी प्रीमियम राशि पर निर्धारित दर से कमीशन उन्हें प्राप्त होती है। पॉलिसी के अनुसार मिलने वाले कमीशन की दर अलग अलग होती है। एंडोमेंट पॉलिसी में किश्त के कुल भाग का 35% तथा मनी बैक पॉलिसी में किश्त के कुल भाग का 25% कमीशन के रूप में प्राप्त होता है।
पॉलिसी धारक जितनी बार किश्त पटाएगा, उतनी बार एजेंट को कमीशन प्राप्त होगी। एलआईसी के साथ जितने लंबे समय तक एजेंट काम करते हैं, उनकी कमाई में वृद्धि होती जाती है। अधिक पुराने होने पर उनकी कमाई का काफी बड़ा हिस्सा पुरानी पॉलिसी के रिन्युअल से आता है।
एलआईसी के साथ 15 से 20 वर्ष तक काम करने पर 60 वर्ष की आयु के बाद बीमा एजेंट पेंशन के भी पात्र होते हैं और उन्हें पेंशन दी जाती है।
दोस्तों, आपको LIC Agent Kaise Bane कैसी लगी? आप अपने कमेंट्स के द्वारा हमें ज़रुर बतायें. Post पसंद आने पर like और share करें. ऐसे ही जानकारीपढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.