Banking

बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट? | Bank Of Baroda Sarkari Hai Ya Private?

इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट, Bank Of Baroda Sarkari Hai Ya Private? की जानकारी दी जा रही है। Is Bank Of Baroda Government Or Private In Hindi? Bank Of Baroda Government Hai Ki Nahi? Is BOB A Government Bank In Hindi? की पूरी जानकारी पढ़ें।

Bank Of Baroda Sarkari Hai Ya Private

Bank Of Baroda Sarkari Hai Ya Private

बैंक ऑफ बड़ौदा क्या है? | About Bank Of Baroda In Hindi 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है (एसबीआई पहले स्थान पर है)। इसका मुख्यालय वड़ोदरा (गुजरात) में है। वर्तमान में इसके 153 मिलियन कस्टमर हैं और 17 देशों में 100 से भी अधिक ऑफिस संचालित हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट? | Is Bank Of Baroda Government Or Private In Hindi?

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना एक प्राइवेट बैंक के तौर पर हुई थी और वर्षों तक यह प्राइवेट बैंक के तौर पर ग्राहकों को अपनी बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं देता रहा। 19 जुलाई 1969 को भारत सरकार द्वारा देश के 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा भी सम्मिलित था। राष्ट्रीयकरण के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी स्वामित्व का बैंक बन गया और वर्तमान में भी सरकारी बैंक के तौर कार्य कर रहा है। इस प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है।

पढ़ें : राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना कब हुई? | Bank Of Baroda Established In Which Year?

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना वर्ष 1908 में सयाजीराव गायकवाड़ (III) ने संपतराव गायकवाड़, राल्फ व्हाइटनैक, विट्ठलदास ठाकर्सी, लल्लूभाई सामलदास, तुलसीदास किलाचंद और एनएम चोकशी के साथ मिलकर की। इसकी पहली शाखा मांडवी (बड़ौदा) में शुरू की गई। दो वर्ष बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अहमदाबाद में की पहली शाखा स्थापित हुई। कई वर्षों तक यह प्राइवेट बैंक की तरह अपनी सर्विस देता रहा। वर्ष 1969 से राष्ट्रीयकरण के बाद से यह पब्लिक सेक्टर बैंक के रूप में अपनी सर्विस दे रहा है और भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मुख्यालय कहाँ है? | Where Is The Headquarter Of Bank Of Baroda In Hindi?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मुख्यालय (head office) वड़ोदरा (गुजरात) में है। इसकी पहली शाखा मांडवी (बड़ौदा) में शुरू की गई। स्थापना के दो वर्ष बाद अहमदाबाद में इसकी पहली शाखा शुरू हुई। उसके बाद के वर्षों में BOB भारत के विभिन्न शहरों में अपनी शाखाओं का विस्तार करता रहा। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उसके विदेशों में अपने पैर पसारे और केन्या, युगांडा, लंदन, गुयाना में अपनी शाखाएं खोली।

वर्ष 1969 में भारत सरकार द्वारा जब देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, तब उसमें बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल था। उसके बाद भी BOB देश विदेश में अपना विस्तार करता रहा। वर्तमान में विदेशों में 100 से भी अधिक स्थानों में इसके ऑफिस हैं। 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा हेड ऑफिस का पता:

जनरल मैनेजर (मुख्य नोडल अधिकारी)

बड़ौदा भवन

7th फ्लोर, आर. सी. दत्त रोड

वड़ोदरा (गुजरात) – 390007

पढ़ें : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मालिक कौन है? | Who Is The Owner Of Bank Of Baroda?

चूंकि बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है, इसका स्वामित्व सरकार के हाथों में है और यह सरकार द्वारा संचालित और पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है। इसलिए इसका मालिक भारत सरकार है। भारत सरकार के वित्त विभाग के नियंत्रण और निर्देशन में इसका कामकाज संचालित होता है। 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीईओ कौन है? | Who Is The CEO Of Bank Of Baroda?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर देबदत्ता (Debadutta Chand) हैं। उन्होंने 30 जून 2023 को पूर्व सीईओ संजीव चड्डा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद BOB के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार संभाला। इसके पूर्व वर्ष 2021 से वे बैंक ऑफ बड़ौदा में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्य क्या हैं? | Work Of Bank Of Baroda In Hindi 

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग, ऋण और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के साथ साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार और वित्तीय समावेशन की दिशा में कार्यरत हैं बैंक के कार्यों का विवरण इस प्रकार है :

1. ऋण प्रदान करना 

बैंक ऑफ बड़ौदा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आकर्षक ब्याज दर पर विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करता है, जिसके माध्यम से वे कृषि, व्यापार, और अन्य वित्तीय क्रियाकलापों के लिए पूंजी प्राप्त कर सकते हैं। बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को ऋण सुविधा प्रदान करने के साथ ही व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, शिक्षा ऋण और अन्य ऋण भी जारी किए जाते हैं।

2. जमा खाता

बैंक ऑफ बड़ौदा लोगों को जमा और बचत खाता जैसी सुविधाएं प्रदान करता है, जहां ग्राहक अपनी पूंजी सुरक्षित तरीके से जमा कर सकते हैं। इससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होती है, उनकी बचत को बढ़ावा मिलता है और ब्याज के रूप में वे लाभ भी अर्जित करते हैं।

3. वित्तीय सेवाएँ

बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक ने भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि जैसे सामाजिक सुरक्षा उत्पादों का व्यापक प्रचार प्रसार और मार्केटिंग की है तथा इनसे संबंधित वित्तीय सेवाएं ग्राहकों तक पहुंचाई हैं। 

4. वित्तीय समावेशन

वित्तीय समावेशन एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा निरंतर कार्य कर रहा हैं। पीएमजेडीवाई खातों के मामले में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मार्केट शेयर 13.29% है और बैंकिंग उद्योग में पीएमजेडीवाई खातों में जमाराशि के मामले में इसका शेयर 14.40% है। वित्तीय समावेशन के लिए BOB को 29 मई 2019 को मुंबई में आयोजित चौथे इंडिया बैंकिंग रिफॉर्म्स कॉन्क्लेव और बीएफएसआई अवार्ड्स 2019 में ‘गवर्नेंस नाउ’ पुरस्कार से तथा डिजिटल वित्तीय समावेशन के लिए दिनांक 29 जून 2019 को नई दिल्ली में बैंकिंग सिल्वर स्कॉच अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।

5. ग्रामीण विकास

बैंक ऑफ बड़ौदा का 2,930 ग्रामीण शाखाओं का एक विस्तृत नेटवर्क है, जिसके द्वारा यह ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में और वहां के लोगों के वित्तीय सशक्तिकरण और आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है। बैंक अपने 87 एफएलसीसी केंद्रों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता और क्रेडिट परामर्श देने की दिशा में अनवरत कार्य कर रहा है।

6. बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा 64 बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बीएसवीएस) के माध्यम से बेरोजगार लोगों को कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य भी कर रहा है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का हेल्पलाइन नंबर क्या है? | Bank Of Baroda Helpline Number 

निम्न हेल्पलाइन नंबर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा से संपर्क किया जा सकता है :

1800 5700

आशा है आपको Bank Of Baroda Sarkari Hai Ya Private जानकारी उपयोगी लगी होगी। Post पसंद आने पर इसे share करें। ऐसे ही जानकारी पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें। धन्यवाद!

बैंक में सबसे ऊंची पोस्ट कौन सी होती है?

बैंक में ऑटो स्वीप सुविधा क्या होती है?

एसबीआई नेशन फर्स्ट ट्रांसिट कार्ड क्या है?

एलआईसी क्रेडिट कार्ड क्या है?

Leave a Comment