Course In Hindi

पीजीडीसीए कोर्स क्या होता है? सिलेबस, फीस, योग्यता, कॉलेज, आवेदन की पूरी जानकारी | PGDCA Course In Hindi

पीजीडीसीए क्या होता है?, PGDCA Course In Hindi, PGDCA Kya Hota Hai? PGDCA Fees, PGDCA Syllabus In Hindi 

PGDCA Course in hindi

जब बात कंप्यूटर और इंफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कम समय में कोई डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, “पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा in Computer Applications (PGDCA)” को एक विकल्प के रूप में देख सकते हैं। 1 वर्ष का यह कोर्स आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की गहन गहरी और तकनीकी कौशल प्रदान करता है।

इस लेख में हम PGDCA Course के बारे में पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं:

PGDCA Course Details In Hindi

Table of Contents

कोर्स  PGDCA 
फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन्स
स्तर पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा
अवधि 1 वर्ष
योग्यता  स्नातक (किसी भी विषय में)
प्रवेश प्रक्रिया योग्यता आधारित/ प्रवेश परीक्षा
फीस ₹10,000 से ₹20,000

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म क्या है? | PGDCA Full Form In Hindi 

पीजीडीसीए (PGDCA) का फुल फॉर्म है – पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स” (Post Graduation Diploma In Computer Applications)। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे स्नातक (ग्रेजुएशन) पूर्व कर चुके विद्यार्थी कर सकते हैं। 

पीजीडीसीए कोर्स क्या है? | PGDCA Course Kya Hai?

पीजीडीसीए (PGDCA) एक पोस्ट ग्रेजुएटशन का डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें कंप्यूटर एप्लिकेशन्स और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की शिक्षा प्रदान की जाती है। PGDCA कोर्स में कम्प्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रकार के विषयों को कवर किया जाता है, जैसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डेवलपमेंट, डिजाइनिंग और अन्य विषय। इस कोर्स का उद्देश्य विद्याथियों को कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र की जानकारी देना और कौशल प्रशिक्षण करना है, ताकि उन्हें इस क्षेत्र में रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सके।

DCA और PGDCA में क्या अंतर है? | Difference Between DCA & PGDCA In Hindi

DCA (Diploma in Computer Applications) और PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications) दोनों कंप्यूटर एप्लीकेशन्स के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले कोर्स होते हैं, लेकिन उनमें कुछ मुख्य अंतर होते हैं:

1. शिक्षा स्तर: DCA एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जो सामान्यत: 6 महीने से 1 साल का होता है, जबकि PGDCA एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स होता है और आमतौर पर 1 वर्ष की अवधि का होता है.

2. प्रशिक्षण : DCA आमतौर पर कंप्यूटर की सामान्य जानकारी प्रदान कार्य है , जबकि PGDCA और अधिक गहन ज्ञान और कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, यह अधिक तकनीकी होता है।

3. प्रवेश के लिए पात्रता: DCA कोर्स में दाखिला आमतौर पर 10+2 (इंटरमीडिएट) के बाद प्राप्त कर सकते हैं, जबकि PGDCA कोर्स के लिए आपको स्नातक (बैचलर) की डिग्री या समकक्ष की आवश्यकता होती है।

पीजीडीसीए कोर्स के लिए योग्यता क्या है? | PGDCA Course Qualification Criteria In Hindi 

किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पीजीडीसीए कोर्स में ऐडमिशन प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित होती हैं, जिन्हें पूरा करने वाला छात्र ही उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पीजीडीसीए कोर्स के लिए दाखिला ले सकता है। हालांकि पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स की कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नियमों और शर्तों पर निर्भर करती है। PGDCA Course के लिए आमतौर पर निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होती है:

1. स्नातक (बैचलर्स) की डिग्री: आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए अर्थात् आप स्नातक उत्तीर्ण हो।

2. अंक: पीजीडीसीए कोर्स के लिए एक न्यूनतम कट ऑफ प्रतिशत (अंक) निर्धारित होता है, जो भिन्न यूनिवर्सिटी या कॉलेज के नियमों के आधार पर भिन्न हो सकता है। आमतौर पर आपसे न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री मांगी जाती है। आरक्षित वर्ग (अनु, जाति/जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग) के छात्रों को कट ऑफ अंकों में छूट प्रदान की जाती है।

3. प्रवेश परीक्षा: कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी PGDCA Course में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं (जैसे NEST, DUET, JMI EEऔर IISER आदि) । प्रवेश परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का पीजीडीसीए कोर्स में चयन किया जाता है। कई कॉलेज या यूनिवर्सिटी में साक्षात्कार भी आयोजित किया जा सकता है। विदेश की यूनिवर्सिटी में पीजीडीसीए कोर्स में एडमिशन के लिए ACT, SAT आदि के स्कोर होना अनिवार्य होता है।

4. भाषा प्रवीणता: विदेश में कोर्स के लिए IELTS या TOEFL जैसे अंग्रेजी भाषा के टेस्ट के स्कोर की मांग की जा सकती है।

5. SOP, LOR Resume : विदेश में स्थित किसी यूनिवर्सिटी के पीजीडीसीए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करते समय SOP (Statement Of Purpose), LOR (Letter Of Recommendation) और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो की भी मांग की जाती है।

पीजीडीसीए कोर्स के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? | Documents Required For PGDCA Course 

PGDCA कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नियमों और शर्तों पर आधारित होते हैं, लेकिन आमतौर पर निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

1. स्नातक (बैचलर्स) की डिग्री: स्नातक उत्तीर्ण करने के प्रमाण में स्नातक (बैचलर्स) की डिग्री प्रस्तुत करना आवश्यक होता है।

2. मार्कशीट : बैचलर्स की डिग्री के साथ ही स्नातक की मार्कशीट प्रस्तुत करना भी अनिवार्य होता है।

3. पासपोर्ट साइज की फोटो: पीजीडीसीए आवेदन में नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो लगानी पड़ती है।

4. प्रवेश परीक्षा के परिणाम : यदि आपने किसी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया हो और परिणाम जारी हो तो, तब इसे भी साझा करना हो सकता है।

5. IELTS या TOEFL : विदेश में पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए अंग्रेजी भाषा प्रवीणता के लिए IELTS या TOEFL जैसे टेस्ट के स्कोर की मांग की जा सकती है।

6. LOR : विदेश में स्थित किसी यूनिवर्सिटी के पीजीडीसीए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करते समय SOP (Statement Of Purpose), LOR (Letter Of Recommendation) और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो की भी मांग की जाती है।

7. पासपोर्ट तथा वीज़ा : यदि आपकी योजना विदेश में PGDCA कोर्स करने की है, तो वैदेशिक शिक्षा के लिए वैध पासपोर्ट तथा वीज़ा का होना भी आवश्यक है।

पीजीडीसीए कोर्स की फीस कितनी है? | PGDCA Course In Hindi Fees

पीजीडीसीए (Post Graduate Diploma in Computer Applications) कोर्स की फीस विभिन्न संस्थानों और कॉलेजों में भिन्न हो सकती है। आमतौर पर आपको ₹10,000 से ₹20,000 के बीच फीस पीजीडीसीए कोर्स के लिए देनी पड़ सकती है। फीस इस पर निर्भर है कि आपने पीजीडीसीए में दाखिले के लिए सरकारी कॉलेज चुना है या प्राइवेट। सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम फीस लगती है।) 

पीजीडीसीए का सिलेबस क्या है? | PGDCA Course In Hindi Syllabus

पीजीडीसीए 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसमें 2 सेमेस्टर होते हैं। दोनों सेमेस्टर के कोर्स की जानकारी नीचे दी जा रही है :

PGDCA Syllabus First Semester PGDCA Syllabus Second Semester
फंडामेंटल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विजुअल बेसिक
प्रोग्रामिंग जावा 
सॉफ्टवेयर स्किल एसबीएमएस
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम 
बिजनेस प्रोसेस पीपीएम एंड ओबी 
ओरेकल प्रोजेक्ट्स
वेब प्रोग्रामिंग प्रैक्टिकल वर्क
प्रैक्टिकल वर्क

पीजीडीसीए कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें? | PGDCA Course Application Process

भारत में पीजीडीसीए कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:

1. जिस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में आपको दाखिला लेना है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

2. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा।

3. यूजर नेम और पासवर्ड से साइन इन करके आप दिए गए कोर्स में से पीजीडीसीए कोर्स का चयन करें। 

4. आपके सामने पीजीडीसीए कोर्स की परीक्षा का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें अपना नाम, आयु, वर्ग, अब शैक्षिक योग्यता आदि की जानकारी दें।

5. सही रीति से आवेदन भर लेने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

6. नेट बैंकिंग या अन्य माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

7. प्रवेश परीक्षा के परिणाम के बाद आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और कॉलेज आबंटित कर दिया जायेगा।

पीजीडीसीए कोर्स के लिए भारतीय विश्वविद्यालय | Indian Universities For PGDCA Course 

यहां कुछ शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची दी जा रही है जो पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स प्रदान करती है:

  • अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • पुणे विश्वविद्यालय
  • मिरांडा हाउस (दिल्ली)
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • मुंबई विश्वविद्यालय
  • हिंदू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
  • लोयोला कॉलेज चेन्नई
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
  • श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • दिल्ली विश्वविद्यालय

इनके अतिरिक्त भारत के विभिन्न शहरों में और भी कई अन्य कॉलेज हैं, जो पीजीडीसीए कोर्स प्रदान करते हैं। 

पीजीडीसीए कोर्स के लिए विदेशी विश्वविद्यालय | Foreign Universities For PGDCA Course 

शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची, जो पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स प्रदान करती है:

  • मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले
  • लंदन मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी
  • मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी
  • इंपीरियल कॉलेज लंदन
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन
  • कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • येल यून

पीजीडीसीए डिस्टेंस एजुकेशन | PGDCA Distance Education 

कई छात्र नौकरी करते हुए या समय की कमी या अन्य किसी कारण से रोजाना कॉलेज जाकर पीजीडीसीए कोर्स नहीं कर पाते, उनके लिए पीजीडीसीए डिस्टेंस एजुकेशन का विकल्प भी उपलब्ध है। 

पात्रता : पीजीडीसीए डिस्टेंस एजुकेशन के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ उत्तीर्ण की गई बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। PGDCA डिस्टेंस एजुकेशन प्रदान करने वाली प्रमुख यूनिवर्सिटी की जानकारी इस प्रकार है :

कॉलेज फीस
इग्नू  ₹21 हजार
मदुरै कामराज विश्व विद्यालय ₹10 हजार
दिल्ली विश्वविद्यालय ₹7 हजार
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ₹6 हजार
संबलपुर विश्वविद्यालय  ₹12 हजार 

पीजीडीसीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है? | Jobs After PGDCA In Hindi 

पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स करने के बाद आपको कई प्रकार की नौकरियाँ मिल सकती हैं। निम्नलिखित कुछ उदाहरण हैं:

1. कंप्यूटर ऑपरेटर: आप किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर सकते हैं, जहां आपको डेटा इनपुट, सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल, और कंप्यूटर सिस्टम की देखरेख और मेंटेनेंस का कार्य करना होगा।

2. सॉफ़्टवेयर डेवलपर: आप सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र में अपनी करियर बना सकते हैं, जहां आप विभिन्न प्रकार के सॉफ़्टवेयर तैयार करने होंगे।

3. वेब डेवलपर: आप वेब डेवलपमेंट क्षेत्र में जाकर वेबसाइट्स और वेब ऐप्लिकेशन्स डेवलप कर सकते है।

4. डेटा एन्ट्री ऑपरेटर: आप डेटा एन्ट्री ऑपरेटर के रूप में डेटा एंट्री क्षेत्र में डेटा कलेक्शन एंट्री और एडिटिंग का काम कर सकते हैं। 

5. कंप्यूटर नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर: आप किसी कंपनी में कंप्यूटर नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेट के रूप में कंप्यूटर नेटवर्क मैनेजमेंट और सिक्योरिटी से संबंधित काम कर सकते हैं।

6. डेटा एनालिस्ट: आप डेटा विश्लेषण की नौकरी करके विशेषज्ञ डेटा साक्षरता और विश्लेषण में निपुण हो सकते हैं.

FAQ (Frequently Asked Questions)

पीजीडीसीए कितने वर्ष का कोर्स होता है?

पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स आमतौर पर 1 वर्ष का होता है, जिसमें 2 सेमेस्टर होते हैं।

क्या पीजीडीसीए मास्टर्स डिग्री के बराबर है?

नहीं, पीजीडीसीए (PGDCA) और मास्टर्स डिग्री बराबर नहीं होते। वे एक दूसरे से भिन्न होते हैं। PGDCA 1 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन्स और इंफ़ॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी की शिक्षा दी जाती है, वहीं मास्टर्स डिग्री (जैसे M.Sc., MCA, M.Tech) 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होती है, जिसमें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि के बारे गहन जानकारी दी जाती है। मास्टर्स डिग्री डिप्लोमा कोर्सों की तुलना में अधिक पेशेवर और उच्च स्तर की होती है और आपके करियर में आगे बढ़ने के अधिक अवसर प्रदान करती है।

क्या पीजीडीसीए बीसीए के बराबर है?

BCA (Bachelor of Computer Applications) और PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications) दोनों अलग-अलग शिक्षा स्तरों पर होने के कारण बराबर नहीं होते। BCA एक बैचलर की डिग्री होती है और आमतौर पर 3 साल की अवधि की होती है। यह आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन्स और कंप्यूटर साइंस के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित करती है और आपको बैचलर की डिग्री प्रदान करती है.PGDCA एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स होता है और आमतौर पर 1 वर्ष की अवधि का होता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है और कंप्यूटर एप्लीकेशन्स और इंफ़ॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है, लेकिन यह बैचलर की डिग्री नहीं होता। BCA एक बैचलर की डिग्री होने के कारण पीजीडीसीए के मुकाबले अधिक महत्व की होती है, जबकि PGDCA एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जो तत्काल कौशल प्राप्ति के लिए उपयुक्त हो सकता है

क्या मैं बीएससी के बाद पीजीडीसीए कर सकता हूं?

जी हां, आप B.Sc. (Bachelor of Science) के बाद PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications) कर सकते हैं। बीएससी के बाद PGDCA करके आप कंप्यूटर एप्लीकेशन्स और इंफ़ॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में और अधिक विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं.

क्या मैं पीजीडीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकता हूं?

हां, आप PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications) के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं, लेकिन कुछ और कदमों की आवश्यकता हो सकती है:1. PGDCA केवल एक पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा होता है, और आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नॉलॉजी) या MCA (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत होगी।2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस प्रबंधन, वेब डेवलपमेंट और अन्य टेक्निकल कौशलों के प्रशिक्षण और अभ्यास की आवश्यकता होती है। आप व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, ऑनलाइन साइटों पर उपलब्ध संसाधनों, और सरकारी या निजी संस्थानों के माध्यम से इन कौशलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Comment