Banking

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट? | Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Sarkari Hai Ya Private?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Sarkari Hai Ya Private? Is Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Government Or Private In Hindi? Chhattisgarh Rajya Gramin  Bank Government Hai Ki Nahi? Is CRGB A Government Bank In Hindi ?

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Sarkari Hai Ya Private 

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Sarkari Hai Ya Private 

Table of Contents

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्या है? | Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Kya Hai?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank) भारत का एक प्रमुख ग्रामीण क्षेत्र का अनुसूचित बैंक है, जो भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है। छत्तीसगढ़ राज्य के गैर शहरी क्षेत्रों और सुदूर अंचलों के ग्राहकों को उन्नत बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करते हुए यह बैंक निरंतर कार्य कर रहा है। बैंक को एनआरएलएम के तहत वित्तपोषण तथा आवास एवं गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कृत किया गया है। 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट? | Is Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Government Or Private In Hindi?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एक सरकारी बैंक है, जिसकी स्थापना भारत सरकार वित्त मंत्रालय, आर्थिक मामलों का विभाग (बैंकिंग प्रभाग) की आरआरबी अधिनियम 1976 के तहत दिनांक 02 सितंबर 2013 को गई। इसका प्रायोजक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। बैंक में 50% की हिस्सेदारी भारत सरकार की है, 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार की, 35% की हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक एसबीआई की है।

पढ़ें : राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई? | Chattisgarh Rajya Gramin Bank Established In Which Year?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की स्थापना 02 सितंबर 2013 को हुई। भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, आर्थिक मामलों का विभाग (बैंकिंग प्रभाग) द्वारा आरआरबी अधिनियम 1976 की धारा 23 ए के तहत छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, राजनांदगांव ग्रामीण बैंक और सरगुजा ग्रामीण बैंक के विलय के द्वारा किया गया। 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का मुख्यालय कहाँ है? | Where Is The Headquarter Of  Chhattisgarh Rajya Gramin Bank In Hindi?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का मुख्यालय (head office) छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर (रायपुर) में है। पूरे राज्य में बैंक की 613 शाखाएं और 2000 बैंक मित्र/बैंक सखी संचालित हैं, जिसके माध्यम से राज्य में आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक हेड ऑफिस का पता:

सेक्टर 24

अटल नगर

नया रायपुर

रायपुर (छत्तीसगढ़)

पढ़ें : बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का मालिक कौन है? | Who Is The Owner Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank In Hindi?

चूंकि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एक सरकारी बैंक है, इसका स्वामित्व सरकार के हाथों में है और यह सरकार द्वारा संचालित और पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है। इसलिए इसका मालिक भारत सरकार है। भारत सरकार के वित्त विभाग के नियंत्रण और निर्देशन में इसका कामकाज संचालित होता है। 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक किस बैंक द्वारा स्पॉन्सर्ड है? | Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Sponsor 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का sponsered Bank भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) है। RMGB में 35% हिस्सेदारी एसबीआई की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण ग्रामीण बैंक को वित्तीय, तकनीकी सहायता प्रदान करता है और बैंक के प्रबंधन, निगरानी और नियंत्रण पर नियंत्रण रखता है।

पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का उद्देश्य क्या है? | Objective Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank In Hindi 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का मुख्य उद्देश्य अपने कस्टमर्स को आधुनिक बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं प्रदान कर छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत के विकास में सहभागी बनना है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक निरन्तर कार्य कर रहा है। 

  • बैंक की पूरे राज्य में 613 शाखाएं संचालित हैं, जिसके द्वारा गैर शहरी क्षेत्रों/सुदूर अंचलों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
  • ऐसे क्षेत्र जहां बैंक नहीं है, वहां बैंक मित्रों/बैंक सखी तथा मोबाइल बैंक के माध्यम से भी बैंकिंग सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही ग्राहकों की वित्तीय साक्षरता बढ़ाई जा रही है।
  • बैंक द्वारा 7 वित्तीय साक्षरता केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं, जो ग्राहकों में इसके वित्तीय साक्षरता का प्रचार प्रसार कर रही है।
  • बैंक आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जहां मोबाइल बैंकिंग, डीबीटी, आइएमपीएस, इंटरनेट बैंकिंग जैसी तकनीकों का उपयोग कर ग्राहकों को बैंकिंग सर्विस दी जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए सेविंग अकाउंट देना, लोन प्रदान करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत अन्य वित्तीय सुविधाएं प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समृद्धि को बढ़ावा इसका प्रमुख उद्देश्य है। यह बैंक लगातार ग्रामीण समुदायों के वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत है।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कार्य क्या हैं? | Work Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का मुख्य कार्य है ग्रामीण क्षेत्रों और सुदूर अंचलों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करना और ग्रामीण समुदायों को वित्तीय सशक्तिकरण प्रदान करना है। इसके कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित गतिविधियाँ शामिल होती हैं:

1. ऋण प्रदान करना 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सस्ती ब्याज दर पर ऋण प्रदान करता है, जिसके माध्यम से वे कृषि, व्यापार, और अन्य वित्तीय क्रियाकलापों के लिए पूंजी प्राप्त कर सकते हैं। बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को ऋण सुविधा प्रदान करने के साथ ही व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, शिक्षा ऋण और अन्य ऋण भी जारी किए जाते हैं।

2. जमा खाता

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अपने क्षेत्र में लोगों को जमा और बचत खाता जैसी सुविधाएं प्रदान करता है, जहां ग्रामीण लोन अपनी पूंजी को सुरक्षित तरीके से जमा कर सकते हैं। इससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होती है, उनकी बचत को बढ़ावा मिलता है और ब्याज के रूप में वे लाभ भी अर्जित करते हैं।

3. वित्तीय सेवाएँ

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पेंशन योजनाएँ, मुद्रा योजनाएं, बैंक गारंटी, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे अन्य वित्तीय सेवाए भी ग्रामीणों को प्रदान करता है।

4. वित्तीय समावेशन

वित्तीय समावेशन एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक निरंतर कार्य कर रहा हैं वित्तीय समावेशन के तहत बैंक द्वारा 40 लाख से भी अधिक पीएमजेडीवाय खाते खोले गये हैं।

5. ग्रामीण विकास

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को समर्थन देना है, जिसके तहत वे ग्रामीण समुदायों को वित्तीय सशक्तिकरण प्रदान करते हैं और उनके आर्थिक स्थिति को सुधारते हैं।

इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ग्रामीण क्षेत्रों के वित्तीय और सामाजिक विकास को समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है? | Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Helpline Number 

निम्न हेल्पलाइन नंबर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से संपर्क किया जा सकता है :

1800-233-2300

आशा है आपको Chhattiagarh Rajya Gramin Bank Sarkari Hai Ya Private जानकारी उपयोगी लगी होगी। Post पसंद आने पर इसे share करें। ऐसे ही जानकारी पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें। धन्यवाद!

यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक में सबसे ऊंची पोस्ट कौन सी होती है?

बैंक में ऑटो स्वीप सुविधा क्या होती है?

एसबीआई नेशन फर्स्ट ट्रांसिट कार्ड क्या है?

एलआईसी क्रेडिट कार्ड क्या है?

Leave a Comment