Banking

एसबीआई का नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड क्या है? पूरी जानकारी | Nation First Transit Card SBI In Hindi

Nation First Transit Card SBI In Hindi, Usage, Benifits, Apply, SBI Nation First Transit Card Kya Hai? 

भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा SBI Nation First Transit Card लॉन्च किया गया है। इसका उद्देश्य यात्रियों की परिवहन सुविधा में बढ़ोत्तरी है।  

SBI Nation First Transit Card क्या है? इसके क्या फायदें हैं? इसे एसबीआई से कैसे प्राप्त करें? कैसे इस्तेमाल करते हैं? आदि जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से दी जा रही है : 

Nation First Transit Card SBI In Hindi

 Nation First Transit Card SBI In Hindi 

ट्रांसिट कार्ड क्या होता है? | What Is Transit Card In Hindi 

ट्रांजिट कार्ड (Transit Card) एक तरह का स्मार्ट कार्ड है, जिसका उपयोग लोग सार्वजनिक परिवहन के दौरान किया जाता है। इस कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को टिकट खिड़की पर लाइन लगाकर टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आप कार्ड में में मनी लोड करते हैं और यात्रा/परिवहन के समय ट्रांसिट कार्ड स्वाइप कर परिवहन शुल्क या भाड़े का भुगतान कर देते हैं। ट्रांसिट कार्ड का उपयोग मेट्रो, बस, और स्थानीय ट्रेन जैसे सार्वजनिक परिवहन के समय किया जा सकता है। कई देशों में इस तरह के ट्रांसिट कार्ड्स का इस्तेमाल होता है, जो यात्री सुविधा में वृद्धि करता है। भारत में एसबीआई द्वारा सितंबर 2023 में भारत का पहला ट्रांसिट कार्ड (Nation First Transit Card) लॉन्च किया गया है। 

एसबीआई का नेशन फर्स्ट ट्रांसिट कार्ड क्या है? Nation First Transit Card SBI Kya hai?

नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड (National First Transit Card) एक विशेष प्रकार का ट्रांजिट कार्ड है जो भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India – SBI) द्वारा जारी किया गया है। यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड और रुपे कार्ड की तरह काम करेगा। इसका उपयोग कर भारत के विभिन्न शहरों में सार्वजनिक परिवहन मेट्रो, बस, और ट्रेन में सफर के साथ ही पार्किंग में भी किया जा सकेगा।

नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड यात्रियों की सहूलियत के लिए लॉन्च किया गया है। टिकट के लिए लंबी कतार में लगना हर किसी के लिए असुविधाजनक होता है और समय भी बर्बाद होता है। डिजिटल कार्ड के रूप में एसबीआई का नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा और इसमें पैसे ट्रांसफर कर यात्रा के समय इसे स्वाइप कर यात्रा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।

पढ़ें : LIC Credit Card क्या है?

एसबीआई का नेशन फर्स्ट ट्रांसिट कार्ड के फायदे क्या हैं? | Nation First Transit Card SBI Benefits In Hindi 

एसबीआई नेशन ट्रांसिट कार्ड हर तरह से फायदेमंद है। इसके फायदों की जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. आसानी से प्राप्त करने की सुविधा: यह कार्ड एसबीआई शाखाओं और डीएमआरसी में आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

2. सुरक्षित कार्ड : इसमें आपको अपने पैसे और डेटा की सुरक्षा के संबंध में चिंतित रहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह एक सुरक्षित प्रौद्योगिकी का उपयोग कर बनाया गया है।

3. यात्रा सुविधा : ये कार्ड भारत के विभिन्न शहरों में ट्रांजिट सेवाओं में इस्तेमाल किया जा सकेगा और टिकट खिड़की में लगने वाली लाइन में खड़े होने की झंझट से बचाकर यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनायेगा, साथ ही समय भी बचाएगा।

नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड एक सरल और व्यापक तरीके से जनता को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने में मदद करने वाला एक महत्वपूर्ण कार्ड है।

पढ़ें : बैंक में ऑटो स्वीप सुविधा क्या होती है?

नेशन ट्रांसिट कार्ड कहां इस्तेमाल किया जा सकेगा? | Where To Use Nation Transit Card SBI In Hindi 

एसबीजे ने वर्ष 2019 में एनसीएमसी प्रोग्राम (NCMC Programme) में सम्मिलित हुआ था, जिसमें ट्रांसिट ऑपरेटर भी उपस्थित हुए थे। उस मीटिंग के उपरांत निम्न कार्ड लॉन्च किए गए थे :

  • City1 कार्ड
  • नागपुर मेट्रो एमएचए कार्ड
  • मुंबई1 कार्ड
  • गोस्मार्ट कार्ड
  • सिंगारा चेन्नई कार्ड

नेशनल फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड को यहां भी इस्तेमाल किया जा सकेगा :

  • MMRC मेट्रो लाइन 3
  • आगरा मेट्रो

नेशन ट्रांसिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें? | How To Use Nation Transit Card SBI In Hindi 

ट्रांसिट कार्ड का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:

1. एसबीआई से कार्ड प्राप्त करें : सबसे पहले, आपको अपने नजदीकी ट्रांसिट एजेंसी या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ट्रांसिट कार्ड प्राप्त करना होगा। आवश्यक दस्तावेज़ जमा कर आप अपना ट्रांसिट कार्ड बनवा सकते हैं।

2. कार्ड में पैसे डालें : ट्रांसिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए इसने पैसे डालने होंगे। 

3. यात्रा के समय कार्ड स्वाइप करें : अपने ट्रांसिट कार्ड को स्वाइप या टैप करके यात्रा करें। आपके कार्ड से जमा राशि से यात्रा भाड़ा का भुगतान होता जायेगा और उसमें जमा राशि घटती जायेगी। 

4. कार्ड को रीचार्ज करें : जब आपके कार्ड की धनराशि कम हो जाए, तो आपको उसमें फिर से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अपने कार्ड का बैलेंस हमेशा चेक करते रहें।

यदि आपके निकटवर्ती ट्रांसिट सिस्टम का उपयोग कैसे करें, तो आप अपने स्थानीय परिवहन निगम के नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने की सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

एबीआई से नेशन ट्रांसिट कार्ड कैसे मिलेगा? | How To Get Nation Transit Card SBI In Hindi 

नेशनल ट्रांसिट कार्ड (National Transit Card) एसबीआई बैंक से प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:

1. नजदीकी एसबीआई शाखा पर जाएं : सबसे पहले अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा जाएं

2. कार्ड के लिए आवेदन करें : बैंक प्रतिनिधि से मिलकर में नेशनल ट्रांसिट कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करें। सही रीति से आवेदन फॉर्म भरें।

3. दस्तावेज़ जमा करें: अपने पहचान प्रमाणपत्र (Aadhar Card, पैन कार्ड, आदि) और पते की प्रमाणित प्रति जैसे कि यूटिलिटी बिल, किरायनामा या पासपोर्ट आदि जमा करें।

4. कार्ड प्राप्त करें : बैंक द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी और सत्यापन किया जायेगा। आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद आपको एक नेशनल ट्रांसिट कार्ड जारी किया जाएगा। 

5. कार्ड को लोड करें: नेशनल ट्रांसिट कार्ड प्राप्त होने के बाद इसमें फंड ट्रांसफर करें और परिवहन के समय स्वाइप कर इस्तेमाल करें।

आशा है आपको Nation First Transit Card SBI Ki Jankari उपयोगी लगी होगी। जानकारी पसंद आने पर शेयर करें। ऐसी ही Informative News के लिए जानें subscribe करना न भूलें।

 

Leave a Comment